बड़े बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी | Big Business Ideas

Free Join Our Telegram

कई लोगो का सपना होता है कि वे खुद का बिजनेस शुरू करे। लेकिन कुछ ही लोग होते हैं जो अपने सपने को मरने नहीं देते और उन्हे हकीकत मे बदलते हैं। जो लोग अपना खुद का कोई काम या बिजनेस शुरू कर पाते हैं ,उनमे से ज़्यादातर लोगो के पैसे की किल्लत रहती है। 

लेकिन आप बहुत लकी इंसान है। क्योकि आपके पास औरों की तरह पैसों की Problem नहीं है तभी तो आप Big Business Idea In Hindi के बारे मे सोच पा रहे हैं। क्योकि Bada Business idea मतलब उसमे ज्यादा Investment , ज्यादा Worker और फिर ज्यादा कमाई। 

अगर आप कोई बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो हम आपके लिए ढेर सारे Business Idea की List मे से Big Business Idea को ढूंढकर लाए हैं। 

बिग बिजनेस आइडियाज किसे कहते हैं?

Big या Large Scale Business ऐसे Industry को कहते है जिनमे बड़े लेवल पर इनफ्रास्ट्रक्चर, रॉ मटेरियल , लेबर और Investment की जरूरत पड़ती है। 

जो Company या ऑर्गनाइज़ेशन बड़े लेवल पर बिजनेस करती है उनके पास 10 करोड़ रूपए से भी ज्यादा की संपत्ति होती है। 

For Example आयरन और स्टील इंडस्ट्री , टेक्सटाइल इंडस्ट्री , भारीभरकम मशीनों का निर्माण Big Business इंडस्ट्री के अंतर्गत आता है। 

Top 20+ Big Business Idea की List 

  1. डाइनैमिक स्क्रीन Manufacturer
  2. Artificial Intelligence Company 
  3. Internet Developing Company  
  4. Electric Car Charging Station  
  5. Electric Car Manufacturer 
  6. Cement Plant 
  7. Paper Mill का Business 
  8. Tea Leaves Business
  9. टेक्सटाइल मिल 
  10. TMT Rod Manufacturing 
  11. शराब का प्रॉडक्शन 
  12. Drug Manufacturing Business 
  13. Sugar Mill
  14. Information टेक्नालजी & Electronic Industry 
  15. 3D Printing 
  16. Paint Manufacturing Business
  17. Organic Beauty products manufacturing
  18. फर्नीचर फैक्ट्री   
  19. फ़र्टिलाइज़र फैक्ट्री 
  20. फुटवेयर का मैन्युफैक्चरिंग  
  21. Supermarket खोल सकते है।  
  22. Multiplex Cinema   
  23. Restaurant Business 
  24. Electronic Product Showroom 
  25. Tire Manufacturing बिजनेस 

#1. डाइनैमिक स्क्रीन Manufacturer (Dynamic Screen Manufacturer)

आज हर किसी के हाथ मे Smartphone है। लेकिन समय के साथ-साथ ये Smartphone और भी Advance होते जा रहे हैं। 

आज Market मे Company ऐसी Phone लांच कर रही है जिसके Screen को Fold किया जा सकता है। 

लेकिन अभी केवल Samsung Company ही Phone को Launch कर रही है। 

यानि इस तरह के Business मे Competition कम है। तो अगर आप Big Business Idea In Hindi की तलाश मे है तो अपनी एक टीम खड़ा करके इस Business को शुरू कर सकते हैं। 

इस Business को शुरू करने मे आपको बहुत ज्यादा Cost आ सकता है क्योकि यह एक Big Business Idea की लिस्ट मे आता है। लेकिन अगर आप एक बार इस Business मे Sucesssful हो जाते हैं तो यह Business आपको करोड़ या अरब पति बना के ही छोड़ेगी। 

#2. Artificial Intelligence Company 

आज Technology के Time मे Robot और Artificial Intelligence का काम नाम अक्सर सुनने को मिल जाता है। 

Artificial Integence Industry ने दूसरे कई और Industry पर अपना छाप छोड़ा है। 

लेकिन आज भी ज़्यादातर Company Artificial Intelegence का सही से Use नहीं कर पा रही है। 

इसलिए यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है Artificial Intelligence Industry मे आने का। 

जब आप इस फील्ड मे काम करने लग जाएगे तो आपको इसका खुद-ब-खुद अच्छा Experience होने लग जाएगा। 

#3. Internet Developing Company 

अभी भी ऐसे कई Area , Country है जहां Internet Service नहीं पहुँच पाई है और उन इलाको मे Internet पहुंचना बाकी है। 

Expert का कहना है कि जैसे-जैसे देश विकसित होता जाएगा। वहाँ का रहन-सहन भी Change होता है फिर ये लोग Computer का भी Use करेगे और ऐसे Internet का होना जरूरी हो जाएगा। 

लेकिन इन Area तक Internet पहुंचाने के लिए अभी से Infrastructure बनाना होगा। और यही वो मौका जहां आप अपना Internet Company शुरू कर सकते हैं। 

#4. Electric Car Charging Station 

यह भी एक ऐसा Big Business idea है जिससे आप करोड़ो की Company शुरू कर सकते हैं।  

वैसे आप जब अपने शहर मे घूमने निकलते होगे तो लोगो को Electric car या Bike चलते हुए जरूर देखते होंगे। और आने वाले समय मे Electric Car User की तादात बढ़ने वाली है। 

अगर आप अभी से Electirck Car के लिए Charging Station का Business शुरू करेगे तो आगे चलकर आपका Business Establish हो चुका होगा और इसकी Demand भी बढ़ चुकी होगी। 

इस Charging Station से आप लोगो से watt या Kilowatt के हिसाब से पैसे ले सकते हैं। 

#5. Electric Car Manufacturer 

आप तो जानते ही हैं आज के Time पर Electric कार का Concept कितना हिट हो चुका है। 

हमारे India मे कुछ ऐसे जगह भी हैं जहां Petrol या Diesel के इस्तेमाल पर Ban लगा दिया है। 

इसके लिए लोग अपनी vehicle को CNG से चलाते थे। लेकिन अब CNG के बाद Electric कार या Bike आने से लोग अपने Vehicle को Change कर रहे हैं। 

और नए जमाने के Car , Bike का Use कर रहे हैं। 

अगर आप Renewable Energy को Support करते हैं तो आपके लिए यह Big Business idea एकदम Perfect होगा।

आप इस Business को शुरू करने के लिए अपनी Planning के हिसाब से Local या National market को Target कर सकते हैं।                                 

#6. Cement Plant 

India मे Cement Manufacturing तमिलनाडु मे 1904 से शुरू हो गया था लेकिन सिस्टमैटिक तरीके से इसकी शुरुआत गुजरात के पोरबंदर मे India Cement Limited Company के द्वारा 1914 से हुई थी।

Cement प्रॉडक्शन का बिजनेस India मे इतना तेजी से Grow कर रहा है कि हमारा इंडिया Cement Production के मामले मे विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। 

अनुमान तो यह लगाया जा रहा है कि 2025 तक India मे Cement Business 500-600 Million प्रति वर्ष तक पहुँच जाएगा। 

तो आप Big Business Idea के तौर पर इसे शुरू कर सकते हैं।

#7. Paper Mill का Business 

पेपर Industry भी हमारे India का सबसे Import इंडस्ट्री मे से एक है। वैसे यह भी Traditional Business idea है लेकिन इसे भी Big Business idea मे गिना जाता है। 

अगर आप सही Strategy के साथ इस Business को शुरू करते हैं तो आप जरूर Sucessful हो सकते हैं। क्योकि जमाना चाहे कितना भी Digital हो जाए कागज की जरूरत तो पड़ेगी ही। 

जब आप इस Business को शुरू करने जा रहे होंगे तो इसके लिए आपको सही Location चुनना बहुत जरूरी होगा। और इस Business को शुरू करने के लिए Best Location चुनने मे आपको थोड़ी मसक्कत करनी पड़ सकती है। 

Business location कुछ ऐसा चुनिये जहां से आपको Raw Material मिलना आसान हो। 

#8. Tea Leaves Business

हमारे India की चाय पूरे दुनिया भर मे Famous है। अगर आप चायपत्ती के खेती करवा करके इसे अपने Brand Name से पैकेट मे भरकर बेचेगे तो आपको इस बिजनेस से बहुत फायदा होगा। 

India मे चायपत्ती की खेती के लिए दर्जलिंग , असम और नीलगिरी जैसे जगह Best है। 

#9. टेक्सटाइल मिल 

Indian टेक्सटाइल का Industry एक Traditional Business Sector है जिसमे कताई-बुनाई , Garments सेगमेंट आते हैं। 

Textile Industry से Economy सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। 

इसीलिए Textile Industy को Promote करने के लिए Government ने भी इससे जुड़े एक्सपोर्ट Policy मे काफी छूट दे रखी है। 

#10. TMT Rod Manufacturing 

TMT यानि Thermo-Mechanical Treatment Of Rod/Bar . 

TMT Rod या TMT Bar का Business मीडियम या लार्ज स्केल बिजनेस मे आता है। यह भी बहुत मुनाफे वाला Business है। 

इसके अलावा अच्छी बात यह है कि भारत सरकार ने अपनी नई औद्योगिक नीति के तहत Iron और Steel Sector को Public Sector के लिए रिजर्व Industry की लिस्ट से हटाकर Private Sector मे Investment करने वालों के लिए खोल दिया है। 

#11. शराब का प्रॉडक्शन 

India के दिल्ली ,मुंबई , चेन्नई ,कोलकाता ,पुणे और बैंगलोर जैसे शहरो मे वाइन (शराब) Center की 80% Demand है और यह बहुत तेजी से बढ़ रही है। 

अगर आप इनमे से किसी शहर से ताल्लुक रखते हैं तो आप Big Business Idea के रूपए Wine Center खोलने के बारे मे सोच सकते हैं। 

#12. Drug Manufacturing Business 

Drug Manufacturing Business को फर्मास्यूटिकल मैन्यूफैक्चुरिंग बिजनेस भी कहते हैं। Drug Formula तैयार करने के लिए आपको काफी R&D करना पड़ सकता है। 

अगर आप इस फील्ड के Expert हैं और आपने इस Background से पढ़ाई की हुई है तो आप इस Business को शुरू कर सकते हैं। 

लेकिन Drug Manufacturer का License पाने के लिए आपको बहुत पापड़ बेलने पड़ सकते हैं

#13. Sugar Mill

शुगर (शक्कर) मिल का बिजनेस Manufacturing Business Idea के अंतर्गत Big Business Idea की लिस्ट मे आता है। शुगर को गन्ने से तैयार किया जाता है इसके लिए गन्ने से शुगर बनाने वाली मशीन मे Processing करके शुगर तैयार किया जाता है। 

तो Shugar मिल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक बड़ा-सा मशीन खरीदना होगा। 

#14. Information टेक्नालजी & Electronic Industry

पिछले कुछ सालो मे Information Technology और Electronic Industry बहुत ही तेजी से ग्रो हुई है। इस Industry को आज InfoTech Industry के नाम से भी जाना जाता है। 

जिन Company का पिछले 5 सालो मे कोई अता-पता नहीं था वो आज Information Technology Business के दम पर Business Leader बन चुकी है। 

तो आप भी Information Technology बेस  पर कोई बड़ी Company शुरू कर सकते हैं। 

#15. 3D Printing 

3D Printing को तेजी से Grow करने वाला Technology Based Manufacturing Business Idea माना जा रहा है। 

अलग-अलग Research से पता चला है कि 3D Printing का Business आने वाले सालो मे और भी तेजी से Grow करने वाला है। 

इसलिए इसमे Invest करना एक अच्छा Big Business Idea हो सकता है। 

3D Printing मे ऐसे कई फील्ड है जिसमे आप अपने बजट और इंटरेस्ट के हिसाब से बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे कि- 

  • प्रोटोटाइप और मॉडल की 3D Printing 
  • इंडस्ट्रियल 3D Printing 
  • बच्चो के लिए 3D Printinted खिलौने आदि। 

#16. Paint Manufacturing Business 

Paints का इस्तेमाल ज्यादार दीवार के कलर को प्रोटेक्ट करने के लिए किया जाता है। 

अगर आप इस Industry मे अपना कदम रखते हैं तो आपका मकसद घर या इंडस्ट्रियल परपोज के लिए लिए Paints Manufacturing करना होगा। 

इस काम के लिए आपको कुछ Professional और Expert लोगो को रखना होगा जो Paint Manufacturing मे आपका हेल्प कर सके। 

आप अपने Targeted Customer के हिसाब से कई तरह के Paints बना सकते हैं जैसे कि- Water बेस पेंट , पाउडर बेस पेंट और UV बेस पेंट । 

#17. Organic Beauty products manufacturing 

हर कोई आज सुंदर दिखने की चाहत रखता है। इसीलिए लड़कियां तो लड़कियां लड़के भी Beauty Product का Use करने मे पीछे नहीं है। 

लेकिन आज Market मे जितने भी Beauty Product मिलते हैं उन सब में Chemical यूज होता है जो आगे चलकर Skin Problem खड़ी कर देता है। 

इसलिए लोग Natural Beauty से जुड़े Product की तरफ रुख कर रहे हैं। 

तो आप Big Business शुरू करने के लिए Organic Beauty प्रॉडक्ट की Manufacturing का Business शुरू कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको पहले Market मे छानबीन करना होगा कि अगर आप इस Business मे आते हैं तो आपको किन-किन Competitor से मुक़ाबला करना होगा। 

फिर Naturally तरीके से Beauty Product बना सकने वाले Expert को अपनी Company मे Hire करना होगा जो लोगो के जरूरत के हिसाब से आयुर्वेदिक Beauty Product बना सके। 

#18. फर्नीचर फैक्ट्री 

आजकल मार्केट में कस्टम फर्नीचर की डिमांड बढ़ रही है। तो आप बिग बिजनेस आईडिया के तौर पर फर्नीचर बनाने का बिजनेस भी कर सकते हैं। 

बिग बिजनेस आईडिया होने के कारण आपको इसमे अच्छा-खासा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा लेकिन फिर बाद में आप इस बिजनेस से करोड़ो का मुनाफा भी कमा रहे होंगे। 

#19. फ़र्टिलाइज़र फैक्ट्री

अगर आप फ़र्टिलाइज़र मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो इसमे गवर्नमेंट की तरफ से आपको सब्सिडी और दूसरे बेनिफिट मिल सकते हैं। 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी क्योकि फ़र्टिलाइज़र बनाने में काफी मशीनों और रो मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। 

#20. फुटवेयर का मैन्युफैक्चरिंग 

फुटवेयर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आप या तो अपना को ब्रांड लॉन्च कर सकते हैं या फिर ठीक-ठाक क्वालिटी वाले जूते ,चप्पल, सैंडल और स्लिपर बनाकर सस्ते दाम में बेच सकते है। 

अपने फुटवेयर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को आगे बढ़ने के लिए आपको मशीन खरीदने और अच्छी क्वालिटी के जूते-चप्पल बनाने के लिए और ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है 

और आपको कुछ वर्कर भी काम पर रखना होगा। 

#21. Supermarket खोल सकते है। 

अगर आपके एरिया में कोई सुपर मार्केट नहीं है बिग बिज़नेस शुरू करने के लिए आप सुपर मार्केट खोलने के बारे सोच सकते हैं। 

क्योकि लोग वहां जाना ज्यादा पसंद करेगे जहां उन्हें सारी जरूरत की चीजें मिल जाए और Super Market उन्ही में से एक है। 

अगर आपके पास बडा इनवेस्टमेंट है तो आप किसी बड़े जगह में सुपर मार्केट बनवाने का काम शुरू कर सकते है। 

सुपर मार्केट शुरू करने के लिए आपके पास बड़ी बिल्डिंग होने के साथ कई वर्कर की जरूरत होगी जो सुपर मार्केट में अलग-अलग चींजों को संभालेंगे। 

#22. Multiplex Cinema 

साल में 52 हफ्ते होते हैं और हर हफ्ते कोई न कोई नया मूवी लॉन्च होता रहता है। 

अगर आप बड़ा इन्वेस्टमेंट लगाकर इस बिजनेस को किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे कि शॉपिंग मॉल के आसपास खोलते हैं तो इससे आपको बहुत फायदा मिल सकता है। 

#23. Restaurant Business 

रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू करना Big Business Idea तो है ही साथ ही ये हमेशा चलने वाला बिजनेस है।

क्योकि खना-पीना तो लोगो के जीवन का एक अहम हिस्सा है और अगर कुछ बढ़िया लजीज डिश खाना हो तो लोग रेस्टोरेंट का ही रूख करते हैं। 

रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बिल्डिंग , फर्नीचर , फ़ूड बनाने के स्टाफ , होटल मैनेजमेंट मैनेजर,और FSSAI License की जरूरत होगी। 

#24. Electronic Product Showroom 

आपने नोटिस किया होगा कि पिछले कुछ सालों के इलेक्ट्रॉनिक चींजों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। 

इसका वजह ये है कि धीरे-धीरे जमाना डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रहा है। 

ऐसे में TV,कूलर , फ्रीज , PC जैसे Electrnoic चीज़ों का शोरूम खोलना भी Profitalbe बिज़नेस में से एक है। 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बड़े स्केल पर इन्वेस्टमेंट करना होगा। और Showroom का लोकेशन भी किसी ऐसे जगह चुनना होगा जहां से कस्टमर आते-जाते रहते हों। 

#25. Tire Manufacturing बिजनेस 

आंकड़े बताते हैं कि इंडिया दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। 

यानी यहाँ टायरों की भी अच्छी-खासी डिमांड होगी। 

अगर आप टायर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको रो मटेरियल के रुप में प्राकृतिक रबर, सिंथेटिक रबर और कार्बन रबर की जरूरत होगी। 

अगर आप इस बिजनेस को सही स्ट्रेटेजी और ब्रांडिंग के साथ शुरू करते हैं तो यहां से करोड़ो रुपए का प्रॉफिट कमाना कोई कठिन काम नहीं रह जाएगा। 

आपका Big Business Idea के बारे मे सोचना इस बात की ओर इशारा करता है कि आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं। जो कि बहुत अच्छी बात है। 

लेकिन इनमे से किसी को बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको Company Registration और कुछ लीगल Document बनवाने होगे। 

और Business मे Successful होने के लिए आपको Investment के अलावा सही Planning , लगन और मेहनत की भी जरूरत होगी। 

तो किसी भी बिग बिजनेस आइडिया इन हिन्दी 2023 को शुरू करने से पहले ऊपर बताए गए बातों का ध्यान रखे। 

तो हम उम्मीद करते हैं Big Business Idea In Hindi की यह लिस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और इससे आपको अपने लिए Best Big Business Idea सेलेक्ट करने मे हेल्प मिला होगा। 

और अगर आपने कोई भी Business Idea नहीं चुना है, तो हम आपको यही सलाह देगे कि आप अपने Experience, Skill , Knowledge और Investment के हिसाब से ही Big Business Idea चुनिए। 

और हाँ, नीचे Comment करके यह बताना नहीं भूलिएगा कि यह Post आपको कैसा लगा?   

5/5 - (2 votes)

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment

x