क्या आप बिहार मे रहते हैं और अपने नए बिजनेस के लिए Best Business ideas की तलाश कर रहे हैं? क्या आपको मालूम नहीं कि कहाँ से शुरुआत करें और कौन-सा बिजनेस आइडिया सबसे Best है?
अगर हाँ , तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज के इस Post मे हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिन्हे अगर आप बिहार मे शुरू करते हैं तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। ये बिजनेस आइडिया सबसे हटके और नए हैं जो कि आपके सोच को बदल देंगे।
चाहे आप एक नए बिजनेसमैन हो या फिर अपना बिजनेस बढ़ाने के बारे में सोच रहे हों। ये आइडिया आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। तो चलिए इन बिजनेस आइडिया के बारे मे जानते हैं और आपका सपना पूरा करते हैं।
Best Business Ideas In bihar In Hindi
सैलून
अगर आप बिहार में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सैलून खोलना बेहद ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आईडिया हो सकता है.
क्योकि आज के टाइम में ब्यूटी सैलून का बिहार में तेजी से डिमांड बढ़ रहा है.
अगर आप बिहार में इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो नहीं आएगा लेकिन आपको लोकेशन , स्किल , एक्सपर्टीज जैसे इम्पोर्टेन्ट चीजो को लेकर परेशानी उठानी पड़ेगी.
इन्वेस्टमेंट डिटेल
- स्पेस 200-300 sq ft
- एरिया रेंट – 10000 Rs. मंथली
- सैलून इस्टैब्लिशमेंट – 50,000-70,000 Rs.
- Grooming आइटम्स – 50,000 Rs. मंथली
- एक्सर्पट् स्टाइलिस्ट – 15000 Rs. मंथली
आटा चक्की
आटा चक्की शुरू करना भी bihar में Best Business ideas हो सकता है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मुख्य रूप से जगह और मशीन की जरूरत होगी.
गेहूं पीसने की मशीन आपको अपने लोकल मार्केट से सस्ते दाम में मिल जाएगी और आप इस मशीन को बहुत ही आसानी से चला सकते हैं.
अब हो सकता है कि कुछ लोग सोचे यह Bihar में शरू करने के लिए Best Business Ideas नहीं है तो यकीन मानिए ऐसा बिल्कुल भी नही.
ये ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको इन्वेस्टमेंट भी कम लगेगा और इस बिजनेस के फेल होने के चान्सेस भी बहुत कम है.
इन्वेस्टमेंट डिटेल
- गेहूं पीसने के मशीन की कीमत – 50,000-85,000 Rs.
- बिजली बिल , रेंट और मेंटेनेंस का खर्चा – 10,000 Rs.
- 5 Rs./Kg. के हिसाब से 200 kg गेहूं पर 1 दिन की कमाई – 1000 Rs.
- 30 दिन की कमाई – 1000*30= 30,000 Rs. मंथली
- मंथली प्रॉफिट – 30,000-10,000 = लगभग 20,000 Rs.
रेस्टोरेंट बिजनेस
रेस्टोरेंट का बिजनेस भी Best Business Ideas In Hindi In Bihar में आता है.
हलाकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़े ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है लेकिन बाद में आप होने वाली कमाई से इसकी भरपाई भी कर सकते हैं.
बिहार में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 7-10 लाख रुपए लगेंगे लेकिन आपको एक साल तक बिना प्रॉफिट की उम्मीद के इस बिजनेस को चलाने के लिए प्रॉपर इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी.
इन्वेस्टमेंट डिटेल
- रेंट डिपाजिट – 1 लाख
- फर्नीचर और इंटीरियर पर खर्च – 2 लाख
- किचन इक्विपमेंट और एक्सेसरी पर खर्च – 2 लाख
- रॉ मटेरियल पर खर्च – 50,000 – 70,000
- लेबर और बिजली बिल का खर्चा – 50,000/ मंथली
चीजें रेंट पर देने वाली एजेंसी
रेंटिंग बिजनेस शुरू करना काफी आसान होता है. इसमे आप अपने चीजो को रेंट पर देकर पैसे कमा सकते है.
कुछ समय के इस्तेमाल के लिए चीजो को खरीदने के लिए उस पैसे खर्च करने के लिए बजाय लोग 1 दिन , 1 एक हफ्ते या 1 महीने के लिए किराए पर लेना ज्यादा पसंद करते हैं.
आप किसी भी चीज को रेंट पर देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे कि पार्टी आइटम , फर्नीचर , खिलौने, बुक , बाइक ,कार आदि .
इन्वेस्टमेंट डिटेल
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कितना पैसा इन्वेस्ट करना होगा यह पूरी तरह से आपके बिजनेस टाइप पर डिपेंड करता है.
For example-
अगर आपके पास 2-4 बाइक है तो इस बिजनेस को शुरू करना आपके लिए काफी आसान होगा और इन्वेस्टमेंट न के बराबर लगेगा.
लेकिन अगर आपके पास बाइक नहीं है तो आप 50,000-50,000 Rs. में 2 सेकेंड हैंड बाइक खरीदकर भी काम चला सकते हैं.
अगर आपको इससे भी सस्ती बाइक मिल जाता है तो आपके लिए यह इन्वेस्टमेंट और भी कम हो जाएगा.
Transport Business
बिहार के नवयुवकों के लिए यह भी एक बेस्ट बिजनेस आईडिया है.
अगर आप स्माल लेवल पर ट्रांसपोर्ट कंपनी शुरू करते हैं तो यह आपको बहुत ज्यादा महंगा नहीं पड़ेगा.
और आप इस बिजनेस को एक या दो गाड़ी से शुरू कर सकते हैं.
इन गाड़ी से आप खाने की चीजें , सब्जियां या मिल का ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं.
या फिर आप लोकल के लोगो को कैब या बस सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं.
Investment cost:
ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है यह आपके व्हीकल टाइप पर डिपेंड करेगा.
अगर आप लोडिंग से जुड़े ट्रांसपोर्ट करते हैं तो इसके लिए आपको एक ट्रक की जरूरत होगी . वही कैब सर्विस के लिए आपके पास कार या मिनी वैन होना चाहिए.
स्माल टाटा ट्रक आपको 4-5 लाख रुपए के आसपास मिल जाएगा.
कैब आपको 2-3 लाख तक में मिल जाएगा (यह प्राइस मॉडल पर भी डिपेंड करता है कि आप किस तरह का कैब लेते है)