क्या आपने कभी मनोरंजन या टाइम-पास करते हुए पैसे कमाने के बारे मे सोचा है? शायद यह लाइन सुनकर आपको हमारी बात हजम नहीं हो रहा होगा कि आंखिर कैसे मनोरंजन करते हुए पैसे कमाए जा सकते हैं।
तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि Chingari App के साथ यह बिलकुल पॉसिबल है।
वैसे दोस्तों , रोहित नाम का एक लड़का है जो हमेशा से Entertaining Video बनाने का शौकीन है। एक दिन उसे Chingari App के बारे मे पता चला , जहां पर वो अपने Creative विडियो कंटैंट अपलोड करके पैसे कमा सकता है। ये जानकारी पाकर वह बहुत खुश हुआ। लेकिन उसे एक परेशानी थी कि Chingari App से पैसे कमाना कैसे शुरू करें।
जब उसने Internet मे जानकारी तलाशना शुरू किया तो उसे Chingari App से पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे मे पता चला। साथ ही उसने यह भी जाना कि Chingari App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यह App Download करना होगा और इस पर अपना Account बनाना होगा।
अगर आप भी 2023 में रोहित की तरह Chingari App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आ गए हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएगे कि Chingari App क्या है? Chingari App Se Paise kaise kamaye ? इसको Download कहाँ से करें और इसमे अपना Account कैसे बनाए?
Chingari App से पैसे कमाने के सभी तरीके जानने के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल मे लास्ट तक बने रहिए…….
Chingari App Kya hai
Chingari App एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर यूजर को अलग-अलग तरह के विडियो देखने को मिलते हैं जैसे की कॉमेडी, Short Stories , Education , Motivation और Entertainment विडियो आदि।
इस App को Google Play Store पर 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने Download गया है और ये 14 indian भाषाओ मे है ,जिसमे हिन्दी का नाम भी शामिल है।
बिस्वात्मा नायक और सुमित घोष द्वारा बनाए गए Chingari App को साल 2018 मे लॉंच किया गया था। यह ऐप बाकी Short Video App से अलग इसलिए है क्योकि इस ऐप के यूजर इससे पैसे कमा सकते हैं।
बता दें कि Chingari App Tiktok की तरह काम करता है और TikTok बैंन होने के बाद इस ऐप की पॉपुलारटी काफी बढ़ गई है। इस App के Brand Ambassador Bollywood के सितारे सलमान खान है।
Chingari App के यूजर इस पर अपने Short Video बनाकर अपलोड कर सकते हैं और इसके जरिये पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप Chingari App Se Paise Kaise Kamaye के बारे मे पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे साथ लास्ट तक बने रहिए।
Chingari App Se Paise Kaise Kamaye
Video बनाकर पैसे कमाए
क्या आप Chingari App से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ , तो आपको बता दें कि Chingari App पर आप Video बनाकर लाखो रुपये कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने तरफ से खूब सारा मेहनत भी करना पड़ेगा।
अगर आपको Video बनाने का तरीका पहले से ही पता है तो यह काम आपके लिए बहुत आसान रहेगा। बस आपको डेली कम से कम 1 Video Upload करना होगा। लेकिन आपको Video के क्वालिटी का भी ध्यान रखना होगा।
अगर आप Video की Quality अच्छी रखेंगे तो लोग उसे देखना और अपने फ़्रेंड्स के साथ शेयर करना पसंद करेगे और इस तरह से आपके Video पर ज्यादा View आयेगे । इससे आपको अपने Follower बढ़ाने मे भी आसानी होगी।
बता दे कि Chingari App मे आपके जितने ज्यादा Follower होंगे , आप उतना ही ज्यादा पैसा यहाँ से कमा सकते हैं। Follower बढ़ा लेने के बाद Chingari App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि Affiliate marketing, sponsorship, brand promotion आदि से आप हर महीने लाखो रुपये कमा सकते हैं।
Affiliate marketing से रुपये कमाए
क्या आप Chingari App से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका जानना चाहते हैं जिसे आप घर बैठे पैसे कमा सकें?
तो आपको बता दें कि Affiliate Marketing चिंगारी ऐप से पैसे कमाने का एक ऐसा ही तरीका है। अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Amazon , Flipkart या ebay जैसे Ecommerce platform के साथ पार्टनर्शिप करना होगा।
इन Platefrom के Affilate Program से जुड़े के लिए Affiate Account बनाना काफी आसान होता है। आप Youtube या Google की मदद से जानकारी लेकर आप फ्री मे Affiliate Account बना सकते हैं।
Affiliate Account बनाने के बाद आपको Product लिंक Chingari App मे अपने Follower के साथ Share करना होगा। इतना करने के बाद अगर आपका कोई Follower उस लिंक से Product खरीदता है तो आपको कुछ फीसदी कमीशन मिलेगा।
तो इस तरह से आप Chingari App मे Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमा सकते हैं। बता दें कि आपके लिंक से जितने ज्यादा Product की ख़रीदारी होगी आपको उतना ज्यादा Commission मिलेगा।
Collaboration करके मनी कमाए
क्या आप Chingari App को इतना ज्यादा यूज करते हैं कि इसके बहुत दीवाने हो गए है और क्या आपके आपस 20,000 या इससे ज्यादा Follower हैं?
अगर हाँ , तो आपको बता दे कि आप Chingari App मे अपने जैसे दूसरे Chingari यूजर के साथ Collaboration करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप Collaboration करके किसी बिजनेस को Promote करने के बाद मन चाहा फीस लें सकते है और इस तरीके से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अक्सर बड़ी-बड़ी कंपनी Video के जरिए अपने बिजनेस को प्रमोट कराने के लिए लाखो रुपये देती है। अगर आप भी इतने रुपये कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छे-खासे follower होने चाहिए।
Sponsorship के जरिए रुपये कमाए
दोस्त , क्या आपने कभी Sponsorship के बारे मे सुना है? अगर नहीं सुना है तो आपको बता दें कि इसमे किसी Company से जुड़ना होता है और उनके Product को Pramote करना होता है।
अगर आपके Chingari App Profile मे ज्यादा Follower हैं तो आप Sponsership के लिए अच्छी ख़ासी फीस चार्ज कर सकते हैं।
आंकड़े बताते हैं कि अगर आपके पास 1,00,000 Follower हैं तो आप Sponsored Post को अपने Chingari Profile मे Publish करने के लिए 70 से 80 हजार रुपये तक चार्ज कर सकते हैं।
वैसे एक बार की बात है। संगीता नाम की महिला को Makeup करने मे दिलचस्पी थी। वह महिला अपने साहियों के साथ अपने Best Product Share करती थी। एक दिन उसने Instagram मे अपना Account बनाया और उस Account मे अपने Makeup लुक्स का फोटो खींचकर Post करने लगी।
जल्द ही उसके Follower बढ़ने लगे और बहुत बड़ी कम्यूनिटी बन गई। दिन-ब-दिन उस महिला की पॉपुलारिटी बढ़ने लगी। देखते-देखते उस महिला को Makeup Production बनाने वाली Company अपने Product का Promotion करने के लिए कांटैक्ट करने लगे।
इस तरह जल्द ही वह महिला Product Promotion करने के बदले पैसे कमाने लगी। फिर समय के साथ-साथ वह महिला बहुत सारे कंपनियों के Product प्रमोट करने लगी जिससे उस महिला को रेगुलर इन्कम होने लगा।
आप इसी तरह का काम Chingari App मे करके खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।
Refer and Earn के जरिए Chingari App से पैसे कमाए
अगर आप Chingari App से पैसे कमाने के के लिए आसान तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप Refer And Earn करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको Chingari App अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ Share करना होगा।
जब आपके दोस्त या रिश्तेदार आपके लिंक से Chingari मे अपना Account बनाएगे तो आपको Chingari App के तरफ से पैसे दिए जाएगे। इस तरह से आप Refer & Earn करके भी पैसे कमा सकते हैं।
तो किसका इंतजार कर रहे हैं , अभी इस App को अपने दोस्तों के साथ Share कीजिए और Refer & Earn के जरिये Chingari App से पैसे कमाइए।
Chingari App के Cryptocurrency से मनी कमाए
क्या आपने Cryptocurrency का नाम सुना है? अगर हाँ , तो आपको बता दे कि हाल ही मे Chingari App ने Gari Coin के नाम से अपना Cryptocurrency लॉंच किया है।
Gari Coin कमाने के लिए आपको लगातार एक हफ्ते तक इस App मे 15 मिनट तक Video देखना होगा। Gari Coin कमाने के लिए आपको यही काम करना होगा।
अगर आप इस काम को कर लेते हैं तो Chingari App की तरफ से आपको हर हफ्ते के लिए आपको 2 Gari Coin दिये जाएगे। बता दें कि 1 Gari Coin का कीमत 30 रुपये है यानि कि Gari Coin के रूप मे आपको हर हफ्ते कुल 60 रुपये मिलेगे।
सोचिए आप जिस ऐप को पहले से यूज कर रहे हैं उससे Video देखकर पैसे भी कमाया जा सकता है। Chingari App से पैसे कमाने का यह तरीका बिलकुल फ्री मे पैसे कमाने जैसा है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने Free Time का इस्तेमाल करके भी पैसे सकते हैं।
Voice record करके रुपये कमाए
क्या आप जानते हैं साल 2030 तक मे म्यूजिक इंडस्ट्री का ग्लोबल रेवेन्यू 131$ पहुंचने की उम्मीद हैं? यह एक बहुत बड़ा रकम है। अगर आप इसमे से अपने हिस्से की कमाई करना चाहते हैं तो आपको गाना गाना आना चाहिए।
बता दें कि अगर आपको गाना गाना आता है तो आप अपने 60 सेकंड के अपने आवाज को Record करके Chingari App के Library मे Upload कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इस काम के बदले 100 Coins मिलेगे। इस तरह से भी आप Chingari App मे पैसे कमा सकते हैं।
क्या पता अगर आपका आवाज़ अच्छा रहा तो आप Chingari Comumnity मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति बन जाए।
Chingari App ने Video देखकर पैसे कमाए
क्या आपको पता है Chingari App पर आप सिर्फ विडियो बनाकर ही पैसे नहीं कमा सकते हैं बल्कि आप Video देखकर भी पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ, Chingari App का इस्तेमाल करने वाले लोगो मे से 20% लोग Video देखकर पैसे कमाते हैं और 15% लोग Video को लाइक,कमेंट या शेयर करके पैसे कमाते हैं।
वैसे आप भी इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं और Extra income कर सकते हैं लेकिन इससे आप अमीर नहीं बन सकते हैं।
एक बार की बात है नेहा नाम की एक लड़की थी जिसको Extra Income करने की जरूरत थी। उसने भी Chingari App से पैसे कमाने के तरीको के बारे मे सुन रखा था लेकिन Video बनाने के लिए कैमरा के सामने बोलने मे उसको शर्म आती थी।
जल्द ही उसको पता चला कि Chingari App मे Video देखकर भी पैसे कमाया जा सकता है। उसने Video देखना शुरू कर दिया और इस काम के बदले वो पैसे कमाने लगी।
इसके साथ ही वह Video पर कमेंट , लाइक और शेर करने लगी जिससे उसको थोड़े और पैसे मिलने लगे।
दोस्तों आप भी नेहा की तरह Video देखकर , like और Comment करके Chingari App से पैसे कमा सकते हैं।
कैसे Download करें Chingari App
दोस्तों , Chingari App को दुनिया भर मे 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने Download किया है। इस App मे मनोरंजन करने के साथ-साथ पैसे कमाने का जो फीचर दिया गया है , वह लोगो को बहुत पसंद आ रहा है। इसलिए दिन-ब-दिन इसके यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है।
अगर आप भी Chingari App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह App Download करना होगा।
अगर आप Anroid फोन चलाते हैं तो आगे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से Chingari App को Downlaod कर सकते हैं-
- सबसे पहले Google Play Store खोलें और Search करें -Chingari
App - आपके Mobile Screen पर Chingari App का नाम आ आयेगा। अब Install बटन पर क्लिक करें।
- App को Download करने के बाद इसमे अपना Account बनाए और अपना Follower बढ़ाने के बाद ऊपर बताए गए तरीको से पैसे कमाना शुरू करें।
कैसे Account बनाए Chingari App में
जब भी हम किसी नए App को अपने फोन मे Download करते हैं तो उसमे Account बनाने मे दिक्कत आता है। अगर आपने Chingari App को Install कर लिया है तो इसमे Account बनाने का तरीका बहुत आसान है। आप कुछ ही स्टेप मे अपना अकाउंट बना सकते हैं-
- सबसे Chingari App को Open कीजिए और अपने पसंद की भाषा को सेलेक्ट कीजिए।
- इसके बाद ऑटोमैटिक Chingari App मे एक Video चलना स्टार्ट हो जाएगा। आपको इस Video पर ध्यान नहीं देना है और Account बनाने के लिए सबसे नीचे राइट हैंड साइड मे दिए हुए बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Sign Up करने का Option दिखाई देगा। Sign up करने के लिए आप अपनी पसंद के अनुसार Mobile Number या Google Account से Sign Up कर सकते हैं।
- इसके बाद पिछले स्टेप मे Select किए गए Option के मुताबिक आपको Email id या Mobile Number डालना होगा। .
- इसके बाद आपके द्वारा दिए गए संपर्क सूत्र (Email id या Mobile number ) पर एक OTP आयेगा। आपको वह OTP डालकर अपना Account Verify करना होगा।
इतना करते ही Chingari App मे आपका Account बन जाएगा। बाकी इस ऐप से पैसे कमाने का तरीका तो आप पहले ही जान चुके हैं।
अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूंछते हैं-
Chingari App को कहाँ से Download करें?
Chingari App को आप Play Store से बिलकुल फ्री मे Download कर सकते हैं।
Chingari App मे Register करने पर कितने Coin मिलते हैं।
अगर आप Chingari App मे अपना नया Account बनाते हैं तो Register करते ही आपको 100 Coin मिलते हैं। इन Coin को आप Real Money मे बदल सकते हैं।
क्या Chingari App से सच मे पैसे कमाया जा सकता है?
Chingari App अपने यूजर को Coin से पैसे कमाने का मौका देता है। ये Coin यूजर के परफॉर्मेंस के हिसाब से दिया जाता है। बता दे कि यह App किसी को भी Direct पैसे नहीं देती है लेकिन यूजर अपने Coins को Real money मे बदलकर पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल मे हमने आपको Chingari App से पैसे कमाने के बारे मे पूरी जानकारी दी है।
Chingari App Se Paise Kaise Kamaye [निष्कर्ष]
दोस्तों आर्टिकल मे हमारे साथ यहाँ तक बने रहने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Chingari App Se Paise Kaise Kamaye?
इस आर्टिकल मे हमने आपको Chingari App से पैसे कमाने के बारे मे एकदम डीटेल मे Example के साथ जानकारी दी है।
अगर आप Chingari App से अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके Account मे अच्छे Follower होने चाहिए। जैसे जड़ के बिना पेड़ नहीं होता है और न ही उससे फल मिलते हैं, उसी तरह Follower के बिना आपकी कमाई होना भी मुश्किल है। इसलिए Chingari App से पैसे कमाने के लिए Follower होना बहुत जरूरी है।
उम्मीद करते हैं आर्टिकल मे दी गई जानकरी आपको पसंद आया होगा और Free मे आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा।
अगर आप इस Free Article का कीमत अदा करना चाहते हैं , तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्हे इस तरह के जानकारी की सख्त जरूरत है।
धन्यवाद ………………….
(आपका दिन शुभ हो और रात्रि चैन से बीते)