Best 31 Blogging Business Ideas In Hindi 

Free join our 2k community
5/5 - (1 vote)

आज के टाइम पर ब्लॉगिंग न सिर्फ किसी बिजनेस या सर्विस को प्रमोट करने का बहुत पावरफुल टूल है. 

बल्कि यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक भी एक बेहतरीन जरिया. 

अगर आप ब्लॉगिंग से जुड़ा खुद का कोई ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और Blogging Business ideas की तलाश कर रहे हैं तो आपकी यह तलाश यहाँ पर पूरी होती है.  

क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Best 31 Blogging Business ideas in hindi में बताने वाले हैं. 

इस पोस्ट से पहले हमने ब्लॉग क्या है और कैसे शुरू करें?  के ऊपर एकदम डिटेल में जानकारी दी है. आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं 

तो ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुए शुरू करते हैं यह खास जानकारी 

Blogging Business ideas in hindi  

Blogging business ideas in hindi

साल 2023 के लिए 31 Blogging Business ideas In Hindi

फ्रीलांस ब्लॉगर 

अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप दूसरे बिजनेस या पब्लिशर के लिए फ्रीलांस ब्लॉगर के तौर पर अपनी सर्विस देना शुरू कर सकते हैं. 

गेस्ट ब्लॉगर 

Blogging Business ideas के तौर पर आप गेस्ट ब्लॉगर के रूप में भी काम कर सकते हैं. 

इसमें आप दूसरे ब्लॉगर के लिए Content Writing करेगे और वे आपके Content को अपने नाम से पब्लिश करेगे. 

एफिलिएट मार्केटिंग 

आज के टाइम में अगर आप किसी से पूँछेगे कि पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस आईडिया क्या है? 

तो ज्यादातर लोग आपको Affiliate मार्केटिंग के बारे में ही बताएगे. 

क्योकि ये सच में पैसे कमाने का जबरजस्त तरीका है. 

इसमे आपको करना ये होता है कि आप Affliate मार्केटिंग से जुड़ा ऐसा ब्लॉग शुरू करते हैं जिसमे आप प्रोडक्ट का रिव्यु वगैरह देते हैं. 

और लास्ट में उस कंपनी का Affiliate link लगा देते हैं जिसका आप प्रोडक्ट बेचवा रहें. 

Affiliate लिंक लगाने के लिए आपको पहले से कंपनी का Affiliate प्रोग्राम जॉइन करके रखना होता है. 

जैसे ही कोई बंदा आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीद लेता है तो आपको कमिशन के तौर पर कुछ पैसे मिल जाते है. 

एडवरटाइजर के साथ हाँथ और मिलाए पैसे कमाए

फ़ॉर Example अगर आप बिजनेस के लिए जरूर मशीन से जुड़े ब्लॉग शुरू करते हैं तो आपको वो लोग कांटेक्ट करेगे जो मशीन बेचने का बिजनेस करते हैं. 

आप इन एडवरटाइजर के मशीन का advertisement अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसे कमा सकते हैं. 

इसी तरह अपने ब्लॉग केटेगरी के हिसाब से अलग-अलग बिजनेस का advertisement पैसे कमा सकते हैं. 

ईमेल मार्केटर 

अगर आपके पास ईमेल की लंबी-चौड़ी लिस्ट होगी तो आप लोगो को ईमेल करके अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकते हैं. 

इसके लिए आपको किसी ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करना होगा जिससे रिलेटेड प्रोडक्ट/सर्विस का आप ईमेल मार्केटिंग करना चाहते हैं. 

ईबुक ऑथर 

आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करने वाले हैं उससे जुड़ी प्रीमियम जानकारी के लिए आप Ebook लिखकर अपने ब्लॉग के जरिए लोगो को बेच सकते हैं. 

इस तरह से आप अपने ब्लॉगिंग स्किल से ज्यादा पैसे भी कमा रहे होंगे. 

ऑनलाइन कोर्स क्रिएटर 

ऑनलाइन कोर्स भी ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए बढ़िया ब्लॉगिंग बिजनेस आईडिया साबित हो रहा है. 

आप ब्लॉगिंग इस यूज अपने एक्सपर्टीज दिखाने के लिए कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के जरिए आसानी से ऑनलाइन कोर्स बेच सकते हैं. 

स्पोंसर्ड पोस्ट राइटर 

आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट या बिजनेस को प्रमोट करने के लिए अपने ब्लॉग पर स्पोंसर्ड पोस्ट लिख सकते हैं. यह भी पैसे कमाने का एक अच्छा ब्लॉगिंग बिजनेस आईडिया है. 

ब्लॉगर बिजनेस 

अगर आपको बिजनेस के बारें में अच्छा नॉलेज है तो आप बिजनेस टॉपिक पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. 

इस ब्लॉग के जरिए आप लोगो को बिजनेस कंस्लटसी देकर पैसे कमा सकते हैं. 

सोशल मीडिया ब्लॉगर 

आप सोशल मीडिया के ऊपर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और इस ब्लॉग के जरिए आप लोगो अपनी सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस या कंसल्टिंग सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं. 

इवेंट ब्लॉगर 

इवेंट ब्लॉगिग में आप उन चीजो के बारें में ब्लॉगपोस्ट लिखेंगे जो सीजनल होते हैं या साल एकाध बार ही आते हैं. 

इन सीजन पर जिन चीजो की मार्केट में डिमांड होती है आप उनका एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं. 

फैशन ब्लॉगर 

अगर फैशन में आपका विशेषज्ञता है , आप इसमे माहिर है तो आप फैशन से जुड़ा ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और अलग-अलग ब्रांड के फैशन प्रोडक्ट का Ad लगाकर पैसे कमा सकते हैं. 

ब्यूटी ब्लॉगर 

इसी तरह आप ब्यूटी ब्रांड के साथ हाँथ मिललाकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको हेयर ,मेकअप या ब्यूटी से जुड़े ब्लॉग शुरू करना होगा. 

रेसिपी ब्लॉगर 

फ़ूड ब्रांड के प्रोडक्ट और उनकी सर्विस को प्रमोट करके लोग पैसे कमा रहे हैं. आप भी ऐसा ही कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको रेसेपी ब्लॉग शुरू करना होगा. 

टेक ब्लॉग 

आप टेक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और अलग-अलग Tech ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करके मनी कमा कमा सकते हैं. 

सब्सक्रिप्शन ब्लॉग 

आप किसी ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं जिसका कंटेंट पढ़ने के लिए लोग पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेने को तैयार हो. 

इस तरह आप सब्सक्रिप्शन बेस पर भी रुपए कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके कंटेंट का लेवल तगड़ा होना होना चाहिए. यानी कि लोगो को उनके सब्सक्रिप्शन फीस का वैल्यू मिले. 

Comedy Writer

अगर आपके पास कॉमेडी राइटिंग का स्किल है तो आप हास्य ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और इसे Ad या एफिलिएट मार्केटिंग से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.  

Photography Blogger

अगर आप एक फोटोग्राफर हैं तो आप ब्लॉगिंग के जरिए अपने इस बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं. इससे आपको नए क्लाइंट मिलते रहेगें.  

आप इस ब्लॉग के जरिए अपने फ़ोटो के बेच सकते हैं या डाउनलोड करने के लिए फीस चार्ज कर सकते हैं.  

Fitness Blogger

अगर आप एक फिटनेस एक्सपर्ट है तो आप फिटनेस ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और यहाँ से अपने फिटनेस क्लब को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं. आप चाहे तो फिटनेस से जुड़े यूजफुल टूल का एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं.   

Mobile App Blogger

आप मोबाइल में ऐप के बारे में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. और फिर मोबाइल ऐप कंपनी से कांटेक्ट करके उनका Ad चलाकर आप पैसे कमा सकते हैं. 

आज प्लेस्टोर में ऐसे कई ऐप हैं जो Refer & Earn प्रोग्राम चलाती है. आप इन ऐप को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं. 

Gaming Blogger

इसी तरह आप वीडियो गेम के ऊपर एक गेमिंग ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और गेमिंग ब्रांड के बिजनेस को प्रमोट करने के लिए फीस चार्ज करके पैसे कमा सकते हैं.  

Blogging Coach

अगर आपको ब्लॉगिंग में महारथ हासिल हो गया है तो आप अपने इस एक्सपीरियंस से उन लोगो की हेल्प कर सकते हैं जिन्हें Blogging का B भी नहीं पता है. 

आपका ब्लॉग लोगो के लिए ब्लॉगिंग कोच बन सकता हैं.  .

Copywriter

आप ब्लॉग के जरिए अपना copywrite बिजनेस शुरू कर सकते हैं . इसके जरिए आप अपने क्लाइंट को अपनी राइटिंग स्किल दिखा सकते हैं.  

Printables Seller

अगर आप एक डिज़ाइनर हैं तो आप अपने ब्लॉग के जरिए अपना डिजाइनिंग स्किल लोगो के सामने ला सकते हैं. 

बाद में आप यहाँ से अपने प्रिंटेबल डिज़ाइन को सेल कर सकते हैं. इसे आपके कस्टमर डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं.  

Podcaster

अगर आप पॉडकास्ट शूरू करने वाले हैं तो आप एक ब्लॉग साइट शुरू करके आप यहां अपने सभी पॉडकास्ट को लिस्ट कर सकते हैं. इससे आपके ऑडिएंस को आपके पॉडकास्ट एक्सेस करने में आसानी होगी.  

Blogging Tutor

अगर आप उन लोगो की हेल्प करना चाहते हैं जो अभी-अभी ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखें हैं और उनके पास कंटेंट राइटिंग की स्किल नहीं हैं. तो आप ब्लॉग राइटिंग के ऊपर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं.  

Education Blogger

आप एजुकेशन से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते हैं और एजुकेशन इंस्टिट्यूट या कंपनी के साथ हाँथ मिलाकर पैसे कमा सकते हैं.  

Finance Blogger

इसी तरह आप फाइनेंसियल ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और इस ब्लॉग के जरिए अपनी फाइनेंसियल सर्विस या प्रोडक्ट सेल करके मनी कमा सकते हैं.  

How-to Blogger

अगर आप कोई ऐसा ब्लॉग शुरू करते हैं जिससे लोगो को समझने में आसानी हो कि किसी भी चीज को कैसे किया जाता है. 

जैसे कि- वजन कम कैसे करें? पढ़ाई कैसे करें आदि.  

तो आप इस तरह के How To पोस्ट में उन चीजो को सेल कर सकते हैं जो यूजर के काम की हो. 

Job Board Operator

अगर आप जॉब से रिलेटेड ब्लॉग शुरू करते हैं तो किसी कम्पनी जॉब ऑफर को अपने ब्लॉग में लिस्ट करने के बदले आप पैसे चार्ज कर सकते हैं.  

Blog Seller

आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करने के बाद , जब उस पर अच्छे खासे विजिटर आने लग जाए तो आप इसे आप उन लोगो को बेच सकते हैं जो एकदम Zero लेवल से ब्लॉगिंग शुरू नहीं करना चाहते हैं.  

मिलती-जुलती जानकारी – डिजिटल बिजनेस आइडियाज 

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment