Best Business Book In Hindi: अगर सीखना चाहते हैं बिजनेस के फंडे ,तो आज ही पढ़े ये Best 17+ बुक

Free Join Our Telegram

अगर आपको किताबे पढ़ने का शौक है और आप Best Business Book In Hindi की तलाश कर रहे हैं ,तो आप 100% सही आर्टिकल पर पहुंच आए हैं।

क्योकि आज के इस पोस्ट में Earningmitra आपको Best Business Books In Hindi के बारे में बताएगा.

आगे बताए जाने वाले 17+ Best Business Book हिंदी की ऐसी Book हैं जिन्हे पढ़ लेने के बाद , अगर आप इन बुक में बताई बातों को अमल मे लाते हैं तो आपकी दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की होगी जिससे आप एक दिन अपने Business Industry के King बन जाएगे

तो ज्यादा समय न लेते हुए चलिए जान लेते हैं कौन-कौन से हैं वो Best Business Book जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं।

Table of Contents

Best Business Book In Hindi Written By Indian author

#1 ड्रीम विथ योर आई ओपन

Book NameDream With Your Open Eye
Author Name Ronnie Screwvala
LanguageHindi
Subject/Genres——–
FormatPaperback
Total Page240 
RatingAmazon Rating -4.3 
PublisherRupa Publishing 
Published In Hindi5 April 2015 
Best Seller Ranking_____

Book के बारे मे 

यह एक ऐसा किताब है जिसे खुद एक बिजनेस मैन ने दूसरे बिजनेसमैन के लिए लिखा है।

Ronnie Screwvala जी ने इस Book मे बिजनेस की दुनिया के बारे मे बहुत गहराई से बताया हैं। 

जब आप यह Book पढ़ेगे तो आपको लगेगा कि मै एक बिजनेस वाली जिंदगी के सफर मे हूँ।  

क्योकि इस Book मे Author ने अपने 20 साल के बिजनेस Life मे मिले Experience को Share किया है। 

Lenskart के Founder पीयूष बंशल , हर एक बिजनेसमैन को यह बुक पढ़ने की सलाह देते हैं।  

Author के बारे मे 

आपने UTV का नाम तो सुना ही होगा। इस Book के लेखक Ronnie Screwvala UTV के Founder है। फॉर्च्युनेट ने एशिया के Top 25 Powerful men की अपनी List मे इनका नाम शामिल किया है। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

  • अगर आप Best Book For Startup In Hindi के अंतर्गत Self-Help Book की तलाश कर रहे हैं तो आप इसे जरूर पढे। क्योकि इससे आपको एक नए Business को Setup करने मे हेल्प मिलेगी।
  • अगर आप बिजनेस में नए हैं तो इस Book मे लिखी गई बातों से आपको जानने को मिलेगा कि एक बिजनेसमैन India के आने वाले Future मे क्या भूमिका निभा सकता है। 
  • अगर आप इस Best Business Book को पढ़ते हैं तो इससे आपके अंदर परिस्थियों से जूझने की ताकत आ जाएगी और आप अपने सपनों को पूरा कर पाएगे। 

यह Book कहाँ से खरीदे? 

अगर आप सपने देखे खुली आँखों से नाम की यह Book खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं। इसे घर बैठे Amazon से खरीद सकते हैं।

#2 द हाई परफॉरमेंस इंट्रप्रेन्यूर

Book NameHigh Performance Entrepreneur
Author Name Subroto Bagchi 
LanguageHindi 
Subject/Genres ———
Format ———-
Total Page ————
RatingAmazon Rating – 5 
PublisherReem Publication Pvt. Ltd 
Published In Hindi1 January 2016 
Best Seller Ranking700,691 

Book के बारे मे 

The High-performance Entrepreneur बुक मे लेखक ने नए बिजनसमैन के लिए Business Idea के शुरुआती स्टेज से लेकर Company के IPO बनने तक के खुद के अनुभव शेयर किये हैं।

इस Book मे लेखक ने अपने Sucessful रह चुके, बिजनेस के एक्सपीरियंस भी Share किए है। 

यह Book आपकी निम्न चीजों मे मदद करेगा-

  • जब आप Enterprise Launch करने के लिए तैयार हो जाए तो इसका निर्णय कैसे ले?
  • Best Team बनाने के लिए लोगो का Selection कैसे करे?
  • अपने Company के Goal और इसकी Value कैसे तय करे?
  • Investor को आकर्षित करने के लिए एक बेहतरीन Business Plan कैसे तैयार करे?
  • Company को Brand बनाने के लिए Adversity को कैसे Manage करे? 

Author के बारे मे 

Subroto Bagchi इंडियन सॉफ्टवेयर सर्विस start-up Mindtree Ltd के Co-fonnder हैं। ये The Professional, Go Kiss the World और  The Professional Companion जैसे कई Best seller Book के भी Author हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

  • The High-performance Entrepreneur एक ऐसी Book है जो Enterpreneur को खुद के लिए एक बड़ी रकम कमाने मे मदद करने के साथ-साथ दूसरों को भी कमवाने मे मदद करती है। Business को बड़ा करने और कुछ नया करने मे भी Help करती है। 
  • अगर आप इस Book को पढ़ते हैं तो न केवल इससे आपको Enterpreneur बनने की Guide मिलेगी बल्कि आप हमेशा  Enterpreneur की Enegy से भरे रहेगे। 

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आप इनकी Book को पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे Amazon से खरीदे जा सकते हैं। और साथ ही Flipkart के Shopsy Plateform से खरीद सकते हैं।

#3 द जेड फैक्टर

Book NameThe Z Factor
Author Name Subhash Chandra
LanguageHindi
Subject/Genres———
FormatPaperback, Ebook
Total Page316
RatingAmazon Rating – 4.6 
PublisherJaico Publishing House
Published In Hindi29 September 2016
Best Seller Ranking175,89

Book के बारे मे 

जाने-माने लेखक और Businessman सुभाष चंद्र ने अपने इस Book मे अपनी कहानी लिखी और यह भी लिखा और कि खराब समय मे वे अपने Business कैसे Manage किया करते थे। 

  • यह Book आपको एक ऐसे Self Made Business Man के बारे मे बताती है जो Delhi मे 20 साल की उम्र मे आया था और जिसके जेब मे केवल 17 रूपये ही थे लेकिन आज इनकी Net worth $6.3 बिलियन की है। 
  • हमेशा खतरा मोल लेने वाले सुभाष चंद्र ने कई Startup Business की शुरुआत की हालाकि इनमे से कुछ Successful नहीं हुये। 
  • लेकिन इन्होने हमेशा अपना ध्यान खुद को बेहतर बनाने और Succeessful Business Man बनाने मे लगाया।

About Author 

सुभाष चंद्र Essel/Zee Group के promoter हैं। और सन 2016 से वे सभा के MP हैं।

इसके अतिरिक्त वे CNBC Network 18 और  India Today Group के Leader भी हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

  • अगर आप सुभाष चन्द्र के जेब मे केवल 17 रूपये से लेकर $6.3 बिलियन Net worth के सफर के बारे मे जानना चाहते हैं तो आपको यह Book पढ़नी चाहिए।  

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आप इस Book को खरीदना चाहते हैं तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। 

इस Book को Online Amazon से खरीद सकते हैं

#4 कॉर्पोरेट चाणक्य

Book NameCorporate Chanakya
Author Name Ramkrishanan Pillai
LanguageHindi
Subject/Genres———
FormatEbook ,Paperback 
Total Page———
RatingAmazon Rating-4.3 
PublisherJaico Publishing House 
Originally Published In Hindi2 August 2010 
Best Seller Ranking———-

Book के बारे मे 

Book relise होने पहले ही Pre realse sell के दौरान यह Book बहुत ज्यादा बिका था।    यह Book Economey के ज्ञान से भरा हुआ है और इस Book मे बताए गए सिद्धांत सबसे हटके है जो आज के Modern World मे बहुत कारगर साबित हो रहा है। 

आज के समय मे Corporate जगत मे बढ़ रहे competition के लिए इस Book मे Enterpreneur के लिए Efeective Management के बारे मे बताया है जिससे वे अपने position मे बने रह सके। 

यह Book मुख्य रूप से तीन भागो मे है-

  • Leadership
  • Management
  • और Training

इस Book मे लेखक ने कामयाबी पाने के लिए Trick और Formula बताया है। 

  • सही समय पर सही निर्णय कैसे ले , Time Manangement कैसे करे इसके बारे मे भी लेखक ने बताया है। Business को Grow करने के लिए अपना प्रभाव लोगो मे कैसे बनाए इसके बारे मे भी बताया है। 
  • उन्होने इस Book मे लीडर के Vision के importants के बारे मे भी बात की है कि आंखिर एक Leader को अपना Vision क्यो बनाना चाहिए । 
  • किसी भी Situation को Handle करने के लिए positive सोच क्यो रखना जरूरी है और इसे कैसे करे ? जैसे बहुत सारे चीजों के बारे मे बताया गया है।

Author के बारे मे 

इस Book के Author राधाकृष्णन पिल्लई हैं। वे पेशे एक शिक्षक और लेखक हैं।

अभी के Time पर ये Chanakya Institute Of Public Leaderhsip,Mumbai Unirvercity के  हेड हैं।  इन्होने चाणक्य के पुस्तक अर्थशास्त्र पर गहरी Research की और इसे आज के समय मे use होने वाले Business के शब्दों मे लिखा है।

यह किताब काफी Popular हो चुकी है जिसके कारण लोग राधाकृष्णन पिल्लई को अब चाणक्य पिल्लई भी कहते हैं।  

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए? 

  • इस Book मे जो भी Lession दी गई हैं जो सभी आज के दौर मे बहुत उपयोगी हैं। इसकी मदद से किसी भी Short Term Goal और Long Term Goal को आसानी से पाया जा सकता है। 
  • अगर आप Corporate professionals, छोटे या बड़े लेवल के entrepreneurs या leader हैं तो आपको यह Book पढ़ना चाहिए। 
  • अगर कोई Student आने वाले समय मे corporate जगत से जुडने वाला तो यह Book उसके लिए भी उतना ही Helpful होगा जितना कि औरों के लिए। 

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आप इस Book को पढ़ना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। Carporate Chanakya Book को घर बैठे Amazon से मंग सकते हैं।

#5 बिफोर यू स्टार्टअप 

Book NameBefore You Startup
Author Name Pankaj Goyal 
LanguageHindi
Subject/Genres———-
FormatPaperback
Total Page224
RatingAmazon Rating-4.2Flipkart Rating 4.3
PublisherFingerprint Publishing 
Published In Hindi1 March 2020
Best Seller Ranking4,668

Book के बारे मे 

यह एक Self Help Book है । इस Book मे Author ने बताया है कि जब हम किसी नए Startup के बारे सुनते हैं जो काफी Successful हो चुका होता है तो उस समय लोगो के जरिये केवल उनकी सफलता की कहानियाँ ही बताई जाती है इससे पहले मिले असफलताओ की कोई बात भी नहीं करता है। 

  • यह Book आगे कहती है कि Apple और Microsoft की सफलता को देखकर Author के मन मे भी Business करने का धुन चल रहा था। 
  • समय बीतने के साथ Author को पता चला कि किसी Startup मे सफलता प्राप्त करना तो दूर ,उसमे सरवाइव करना ही कितना मुश्किल होता है।  
  • इस Book के नाम से पता चलता है कि इसमे Author ने Startup को शुरू करने से पहले क्या-क्या करना चाहिए उसके बारे मे सलाह दी है। 

Author के बारे 

यह Book पंकज गोयल जी ने लिखा हैं। पंकज गोयल जी india के राजस्थान मे पले-बढ़े हैं।

Career बनाने के लिए औरों की तरह गोयल जी को भी घर वालों ने सलाह दिया कि अगर अपना Careeer बनाना चाहते हो तो पढ़ाई मे खूब मेहनत करो और अच्छे नंबर से पास होओ

और Author ने ऐसा ही किया उन्होने IIt Kanpur से Bachelor in Computer Science किया और  IIM Banguluru से MBA किया।

उन्होने 2008 मे एक Company खोलकर अपने Business की शुरुआत की।

इस Business से उन्होने ठीक-ठाक कमाई की थी लेकिन इसे Grow करने मे वे असफल रहे। उनका यह Business 3 साल तक चला फिर बंद हो गया।इसके बाद वे USA चले गए। MCkinsey को Join कर लिया।

इन्होने इसके Technology Industr से जुड़ी दुनिया भर के ऐसे कई Company मे काम किया है। अब इनका Focus Artificial Intellegece के जरिये Company का Profit कराने पर है। Enterpreneur की दुनिया मे वे एक Investor और Advisor के तौर पर अब भी काम कर रहे हैं।

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

  • अगर आप कोई Business Start करना चाहते हैं और इसके लिए आपको कुछ Guidance चाहिए तो आपको यह Book पढ़नी चाहिए। 

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर Amazon आपका पसंदीदा Online shoping Platform है तो इस Book को भी Amazon से खरीद सकते हैं। 

#6 कनेक्ट द डॉट्स

Book NameConnect the Dots(zero to hero)
Author Name Rashmi Bansal
Book LanguageHindi 
FormatPaperback 
Subject/Genres————
Total Page398  Page 
RatingAmazon Rating- 4.3/5Flipkart Rating -4.3/5
PublisherWestland/Yatra
Published In Hindi11 March 2015
Best Seller Ranking108,148

 Book के  बारे मे 

यह एक Business Motivational Book है जिसे Indian Author ने Indian Enterprinour के लिए लिखा है। यह बेहतरीन Book उन 20 Enterpreniours की  कहानी बताती है जिन्होने बिना किसी डिग्री या डिप्लोमा की पढ़ाई किए अपने Business की शुरुआत की थी। 

जो कि आज के समय मे सफल Business Man बनने के लिए जरूरी माना जाता है।

  • इस Book मे यह प्रभावी ढंग से बताया गया है कि कैसे आप अपने जुनून के दम पर अपने सपनों को आप हकीकत मे बदल सकते हैं। 
  • इस किताब को पढ़ने के बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जाता है कि बड़े सपने देखने और उन्हे पूरा करने के लिए न तो किसी डिग्री की जरूरत है और न ही एक अमीर घराने से होने की। 

Author के बारे मे  

इस Book को Rashmi Bansal और Manisha Sethi ने मिलकर लिखा है। Rashmi Banshal एक Enterpriniour हैं जिन्होने Enterpriniourship पर 7 Book लिखी है जो कि Best seller रह चुकी हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए? 

इस Book बातचीत करने के ढंग मे लिखा गया है। आपको इस Book को पढ़ने मे मजा आएगा। आपको बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होगी।

  • अगर आप अपने ज़िंदगी मे कुछ करना चाहते हैं तो आपको इस Business Motivational Book को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। 
  • इस Book को पढ़ने के बाद आप जान जाएगे कि अगर आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो यह आपके दिलो-दिमाग मे सिर्फ यही चीज होना चाहिए।

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आप इस Book को मँगवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इस Book को भी  Amazon से खरीद सकते हैं।

#7 जीत आपकी 

Book NameJeet Apki 
Author Name Shiv kheda
LanguageHindi 
Subject/GenresSelf-Help,Reference
FormatPaperback 
Total Page——–
RatingAmazon Rating-4.5
PublisherBloomsbury Publishing India 
Published In Hindi1 january 2001
Best Seller Ranking2,614

Book के बारे मे 

  • अगर आपको लगता है कि काश मेरे पास कोई होता जो जरूरत पड़ने मे मेरी मदद करे तो Jeet Apki एक ऐसी Book है जो बहुत ही सीधी-साधी भाषा मे लिखी है और आप इसे अपने Best Book की सेल्फ मे रख सकते हैं। 
  • इस Book पढ़ना ही आसान नही हैं बल्कि इसमे लिखी गई बातों को आप आसानी से अमल मे भी ला सकते हैं। 

Author के बारे मे 

इस Book के  Author शिव खेड़ा जी हैं। इनका जन्म India मे 1951 मे हुआ था। ये पेशे से एक Sellsman थे , अब  ये Motivational Speaker हैं और इसी के जैसे कई Book के Author हैं। आज इनकी Book इंडिया मे ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया मे पढे जाते हैं। इनके विचारों से प्रेरणा लेकर लाखों लोगो की जिंदगियाँ बदल गई हैं।

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए? 

  • अगर आप इस Book को पढ़ लेते हैं तो इस बात की गैरंटी हैं कि आपको Suceess मिलना ही मिलना है।
  • यह Book inspiring तो है ही साथ मे सबसे अच्छी बात है कि इसे  Economist Crossword Popular Award से जवाजा जा चुका है। 

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आप इस Book को पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप इसे online खरीद सकते हैं। 

अगर Amazon आपका पसंदीदा Online shoping Platform है तो Amazon से इस Book को खरीद सकते हैं। 

#8 बेचना सीखो और सफल बनो 

Book NameBechna Seekho aur Safal Bano
Author Name Shiv kheda
LanguageHindi
Subject/Genres———
FormatPaperback 
Total Page300
RatingAmazon Rating- 4.5,Flipkart Rating-4.3 
Publisher———–
Published In Hindi————
Best Seller Ranking ————-

Book के बारे मे 

यह Book बताती है की हम सब Sellsman हैं। क्योकि हम सभी कुछ न कुछ बेचते रहते हैं चाहे वह विचार हो ,अपनी भावना हो या कोई Product ही क्यों न हो। (जैसे कि मै आपका समय ले रहा हूँ और बदले मे आप मेरी बातों को सुन रहे हैं। यानि मै आपको ये जानकारी Sell कर रहा हूँ अतः मै एक Sells Man हुआ)

इस Book मे Author कहते हैं कि 

  • एक Interview देने वाला व्यक्ति अपनी काबिलियत को बताकर इसे Sell कर रहा होता है और बदले मे Salary लेता है। 
  • इसी तरह एक वकील अपने Client के लिए अदालत मे उसकी ओर से सफाई देता है तो वहाँ वकील अपने वकील अपने विचारों को बेच रहा होता है। 
  • नेता वोट पाने के लिए जनता को अपना वादा बेच रहे होते हैं। 

यह Book बताती है कि बेचना एक कला है और Author कहता है कि हमे बेचने के काम पर गर्व होना चाहिए । 

इस Book मे Author मे इसी तरह की कई शिक्षाए दी हैं।  

Author के बारे मे 

इस Book के Author भी शिव खेड़ा जी हैं। 

यह Book आपको क्यो पढ़नी चाहिए?

यह एक ऐसी Book हैं जो हर किसी के काम आने वाली है चाहे आप Businessman हो या फिर बनने वाले हों।  

  • अगर आप इस Book को पढ़ते हैं तो आप समझ जाएगे कि किसी भी चीज को कैसे बेचा जाता है। इससे आपके बेचने की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। 
  • इस Book मे Author ने Motivation Quotes के जरिये कई ऐसी शिक्षाए दी हैं जिनसे आपका जीवन  बदल सकता है। 

यह Book कहाँ से  खरीदे?

अगर आप इस Book से कुछ सीखना चाहते हैं तो इसे आप घर बैठे मँगा सकते हैं। 

अगर आपको Amazon की Delivery Service अच्छी लगती है तो इसे Amazon से खरीद सकते हैं। 

#9 स्टील किंग : लक्ष्मी मित्तल  

Book NameSteelman: Lakshmi Mittal 
Author Name Prateeksha M Tiwary 
LanguageHindi
Subject/Genres———
FormatPaperback
Total Page138
RatingAmazon Rating- 2.7 
PublisherDiamond Book
Published In Hindi1 June 2010 
Best Seller Ranking236,115

Book के बारे मे 

यह किताब एक ऐसे Businessman के Life के बारे मे लिखी गई है जिसे लोग Steel King के नाम से जानते हैं। 

  • इनके सपने बहुत बड़े-बड़े थे जिन पर आपके और मेरे जैसे लोग विश्वास भी नहीं कर सकते हैं इन्होंने ऐसे सपनों को पूरा किया है। 
  • इस Book मे आपको मित्तल जी के जीवन मे जो भी चुनौतियाँ आई हैं, जितने भी उन्होने रिस्क उठाया और इनसे जूझकर सफलता प्राप्त की उसके बारे मे आपको जानने को मिल जाएगा 

Author के बारे मे 

Prateeksha M Tiwary जी इस Book की लेखिका हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए? 

  • अगर आप Steel King: Lakshmi Mittal के Business Life के बारे मे नजदीकी से जानना चाहते हैं तो आपको यह Book एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।   

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आपका मन इस Book को पढ़ने को करता है तो इसे Amazon से खरीद सकते हैं

#10 स्टे हंगरी स्टे फूलिश

Book NameStay Hungry Stay Foolish
Author Name Rashmi Bansal
LanguageHindi
Subject/GenresInspirational
FormatPaperback
Total Page——-
RatingFlipkar Rating-4.2
PublisherGeneric
Published In Hindi1 January 2015
Best Seller Ranking957,635 

Book के बारे मे 

  • हालाकि यह Best Enterpreniour Book की लिस्ट मे नहीं आता है। लेकिन इसमे IIM के ऐसे 25 Student की कहानी है जिन्होने Enterpreniour बनने की ठानी थी 
  • ये सभी लोग अपने Age ,काम करने के Field से थोड़े अलग है लेकिन जब आप इस Book को पढ़ेगे तो आप पाएगे कि ये सभी अपने लक्ष्य को पाने और उसी हकीकत मे बदलने के लिए कसम खा ली थी कि इसे करके ही रहेगे। 

Author के बारे मे 

Rashmi Bansal जी इस Book की लेखिका हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

  • इस Book मे जिन 25 Student के नाम हैं उनमे से Indai की Popular Job website Naukari.com के Founder भी शामिल थे।
  • अगर आप उस समय के ऐसे ही 25 student और उनके Startup के बारे मे जानना चाहते हैं तो यह Book आपके लिए है। इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।  

यह Book कहाँ से खरीदे?

यह Book Amazon से मंगा सकते हैं।

Best Business Book In Hindi Written By Non-Indian Author

क्या आपको याद है कि हमे बचपन मे स्कूलों मे कविता और दोहे पढ़ाए जाते थे और Home work के तौर पर उन्हे याद करने के लिए भी कहा जाता था  

इन्ही कविताओ मे से मुझे एक कविता याद आ रहा है- 

जाति न पूछिये साधू की ,पूछ लीजिये ज्ञान। 

मोल करो तलवार का ,पड़ी रहन दो म्यान।

तो मै आपसे ये कहना चाहता हूँ कि अगर आपकी सोच कुछ इसी तरह की हैं और आपको तलवार यानि Best Business Book से मतलब है न कि तलवार के म्यान याने Book के लेखक से, कि वो कहाँ का है? 

तो अब मै आपको Best Business Business Non-Indian Author की लिस्ट साझा कर रहा हूँ- 

#11 बिजनेस स्कूल  

Book NameBusiness School
Author Name Robert T. kiyosaki
LanguageHindi 
Subject/Genres——
FormatPaperback
Total Page163 
RatingAmazon Rating-4.4 
PublisherManjul Publishing House 
Published In Hindi1 August 2001(First Edition)
Best Seller Ranking5,992 

Book के बारे 

यह Book आपको Network marketing Business के बारे मे बताती है। Author का मानना है कि Network Marketing एक ऐसा Business है जिसमे लोग अपने जैसे दूसरे लोगो से जुडते हैं। 

जब वे इस Business मे आते हैं तो उन्हे कठिन परिस्थियों का सामना कैसे करना है, खुद को कैसे Improove करना है और साथ मे अपने Goal को कैसे achieve करना आदि के बारे मे बताया जाता है। 

जो कि बाहरी दुनिया मे कोई नहीं बताता है इसलिए Author Network Marketing को Business School कहते हैं। और इनके Book का नाम भी यही है। 

  • इस Book मे Author ने सबसे खास बात यह बताई है कि अमीर लोग अमीरों के साथ नेटवर्क बनाते हैं ,गरीब लोग गरीबो के साथ अगर आप अमीर बनाना चाहते हैं तो आपको उन लोगो से नेटवर्क बनाना चाहिए जो पहले से अमीर है। 
  • इनके कहने का मतलब यह है कि अगर आपका उठाना-बैठना अमीर सोच वाले लोगो के साथ होगा तो आप भी एक न एक दिन जरूर अमीर बन जाएगे और कुछ बड़ा कर जाएगे। 
  • यह Book आपको यह भी बताती है कि ज़्यादातर लोग Business शुरू इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि समाज उन्हे खुद के Business का मालिक न बनकर वफादार कर्मचारी बनने की शिक्षा देता है। 

Author के बारे मे 

Robert T. kiyosakasi जापानी अमेरिकी मूल के Author हैं। 

सन् 1977 मे इन्होने Company की स्थापना की जिससे इन्होने करोड़ो Doller का उत्पाद बनाया था , 

लेकिन सन् 1984 मे अपने इस Company को छोड़कर , लोगो को Business के गुर सिखाने के लिए एक International Educational Institute की स्थापना की। 

यह Book आपको क्यों पढ़ना चाहिए?

  • अगर आप Network Marketing Business के बारे मे गहराई से जानना चाहते हैं तो आपको इस Book को पढ़ना चाहिए। 
  • इस Book मे Robert T. kiyosakasi ने Network marketing Business के बारे मे निष्पक्ष रूप से बताया है कि आप इस Business से कैसे अमीर बन सकते हैं? 

इस Book को पढ़ने के लिए कहाँ से खरीदे?

इस Book के लेखक एक जाने-माने Internatioon Best Seller Book रिच डैड पुअर डैड के Author हैं। 

इनकी Business School मूल रूप से Enlish Language मे लिखी गई थी जिसे मंजुल पब्लिकेशन हाउस ने इसे Hindi मे पब्लिश किया, जिसके अनुवादक सुधीर दीक्षित और रजनी दीक्षित जी हैं 

अगर आप इनकी Book को पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे Amazon से Buiness School Book को खरीद सकते हैं।

 #12 बिजनेस स्ट्रेटेजी

Book NameBusiness Strategy 
Author Name Brian Tracy 
LanguageHindi 
Subject/Genres—-
FormatPaperback
Total Page—–
RatingAmazon Rating- 4.4
PublisherManjul Publishing House 
Published In Hindi1 January 2019
Best Seller Ranking47,520

Book के बारे मे 

इस Book मे Author ने Business Stretargy बनाने के लिए Guide किया है।

  • यह Book बताती है कैसे आप अपने Resorces का अच्छे से इस्तेमाल करके पहले अपने Business को Grow करे। 
  •  इसके लिए Author ने खुद से 5 Main Question पूछने को कहे हैं। इस Book मे आपको इन 5 Question के बारे मे आपको जानने को मिलेगा। 
  • इस Powerful Book मे दी गई बातों को अमल मे लाकर आप अपने अपने Company को सफलता के शिखर पर ले जा सकते हैं। 

Author के बारे मे 

इस Book के Author Brian Tracy जी हैं। जो कि एक  Professional Speaker Coach, Seminar Leader और Mentor हैं। 

Author ने सन् 1981 मे America मे एक Lecture दिया था। 

इस Lecture मे उन्होने American लोगो वो ऐसी चीज सिखाई जिसके बाद इनके Book ,Audio और Video बहुत ज्यादा Sell होने लगे। 

आज  इनके 500 से भी ज्यादा Audio ,Video और Books 38 भाषाओ और 55 देशों मे इस्तेमाल किए जा रहे हैं। 

ये 50 से भी ज्यादा Best Selling Book के Author रह चुके हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए? 

  • अगर आपको समझ मे नहीं आ रहा है कि अपने Business को Suceessful बनाने के लिए क्या Stretargy बनाए तो इसमे आपको यह Book काफी help करेगी। 

इस Book को पढ़ने के लिए कहाँ से खरीदे?

अगर आप इस Book को खरीदना चाहते हैं तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। 

इस Book को Online Amazon से खरीद सकते हैं।

#13 रिच डैड पुअर डैड

Book NameRich Dad Poor Dad 
Author Name Robert T. kiyosaki
LanguageHindi 
Subject/Genres——–
FormatPaperback
Total Page320 
RatingAmazon Rating-4.5 
PublisherManjul Publishing House 
Published In Hindi1 January 2013 
Best Seller Ranking44

Book के बारे 

इस Book मे Author ने अपने दो Dad के बारे मे जिक्र किया है। 

इस Book मे जो Rich Dad वह इनके दोस्त का Dad है। 

Author उन्हे अपना Rich Dad इसलिए कहता है क्योकि जब Author छोटा था तो उस समय उनके Rich Dad उतने सफल और अमीर नहीं थे लेकिन फिर बाद मे वे अपने सिद्धांतों को Fallow करने Rich बन गए। 

वहीं Author के Real Dad उस समय एक अच्छे जॉब मे थे जो बाद मे Rich Dad की तुलना मे Poor हो चुके थे क्योकि उन्हे केवल job पर यकीन था 

और पैसों रूपये के बारे इतना कुछ नहीं जानते थे जितना कि Rich Dad जानते थे। 

Author ने अपने Real Dad की बातों को अनसुना कर Rich Dad का कहा माना और एक दिन  वे भी एक Successful Businessman बन गए। 

  • इस Book मे Author बताते हैं कि अगर आप ज़िंदगी मे आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको प्रश्नवाचक सोच बनानी होगी। 
  • यह सलाह उनके Rich Dad देते थे वहीं उनके अपने सोच को नकारात्मक बना लेते थे और कहते थे कि हम इसे नहीं खरीद सकते 
  • और  इसके बजाय उनके Rich Dad ये सोचा करते थे कि  हम इसे कैसे खरीद सकते हैं। 
  • इस Book मे Author ने अपने Rich Dad से मिले ज्ञान को साझा किया है और साथ ही अपने Business और Finance के अनुभव को भी बताया है। 

Author के बारे मे 

इस Book के Author भी Robert T. Kiyosaki हैं।

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए- 

  • अगर आप Business को और बड़ा करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि पैसों को कहाँ Invest करना चाहिए तो आपको यह Book जरूर पढ़नी चाहिए। 
  • ज़्यादातर लोग पैसे के लिए ही job करते हैं लेकिन इस Book मे Author ने यह बताया है कि आप बिना Job किए पैसे से पैसा कैसे कमा सकते हैं। 
  • इस Book मे Author ने बताया है कि कैसे आप सही मौके को पहचान कर अमीर बन सकते हैं। 
  • अगर आप जोखिम लेने से डरते हैं तो यह Book आपकी इसमे हेल्प कर सकता है। 

यह Book कहाँ से  खरीदे 

यह Book मूल रूप से अँग्रेजी भाषा मे लिखी गई थी। 

इस Book का Manjul Publication ने Hindi भाषा के लिए पाठको के लिए उपलब्ध कराया है जिसका अनुवाद सुधीर दीक्षित जी ने किया है। 

अगर आप इस Book को पढ़ना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। Rich Dad Poor Dad Book को घर बैठे Amazon से मंगा सकते हैं।

#14 जीरो टू वन  

Book NameZero To One
Author Name Peter Thiel 
LanguageHindi 
Subject/Genres———
FormatEbook 
Total Page———-
Rating———-
Publisher———-
Published In Hindi18 November 2020
Best Seller Ranking595,296

Book के बारे मे 

यह एक Business Book है। इस Book को Businesss के Point Of View से लिखा गया है। 

दरअसल , इस Book का इजात कुछ ऐसे हुआ कि एक बार Author ,Standford Univercity मे लेक्चर दे रहे थे। 

इस लेक्चर मे कही बातों को Black Master नाम का एक स्टूडेंट नोट कर रहा था। जैसे ही लेक्चर खत्म हुआ उसने इस Note को अपने दोस्तों को दिखाई। यह Note इतना बढ़िया था कि देखते ही देखे पूरे Camps मे फैल गया। 

इसके बाद Author ने Black Master के साथ मिलकर Zero To One नाम के इस Book को लिखा। 

  • इस Book मे Author ने Business के बारे मे दो Direction बताई है। एक तो इसे आप One से N की तरफ ले जा सकते हैं और दूसरा Zero से One की तरफ। 
  •  One से N का मतलब होता है कि अगर आप Coca cola का Business शुरू करते हैं तो इसमे आप One से N की तरफ जा रहे होते हैं 
  • क्योकि इसमे आपको ये पहले से पता होता है कि इसकी Bottel कैसे बनेगे ,इसका Test कैसा होगा वगैरा-वगैरा। 
  • वहीं अगर आप किसी नए Product को बनाकर अपने Business की शुरुआत करते हैं जो Market मे पहले से नहीं है तो इसे Zero से One की तरफ जाना कहते हैं 
  • क्योकि इसमे आप बिल्कुल नए होते है और आपको इसके बारे कुछ भी पता नहीं होता है कि इसमे क्या करना है और कैसे करना है?

Author के बारे मे 

इस Book के Author , Peter Thiel हैं। ये एक सफल Enterpreneur और Great Businessman हैं। 

इन्होने Elon Musk के साथ मिलकर Paypal की शुरुआत की थी। आज इस Company की कीमत 100 मिलियन डॉलर की हैं। 

Author ने Palantir Technology नाम से अपनी एक Company की शुरुआत की थी जो जल्द ही अपना IPO लांच वाली है। 

यह Book आपको क्यो पढ़नी चाहिए?

  • अगर आप Zero से One की तरफ जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Secret पता होना चाहिए जो कि यह Book आपको बताएगी।
  • यह Book आपको Company के Foundation के बारे मे बताएगी कि आपको अपने Employee कैसे चुनने हैं ,आपके CEO कैसा होना चाहिए। क्यो CEO को ज्यादा Salary नहीं देनी चाहिए। 
  • अगर आप जानना चाहते हैं कि किसी भी Company को शुरू करने से पहले कौन से 7 प्रश्न हैं जो खुद से पूछने चाहिए तो Author ने अपने इस Book मे यह बताया भी बताया है। 

यह Book कहाँ से  खरीदे?

अगर Amazon आपका पसंदीदा Online shoping Platform है तो इस Book को भी Amazon से खरीद सकते हैं। 

#15 शू डॉग

Book NameShoe Dog
Author Name Phill Knight 
LanguageHindi
Subject/GenresMemoir
FormatPaperback
Total Page374 
RatingAmazon Rating -4.5 
PublisherManjul Publishing House
Published In Hindi11 August 2020
Best Seller Ranking23,200

Book के बारे मे 

यह Book आपको जाने-माने Brand NIKE के Startup के बारे मे बताती है।

इस Book मे आप जानगे कि Phil Knight जो कि Company के मालिक हैं। 

उन्होने इस Business को शुरू करने के लिए अपना Collage छोड़ दिया। और अपने पिता की Help से अपने Business की शुरुआत की। 

यह Book आपको बताती है कि Phil Knight को पहले यह पता नहीं था उन्हे क्या करना है लेकिन इनता Clear था कि कुछ तो करना है और सफल बनना है। 

  • किताब के अनुसार वे एक एथलीट बनना चाहते थे लेकिन वे इसके लायक नहीं तब उन्होने सोचा कि मुझे कोई ऐसा काम करना है जो मुझे एथलीट का Feeling दें।
  • उनके दिमाग मे  कि जापान से स्निकर्स Transport करके United State America मे बेचने का Idea आया। फिर वे जापान गए, वहाँ उन्होने ओनित्सुका स्नीकर्स Company से बातचीत करके उन्हे माना लिया। 
  •  उनका यह Idea काम कर गया और उनके स्निकर्स United State America  मे Sell होने लगे।
  • लेकिन कुछ समय बाद किसी कारणवश Phil knight अपने Supplier से खुश नहीं थे
  • और उन्होने खुद का Company शुरू करने की सोची। कुछ इस तरह Nike की शुरुआत हुई थी। 

Author के बारे मे 

Phil Knight का जन्म 1938 हुआ था। ये अमेरिका के Successful Business Man हैं । 

ये NIKE Company के CO-Founder और इसके Chairman रह चुके हैं। 

Forbes ने अक्टूबर 2019 को इस बात की घोषणा की थी कि Phil  Knight दुनिया के 21वें सबसे अमीर आदमी हैं। 

इनके Company की सालाना बिक्री 30 बिलियन से अधिक है। 

यह Book आपको क्यो पढ़नी चाहिए?

  • ऊपर Shoe Dog Book के बारे मे दी गई जानकारी बहुत ही Short हैं। 
  • अगर आप जानना चाहते हैं कि Phil Knight ने कैसे NIKE को इतना बड़ा Brand बनाया तो आपको इस Book को जरूर पढ़ना चाहिए। 

यह Book कहाँ से  खरीदे?

अगर आप इस Book को मँगवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इस Book को भी  Amazon से खरीद सकते हैं।

#16 द पर्सनल एम बी ए

Book NameThe Personal MBA
Author Name Josh Kaufman 
LanguageHindi
Subject/Genres———-
FormatPaperback
Total Page404 
RatingAmazon Rating – 4.3 
PublisherManjul Publishing House
Published In Hindi15 November 2018
Best Seller Ranking5,437

Book के बारे मे 

इस Book मे Author ने Business के बारे मे वो सारी चीजें बताई हैं जो कि एक Student 

Collage / Univercity मे पढ़ता है। 

  • इस Book को पढ़ने के बाद आप जान जाएगे कि MBA के Course मे क्या मे क्या पढ़ाया जाता है। जिससे आपको Business के सभी Concept इस Book के जरिए Clear हो जाएगे। 
  • इस Book मे बताया गया है कि कोई भी Business डिग्री से नहीं बल्कि Tailent से चलता है। लेकिन आपको Terms के बारे मे जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको कोई MBA किया व्यक्ति चूना न लगा सके। 

Author के बारे मे

इस Book के Author Josh Kaufman हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

  • ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि Business करने के लिए MBA की पढ़ाई की होनी चाहिए। अगर आप यह Book पढ़ते हैं तो आपका यह भ्रम दूर हो जाएगा। 
  • अगर आप इस Book को पढ़ लेते हैं तो आपके Business मे सफल होने के Chances बढ़ जाएगे। 

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आप इस Book को पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप इसे online खरीद सकते हैं। 

अगर Amazon आपका पसंदीदा Online shoping Platform है तो Amazon से इस Book को खरीद सकते हैं। 

#17 थिंक एंड ग्रो रिच

Book NameThink And Grow Rich
Author Name Napoleon Hill
LanguageHindi
Subject/Genres———-
FormatPaperback
Total Page264
RatingAmazon Rating – 4.3 
PublisherFingerprint Publishing House
Published In Hindi1 March 2016
Best Seller Ranking84 

Book के बारे मे 

यह एक Internationl Best Seller Book है जिसकी करोड़ो प्रतियाँ बिक चुकी हैं। 

इस Book को लिखने का वजह था कि Author के Mentor (जिसे उनका गुरु कहा जा सकता है) 

वे चाहते थे कि यह जादुई Farmula जिसने उन्हे इतनी दौलत दी है ,उन लोगो तक पहुंचाना चाहिए जिन्हे यह पता लगाने का समय नहीं है कि लोग किस तरह दौलतमंद बनते हैं। 

  • Author ने सैकड़ो सफल हो चुके लोगो से मिलने और 20 साल के Research करने के बाद इस Book को लिखा है। 
  • Author कहते हैं कि इस Research मे मैंने पाया कि कई लोगो ने जाने-अंजाने मे इस रहस्य का इस्तेमाल करके खूब दौलत कमाई है। 
  • इस रहस्य को लेखक ने 13 भागों मे बाँटा हैं जिसके बारे मे लेखक का कहना है कि जो लोग इसका उपयोग करते हैं वो सफलता के शिखर पर पहुँच जाते हैं। 

Author के बारे मे 

इस Book के Auhor Nepolian Hill हैं। जो अमेरिकी मूल के लेखक हैं। 

इन्होने आमतौर पर Self Help और सफलता से जुड़ी Books लिखी हैं। 

इन्हे लेखक के रूप से सफलता इसी Book की Popularity से मिली है। इनके ज़्यादातर पुस्तके सफलता पाने के सिद्धांतो पर आधारित हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

  • यह Book बताती है कि आप Financial Freedom कैसे प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अगर आप Thomas Edition, Henrry Ford जैसे लोगो के सफलता का राज जानना चाहते हैं तो वह आपको इस Book मे मिल जाएगी। 

यह Boook कहाँ से खरीदे?

अगर आप इस Book से कुछ सीखना चाहते हैं तो इसे आप घर बैठे मँगा सकते हैं। 

अगर आपको Amazon की Delivery Service अच्छी लगती है तो इसे Amazon से खरीदे जा सकते हैं। 

 #18 सीक्रेट्स ऑफ द मिलिनियर माइंड

Book NameSecrets of the Millionaire Mind
Author Name T. Harv Eker
LanguageHindi
Subject/Genres———-
FormatPaperback
Total Page206
RatingAmazon Rating – 4.5 
PublisherManjul Publishing House
Published In Hindi1 March 2009
Best Seller Ranking1,482

Book के बारे मे 

इस Book के Author कहते हैं कि मै आपके व्यक्तिगत ‘ धन और सफलता के ब्लूप्रिंट ‘ को देखकर पाँच मिनट में मैं बता सकता हूँ कि भविष्य में आपके पास कितनी दौलत होगी !

  • इस Book के पहले Part मे Auhthor ने आपको ज़िंदगी के उन घटनाओ के बारे मे बताया है जिसने आपके दिमाग मे पैसों की समझ के बारे सोच बनाई है। 
  • दूसरे पार्ट मे Author हर मिलेनियर के पीछे के उस राज को बताया है जो उन्हे मिलेनियर बनाता है। इस पार्ट मे आप गरीब और अमीर लोगो के सोच को समझ जाएगे। 
  • इस Book मे बताया गया है कि मिलेनियर बनने के लिए आपको कैसे नजरिया रखना होगा? और यह भी बताया गया है कि मिलेनियर बनने के लिए आपका पहला कदम क्या होना चाहिए। 

Author के बारे मे

इस Book के Author टी . हार्व एकर हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़ना चाहिए?

  • अगर आप करोड़पति बनने का सपना देखते हैं और जानना चाहते हैं कि लोग करोड़पति कैसे बनते हैं तो आपको यह Book पढ़नी चाहिए। 
  • Author कहते हैं कि अमीर लोग बड़ा सोचते और गरीब लोग छोटा सोचते हैं। अगर आप बड़ा सोचना चाहते हैं तो ऐसी सोच पैदा करने के लिए आपको यह Book पढ़ना चाहिए। 
  • अमीर लोग Opportunity पर Focus करते हैं और गरीब लोग मुश्किलों और बाधाओ पर Focus करते हैं और उस पर ताना कसते रहते हैं। अगर आप अमीरों वाली इस Skill को सीखना चाहते हैं तो आपको यह Book पढ़नी चाहिए। 

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आपका मन इस Book को पढ़ने को करता है तो इसे Amazon से खरीद सकते हैं।

Best Business Book in Hindi [निष्कर्ष]

मै उम्मीद करता हूँ कि आज आपको मैंने जो भी Best Business Book In Hindi के नाम बताए हैं वो आपके लिए मददगार साबित होंगे और आपको Business मे आगे बढ़ते रहने के लिए, आपको Motivate करेगे ताकि आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सके। 

इन Best Business Book in Hindi के अलावा भी अगर आपको किसी और Best Business Book के बारे मे पता है तो कृपया मुझे comment करके जरूर बताए ताकि आपके जरिये दूसरे Enterpreneur को भी इसका Benifit मिल सके।

धन्यवाद……………….🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

5/5 - (2 votes)
x