11+ Autopilot business ideas in hindi 2023

Free Join Our Telegram

क्या आप Autopilot Business शुरू करना चाहते हैं लेकिन पक्का नहीं कर पा रहे हैं कि कौन से बिजनेस से शुरुआत करें. 

तो आपके लिए अच्छी खबर है कि आज हम आपको कई सारे ऑटो पार्ट्स बिज़नेस आईडिया (autopilot business ideas) देने वाले हैं जिसे स्टार्ट करके आप पैसिव इनकम कमा सकते हैं.

अगर आप बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे कई सारे बिजनेस आइडिया जिसे आप लोग इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं.

नीचे हम कुछ फायदेमंद ऑटोपायलट बिज़नेस आईडिया दे रहे जिसे आप आज से स्टार्ट करें सकते हैं. 

Autopilot business ideas in hindi

ट्रांसक्रिप्शन सर्विस बिजनेस

ट्रांसक्रिप्शन सर्विस में नॉर्मल या फिर रिकॉर्ड की हुई आवाज को लिखित रूप में बदल दिया जाता है.  बता दें कि ट्रांसक्रिप्शन सर्विस की डिमांड पूरी दुनिया भर में हैं.

अगर आप एक ट्रांसक्राइबर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन ट्रांसक्रिप्शनिस्ट कोर्स करना होगा इसके साथ ही आपने Listening Skill को भी इंप्रूव करना होगा.

इस बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपका टाइपिंग स्पीड तेज होना चाहिए साथ में भाषा पर भी मजबूत पकड़ होना चाहिए.

ऑनलाइन फिटनेस कोच

ऑनलाइन फिटनेस कोच में किसी लाइव वीडियो या फिर वीडियो रिकॉर्ड करके ऑनलाइन ऑडियंस को बेचा जाता है.

ऑनलाइन फिटनेस कोच बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा-

  • क्लाइंट के जरूरत और गोल पर फोकस करें. 
  • बात करने के लिए हमेशा तैयार रहें . 
  • अपने क्लाइंट से क्वेश्चन पूछें. 
  • क्लाइंट को सींखने पर ध्यान दें. 

इंटरनेट यूजर की संख्या बढ़ने के कारण सभी ऑनलाइन बिजनेस बहुत तरक्की रहे हैं. 

इसलिए फिटनेस कोच भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाकर बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. 

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस 

ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें प्रोडक्ट का स्टॉक रखें बिना आप खुद का ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं. 

इसलिए इस बिजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट में लगाने की जरूरत नहीं है और यहां पर रिस्क भी बहुत ही कम है क्योंकि इस बिजनेस मॉडल में कस्टमर तक प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए मैन्युफैक्चरर की जिम्मेदारी होती हैं. 

इस Autopilot Business Ideas को शुरू करके इसमें सफलता पाने के लिए आपको ऑनलाइन मार्केटिंग में महारथ हासिल करना होगा. 

वेब डेवलपमेंट बिजनेस

वेब डेवलपमेंट, वेबसाइट बनाने के एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें अलग-अलग तरह के वेबसाइट को खास उद्देश्य से बनाया जाता है जैसे कि सोशल नेटवर्किंग के लिए वेबसाइट और इंफॉर्मेशन शेयरिंग आदि के लिए. 

वेब डेवलपमेंट बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको HTML , CSS और जावास्क्रिप्ट जैसे टेक्निकल स्किल की जरूरत होगी.

इसके साथ आपको समझना होगा कि वर्ल्ड वाइड वेब कैसे काम करता है? 

आजकल के समय में वेब डेवलपमेंट के अंतर्गत रिस्पांसीबल डिजाइन और मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बनाने का ट्रेंड चल रहा है. 

इस तरह का बिजनेस आजकल बहुत ही पॉपुलर हो रहा है क्योंकि ज्यादातर कंपनी इंटरनेट के जरिए अपने ऑनलाइन ऑडियंस तक पहुंचना चाहती है. 

ब्लॉग शुरू करें

पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग बहुत ही लाभदायक और ट्रैन्डिंग बिजनेस आइडिया बन गया है. 

यह एक लोकेशन इंडिपेंडेंस बिजनेस है जिसके द्वारा बहुत सारे ऑडियंस तक अपनी पहुंच बनाया जा सकता है. 

अगर आप ब्लॉगिंग बिजनेस को फुल टाइम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले निस चुनना होगा जिस टॉपिक पर आप अच्छे से लिख सके और आपको एक कंटेंट स्ट्रेटजी बनानी होगी. 

मोबाइल फोटोग्राफी बिजनेस

क्या आप खुद का फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं?

तो बता दे कि आप इस बिजनेस में अकेले नहीं है ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस बिजनेस को करना चाहते हैं.

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको अपने टार्गेटेड ऑडियंस का रिसर्च करना होगा और पक्का करना होगा कि आप फोफोग्राफी के किस सेगमेंट में काम करना चाहते हैं.

इतना सब कर लेने के बाद आपको अच्छी क्वालिटी का कैमरा, लेंस और कंप्यूटर खरीदने में पैसा खर्च करना होगा. 

ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग बिजनेस

वीडियो एडिटर आमतौर पर कैमराफुटेज,डायलॉग, साउंड इफेक्ट और ग्राफिक्स को मैनेज करके खास तरह का इफेक्ट तैयार करते हैं और इस तरह उनका फाइनल फिल्म या वीडियो प्रोडक्ट बन जाता है. 

ऑनलाइन वीडियो एडिटर बनने के लिए आपके पास मीडिया प्रोडक्शन और कम्युनिकेशन नॉलेज होना चाहिए. साथ में टीम के साथ काम भी करने की क्षमता होना चाहिए. 

वीडियो एडिटिंग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप किसी अनुभवी वीडियो प्रोफेशनल से एडिटिंग सीख सकते हैं.

इस बिजनेस में आपको कस्टमर से वीडियो फुटेज को लेना होगा और वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर में अपलोड करके अपने स्किल से अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाकर उन्हें दे देना होगा.  

इस बिजनेस के शुरुआती दिनों में आपको थोड़े कम पैसे मिलेंगे लेकिन जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा. आप ज्यादा पैसे चार्ज करके मोटी कमाई करने लगेगे. 

फिल्म प्रोडक्शन कंपनी शुरू करें

आमतौर पर फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की जिम्मेदारी होती है कि वह सोशल मीडिया, कॉर्पोरेट प्रमोशन, टेलीविजन प्रोग्राम, कमर्शियल या अन्य मीडिया रिलेटेड फील्ड के लिए वीडियो कंटेंट तैयार करें.

हालांकि फिल्म प्रोडक्शन कंपनी शुरू करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन फिर भी आप प्रॉपर गाइडेंस लेकर अपने बिजनेस को सेटअप करके इसमें सफलता पा सकते हैं. 

वीडियो प्रोडक्शन कंपनी स्टार्ट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-

  • सबसे पहले अपनी कंपनी का निजी डिसाइड करें
  • अपनी कंपनी का अच्छा सा नाम रखें.
  • बढ़िया सा बिजनेस प्लान बनाएं
  • कंपनी से जुड़े कानूनी मुद्दों को हैंडल करने के लिए एक एडवोकेट हायर करें
  • बिजनेस के लिए फंड इकट्ठा करें. 
  • वीडियो प्रोडक्शन से जुड़ी रिक्रूटमेंट और स्किल्स प्राप्त करें
  • एक अच्छी वेबसाइट बनाए और अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का मार्केटिंग करें

कोचिंग का बिजनेस 

अगर आप एक टीचर या स्टूडेंट हैं तो कोचिंग का बिजनेस शुरू करके आप हर महीने एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं.

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कोचिंग का सब्जेक्ट चुनना होगा और फिर अपने बिजनेस के नाम से एक वेबसाइट बनाना होगा. यहां आप अपने सभी सर्विस की जानकारी दे सकते हैं जैसे कि कौन-कौन से सब्जेक्ट की कोचिंग दी जाती है. किस सब्जेक्ट के लिए कितना फीस लिया जाता है, आपके क्या ऑफर चल रहे हैं और आने वाले समय में कौन-से नए सब्जेक्ट की कोचिंग शुरू होगी आदि. 

इसके बाद आपको कोचिंग के लिए कुछ क्लाइंट यानी स्टूडेंट ढूंढने होंगे और आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा. 

ई बुक राइटिंग बिजनेस

ई बुक राइटिंग बिजनेस प्रॉफिटेबल ऑटो पायलट बिजनेस आइडिया है.  इस बिजनेस को आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं और अच्छी बात है कि इसमें आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगाने की भी जरूरत नहीं है.

अगर आपका ईबुक बेस्ट सेलर की लिस्ट में आ जाता है तो आप अपने बेचे हुए ईबुक से अपना जीवन यापन कर सकते हैं.

बता दे कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास राइटिंग स्किल है वह ईबुक बिजनेस शुरू कर सकता है. 

इस Autopilot Busienss ideas को स्टार्ट करने के लिए आपकोकोई एक टॉपिक चुनना होगा जिस पर आप अपने टारगेट ऑडियंस के लिए कंटेंट लिखेंगे.

अगर आपके ऑडियंस को आपका लिखा हुआ कंटेंट पसंद आता है तो आपको इस बिजनेस में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.

Android ऐप बनाए

आज मार्केट में जितने भी मोबाइल फोन है उनमे से ज्यादतर  एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलते हैं. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से इंफॉर्मेशन, इंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन करने का तरीका काफी चेंज हो गया है.

अगर आपको थोड़ी बहुत भी कोडिंग आती है तो आप खुद का ऐप बनाकर गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश करके यह ऑटोपायलट बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. 

बता दे कि आज प्ले स्टोर पर जितने भी ऐप मौजूद हैं. उन सब में ऐड होता है और यह ऐड किसी एडवरटाइजर के द्वारा एप्प में दिखाए जाते हैं. इन ऐड से ऐप बनाने वाले डेवलपर को कमाई होता है.  

Android ऐप बनाकर आप भी इस तरीके से ऑटो पायलट बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं. 

पॉडकास्टिंग बिजनेस शुरू करें

पॉडकास्टिंग बिजनेस को आमतौर पर एक हॉबी की तरह माना जाता है.   

हालांकि अपने पॉडकास्ट से पैसे कमाने के लिए अपने कंटेंट क्वालिटी को अच्छा बनाने पर आपको काफी मेहनत करना पड़ सकता है. 

आपको अपनी पॉडकास्ट बिजनेस को ग्रो करने के लिए नियमित तौर पर कंटेंट पब्लिश करना होगा.  

अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो समय के साथ आपके ऑडियंस तो बड़ी भी साथ में आपका इनकम भी बढ़ने लगेगा. 

दोस्तों, ये थे कुछ Autopilot Business Ideas In Hindi. उम्मीद करते हैं इस लिस्ट में बताए गए ideas आपको पसंद आए होंगे. 

अगर आपको किसी और Autopilot Business Ideas की जानकारी है तो आप हमे कॉमेंट करके बता सकते हैं. हम उसे इस लिस्ट में जरूर Add करेगे. 

Thanks For Reading

( Rate this post )

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment

x