क्या आप जानना चाहते है ? Affiliate Marketing Kya Hai, और एफिलिएट मार्केटिंग से मनी कैसे कमाए?
अगर हां , तो आप 100% सही जगह पर हैं और आज के इस खास आर्टिकल में Earningmitra टीम आपका तहे दिल से ❤️ स्वागत करता है.
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की जानकारी के लिए अगर आपने इस आर्टिकल को एक बार अच्छे से पढ़ लिया तो , आपको किसी दूसरे Website में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
और आप Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाने का वो सीक्रेट जान जाएगे जिसे आपने इससे पहले कभी नहीं पढ़ा होगा और न ही सुना होगा.
यहाँ हम पहले आपको Affiliate Marketing के बारे में बताएगे फिर आप जानेंगे कि आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्यों करना चाहिए ?
बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है कि एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करती है? तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए के साथ ही आपको इसका जबाब भी इस अर्टिकल में मिल जाएगा.
नोट- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के जिस सीक्रेट के बारे में बात की गई है उसे डायरेक्ट नहीं बताया जाएगा . नहीं तो यह सबको मालूम हो जाएगा और फिर वह सीक्रेट , सीक्रेट नहीं रह जाएगा . अगर आपने पूरा आर्टिकल पढ़ा तो आपको यह जरूर मिल जाएगा.
Contents
- 1 एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है | व्हाट इस एफिलिएट मार्केटिंग इन हिंदी
- 2 affiliate मार्केटिंग क्यों करें
- 3 Affiliate Marketing Kaise Kaam Karta Hai ?
- 4 एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें | affiliate marketing kaise start kare
- 5 एफिलिएट मार्केटिंग कैसे ज्वाइन करें
- 5.1 एफिलिएट मार्केटिंग वेब्सीटेस (Websites) | एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम
- 5.1.1 Amazon Affiliate Program Kya Hai | amazon affiliate marketing in hindi
- 5.1.2 flipkart Affiliate Marketing In Hindi
- 5.1.3 biz gurukul kya hai | bizgurukul Affiliate Marketing In Hindi
- 5.1.4 snapdeal Kya hai | snapdeal affiliate in hindi
- 5.1.5 what is clickbank in hindi | clickbank marketing in hindi
- 5.1.6 Hosting Affiliate Kya Hai | Hosting Affiliate Marketing IN Hindi
- 5.1.7 Keyword Tool Affiliate kya Hai |Keyword Tool Affiliate Marketing In Hindi
- 5.2 एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखें | affiliate marketing kaise sikhen
- 5.1 एफिलिएट मार्केटिंग वेब्सीटेस (Websites) | एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम
- 6 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | affiliate marketing se paise kaise kamaye [समरी]
एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है | व्हाट इस एफिलिएट मार्केटिंग इन हिंदी
अगर आप affiliate marketing के बारे में जानना चाहते हैं तो पहले आपको इसका hindi meaning पता होना चाहिए-
affiliate marketing hindi meaning
affiliate marketing का hindi meaning होता है- सहबद्ध विपणन
यानी कि किसी कंपनी या प्लेटफॉर्म के साथ जुड़कर उनके प्रोडक्ट का प्रचार करना. इस काम के बदले में कंपनी प्रति सेल के हिसाब कुछ कमीशन देती है जो पहले से फिक्स रहता है.
affiliate marketing in hindi wikipedia
विकिपीडीया के अनुसार Affiliate Marketing की परिभाषा कुछ इस तरह है-
संबद्ध विपणन (affiliate marketing) एक ऐसा विपणन (मार्केटिंग) करने का तरीका है जिसमें व्यापार द्वारा, एक या एक से ज्यादा संबद्ध सहयोगियों के विपणन प्रयासों के परिणाम स्वरुप आये आंगतुक या ग्राहक हेतु उसे पुरस्कृत किया जाता है।
affiliate मार्केटिंग क्यों करें
1. अनलिमिटेड कमाई
अगर आप Affiliate मार्केटिंग करते हैं तो यहां से आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं. क्योकि यह बिजनेस कमिशन बेस पर चलता है. जितना ज्यादा कंपनी का प्रोडक्ट सेल करवाएंगे आपको उतना ज्यादा कमिशन मिलेगा और आपकी कमाई भी उतनी ही दुगनी होगी.
2. प्रोडक्ट बनाने की जरूरत नहीं
अगर आप कोई नॉर्मल बिजनेस करते हैं तो उसमे आपको प्रोडक्ट बनाना होगा , फिर उसकी मार्केटिंग करनी होगी.
लेकिन Affiliate मार्केटिंग की बात ही निराली है. न तो आपको कोई प्रोडक्ट बनाना है और न ही एक्स्ट्रा मार्केटिंग करनी है.
बस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है और सेल लानी है.
3. जीरो इन्वेस्टमेंट
जी हां , आप Affiliate Marketing बिजनेस को Zero इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं ,
4. दुनिया के किसी भी कोने से कर सकते हैं यह काम
कोई भी आदमी किसी का नामचा बनना नहीं चाहता लेकिन पैसे को आगे सबको झुकना पड़ जाता है. बॉस जहां कहे वहां जाओ, जब कहे तब काम पे आओ .
अगर आपको आजादी पसंद है. कहीं भी घूमे , कहीं से भी काम करें कोई रोक टोंक न हो.
अगर ऐसी लाइफ स्टाइल चाहते हैं तो आपको Affiliate Marketing बिजनेस से मिल सकता है.
5. नो टारगेट
Affiliate मार्केटिंग में आप अपने मन-मर्जी से काम करते हैं. आपके पास काम करने का प्रेसर नहीं होता है. अगर आप चाहे तो खुद से काम करने के लिए टारगेट बना सकते हैं लेकिन यहाँ आपसे कोई जबरजस्ती काम नही करा सकता है.
6. रिस्क फ्री काम
Affiliate मार्केटिंग करने में आपका एक भी पैसा नहीं लगता है. यानी कि यहाँ कुछ भी खोने का रिस्क नहीं है.
7. मोबाइल भी कर सकते हैं Affiliate Marketing
जी हां , अगर आपके पास और लोगो की तरह लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल से Affiliate Marketing कर सकते हैं और कुछ समय बाद कमाई करके लैपटॉप में शिफ्ट हो सकते हैं.
Affiliate Marketing Kaise Kaam Karta Hai ?
Affiliate Marketing का पूरा काम Online होता है.
affiliate marketing के अन्तर्गत जो कंपनी affiliate प्रोग्राम चलाती है वो आप जैसे लोगो को अपने एफिलिएट प्रोग्राम में Sign Up करके एक Affiliate Account बनाने के लिए कहती है.
कंपनी के वेबसाइट से Affiliate Account बनाते ही एक खास लिंक मिल जाता है जो उस कंपनी का Affiliate पार्टनर होने का प्रमाण होता है.
इस Affiliate Account के जरिए उस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट का लिंक फेसबुक ,व्हाटसअप, ब्लॉग ,यूट्यूब , कू ऐप या ट्विटर जैसे किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म में शेयर करने पर अगर कोई व्यक्ति उस लिंक के जरिए कंपनी के वेबसाइट में आकर प्रोडक्ट को ऑडर करके खरीद लेता है तो प्रोडक्ट Return डेट निकल जाने के बाद कमिशन के पैसे उस पर्सन के एफलिट अकॉउंट में जोड़ दिए जाते हैं जिसने प्रोडक्ट सेल करवाया है.
फिर इस एफिलिएट अकॉउंट से बैंक एकाउंट को लिंक करके कमीशन के पैसे अपने खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
लेकिन बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कुछ एफलिट अकॉउंट में पहले से रुपए होने चाहिए. ये रुपए कितना होगा ये कंपनी टू कंपनी डिपेंड करता है.
कोई कंपनी कहती है 1000 रुपए होने पर आप अपने खाते में पैसे भेज सकते हैं तो कोई कहती है 2,000 होने पर ही आप कमीशन के पैसे अपने खाते में भेज सकते हैं.
Amazon Affiliate प्रोग्राम ये यह राशि 1,000 रुपए रखी गई है. यानी अगर आपके Affiliate Account में Affiliate Marketing से हुई कमिशन की कमाई 1,000 रुपए हो जाती है तो ये पैसे आपके बैंक अकॉउंट में भेज दिए जाते हैं.
Affiliate Marketing Me Kitni commission Milti Hai?
अगर आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर लेते हैं तो होने वाली कमाई इस बात पर डिपेंड करेगा कि आपने कितना मंहगा प्रोडक्ट बेचा है.
क्योकि (Low Ticket Product मतलब) सस्ती चीजो के सेल होने पर कंपनी को कम फायदा होता है इसलिए मिलने वाला कमीशन भी कम होता है.
अगर आप High Ticket Product यानी जिन चीजो पर ज्यादा कमीशन मिलता उन्हें बेचवाएगे तो आपकी ज्यादा कमाई होगी.
वैसे कंपनी कमीशन पहले से डिसाइड करके रखती है किस तरह के प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा. आप उनके वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते हैं.
Affiliate Marketing Se Kitna Commission Kama Sakte Hai?
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमीशन कमाया जा सकता है इसका कोई लिमिट नहीं.
आपके जरिए जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल होंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी.
For Example – अगर आपको किसी प्रोडक्ट पर 50 रुपए कमीशन मिलता है और आपके एफलिट लिंक से 10 लोगो ने प्रोडक्ट का आर्डर दिया है. अगर ये सभी 10 सेल सक्सेफुल हो गए तो आपको टोटल 500 रुपए मिल जाएगा.
लेकिन वही अगर अपने 100 लोगो को कोई प्रोडक्ट सेल किया तो 50 रुपए कमीशन के हिसाब से आपकी कमाई होगी 5,000 हजार रुपए . इसी तरह 1000 लोगो को प्रोडक्ट बेचने पर 50,000 रुपए.
यह एक छोटा अमाउंट है क्योकि अगर महंगा प्रोडक्ट बेचवाएगे तो आपको ज्यादा कमीशन मिल सकता है.
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें | affiliate marketing kaise start kare
स्टेप 1 – डिसाइड करें किस तरह के प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहेगे.
आज ऑनलाइन Market में हर तरह के प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई है. कुछ प्रोडक्ट कम बिकते हैं तो कुछ ज्यादा.
लेकिन आप किस तरह के प्रोडक्ट की Affiliate Marketing करना चाहेगे यह आपके इंटरेस्ट और ऑडिएंस पर डिपेंड करेगा.
For example- आपने फेसबुक में एक पेज बनाया है जिसे पर 1000 लोग आपसे जुड़े हुए है.
मान लीजिए इस पेज पर पास एडुक्शन से जुड़े कंटेंट डालते हैं जैसे कि IAS कैसे बने , डॉक्टरों कैसे बने आदि.
तो आप यहां पर IAS बनने या डॉक्टर बनने से रिलेटेड बुक की एफलिट मार्केटिंग कर सकते हैं.
क्योकि जो भी लोग आपसे जुड़े है जो इन सबमें इंटरेस्ट रखते हैं इसलिए आपके Afflaite Link से वो लोग किताब जरूर खरीदेगे जिन्हें इस फील्ड में कुछ बनना है.
इसलिए Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए वही प्रोडक्ट चुने जिस तरह का आपके पास ऑडियंस है.
इंस्टाग्राम , फेसबुक या टेलग्राम , यूट्यूब किसी भी प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे ऑडियंस बनाइए.
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए यह बहुत जरूरी है.
#स्टेप 2 – जॉइन करें एफिलिएट प्रोग्राम
जब आपके पास एक अच्छा खास ऑडियंस बेस हो जाए जहां 1000 या इससे ज्यादा लोग हो तो अब आप Affiliate मार्केटिंग करने के लिए तैयार है.
बस आपको किसी बढ़िया कंपनी का Affliate प्रोग्राम जॉइन कर लेना है.
आगे हम आपको कुछ कंपनी के नाम बताएगे जो बहुत जानी -मानी है क्योकि लोग इनके ऊपर ट्रस्ट भी करते हैं.
आपको किसी ऐसे कंपनी का Affiliate Program जॉइन करना है जिससे रिलेटेड प्रोडक्ट आपके ऑडिएंस के लिए फिट बैठे ताकि ऑडिएंस प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपके Affiliate link पर क्लिक करें बिना न रह सके.
#3 – अब करें प्रोडक्ट प्रमोट और कमाए Affiliate मार्केटिंग से पैसे
आपने Affiliate Account तो बना लिया और Affiliate link भी आपको मिल गया लिंक लेकिन हमने आपको पहले ही बताया है कि Afflaite मार्केटिंग के जरिए प्रोडक्ट प्रोमोट करके पैसे कमाने के लिए आपके पास ऑडिएन्स का होना बेहद जरूरी है.
इसलिए पहले ऑडिएन्स बनाने पर ध्यान देंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा.
लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि क्या कोई ऐसा तरीका नहीं जिससे हम फेसबुक ग्रुप , व्हाटसअप , टेलग्राम या इंस्टाग्राम में बिना ऑडिएन्स बनाए affiliate मार्केटिंग से पैसे कमा सके?
जी हाँ , एक तरीका है.
Q- कौन-सा तरीका?
Ans- E Mail Marketing
Q – ये क्या होता है?
Ans- ये Marketing करने का एक ऑनलाइन तरीका जिसमे लोगो को ईमेल करके अपने प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी दी जाती है.
अगर किसी को आपका प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आता है तो इसका यूज करने के लिए वो लोग आगे का स्टेप फॉलो करते हैं.
Q- ईमेल भेजकर हम Affiliate Marketing कैसे कर सकते हैं?
Ans- अगर आप ईमेल भेजकर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपके प्रोडक्ट से रिलेटेड ऐसे लोगो की Email लिस्ट आपके पास होनी चाहिए जो उस चीज को खरीदने में इंटरेस्ट रखता हो.
Email Marketing में आप एक साथ सैकडों- हजारों लोगो को Email भेजते हैं.
इस Email को आकर्षक तरीके से लिखा जाता है जिससे उस मेल पर नजर पढ़ते ही लोग पढ़ना चाहे.
फिर पूरा ईमेल को पढ़ने के बाद पढ़ने वाले का फाइनल डिसीजन होगा प्रोडक्ट खरीदना. इसके लिए नीचे उस प्रोडक्ट का Affiliate लिंक होगा जिस पर क्लिक करके लोग कंपनी के वेबसाइट में पहुचंकर प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं.
लेकिन Email Marketing से Affiliate Marketing करने के लिए आपको टार्गेटेड Email चाहिए. और ईमेल लिखने का ऐसा तरीका जिसे पढ़ने के बाद न खरीदने वाले लोग भी खरीददारी करने के लिए तैयार हो जाए.
इस तरह के राइटिंग को Copywriting या Ad Copywriting के नाम से जाना जाता है.
Q- Email के जरिए Affiliate Marketing करने के लिए Copywriting कैसे सीखे और “Email लिस्ट कैसे तैयार करें.
Ans- अगर आप फ्री में कॉपीराइटिंग सीखना चाहते हैं तो इसके दो टूल हैं. एक गूगल और दूसरा यूट्यूब.
गूगल में सर्च करके आप अलग-अलग आर्टिकल को पढ़कर आप copywritting सीख सकते हैं और अगर वीडियो के फॉर्मेट में सींखना चाहते हैं तो यूट्यूब जिंदाबाद है ही.
कॉपीराइटिंग सींखने के ये फ्री तरीके हैं. अगर आप पैसे देकर सीखना चाहते हैं तो udemy.com में आपको कई कोर्स मिल जाएगे. आप यहां से कोर्स खरीदकर ऑनलाइन सीख सकते हैं.
अब बात रही ईमेल लिस्ट कैसे बनाए तो इसका का Free और Paid तरीका है.
Free तरीका यह कि आप गूगल में सर्च करेगे Email Exactor from Name तो आपको Hunter.io , Finder. io जैसे कई वेबसाइट मिल जाएगे जिनमे आप किसी का नाम डालकर उसका ईमेल एड्रेस पता कर सकते हैं.
या फिर आप एक साथ ढेर सारा ईमेल खरीद सकते हैं. गूगल में सर्च करेगे How To Buy Indian Email In Bulk तो आपको कई वेबसाइट मिल जाएगे जो जिनसे आप ईमेल खरीद सकते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे ज्वाइन करें
किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में“Affiliate Program By [Company Name]” लिखकर सर्च करना है.
आपको उस कंपनी का ऑफिसियल वेबसाइट मिल जाएगा.
Affiliate Account बनाने के लिए आपको फॉर्म में कुछ डेतैइल डालनी होगी और कुछ स्टेप में को फॉलो करते हुए आप बहुत ही आसानी से अपना Affiliate Account बना सकेंगे .
एफलिट एकाउंट के लिए अप्लाई करने के बाद आपको Apporal का इंतजार करना पड़ सकता है.
अगर अप्रूवल मिलने न मिलने की जानकारी कंपनी के तरफ से मेल करके दे दी जाएगी.
अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है तो आपके Affiliate एकाउंट में Affiliate Link देखने को मिल जाएगा.
एफिलिएट मार्केटिंग वेब्सीटेस (Websites) | एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम
affiliate program meaning की करें तो इसका मतलब होता है जो कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचवाने के बदले कुछ देती है उसे कहते हैं ये फला नाम की कंपनी Affiliate Program चलाती है.
आगे कुछ कंपनी के नाम दिए गए हैं-
- Affliite.amazon.in
(अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग )
- affliate.flipkart.com
(फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग)
- bizgurukul.com/Biz/BecomeAnAffiliate (बिज़गुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग)
- affiliate.snapdeal.com/signup
(snapdeal affiliate marketing program)
- clickbank.com/affiliates
(Clickbank)
Hosting Affiliate
- Bluehost.com
- HostGator.com
- A2 Hosting.com
- Hostinger.com
- Namecheap.com
Keyword Tool Affiliate
- SEMrush.com
Amazon Affiliate Program Kya Hai | amazon affiliate marketing in hindi
साल 1996 में सबसे पहले amazon ने ही इस तरह का Affiliate प्रोग्राम लॉच किया था. इस मार्केटिंग मॉडल के सक्सेस को देखते हुए दूसरे e-कॉमर्स कंपनी ने भी ऐसा ही शुरू कर दिया.
अगर आप amazon se online paise kaise kamaye
के लिए Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो इस पेज पर जाकर खुद को रजिस्टर करके Affiliate Account बनाए.
amazon affiliate account kaise banaye
अगर आपको amazon affiliate account बनाने में दिक्कत आ रही है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं-
https://www.hindimepadhe.in/amazon-affiliate-program-join-kaise-kare/
flipkart Affiliate Marketing In Hindi
अगर आप फ्लिपकार्ट के साथ जुड़कर Afflaite Marketing करना चाहते हैं तो आपको बता दे कि 5 मई 2018 से फ्लिपकार्ट Affliate प्रोग्राम के लिए नए Account नहीं बन रहे हैं. लेकिन आप फ्लिपकार्ट से Shopsy से खुद को लॉगिन करके प्रोडक्ट को बेचवाकर Affiliate Marketing कर सकते हैं.
Shopsy को साल 2021 में फ्लिपकार्ट ने ही लॉच किया था.
आप इस पेज में विजिट कर सकते हैं। –https://www.shopsy.in/affiliate-marketing-beginners/p/itm63eac7882d01c
biz gurukul kya hai | bizgurukul Affiliate Marketing In Hindi
बिज़गुरुकुल, जैसे कि नाम से पता चलता है यह एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो बिजनेस , कैरियर और स्किल डेवेलपमेंट से जुड़े कोर्स बेचता है और साथ ही इसमे सोशल मीडिया की मदद से पैसा कमाने के लिए ट्रेनिंग भी दिया जाता है.
बिज़ गुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग
यह कंपनी अपने कोर्स को बेचवाने के बदले पैसे देती है
इसके लिए आपको Biz Gurukul के Affiliate Program को जॉइन करना होगा.
आप यहां से सालाना 1 लाख से लेकर 4 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.
इस कंपनी के Afflaite Marketing प्रोग्राम से जुडने के लिए इस पेज में विजिट कर सकते हैं
www.bizgurukul.com/Biz/BecomeAnAffiliate
अगर आपको इनका Afflaite प्रोग्राम जॉइन करने में दिक्कत हो रही है तो ज्यादा जानकरी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं.
https://www.topkhabar89.com/2021/01/what-is-bizgurukul.html?
snapdeal Kya hai | snapdeal affiliate in hindi
स्नैपडील इंडिया के सबसे बड़े ऑनलाइन Market में से एक है जो 300,000 से अधिक Sellers में 30,000,000 से अधिक प्रोडक्ट की पेशकश करता है।
स्नेप डील के Affliate प्रोग्राम से जुड़ने के लिए लिए आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-
www.affiliate.snapdeal.com/signup
रजिस्ट्रेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां से आपको हेल्प मिल सकती है.
what is clickbank in hindi | clickbank marketing in hindi
क्लिकबैंक फिजिकल और डिजिटल प्रोडक्ट के क्रिएटर और सेलर के तौर पर जाना जाता है.
यह Affiliate Marketer के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो उन्हें को बढ़ावा देते हैं । क्लिकबैंक के पास Affiliate के लिए MarketPlace है जो सेलर को विजिबिलिटी और रेवेन्यु जेनेरेट करने का opportunity देता है.
Clickbank का Afflaite मॉडल थोड़ा अलग है क्योकि इसमे affliate Account बनाने के लिए अप्रूवल मिलने का इंतजार नहीं करना पड़ता है.
आपका Account तुरन्त बन जाता है. जब आपके Account में 50$ यानी लगभग 3,500 रुपए से 4,000 रुपए के बीच हो जाते हैं तो आप ये पैसे अपने Account में ट्रांसफर कर सकते हैं.
क्लिक बैंक का affiliate प्रोग्राम जॉइन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
अगर आप क्लिक बैंक के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो HindiSahayta.com के इस पोस्ट को पढ़ें-
https://hindisahayta.in/clickbank-kya-hai/
Hosting Affiliate Kya Hai | Hosting Affiliate Marketing IN Hindi
कोई भी वेबसाइट जिसे दिन-रात 24 घंटे में से किसी भी समय खोलने पर उसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.
ये एक ऐसे कंप्यूटर में होस्ट रहती है जो सप्ताह के 7 दिन , महीने के 30 दिन और साल के 365 दिन चालू रहते हैं इसलिए वो Website ऑनलाइन रहता है.
इन बड़े-बड़े कंप्यूटर में वेबसाइट को होस्ट करवाने के लिए उसी तरह किराया देना होता जिस तरह हम किसी रूम में रहने के लिए देते हैं.
कंपनी चाहती है कि हमारा वेब होस्टिंग ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करे और उनकी ज्यादा कमाई हो.
इसलिए ये भी अपना Affiliate Program चलाती है. यानी अगर आप इनकी होस्टिंग सेल करवाते हैं तो आपको कमिशन मिलता है.
वेब होस्टिंग सर्विस के लिए हर कंपनी का अलग-अलग प्लान होता है. कोई कंपनी एक महीने के लिए 150 रुपए लेती है तो कोई 7000 रुपए तक.
जितना ज्यादा अच्छी होस्टिंग होती है Website भी उतना ही जल्दी से लोड लेता है और Website को खुलने में ज्यादा टाइम नहीं लगता.
किसी कंपनी के web hosting को बेचवाकर आप 50%-60% तक कमीशन कमा सकते हैं.
आपको कुछ Web Hosting कंपनी के नाम बता रहे हैं जो Affiliate Marketing Program चलाती है. अगर आपको इनके Affiliate Account का अप्रूवल मिल जाता है तो इस तरह के Affiliate Marketing से आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं-
- Bluehost.com
- HostGator.com
- A2 Hosting.com
- Hostinger.com
- Namecheap.com
ऊपर दिए गए होस्टिंग कंपनी का Afflaite प्रोग्राम जॉइन करने के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हैं-
- Bluehost का Affliate प्रोग्राम कैसे जॉइन करें
- HostGator का Affliate प्रोग्राम कैसे जॉइन करें
- A2 Hosting का Affliate प्रोग्राम कैसे जॉइन करें
- Hostinger का Affliate प्रोग्राम कैसे जॉइन करें
- Namecheap का Affliate प्रोग्राम कैसे जॉइन करें
Keyword Tool Affiliate kya Hai |Keyword Tool Affiliate Marketing In Hindi
Keyword का सिंपल मतलब होता है कुछ खास शब्दों का ग्रुप.
यहां पर कीवर्ड का लेना-देना उन शब्दों से है जो लोग यूट्यूब , गूगल या किसी दूसरे पॉपुलर प्लेटफॉर्म में सर्च करते हैं.
आप गूगल में जो कुछ भी सर्च करके जानकारी लेने लेते हैं वो उन कीवर्ड को और लोगो ने कितनी बार सर्च किया है , इस समय उस कीवर्ड को हर महीने कितने लोग सर्च कर रहे हैं , उस कीवर्ड पर किस तरह की जानकारी लोग ढूढ रहे है आदि चीजें कीवर्ड टूल बता देती है.
ये कीवर्ड टूल फ्री और Paid होती है. Paid Tool फ्री के मुकाबले ज्यादा बढ़िया रिजल्ट मिलता है.
Semrush , Ahref ये कुछ जाने माने कीवर्ड रिसर्च टूल है.
अगर आप इनकी Affiliate Marketing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास ऐसे ऑडिएंस होना चाहिए जो Google में आर्टिकल लिखता हो (यानी ब्लॉगिंग करता हो)और उसे कीवर्ड रिसर्च के लिए ऐसे Tool की जरूरत पड़ती रहती हो,
Keyword Tool की Affiliate Marketing कैसे करें? से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हैं
Semrush Afflaite प्रोग्राम कैसे जॉइन करके पैसे पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखें | affiliate marketing kaise sikhen
affiliate marketing for beginners in hindi
अगर आप affiliate marketing में एकदम नए नहीं तो इससे पैसे कमाने के लिए लिए आपको पहले affiliate marketing सीखना चाहिए. इसलिए आगे हम आपको कुछ कोर्स और बुक के नाम बता रहे हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी | affiliate marketing course in hindi
Affiliate Marketing सींखने के लिए आज इंटेरनेट की दुनिया में जानकारियों की कोई कमी नहीं है. अगर आपके पास पैसे हैं तो आप कोई कोर्स या बुक खरीदकर Affiliate Marketing सीख सकते हैं और नहीं तो यूट्यूब से फ्री वीडियो देखकर भी सीख सकते हैं.
free affiliate marketing course in hindi
- udemy Affiliate Marketing Course – join Now
- Affiliate Marketing Course by Unacademy in hindi – Join Now
- Great Learning Affiliate Marketing Course- Join Now
- Coursesity Affiliate Marketing Course – Join Now
- Ws Cube Tech Affiliate Marketing Course – Watch Now in Youtube
- Affiliate Marketing Course By Marketing Fundas – Watch Now In Youtube
- Affiliate Marketing Course By Umer Qureshi Watch Now In Youtube
Paid Affiliate Marketing Course In Hindi
अगर आप पैसे देकर paid Affiliate Marketing Course करना चाहते हैं तो आप Udemy से Course खरीद सकते हैं.
यहाँ आपको हर तरह के Affiliate Marketing कोर्स मिल जाएगा. आगे कुछ Paid कोर्स के लिए लिंक दिए गए है. आप इन्हें Try कर सकते हैं-
कोर्स नेम | कोर्स लेवल | ड्यूरेशन | रेटिंग | प्राइस | अभी चेक करें |
Affiliate Marketing in Hindi | No Website Needed | All Level | 1 घंटे | 4.3 | Rs. 449/- | Check Now |
Advanced Affiliate Marketing Course (Hindi) | All Level | 9.5 घंटे | 0.0 | Rs. 449/- | Check Now |
Affiliate Marketing For Beginners Full Course In Hindi | Beginner Level | 4 घंटे | 0.0 | Rs. 449/- | Check Now |
Amazon Affiliate Marketing Course In Hindi – Start Business | Beginner Level | 1.5 घंटे | 5.3 | Rs. 449/- | Check Now |
Affiliate Marketing Mastery 2.0 with ClickBank in Hindi | All Level | 6 घंटे | 3.3 | Rs. 449/- | Check Now |
Affiliate Marketing (Hindi) Online Money Formula | Expert Level | 10.5 घंटे | 3.2 | Rs. 449/- | Check Now |
affiliate marketing book in hindi
ये तो रही Affiliate Marketing सींखने के लिए कुछ Video कोर्स की लिस्ट . अगर आपको वीडियो फॉर्मेट में Afflaite Marketing सीखना पसंद नहीं या फिर आप Video के अलावा और भी किसी तरीके से सीखना चाहते हैं तो आगे हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े बुक की लिस्ट के रहे है. आप इन्हें अमज़ॉन से Ebook या फिजिकल बुक के रूप में खरीदकर पढ़ सकते हैं-
बुक नेम | फॉर्मेट | रेटिंग | प्राइस | अभी चेक करें |
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | Ebook | 0.0 | 49/- रुपए | Check Now |
Affiliate Marketing Complete Guide: ऑनलाइन कमाने का सबसे आसान तरीका | Ebook | 0.0 | 175/- रुपए | Check Now |
Earn 200+$ in a month with Affiliate champion hindi eBook: Affiliate champion eBook hindi | Ebook | 5.0 (1) | 50/- रुपए | Check Now |
Affiliate Marketing in Hindi | Ebook | 0.0 | 398/- रुपए | Check Now |
AFFILIATE MARKETING FULL COURSE IN HINDI: ✌️Ab online internet se kamana hua aasaan.😍 | Ebook | 0.0 | 179/- रुपए | Check Now |
AFFILIATE MARKETING DWARA PAISA KAMANA HAI ASSAN – HINDI: Tips: Easy to Earn Money Through Affiliate Marketing | Ebook | 3.6 (33) | 49/- रुपए | Check Now |
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | affiliate marketing se paise kaise kamaye [समरी]
तो दोस्तों , यहाँ तक बने रहने के बाद अब आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं.
Affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं टॉपिक के इस आर्टिकल में आपने जो कुछ भी जाना है उसके मेन मेन्ट पॉइंट का एक बार रिवीजन कर लेते हैं –
1. Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको दो चीजें चाहिए एक Affiliate लिंक और दूसरा ऑडिएन्स
2. ऑडिएन्स बेस बनाने के लिए आप यूट्यूब चैनल, फेसबुक ग्रुप , फेसबुक पेज , टेलग्राम चैनल और इंस्टाग्राम में बिजनेस एकाउंट बनाकर वहां अपने Affiliate प्रोडक्ट के हिसाब से कंटेंट बनाकर पोस्ट कर सकते है. जिन लोगो को आपका कंटेंट पसंद आएगा वो आपसे जुड़ते चले जाएंगे और कुछ महीने में आपके पास अच्छी-खासी ऑडिएंस बेस हो जाएगी.
3. अगर आप यह सब नहीं करना चाहते हैं तो आप ईमेल मार्केटिंग का तरीका अपना सकते हैं जिसके बारे में पहले बताया जा चुका है.
4. ऑडिएन्स बेस या ईमेल लिस्ट तैयार कर लेने के बाद आप उस कंपनी का एफिलिए प्रोग्राम जॉइन करें जहाँ आपके ऑडिएन्स बेस के हिसाब से प्रोडक्ट प्रोमोट करने को मिले.
5. प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए उस प्रोडक्ट के बारे में कुछ इस तरह डिस्क्राइब करें जिससे ऑडिएंस को लगे कि आप उन्हें प्रोडक्ट नहीं बेच रहे हैं बल्कि उनके किसी प्रॉब्लम का सोलुशन दे रहे हैं.
जैसे ही लोग आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीद लेते और प्रोडक्ट की रिटर्न डेट निकल जाती है तो आपके एफिलिएट एकाउंट में कमिशन के पैसे Add हो जाएंगे.
जब आपके इस एफिलिएट एकाउंट में कम से Withdrawal राशि हो जाएगी तो कंपनी खुद ही आपके एकाउंट में ये पैसे ट्रांसफर कर देगी .
इसके लिए आपको पहले से अपना Affiliate Account में Bank Account कनेटक्ट करना होगा.
तो दोस्तों, आपने इस आर्टिकल में जो कुछ भी पढ़ा था , अब आपको सब कुछ याद आ गया होगा. कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा.
मिलते हैं किसी नए पोस्ट में नई जानकारी के साथ तब तक बने रहिए Earningmitra के साथ
धन्यवाद ………………
affiliate marketing in hindi pdf