Best Business Ideas In gujarat In Hindi

Free Join Our Telegram

क्या आप गुजरात मे रहते हैं और अपने नए बिजनेस के लिए Best Business ideas की तलाश कर रहे हैं? क्या आपको मालूम नहीं कि कहाँ से शुरुआत करें और कौन-सा बिजनेस आइडिया सबसे Best है? 

अगर हाँ , तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज के इस Post मे हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिन्हे अगर आप गुजरात मे शुरू करते हैं तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। ये बिजनेस आइडिया सबसे हटके और नए हैं जो कि आपके सोच को बदल देंगे।  

चाहे आप एक नए बिजनेसमैन हो या फिर अपना बिजनेस बढ़ाने के बारे में सोच रहे हों। ये आइडिया आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।  तो चलिए इन बिजनेस आइडिया के बारे मे जानते हैं और आपका सपना पूरा करते हैं। 

Best Business Ideas In gujarat In Hindi

Papad Production

अगर आप गुजरात में पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा . सबसे जरूरी चीज है कच्चा माल  

वैसे आप इस बिजनेस को स्माल स्केल पर भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप मार्केट से पापड़ खरीदे और इन्हें इन्हें पैक बेच दें. 

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको इसके लिए कम जगह की जरूरत होगी. आप लगभग 50-70 वर्ग फ़ीट के जगह में इसे शुरू कर सकते हैं.  

आप चाहे तो रूम रेंट पर लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. आपको पापड़ बनाने और इन्हें सूखने के लिए जगह की जरूरत होगी.  

आपको तय करना होगा कि आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितना रुपए इन्वेस्ट कर सकते है. 

वैसे पापड़ बिजनेस को शुरू करने के लिए कई तरह के खर्च करने पड़ते हैं. इनमे से कुछ खर्चे फिक्स होते है और कुछ आपके कंडीशन पर डिपेंड करते हैं. 

अगर आप एक बिजनेस प्लान बनाकर चलेंगे तो आपको टोटल इन्वेस्टमेंट का हिसाब-किताब लगाने में आसानी होगी.  

अगर आपके पास पूरे पैसे नहीं है तो आप किसी बैंक से बिजनेस शुरू करने के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं.  

फैशन डिज़ाइन बिजनेस 

अगर आप गुजरात में फैशन डिज़ाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह राज्य एकदम सही है.

इस राज्य की जनसंख्या लगभग 60 मिलियन है. जो काफी ज्यादा है.  

इस राज्य में कई ग्रोइंग Market place और कंपनी है जो बिजनेस मैन के लिए अच्छा बिजनेस opportunity देती है. 

इसके साथ ही गुजरात में सड़को का विकास भी बहुत अच्छे से हुआ है जो दूर-दूर तक ट्रांसपोर्ट करने के लिए आसान है.  

डिजाइनर कपड़ों की बढ़ती मांग के साथ गुजरात फैशन प्रेमी लोगो  के लिए एक उभरता हुआ गंतव्य है। 

चाहे वह शादी हो, पूल पार्टी हो या कोई अन्य कार्यक्रम, 

इस राज्य के कस्टमर नया-नया फैशन चाहते हैं। इसीलिए अब गुजरात में देवल फैशन, टीडब्ल्यूटी और अवकासा सहित कई डिजाइनर दुकानें खुल गई है. 

टिफ़िन सर्विस 

गुजरात में टिफिन डिलीवरी सर्विस का बिजनेस शुरू करना एक बेस्ट बिजनेस आईडिया हो सकता है.  

कस्टमर चाहते हैं कि उनके घरों में सही समय पर खाना पहुंच आए। 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इसके बिजनेस मॉडल को अप्लाई करना आसान है और इसके लिए बहुत कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है.  

पहले पक्का करें कि इस बिजनेस के लिए आपके पास स्टेप-बाई-स्टेप गाइड है और साथ में बिजनेस का अनुभव होगा तो आपके लिए अच्छा होगा. 

टिफिन डिलीवरी सर्विस बिजनेस में आप ऑफिस के कर्मचारियों को अपना कस्टमर बना सकते हैं. और इस सर्विस के बदले आप उनसे मासिक सदस्यता फीस या प्रति टिफिन के हिसाब से फिक्स पैसे चार्ज कर सकते हैं.    

एक बार जब आप अच्छी सर्विस और बढ़िया क्वालिटी वाला खाना मुहैया कराकर अपने कस्टमर का विश्वास जीत लेगे, तो आपका यह बिजनेस आसानी से फैलने लग जाएगा क्योकि लोग आपके काम की वाहवाही करेगे.   

Car Wash

अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए थोड़े-बहुत भी पैसे हैं और आप फायदेमंद बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप Best Business Ideas In Hindi in Gujrat में कार वाशिंग का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं. 

जिसके पास भी कार है उसे इस सर्विस की जरूरत है. इसलिए आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

नर्सरी

गुजरात एक ऐसा स्टेट है जहां बड़ी संख्या में लोग बागवानी करना पसंद करते हैं। आप अपनी नर्सरी खोल सकते हैं और अलग-अलग प्रकार के पौधे और सहायक उपकरण पेश कर सकते हैं। यह भी गुजरात में रहने वाले लोगो के लिए best business ideas में से एक है।

( Rate this post )

Leave a Comment

x