2024 में flipkart franchise kaise le: (✅ Franchise Approval Trick )

( 💡 Today topic – flipkart franchise kaise le 💡)

दोस्तों जब से Internet आया है, लोगो के जीने के तौर तरीके मे काफी बदलाव आ गए हैं। आज पढ़ाई से लेकर कमाई और खेलाई तथा शॉपिंग करने तक लगभग सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। तभी तो आय दिन लोग-बाग ऑनलाइन कुछ न कुछ ऑर्डर करते रहते हैं और इनमे से ज्यातर ऑर्डर E-commerce इंडस्ट्री से ही आते हैं। फिर चाहे वह किसी मोबाइल फोन का ऑर्डर हो या मोबाइल कवर का। 

अगर Indian E-Commerce Industry की बात करे तो इसमे Flipkart के “ई-कार्ट डिलिवरी कूरियर” का नाम सबसे पहले आता है क्योकि यह India का सबसे बड़ा Logistic और Supply Chain है, जो हर महीने 10 Million Product का Shipment 3,800 से भी ज्यादा Pin Code पर करता है। 

और यहाँ तक कि India के 82% लोग Electronic Appliances और फर्नीचर जैसे Product Flipkart से खरीदते हैं। यानि कि Flipkart का Business बहुत अच्छे से फल-फूल रहा है।

ऐसे मे अगर आप Indian E-commerce Industry के बादशाह Flipkart के साथ जुड़कर इसका Business Partner बनाना चाहते हैं ,तो-

  • इसके लिए आपको क्या करना होगा?
  • Flipkart Franchise Kaise Le का प्रोसेस क्या है?
  • इसके लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी?
  • और Flipkart Franchise Approval Guideline या Approval trick क्या है?

ऐसे ही बहुत सारे सवालो के जवाब आज के इस Post मे मिलने वाले हैं। तो इसके लिए Earningmitra के इस पोस्ट flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें के साथ लास्ट तक बने रहिएगा। 

जानिए बिग कैश ऐप से पैसे कैसे कमाए

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले एक एक नजर Flipkart Company Profile के ऊपर ड़ाल लेते हैं क्योकि किसी भी Company से जुडने से पहले उसके बारे कुछ basic जानकारी तो होना ही चाहिए-

Flipkart Company Profile 

Company nameफ्लिपकार्ट
Industry ई-कॉमर्स
Nationality (राष्ट्रियता)इंडियन
Contact  number (संपर्क सूत्र)1800 202 9898
Headquarters  (मुख्यालय)बेंगलुरु ,कर्नाटक ,इंडिया
Founder (संस्थापक)सचिन बंसल और बिन्नी बंसल
Founded (स्थापना वर्ष)अक्टूबर 2007,(बेंगलुरु)
Official Websitewww.flipkart.com
CEOकल्याण कृष्णमूर्ति (जनवरी 2017)
Parent organizationवाल मार्ट

फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी क्या है?

दोस्तों हर कंपनी चाहती है कि उसके बिजनेस से संबन्धित प्रॉडक्ट/ सर्विस ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचे। लेकिन कंपनी खुद से हर जगह अपने प्रॉडक्ट/सर्विस नहीं दे सकती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए कंपनियाँ अपने नाम से दूसरे लोगो को Franchise देती हैं, और उनके साथ मिलकर बिजनेस करती हैं। 

इसी तरह Flipkart भी अपने बिजनेस को फैलाने के लिए फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी देती है। Logistics Partners की मदद अपने ग्राहकों के तक डोर टू डोर प्रोडक्ट की डिलीवरी करने के लिए फ्लिपकार्ट ने Ekart Courier को Logistics Partner के रूप में Launch किया है।

यह भी जानिए- फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Flipkart Delivery Franchise के प्रकार

 Flipkart आमतौर पर दो तरह के Delivery Franchise देता है-

  1. स्टैंडर्ड डिलीवरी फ्रैंचाइज़ (Standard Delivery Franchise)
  2. मास्टर डिलीवरी फ्रैंचाइज़ (Master Delivery Franchise)

वैसे इन दोनों Delivery Franchise मे ज्यादा कोई फर्क नहीं होता है, केवल Storage और आने वाले खर्चे-पानी यानि Investment का फर्क होता है। क्योकि-

  • Standard Delivery Franchise के लिए ज्यादा Storage और Investment की जरूरत नहीं होती है। 
  • वहीं Master Delivery franchise लेने के लिए Standard Delivery Franchise के तुलना मे ज्यादा स्टोरेज और Investment की जरूरत होती है।

लोग इसका जवाब भी ढूंढते हैं-

Amazon की Delivery एजेंसी कैसे ले?

Flipkart Franchise क्यो लें?

यहाँ पर कुछ ऐसे वजह दिये गए हैं जिसके चलते आपको Flipkart की Delivery Franchise लेनी चाहिए-

1. Weekly-Payment

अगर आप Flipkart Franchise लेते हैं तो पेमेंट के लिए आपको Job की तरह महीने के 20 या 22 तारीख का इंतजार नहीं करना पड़ेगा । क्योंकि यहाँ weekly-payment दिया जाता है। 

2.Biggest E-Commerce Company

Flipkart India की बहुत बड़ी E-commerce Company है जिसका Network पूरे देश भर मे फैला हुआ है। यही वजह है कि देश के कोने-कोने के लोग Flipkart से वाकिफ है। एक आम आदमी से लेकर रईस घराने के लोगो तक यह बहुत बड़ा brand बन चुका है।

3.Free Business Training

अगर आप Flipkart की Delivery Franchise लेते हैं तो Company आपको Training देगी और बताएगी कि आपको हमारे साथ Business कैसे करना है। Company आपको हर प्रकार से Support करती है। 

4.Big Customer Network

Flipkart के पास करोड़ो Customer का Network है। कंपनी Ekart के माध्यम से हर महीने 10 लाख से भी अधिक Product का Shipment करती है। यानि की कंपनी को 10 लाख Product के Order हर महीने मिलते हैं।  

5.No Customer Waiting

कंपनी को पहले से ही 10 लाख Product के Order Per Month मिलते हैं। ऐसे मे अगर आप Flipkart Ki Franchise लेते हैं तो Company के तरफ से आपको काम मिलते रहेगे। इससे आपको किसी और Customer का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

6.Easy Work

अगर आप Flipkart की Franchise लेते हैं तो इस काम मे आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। बस अपने Delivery Boy के जरिये आपको Product Customer तक पहुंचाना होगा। 

7. Provides Business Tool

Flipkart अपने Business Partners को Business के लिए सभी जरूरी टूल देता है जैसे कि Poster,Banner,Business Card ,Format Printing वगैरा। 

8. 24/7 घंटे Customer Service

अगर आप Flipkart का Business Partner बनते हैं तो कोई भी Shipment Issue आने पर Flipkart की तरफ से आपको चौबीस घंटे और सातों दिन Customer Support मिलेगा। 

9. Advance Technology

अपने shipping पार्सल को Track करने के लिए Ekart Advance Technology का यूज करता है। 

10. Low Investment & High Returns

Flipkart की Delivery Franchise को आप Low Investment मे शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं। 

11. Trusted Company

Flipkart एक Trusted Company है। इसके साथ Partnership करके आप पहले ही दिन से अपने Business की शुरुआत कर सकते हैं। 

12. Good Commission

हर Sell पर आपको काफी अच्छा Commission दिया जाएगा। 

13. Shipment Issue Solution

यदि कोई Shipment Promblem आता है तो इसके solution के लिए इसे Senior Management Team को Forward कर दिया जाता है। 

14. Flipkart Franchise का Market Potential  

Flipkart के Business की शुरुआत Book बेचने से हुई थी और आज यह India की जानी-मानी और भरोसेमंद Online Shopping platform बन गई है। पिछले कुछ सालों से फ्लिपकार्ट ने Indian E-Commerce Business पर 39.5% का कब्जा कर लिया है।  वहीं International Level पर भी Flipkart ने अपनी एक खास पहचान बना ली है। तो इससे यह साफ-साफ पता चलता है कि Flipkart Online Delivery का मार्केट स्कोप बहुत बढ़िया है। अगर आप Flipkart Courier Franchise लेते हैं तो Ekart Courier के साथ Partnership करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

लोग ये भी पढ़ते हैं-

Haldiram की Franchise कैसे ले?

Flipkart Delivery फ्रैंचाइज़ के लिए आवश्यकताएँ

अगर आप Flipkart Franchise लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी चीजों की जरूरत होगी जैसे कि Office और Godown ,Delivery Boy और कुछ Important Document के साथ प्रोपर investment । तो इन सब की जानकारी Detail मे Step By Step दी जा रही है-

# जरूरी Equipments

Flipkart Delivery Franchise Business के लिए आपको कुछ Important चीजों की जरूरत पड़ेगी जो कि इस प्रकार है-

1. Packaging Tapes-  

Product को Seal और Pack करने के लिए आपको Tapes की जरूरत पड़ेगी। 

2. High Speed Internet Connection-

Data Transmission के लिए आपके पास High Speed Internet कनेक्शन होना चाहिए।  

3. मशीनरी 

आपके Flipkart Delivery Office में सभी जरूरी मशीनरी जैसे कि Computer, Printer, Barcode Scanner वगैरह होना चाहिए।

4. Real Time Location Finder

आप चाहें तो अपने Delivery Boy के Location को Track करने लिए Real Time Location Finder Device खरीद सकते हैं।

इन सब के अलावा आपको एक व्हीकल कार्गो वैन की भी जरूरत पड़ेगी। 

# Staff Requirements | Delivery boy  

Flipkart Delivery Franchise का Business करने के लिए आपको 3-4 Staff की जरूरत होगी । और हाँ, आपके Staff Well Experienced होने के साथ अपने ड्यूटि को लेकर जिम्मेदार भी होने चाहिए। ये Staaf इन कामो को करने के लिए चाहिए होंगे-

1. Computer work

4 staff मे से एक Staff Computer से जुड़े कामो को करेगा। तो इस काम के लिए आपको किसी ऐसे Staff को रखना होगा जिसे Computer की Basic जानकारी हो। 

2. Product Delivery

बाकी के 3 staff Delivery Boy का काम करेगे और Product की Home Delivery करेगे।

अपने staff को काम पर रखने से पहले उन्हे proper training जरूर दे। 

# Flipkart Franchise Store लेने के लिए जगह की जरूरत

कोई भी Courier Firm खोलने की तरह ही Flipkart Franchise के लिए भी आपको जगह की जरूरत पड़ेगी। अगर आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेते हैं तो ऑफिस के अलावा प्रोडक्ट को रखने के लिए और Vehicle पार्किंग के लिए भी जमीन की जरूरत पड़ेगी । इसलिए फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए आपको कम से कम 400 स्क्वायर फीट से 800 स्क्वायर फीट तक जगह की जरूरत पड़ सकती है।

# Flipkart Delivery Franchise के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

अगर आप Flipkart Delivery Franchise लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Personal Documents ,Property के Document और Business Document होने चाहिए।  तो Flipkart Delivery Franchise के लिए apply करने से पहले आप जरूर से चेक कर लीजिए कि ये Document आपके पास है या नहीं, ताकि बाद मे कोई दिक्कत न खड़ी हो –

Photographs2 पीस (passport-size)
Identity Proofपैन कार्ड ,पासपोर्ट, आधार कार्ड , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेन्स  वगैरह। 
Address Proofपासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड ,वोटर आई डी वगैरह
Age Proofपासपोर्ट, पैन कार्ड 
Bank Statementsपिछले 6 महीने का  
Income Proof   इनकम टैक्स रिटर्न,सैलरी स्लिप
IFSC Code Proofकैन्सल्ड /स्कैनड चेक , पासबुक की कॉपी  
Business Documentsटी आई एन (TIN) नंबर और जीएसटी नंबर
Outlet Trade licence
Property DocumentRent agreement 
Shop agreement 
NOC 
Other Documents ईमेल आई डी 
फोन नंबर 
Important Documents List

लोग ये भी पूछते हैं-

पान मसाला एजेसी कैसे ले?
Cold Drink एजेंसी कैसे ले?

# Flipkart Delivery Franchise Cost

वैसे तो Ekart ने Exact Investment Fee को लेकर आम Public के लिए अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। Investment fee कितना लगेगा ? यह Business Size के ऊपर निर्भर करता है।

आमतौर पर ज़्यादातर Courier Company Security Deposit Money के नाम पर 50 हजार से 1 लाख रूपये लेती हैं। तो इतने पैसे देकर आप Flipkart Delivery Franchise ले सकते हैं और Flipkart का Business Partner बन सकते हैं। 

वैसे यह Investment कम या ज्यादा भी हो सकता है जो कि आपके Location पर Depend करता है और इस बात पर भी कि आप Office के लिए खुद से जमीन खरीद रहे हैं या फिर कोई रूम किराये पर ले रहे है।

अगर आप जमीन खरीदकर Office और Store Room बनवाते हैं तो इस Business को शुरू करने के लिए इससे ज्यादा Investment करने पड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप किराये पर रूम लेकर उसे office की शक्ल देते हैं तो यह आपको कुछ सस्ता पड़ सकता है।

आने वाले Investment का Detail कुछ इस तरह से है-

Security money50 हजार से 1 लाख रूपये 
Office/Godown Cost-1 लाख से 1.5 लाख रूपये
Land costलगभग 1 लाख रूपये (यदि जमीन खुद की है तो ये पैसे बच जाएगे )
Total investment- 3 लाख से 3.5 लाख रूपये।
Investment का Detail

Note- Flipkart Franchise Business शुरू करने मे आने वाले Investment का यह एक अनुमानित राशि है, क्योकि इस Business को करने के लिए Investment इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है।

 इसके अलावा फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी के अंतर्गत ये खर्चे भी होते हैं:

 इसके अलावा फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी के अंतर्गत निम्नलिखित खर्चे भी होते हैं:

  • बिजली का बिल, इंटरनेट, फोन और अन्य एक्सेसरीज
  •  डिलीवरी बॉय की तनख्वाह
  • पेट्रोल का खर्च- डिलीवरी के दौरान होने वाले पेट्रोल का खर्च
  • अन्य खर्च

जब आपको इतने सारे चीजों मे Investment करना पड़ेगा तो आपके जहन मे ये सवाल आ रहा होगा कि भई कमाई कितना होगा ,प्रॉफ़िट कितना मिलेगा? तो आगे इसी के बारे मे बात करने वाले हैं-

Flipkart Flipkart Franchise Profit

किसी भी Company की Franchise लेने पर मिलने वाला Profit फ्रैंचाइज़ मैनेजमेंट के ऊपर निर्भर करता है। वैसे तो Flipkart ,Amazon की तरह Profit Potential को Online Share नहीं करता है।

जैसे कि हम जानते हैं  Flipkart ,E-commerce की Industry मे एक बहुत बड़ी Company है इसलिए आप Flipkart Delivery Franchise Business से  25%-40% तक Profit Margin मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। Profit Margin के बारे मे ज्यादा जानने के लिए आप Direct Company से Contact कर सकते हैं। 

मिलती-जुलती जानकारियाँ-

Britannia की एजेंसी कैसे ले?
Parle-G Distributorship कैसे ले?

Flipkart Delivery Franchise Apply Online

अगर आप Flipkart की Franchise लेने के लिए Online Apply करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि Ekart ने अभी तक कोई भी Franchise Application Form लॉंच नहीं किया है । ऐसे मे Flipkart Delivery Franchise के लिए apply करने का दो ही Option है- 

1. Email के जरिये। 

2. और Toll Free Number पर Call करके। 

अगर आप Flipkart की delivery Franchise लेना चाहते हैं तो Earningmitra का सलाह यही है कि आप Flipkart Delivery Franchise के लिए Company से Email के जरिये Contact करें, क्योकि Flipkart ने अपने Website के Homepage मे Franchise Offer से जुड़ा कोई भी Application Form नहीं दिया है। 

हालाकि उन्होने Product और अपने Service मे Improvement करने के लिए एक Toll-Free Number दिया है तो आप Flipkart Delivery Franchise Kaise Le से जुड़ी जानकारी के लिए इस पर कॉल कर सकते हैं। 

यहाँ मै आपको Email के जरिये Flipkart Delivery Franchise Approval Guideline In Hindi की जानकारी देने वाला हूँ-

Flipkart Franchise Approval Guideline | Approval Trick 

तो जब आप Flipkart Franchise के ले लिए Apply करेगे तो Business Discussion के दौरान Flipkart वाले आपसे कई सवाल पूछेगे। आपके दिये गए Answers से वे जज करेगे कि आप Flipkart franchise business के लिए सही व्यक्ति हैं या नहीं। 

अगर आप चाहते हैं कि आपको Flipkart Franchise मिल जाए तो इसके लिए नीचे दिये Flipkart Franchise Approval Guideline|Approval Trick Section को ध्यान और गौर से पढे-

1. Don’t Hesitate

Franchise business के लिए apply करते समय या पूछे गए Question का Answer देने के टाइम पे घबराए नहीं। 

2. Pretend Delivery Boy

प्रश्न पूछे जाने पर आपको बताना है कि आपने पहले से 2-3 Delivery Boy से बात कर ली है। यानि ऑलरेडी आपके पास Delivery Boy है।

3. Show Legal Paper

Flipkart Franchise लेने के लिए आप पहले से जमीन /office का  legal document तैयार कर ले। ताकि जब वे आपसे इनकी मांग करे तो आप Proof दिखा सके। Flipkart Franchise लेने मे यह आपकी काफी help करेगा। 

4.Keep Ready Required System

यानि कि Flipkart Delivery Franchise के लिए आपको जरूरी चीजे जैसे कि Computer,Printer,Scanner,Internet Connection तैयार रखना है।

5. Mention Nearby Courier

Delivery Franchise के लिए Apply करते समय आपको अपने Office के नजदीकी Courier Office के बारे मे भी Mention करना है। ( संबंधित Courier Office ,आपके Office ज्यादा से ज्यादा दूरी पर हो, ताकि आपको Franchise मिलने के लिए Chances बढ़ जाए)

How to apply for Flipkart Delivery Franchise In Hindi? 

Ekart Flipkart का Official Courier Partner है। अगर आप Flipkart का Courier Partner बनाना चाहते हैं तो Ekart Delivery Franchise के लिए request करने हेतु इन Step को Follow करे-

Send Email to–  hulk-central-team@flipkart.com  

आपको कुछ इस तरह के format मे Email लिखना है- 

Subject line: Interested For Ekart courier Franchise

Description:  Hello team, I want to start Ekart franchise business in my local area.Here in my city, Ekart has no branch and people facing problem while getting orders from Flipkart.Please guide me with necessary details.Here are my details : 

Name- अपना नाम लिखे 

Address- अपना पूरा Business Address लिखे

Pincode- अपना Pincode डाले। 

Contact Number- अपना वह Mobile Number दे जो 24 घंटे चालू रहता है। 

Note-आपको Same-To-Same Format Copy नहीं करना है। नहीं तो Flipkart Delivery Franchise मिलने मे दिक्कत हो सकता है, क्योकि हो सकता है कि आपसे पहले किसी और ने इसी जानकारी को पढ़कर इसी तरह का Email send कर दिया हो।

PjKA5hMLqE7XoSgaS1DPHkwyeDvhc6k31oigwQDfhhloQ

Nearby Courier Company- यदि आपके office के नजदीक कोई courier office/company है तो उसकी आपके office से किलोमीटर मे दूरी सहित जानकारी दे। (अपने शहर से अधिक दूरी ही बताए)

अब इस Email को Send कर दे और Company के reply का कम से कम 7 दिन तक इंतजार करे। यदि आप Flipkart के Franchise Business के लिए Eligible होते हैं तो Company के तरफ से आपको Reply आएगा। 

Flipkart agent kaise bane| Flipkart Delivery Franchise | Agency | Distributorship | Dealership Contact & Mobile Number

फ्लिपकार्ट डिलीवरी फ्रैंचाइज़ इंक्वायरी के लिए आप फ्लिपकार्ट के कस्टमर सर्विस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Flipkart Franchise Toll Free Number: 0124 6150000

Official Address Information

Flipkart store का official address ये है-

Flipkart Internet Private Limited,

Vaishnavi Summit, Ground Floor,

7th Main, 80 Feet Road, 3rd Block,

Flipkart Delivery Franchise Loan

अगर आप Flipkart Delivery Franchise लेना चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आपको उदास होने की जरूरत नहीं है। Make In India को प्रमोट करते हुए हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक योजना लाई है जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना। इस योजना के तहत सरकार ने सभी बैंको को आदेश जारी किया है कि जो युवा अपना खुद का startup शुरू करना चाहता है उन्हे कम से कम ब्याज दर पर loan मुहैया कराया जाए। अतः आप किसी भी Bank से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत Loan के लिए Apply कर सकते हैं और Flipkart Franchise Business की शुरुआत कर सकते हैं।

FAQ:अक्सर लोग इस तरह के Question पूंछा करते हैं-

Q: मै Flipkart का business partner कैसे बन सकता हूँ?

Ans:  Flipkart का business partner बनने के लिए आपके पास कई विकल्प है। 
अगर आप Flipkart पर product sell करना चाहते हैं तो इसके लिए आप seller.flipkart.com पर खुद को register कर सकते हैं। अगर आप product की delivery करना चाहते हैं तो Flipkart delivery Franchise ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप GST, Filing, Accounting, listing services और stuff related service देकर भी आप Flipkart का business partner बन सकते हैं। .

Q: क्या Flipkart delivery franchise एक अच्छा investment है? 

Ans: Flipkart का कहना है कि हमारे Delivery Franchise 50,000 से 2,00,000 रूपये महीने का लाभ कमाते हैं। 

साथ ही Flipkart अपने उन्हे हर sell पर 10% का commission भी देता है। 

Investment पर औसतन 25% का return(profit) मिलता है। अगर आप Flipkart की franchise लेते हैं तो अपने investment को 6-8 महीने मे cover कर सकते हैं। 

अतः हम कह सकते हैं कि Flipkart delivery franchise एक अच्छा investement है। 

Q: Product की delivery करने के लिए Flipkart कौन से Courier का इस्तेमाल करता है?

Ans: वैसे तो Flipkart product की delivery करने के लिए By-default सभी Delivery(Courier) partner का इस्तेमाल करता है। 
लेकिन Ekart logistic इनका खुद का logistic brand है और Flipkart ज्यातर खुद के Ekart courier Services का इस्तेमाल करता है। 

Q: मै Flipkart delivery agent को कॉल कैसे करूँ ?

Ans: अगर आप Flipkart agent से बात करना चाहते हैं तो इस नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं-1800-202-9898
। और Flipkart delivery services के बारे अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Q:  Franchise Approval देने मे Flipkart कितने दिन का समय लेता है?

Ans: 15-30 दिनों के भीतर Flipkart Franchise approval दे देता है। 

Flipkart डिलीवरी Franchise कैसे लें?[निष्कर्ष]

तो अब आप जान चुके हैं कि Flipkart Franchise लेने के लिए Apply कैसे करना है।

कितना Investment करना पड़ेगा और किन Document की जरूरत होगी? इस business से आप कितना profit margin कमा सकते हैं इन सब की जानकारी ,आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गई है। 

तो Earningmitra उम्मीद करता है कि यह जानकारी आपके लिए Helpful साबित हुई है। 

इसलिए इस जानकारी को अपने उन दोस्तो के साथ , अपने उन चाहने वालों को भी Share कीजिए जिनको इसकी जरूरत है ताकि वो भी अपना Business शुरू कर सके। 

वैसे यह जानकारी आपको कैसी लगी वो भी Comment करके जरूर बताइए। क्योकि आपके Comment हमारे लिए बहुत Important है ताकि हम अपने और सुधार कर सके।

अगर आप इस तरह की जानकारी को मिल नहीं करना चाहते हैं तो Please Earningmitra के Telegram Channel से जरूर जुड़िये।

Prakash मिलेगा नए पोस्ट मे एक और नई जानकारी के साथ , तब तक बने रहिए Earningmitra के साथ।

धन्यवाद।

शायद आपको ये भी पसंद आए

Bank की Franchise कैसे ले?
सीमेंट एजेंसी कैसे ले?
ट्रैक्टर डीलरशिप एजेसी कैसे ले?
गैस एजेंसी कैसे ले ?
ट्रैक्टर डीलरशिप एजेसी कैसे ले?
इलेक्ट्रिक बाइक एजेंसी कैसे ले
Amul Dariy Agency कैसे ले?
Mother Dairy Agency कैसे ले
Haldiram नमकीन डीलरशिप एजेंसी कैसे ले?
Asian Paints डीलरशिप एजेंसी कैसे ले?
उत्तम यूरिया फर्टिलाइजर डीलरशिप एजेंसी कैसे ले

10 thoughts on “2024 में flipkart franchise kaise le: (✅ Franchise Approval Trick )”

    • I want to take standard flipkart franchises in bareilly u. P pin 243001. Kitna expenditure hoga. Mere pas office godwm bhi hai. Property mere name par hai. Advice further action.

      Reply

Leave a Comment