Best Business Ideas In haryana In Hindi

Free Join Our Telegram

क्या आप हरियाणा मे रहते हैं और अपने नए बिजनेस के लिए Best Business ideas की तलाश कर रहे हैं? क्या आपको मालूम नहीं कि कहाँ से शुरुआत करें और कौन-सा बिजनेस आइडिया सबसे Best है? 

अगर हाँ , तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज के इस Post मे हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिन्हे अगर आप हरियाणा मे शुरू करते हैं तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। ये बिजनेस आइडिया सबसे हटके और नए हैं जो कि आपके सोच को बदल देंगे।  

चाहे आप एक नए बिजनेसमैन हो या फिर अपना बिजनेस बढ़ाने के बारे में सोच रहे हों। ये आइडिया आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।  तो चलिए इन बिजनेस आइडिया के बारे मे जानते हैं और आपका सपना पूरा करते हैं। 

Best Business Ideas In haryana In Hindi

शुरू करें Organic Produce Store

Haryana में खेती करने के लिए बहुत ज्यादा जमीन है और हमारे इंडिया की Economy भी अभी काफी हद तक कृषि पर निर्भर करती है. 

पिछले कुछ सालो से कृषि के लिए जैविक खादों के इस्तेमाल ने जैविक खेती को बढ़ावा दिया है. 

इसलिए आप खुद की जमीन पर जैविक खेती शुरू कर सकते हैं.  और अपने फसलों को आप अपने लोकल एरिया , नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर बेच सकते हैं. 

इसके साथ अगर आप आर्गेनिक प्रोडक्ट का ऑनलाइन स्टोर खोलते हैं तो आप बिचौलियों या एजेंट से बच सकते हैं और अपने प्रोडक्ट सीधे कस्टमर को बेचकर ज्यादा फायदा कमा सकते हैं. 

Farm Equipment को दें किराए पर

छोटे किसान पैसों की कमी के वजह से खुद से मंहंगे कृषि उपकरण नहीं खरीद सकते हैं. अगर आप ट्रैक्टर, स्प्रेयर, थ्रेशर जैसे सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले कृषि उपकरणों खरीदकर  और छोटे किसानों को किराए पर देते हैं तो आप इस बिजनेस आईडिया से अच्छा कमाई कर सकते है. 

कृषि उपकरणों का किराया आप प्रति घंटे यूज या प्रति दिन यूज के हिसाब से ले सकते हैं. 

हालांकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए के लिए पहले से आपको इंवेस्टमनेट करने की जरूरत होगी.  आप ऑनलाइन लीजिंग स्टोर शुरू करके बड़े Market तक पहुंच कर अपने उपकरणों से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.  

शुरू करें Catering Services

आप निजी और पेशेवर समारोहों के लिए Catering Services शुरू कर सकते हैं और अपने Customer के थोक ऑर्डर की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके कुछ कुक और सर्व Catering Services से जुड़े सेटअप खरीदने में इन्वेस्ट करना होगा और फिर ऑनलाइन कैटरिंग स्टोर खोलकर अपने बिजनेस को लाइव ला सकते हैं.  

खोलें ढाबा

ढाबा और लस्सी के बिना हरियाणा का नाम अधूरा लगता है/  

आप एक ढाबा खोलकर पंजाबी जायके और स्वादिष्टता को कायम रख सकते हैं।

शुरू करें जिम का बिजनेस

भारत में पंजाब और हरियाणा से सबसे ज्यादा एथलिट पैदा होते हैं. 

हरियाणा के लोगो का फिटनेस से कितना लगाव है आप ये बात तो अच्छे से जानते ही होंगे. इसलिए आप हरियाणा में जिम खोलने के बारे में सोच सकते हैं.  

यदि आप अपना खुद का जिम खोलने को लेकर कंफ्यूज है लेकिन आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पर्याप्त पैसे हैं, तो आप कल्ट फिट जैसे जाने-माने ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी खरीद सकते हैं।

2/5 - (1 vote)

Leave a Comment

x