Bajaj Finance Franchise Kaise le 2023 : पूरी जानकारी

Free Join Our Telegram

आज के टाइम पर मार्केट मे ऐसा कोई फील्ड नहीं बचा है जहां कॉम्पटिशन न हो , और इस कॉम्पटिशन के दौर मे किसी भी बिजनेस मे सफलता पाना बहुत मुश्किल हो गया है। 

अगर आप चाहते हैं कि आपको कॉम्पटिशन न झेलना पड़े और बिजनेस शुरू करते ही आपका धंधा चलने लगे तो किसीअच्छी कंपनी का फ्रैंचाइज़ लेना एकदम सही बिजनेस आइडिया है। 

ऐसे मे अगर आप Bajaj Finance का Franchise लेने के बारे मे सोच रहे हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि BajajFinance Franchise kaise le तो आज के इस आर्टिकल से आपको जरूर हेल्प मिलेगा।   

इस पोस्ट मे हम आपको बताएगे कि बजाज फ़ाइनेंस का फ्रैंचाइज़ लेने के लिए आपको क्या करना होगा , किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी और Franchise के लिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्या है? 

तो बिना देरी किए आइए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और स्टेप बाई स्टेप जानते हैं Bajaj Finance Franchise Kaise le 

Bajaj Finance Franchise Kaise le

अगर आप बजाज फ़ाइनेंस का फ्रैंचाइज़ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी। अगर आपके पास ये डॉक्युमेंट्स नहीं होंगे तो आप इनकी फ्रैंचाइज़ के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है। इसलिए फ्रैंचाइज़ के लिए अप्लाई करने से आप चेक कर लें कि आपके पास आगे बताए जाने वाले डॉक्युमेंट्स हैं या नहीं- 

  • Address proof:  एड्रैस प्रूफ के तौर पर आप राशन कार्ड , लैंड लाइन टेलीफ़ोन बिल दिखा सकते हैं।  
  • Identity proof: आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आपके पास आधार कार्ड या वोटर I.D होना चाहिए। 
  • पास बुक का फोटोकॉपी  
  • बिज़नस प्रूफ – बिजनेस प्रूफ के लिए आपके पास PAN card और GST डीटेल होना चाहिए। 
  • अन्य दस्तावेज़: इन सबके अलावा आपके पास इलेक्ट्रिसिटी बिल या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।  

ये तो रहा उन इंपोर्टेंट डॉक्युमेंट्स का बात जो Bajaj Finance Franchise लेने के लिए आपके पास होना चाहिए। अगर ये सभी दस्तावेज़ आपके पास हैं तो आप इनके फ्रैंचाइज़ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इसलिए अब आगे हम आपको Bajaj Finance Franchise के लिए अप्लाई करने का तरीका बताने वाले हैं। 

Bajaj Finance Franchise के लिए Apply कैसे करें? 

सबसे पहले आपको bajaj finserv के वेबसाइट मे आना है। यहाँ आपको Become our Partner वाला सेक्शन ढूँढना है। आप चाहें तो आगे दिए लिंक करके इनके Become our partner वाले पेज मे आ सकते हैं। 

अब आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन खुलकर आयेगा। 

bajaj finance franchise kaise le step 3

Bajaj Finance Franchise लेने का प्रोसेस 3 स्टेप मे कंप्लीट होता है। एक-एक करके हम आपको सभी 3 स्टेप की जानकारी देने वाले हैं- 

स्टेप-1 पर्सनल डीटेल देना 

Bajaj Finance Franchise के लिए अप्लाई करने पर आपको सबसे पहले पर्सनल डीटेल देना होता है। पर्सनल डीटेल के अंतर्गत फॉर्म भरते समय आपसे ये चीजें पूंछी जाती है। 

आपके बिजनेस का प्रकर , आपका नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , पिनकोड , सिटी का नाम , राज्य का नाम , निवास का पता , पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ । 

इसके बाद आपको अपना जेंडर बताना होगा। आपके फ़ैमिली मे कौन-कौन रहते हैं? जैसे कि पिता जी , मम्मी , बच्चे आदि। 

bajaj finance franchise kaise le step 4

अब आपको बताना होगा कि आपने कितनी पढ़ाई की है। इसके लिए आपको ऑप्शन दिये जाएगे । 

आप कौन सी भाषा बोलते हैं? 

bajaj Finance Franchise kaise le step 1

वर्तमान समय मे आपका पेशा क्या है या आप क्या काम-काज करते हैं? 

आपने जो भी पेशा चुना है आपको उसमे एक्सपिरियन्स है या नहीं? 

इसके बाद आपको बॉक्स पर टिक करके जनरेट OTP पर क्लिक कर दें। 

bajaj finance franchise kaise le step 2

मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालने के बाद आपका यह फॉर्म Bajaj Finserv के पास जमा हो जाएगा। 

यह फॉर्म Bajaj Finserv टीम के पास पहुँचने के बाद Next स्टेप के लिए इसे review किया जाएगा। 

स्टेप -2  Interview 

आपके फॉर्म को review करने के बाद अगर आपको Interview के लिए सेलेक्ट कर लिया जाता है तो इस स्टेप मे आपके understanding को समझने के लिए आपका Interview लिया जाएगा। 

स्टेप -3  ट्रेनिंग 

अगर आप इंटरव्यू मे पास हो जाते हैं तो Bajaj Finserv के तरफ से आपको ट्रेनिंग दिलाया जाएगा। अगर आप इस ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको Telesales Associate का Certificate भी दिया जाएगा।  

स्टेप-4 कॉलिंग कस्टमर 

इस तरह से आपको Bajaj Finance Franchise मिल जाता है। अब आप कस्टमर को पर्सनल लोन देने के लिए उन्हे कांटैक्ट कर सकते हैं और सेल जनरेट कर सकते हैं। 

BAjaj Finance Contact Detail 

Telephone Number+91 20 30405060 
Contact Number020 3957 4151 
Fax Number+91 20 30405020 
Email Address wecare@bajajfinserv.in
Registered Office Address  Mumbai–Pune Road, Akurdi, Pune–411035, Maharashtra, India 
Corporate Office Address4th Floor, Bajaj Finserv Corporate Office, Off Pune-Ahmednagar Road, Viman Nagar, Pune – 411014 

निष्कर्ष [बजाज फ़ाइनेंस फ्रैंचाइज़ कैसे ले ]

दोस्तों , इस आर्टिकल मे बताए गए जानकारी की मदद से आप बड़ी आसानी से Bajaj Finance Franchise के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आया होगा।  इसी तरह के जानकारी के आप हमारे ब्लॉग मे Franchise वाला कैटेगरी चेक कर सकते हैं। 

फिलहाल हमे दीजिए इजाजत , मिलेगे किसी नए आर्टिकल मे नई जानकारी के साथ , तब तक बने रहिए Earningmitra के साथ। 

धन्यवाद…………………………………  

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

x