लोगो से अक्सर सुनने को मिलता हैं कि- बाप बड़ा न भैया , सबसे बड़ा रुपया.
लेकिन जब बात बिजनेस की आती है तो किसी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए रुपयों का होना ही सब कुछ नहीं होता है.
क्योकि बिजनेस में सफलता पाने के लिए रुपयों के साथ-साथ एक अच्छा बिजनेस आईडिया की होना भी बहुत जरूरी है.
ऐसे में अगर आपके पास बिजनेस करने के लिए ₹ 30,000 हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि ₹ 30000 में कौन सा बिजनेस करें और कौन-सा नहीं.
तो आपके इसी समस्या को दूर करने के लिए आज के इस आर्टिकल में Earning Mitra टीम ने आपके लिए ₹ 30000 में शुरू होने वाले बिजनेस आईडिया की लिस्ट लेकर आया है.
अगर आप इनमे से किसी भी बिजनेस में 100% ईमानदारी से मेहनत करते हैं तो आपको सफल होने के कोई नहीं रोक सकता है.
तो बिना देरी किए आईए जानते हैं कौन-से हैं वो बिजनेस आईडिया…………
₹ 30000 में कौन सा बिजनेस करें | Business Ideas Under 30,000 In Hindi
मोती की खेती
मोती की खेती को पर्ल फार्मिंग के नाम से भी जाना जाता है.
यह एक ऐसा बिजनेस जिसमे आपको लागत हजारों रु. का करना होगा लेकिन कमाई लाखो में होगी.
अगर आप मोती की खेती शुरू करते हैं तो सरकार के तरफ से आपको 50 फीसदी सब्सिडी मिल जाएगा.
इसकी खेती करने के लिए आपको 30 हजार रु. का लागत ही लगाना पड़ेगा लेकिन आप इससे 3 लाख रु. तक की कमाई कर सकते हैं.
इसकी खेती करने के लिए आपको तालाब, सीप और ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी.
अगर आपके पास पहले से तालाब है तो अच्छी बात है नहीं तो तालाब बनवाने के लिए 50 फीसदी मदद सरकार से मिल जाएगा.
इसकी खेती करने के लिए ट्रेनिग आप मध्यप्रदेश या महाराष्ट्र से ले सकते हैं. वहीं मोती फार्मिंग के लिए सीप आपको बिहार के दरभंगा और दक्षिण भारत में मिल जाएगा.
मोबाइल रिपेयरिंग शॉप
आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन हो चुका है और इनमे खराबी आना भी लाजमी है.
हर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि मोबाइल में थोड़ा-सा खरोच आने पर नया फोन खरीद सके.
ऐसे में ये लोग मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में मोबाइल रिपेयर करने के लिए दे आते हैं.
अगर आपको टेक्निकल काम करना अच्छा लगता है और आपके पास मोबाइल रिपेयरिंग करने का टेक्निकल स्किल है तो 30,000 रु. में आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
इसके लिए आपको किसी अच्छे लोकेशन पर दुकान किराए पर लेना होगा. साथ में मोबाइल रिपेयरिंग करने से संबंधित सभी इक्विपमेंट भी खरीदने होंगे.
अगरबत्ती का बिजनेस
यह कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस आईडिया है क्योकि साल भर अगरबत्ती की डिमांड रहती है और हर कोई अगरबत्ती का इस्तेमाल करता है.
अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो यूट्यूब से आप अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया सीखकर अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस
एक जमाना था जब किसी चीज का न्योता देना होता था तो लोग बाग अपने रिश्तेदारों के घर में जाकर बुलावा दे आते थे.
लेकिन आज के टाइम पर छोटे से छोटे कार्यक्रम का निमंत्रण के लिए कार्ड प्रिंट करवाना जरूरी हो गया है.
ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि यह कितना अच्छा बिजनेस आईडिया है.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कंप्यूटर और कार्ड प्रिंटिंग मशीन खरीदने पर पैसे खर्च करना होगा.
आटा चक्की का बिजनेस
वैसे यह बिजनेस शहरो में भी चलता है लेकिन अगर आप गांव में रहते हैं तो 30,000 में कौन-सा बिजनेस करें के लिए यह एकदम सही बिजनेस आईडिया है.
इस बिजनेस को आप अपने घर से या फिर अलग दुकान खोलकर भी शुरू कर सकते हैं.
आता चक्की का मशीन आपको अपने एरिया में लगने वाले बड़े बाजार में मिल जाएगा.
इस मशीन से आप आप गेंहू पीसने के अलावा अलग-अलग तरह के दाल भी पीस सकते हैं.
हाँथ से बनाए चीजो को बेचने का बिजनेस
अगर आपके पास 30,000 रु. है तो इन पैसों से आप हाँथ से बनाए चीजें ग्रामीण इलाके से खरीदे. यहाँ आपको सस्ते दाम में हाँथ से बनाए चीजें मिल जाएगी.
इसके बाद ebay ,Amazon या Flipkart में खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर करें.
अब अपने खरीदे हुए प्रोडक्ट का फ़ोटो खींचकर इन्हें बेचने के लिए लिस्ट कर दें. जैसे ही कोई प्रोडक्ट सेल होता है तो उसका पैसा आपको मिल जाएगा.
इसमे से कुछ फीसदी पैसे कंपनी रख लेगी बाकी के आपके होंगे. क्योकि इस प्रोसेस में प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुचाने का काम कंपनी खुद करती है इसलिए अपना खर्च पानी तो लेगी ही .
ट्यूशन सेंटर शुरू करें
अगर आपको पढ़ाई-लिखाई का काम अच्छा लगता है तो ट्यूशन सेंटर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
इसके लिए आपको 10-15 हजार के मासिक किराए पर रूम लेना होगा और कुछ पैसे अपने इस बिजनेस के मार्केटिंग और एडवरटाइजमेंट में खर्च करने होंगे.
स्टॉक में पैसे लगाए
अगर आपके पास 30 हजार रु. में इनमे से कुछ पैसे में आप शेयर मार्केट और स्टॉक के बारे में सीखिए और जब आपको इनका अच्छा ज्ञान हो जाए तो कुछ पैसे को छोड़कर बाकी स्टॉक में लगा दीजिए.
यहाँ से आप घर बैठे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ब्लॉगिंग
अगर आप कोई ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस आईडिया हो सकता है.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको एक डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदना होगा.
ये दोनों चीज आपको 5-7 हजार में मिल जाएगे. ब्लॉग तैयार हो जाने के लिए बाद आपको साइट पर कंटेंट डालना होगा.
इसके लिए आप या तो खुद से कंटेंट लिख सकते हैं या फिर किसी राइटर को काम पर रखकर लिखवा सकते हैं.
जब तक ब्लॉगिंग से आपकी कमाई शुरू नहीं हो जाती है आपको अपने बचे हुए 30 हज़ार रु. में से ही राइटर को पैसे देने होंगे.
जब आपके ब्लॉग पर गूगल से ट्रैफिक आने लगेगा तो आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीको को अपनाकर 20-50 हजार रु. कमाने लग जाएगा. हालांकि आपकी यह कमाई धीरे-धीरे करके बढ़ेगी.
डिलीवरी का काम
अगर आपके पास 30,000 हज़ार रु. है तो इन 20-25 हजार रु. में सेकंड हैंड बाइक खरीदे और अपने जिले Amazon या Flipkart सेंटर में जाकर डिलीवरी बॉय काम के लिए Apply करें.
काम मिल जाने के बाद आप यहां से हर महीने 10 हजार रु. तक की कमाई कर सकते हैं. इस तरह कुछ महीने में आप बाइक खरीदने में जो लागत आया है उसे बड़ी आसानी से निकल लेंगे और आगे जो भी कमाई होगा जो सब आपके जेब में जाएगा.
लेमन ग्रास की खेती
आजकल लेमन ग्रास की बहुत ज्यादा डिमांड है. बता दें कि लेमन ग्रास की खेती करने के लिए आपको 20 से 30 हजार रु. की पूंजी लगानी होगी.
इस इन्वेस्टमेंट पर आप साल भर में 3-4 लाख रु. तक कमा सकते हैं. लेमन ग्रास से बनने वाले तेल की मार्केट में बहुत डिमांड रहती है.
लेमन ग्रास से निकाले गए तेल का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनी में कॉस्मेटिक, साबुन, ऑइल और दवाईयां बनाने में किया जाता है.
यही वजह है कि लेमन ग्रास बाजार में अच्छा कीमत पर बिक जाता है.
इसकी फार्मिंग करने का खास बात यह है कि इसे सूखा प्रभावित इलाको में उगाया जा सकता है.
अगर आप लेमन ग्रास का खेती करते हैं तो 1 हेक्टयर जमीन से आप सालाना 4 लाख रु. की कमाई कर सकते हैं.
मुर्गी पालन का बिजनेस
अगर आप 30,000 हजार रु. में साल के 12 महिने चलने वाला शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एकदम बेस्ट बिजनेस आईडिया है.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना होगा लेकिन फिर भी हर महीने मोटी कमाई होती रहेगी.
पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस
सरकार ने पिछले कुछ समय से प्लास्टिक पर बैन लगा रखा है इसलिए पेपर से बने प्लेट और कफ की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रहे है.
आप चाहे तो 30,000 रु. के इन्वेस्टमेंट पेपर प्लेट बनाने की सस्ती मशीन खरीदकर खुद का यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
सैलून का बिजनेस
अगर आपको बाल काटना आता है तो 30,000 रु. में आप यह बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में सोच सकते हैं.
आप हेयर सैलून खोलकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि आजकल के लड़के खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए तरह-तरह के हेयर कटिंग कटाने लगे हैं. भले ही इसके लिए उन्हें कितने पैसे देने पड़े.
अगर आपको हेयर कटिंग करना नहीं आता है तो आप किसी सैलून में जाकर इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं.
मछली पालन का बिजनेस
क्या आपको मछली खाना पसंद है? चाहे आपको यह पसंद हो या नहीं लेकिन अपने लोकल एरिया में लगने वाले बाजर में आपको मछली बिकती हुई जरूर मिल जाएगी.
क्योकि लोगो को मछली खाना पसंद है.
ऐसे में आप 30,000 रु. के इन्वेस्टमेंट में मछली पालन का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
मशरूम फार्मिंग का बिजनेस
बहुत सारे लोग मशरूम खाना पसंद करते है. वैसे सेहत के लिहाज से भी मशरूम खाना बहुत फायदेमंद होता है क्योकि इनमे कई तरह के विटामिन पाए जातेहैं.
अगर आप चाहे तो एक बंद कमरे से भी आप मशरूम फार्मिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
किराने की दुकान का बिजनेस
यह एक ऐसा बिजनेस है जो हर गली और चौराहे पर आपको देखने को मिल जाएगा.
इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति अपनी क्षमता के हिसाब से 20 हजार , 30 हजार या फिर 50 हजार रु. में शुरू कर सकता है.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप किसी भीड़ वाले जगह को ही चुने जहां से होकर लोग गुजरते रहते हों.
अगर आप रोड किराने इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो हो सकता कि आप खुद से दुकान न बनवाए ऐसे में आपको 30,000 रु. में से कुछ पैसे दुकान के किराए पर भी खर्च करना पड़ सकता है.
अन्य बिजनेस आईडियाज
- टिफ़िन सर्विस का बिजनेस
- इलेक्ट्रॉनिक की दुकान
- चाय की दुकान
- सब्जी की दुकान
- अचार बनाने का बिजनेस
- मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूँछते हैं-
Q: 30,000 रु. में कौन-सा बिजनेस स्टार्ट करें?
Ans: नीचे कुछ बिजनेस आईडिया दिए गए हैं जिन्हें आप 30,000 रु. के बजट में शुरू कर सकते हैं- 1. कस्टमाइज गिफ्ट शॉप
2. फ्रीलांस राइटिंग या एडिटिंग
3. सोशल मीडिया मैनेजमेंट
4. ऑनलाइन कोचिंग
5. ब्लॉगिंग
6. इवेंट प्लानिंग
7. Pet ग्रूमिंग
8. वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस
9. कार वाशिंग सर्विस
Q: क्या ऐसा कोई ऑनलाइन बिजनेस भी है जिसे 30,000 रु. के इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है?
Ans: ऐसे कई ऑनलाइन बिजनेस आईडिया है जिन्हें आप 30,000 रु. के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं. जैसे कि- 1. ड्रापशिपिंग
2. एफिलिएट मार्केटिंग
3. ऑनलाइन कोचिंग
4. ब्लॉगिंग
5. ऑनलाइन कंसल्टिंग
6. ग्राफ़िक डिजाइनिंग
7. ऑनलाइन कोर्स या ईबुक बेचना
Q: क्या खाने-पीने से जुड़ा बिजनेस 30,000 रु. में शुरू किया जा सकता है?
Ans: जी हां बिल्कुल , आप खाने-पीने से जुड़ा बिजनेस 30,000 रु. के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं. हालांकि यह आपके ऊपर डिपेंड करेगा कि आप किस तरह का food बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं. नीचे कुछ फ़ूड बिजनेस आईडिया के नाम दिए गए हैं- 1. मील डिलीवरी सर्विस
2. फ़ूड ट्रक का बिजनेस
3. घर में बेकरी का बिजनेस
4. सॉस या जैम बनाने का बिजनेस
Q: क्रिएटिव बिजनेस आईडिया के नाम बताइए जिन्हें 30,000 रु. के इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है?
Ans: अगर आप 30,000 रु. में क्रिएटिव बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप इन बिजनेस आईडिया को ट्राई कर सकते हैं-
1. फोटोग्राफी का बिजनेस
2. डिजाइनिंग बिजनेस
3. राइटिंग बिजनेस
Q: सर्विस सेक्टर से जुड़ा ऐसा कौन-सा बिजनेस है जिसे 30,000 रु. में स्टार्ट किया जा सकता हैं?
Ans: सर्विस सेक्टर से जुड़ा बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप इन बिजनेस आईडिया को ट्राई कर सकते हैं-
1. टीचिंग का बिजनेस
2. क्लीनिंग का बिजनेस
3. डॉग वाकिंग बिजनेस
Q: 30,000 रु. में शुरू किए जा सकने वाले ऐसे कौन से बिजनेस आईडिया हैं जिनमे सबसे ज्यादा फायदा है?
Ans: अगर आप 30 हजार रु. में स्टार्ट किए जा सकने वाला ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमे सबसे ज्यादा फायदा हो ,तो आपको ये बिजनेस शुरू करना चाहिए
1. मनुफैक्टरिंग बिजनेस
2. कोचिंग का बिजनेस
निष्कर्ष
ऐसे कई बिजनेस आईडिया हैं जिन्हें आप 30,000 या इससे कम रु. के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं.
अगर आप अच्छी प्लानिंग, कड़ी मेहनत और थोड़ी क्रिएटिविटी के साथ इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो 100% गैरंटी है कि आपको सफलता जरूर मिलेगी.
तो अब ज्यादा सोचिए मत और खुद का एक सफल बिजनेस खड़ा करने के लिए आज ही अपना पहला कदम उठाई और शुरू हो जाइए.
“जब तक फोड़ेगा नहीं , तब तक छोड़ेगा नहीं”
फ़िल्म: द माउंटेन मैंन दशरथ माझी