क्या आप झारखंड मे रहते हैं और अपने नए बिजनेस के लिए Best Business ideas की तलाश कर रहे हैं? क्या आपको मालूम नहीं कि कहाँ से शुरुआत करें और कौन-सा बिजनेस आइडिया सबसे Best है?
अगर हाँ , तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज के इस Post मे हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जिन्हे अगर आप झारखंड मे शुरू करते हैं तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। ये बिजनेस आइडिया सबसे हटके और नए हैं जो कि आपके सोच को बदल देंगे।
चाहे आप एक नए बिजनेसमैन हो या फिर अपना बिजनेस बढ़ाने के बारे में सोच रहे हों। ये आइडिया आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। तो चलिए इन बिजनेस आइडिया के बारे मे जानते हैं और आपका सपना पूरा करते हैं।
Best Business Ideas In Jharkhand In Hindi
ऑनलाइन दुकान शुरू करें
झारखंड के लोग बड़े दिल वाले हैं , वे कभी भी डेली यूज होने वाले चीजो से कोम्प्रोमाईज़ नहीं करते हैं.
इसलिए आप खुद का ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
ऑनलाइन स्टोर खोलने के लिए आपको शुरू में हर वो चीज अपने स्टॉक में रखना होगा जिन्हें लोगो को अक्सर जरूरत पड़ती रहती है.
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर शुरू करें
पिछले कुछ सालो से झारखंड में शिक्षा दर काफी तेजी से बढ़ा है. इसलिए यहां के लोग अब कंप्यूटर का प्रैक्टिकल नॉलेज लेने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
अगर आप कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंप्यूटर से जुड़े डिवाइस और इसके इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बार पैसा लगाना होगा. फिर जब आपका यह सेंटर जम जाएगा तो आपको यहां से लंबे समय तक प्रोफिट मिलता रहेगा.
शुरू करें Food Joint
झारखंड के लजीज पकवान अभी भी लोगो के लिए सीक्रेट बना हुआ है.
अनूठा स्वाद और स्वादिष्ट फ़ूड आपको एक ऐसा बिजनेस खड़ा करने में मदद कर सकता हैं जो ज्यादा प्रॉफिट कमा कर देगा
अगर आप झारखंड में फ़ूड जॉइंट खोलना चाहते हैं तो इसके ये आपको किसी बढ़िया लोकेशन पर फ़ूड शॉप खोलना होगा.
अपने शॉप में आप कुदुरूम की चटनी, कोनार साग, डबकी, उड़द दाल, कुर्थी दाल, लिट्टी-चोखा, पिठा, खापड़ा, आदि के साथ धुस्का जैसे स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ रख सकते हैं.
शुरू करें Cold Storage Unit
झारखंड के सभी फेमस शहर, जैसे रांची, रामगढ़ और पलामू, गांवों और कृषि भूमि के नजदीक मौजूद है. यहां मौसमी फलों, सब्जियों और मछलियों की खेती विशेष मात्रा में होती है।
इसलिए इसने कोल्ड स्टोरेज या रेफ्रिजरेटिंग यूनिट के डिमांड को बढ़ा दिया है ताकि खराब होने वाली चीजो को लंबे समय के लिए स्टोर करके रखा जा सके. मौजूदा कोल्ड स्टोरेज में सामान रखने के लिए जगह की कमी है।
इसलिए आप यह बिजनेस झारखंड में शुरू कर सकते हैं.
अपने राज्य में खोलें Fish Export Centre
झारखंड में तालाब, मौसमी धाराओं, नदियों और अन्य जल स्रोत प्रचुर मात्रा में है।
ये चीजें जमीन को मछली पालन के लिए एकदम सही वातावरण बनाती है.
झारखंड राज्य मत्स्य विभाग हैचरी और टैंक पालन शुरू करने वाले लोगों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
आप एक अंतर-राज्यीय फिश एक्सपो सेंटर शुरू करके इसे एक प्रॉफिटेबल बिजनेस में बदल सकते हैं.
झारखंड के पड़ोसी राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ आदि में खाने लायक मछलियों की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक कमर्शियल सेंटर शुरू करें जिससे आप झारखंड के वाणिज्यिक मछली किसानों और अन्य राज्यों के मछली खरीदने वाले व्यापारियों से संपर्क कर सकें। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो यह आपको साल भर अच्छा मुनाफा देता रहेगा।