वैसे पढ़ाई लिखाई का काम तो हम सब बचपन से करते हैं आ रहे है?
लेकिन क्या इस काम को करके हमने कभी भी पैसे कमाया है।
ज़्यादातर लोग तो यही कहेगे कि कमाया तो कुछ खास नहीं है, लेकिन गवाया जरूर है-
अपना समय और स्कूल फीस , ट्यूशन फीस के नाम पर पापा के पैसे।
ऐसे मे अगर आप भी समय और पैसे की वैल्यू को समझते हैं तो मै आपके सिचुएशन को समझ सकता हूँ कि अभी के Time पर आपको पैसे की कितनी जरूरत है।
लेकिन आपने कभी सोचा है कि लिखकर यानि Content Writing से भी पैसे कमाए जा सकते हैं क्या?
हो सकता है आप सोच रहे हों- शायद हाँ , शायद नहीं।
तो आपको बता दे कि Content Writing से पैसे कमाना कोई नई बात नहीं रह गई है क्योकि आज के Time पे ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Content Writing से हजारों की कमाई कर रहे हैं और इनमे से कुछ ऐसे भी हैं जिनकी कमाई तो लाखों मे हैं।
अब जो लोग कमा रहे हैं , उनके तो मजे हैं।
ऐसे मे अगर आप भी इसी तरह का मजा लेना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
इसीलिए आज के इस Post मे Earning Mitra आपको बताएगा कि आप Content Writing से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Content Writing Se Paise Kaise kamaye जा सकते हैं।
Contents
- 1 1/21 Contentmart.com
- 2 2/21 Guest Posting
- 3 3/21 Start A Blog
- 4 4/21 UC Browser
- 5 5/21 News Dog
- 6 6/21 isrgrajan.com
- 7 7/21 Self-Publish a book
- 8 8/21 Create affiliate content
- 9 9/21 Write scripts for video creators
- 10 10/21 Create written content for social media
- 11 11/21 Create an information product
- 12 12/21 Write product descriptions
- 13 13/21 Start copywriting
- 14 14/21 Post on a revenue sharing site
- 15 15/21 Enter a writing contest
- 16 16/21 Write resumes
- 17 17/21 Write and sell songs
- 18 18/21 Review books
- 19 19/21 Do SEO writing
- 20 20/21 Write sponsored content
- 21 21/21 Meet Other Writers:
1/21 Contentmart.com
‘जस नाम तस गुन ‘
यानि कि Contentmart.com एक ऐसा ऐसा Site हैं जहां आप अपने लिखे हुए Content को बेच सकते हैं।
और अगर आपको किसी Topic पर Content की जरूरत है तो आप यहाँ से खरीद भी सकते हैं।
कहने का मतलब इस Website पर Buyer और Seller दोनों मौजूद होते हैं। तो इस Website पर अपना कंटैंट बेचने के लिए आपको एक Seller के तौर पर Sign up करना होगा।
और इस तरह अपने Content को Sell करके आप Content Writing से पैसे कमा सकते हैं।
अब जो Content Writing से पैसे कमाने का अगला तरीका है । वह है-
2/21 Guest Posting
जी हाँ , आज ऐसे कई Website हैं जो Guest Post Accept करती हैं। और इसके बदले मे Author को पैसे भी देती है।
वैसे अगर आप Guest Posting के बारे मे नहीं जानते हैं तो आपको दे कि इसमे आप दूसरे Website के लिए अपने Mobile या Laptop से Content लिखते हैं और Email या किसी और तरीके से Website के मालिक को Send करते हैं।
अगर उनको आपका Content पसंद आता है तो इसे वे अपने Website मे Publish कर देते हैं और इसके बदले आपके Phone Pay या paytm जैसे Online तरीके से आपके Account मे पैसे भेज देते हैं।
Guest Posting के लिए अलग-अलग Website अलग-अलग Payment देती हैं लेकिन आप 1000 Word के Content के लिए 100 रूपए तक की उम्मीद कर सकते हैं।
क्योकि कि एक समय मैंने भी कुछ ऐसे ही काम किया था जिसमे इसी के आसपास Payment दिया जाता था । मै मज़ाक बिल्कुल भी नहीं कर रहा हूँ।
वैसे Guest Posting के आपको कितना पैसा दिया मिलेगा , यह सब पहले से ही बता दिया जाएगा।
तो कुछ इस तरह से काम करती है , Guest Posting करके Content Writing से पैसे कमाने का तरीका।
Best Guest Post Accepting Website List In Hindi
- Minidea.co.in
- Myhindi.org
- MyBigGuide.com
- Shoutmehindi.com
अगर आप और भी Guest Posting Accept करने वाले website के नाम जानना चाहते हैं तो Deepblogging website मे Visit कर सकते हैं-
201+ Guest Posting Sites Lists In Hindi
3/21 Start A Blog
अगर आपको Guest Posting वाला Concept समझ मे आ गया तो बस Blog के बारें मे भी आप जान ही जाएगे।
क्योकि Guest Posting मे आप केवल Content लिखकर Website के मालिक को Publish करने के लिए दे सकते हैं , फिर उसे आप Edit नहीं कर सकते हैं।
लेकिन खुद के Blog website होने पर आप Publish करने से लेकर Edit करने तक पूरा काम खुद कर सकते हैं।
But इसके लिए आपको एक Blog setup करना होगा , जिसकी जानकारी आपको अभी नहीं है।
वैसे शुरू-शुरू मे मै भी आपके ही तरह इसके बारे मे कुछ नहीं जानता था। कि Blog कैसे बनाते हैं , क्या-क्या करना होता है?
और इस तरह के न जाने कितने Questions मन मे आते थे।
लेकिन जब एक बार इन चीजों के बारे मे Youtube और Google से जानकारी लेने लगा तो सब कुछ Automatic आसान लगाने लगा।
और अगर आप Content Writing से मोटे पैसे कमाना चाहते हैं तो फिर क्यों न एक बार Blogging को Try करके देखें।
लेकिन अगर आप ऐसा सोचते है कि आज ही मैं Blogging शुरू करूँ और कल से ही पैसे आने शुरू हो जाए तो फिर इसके लिए आप आगे के इन तरीकों को आजमाए-
4/21 UC Browser
यह एक काफी पुराना लेकिन Trusted तरीका है- Content Writing से पैसे कमाने का।
काफी सारे लोगों ने इसी से अपने Content Writing journey की शुरुआत की थी।
और आज एक Pro Content Creator बन गए हैं।
UC Browser के लिए आप किसी भी Topic पर Content लिख सकते हैं। इसके लिए आपको इसमे एक Account बनना होगा।
5/21 News Dog
यह भी UC Browser की तरह ही एक Platform है ,जहां आप Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं/
इसीलिए बहुत सारे लोगो ने इसे Downlod किया है और इससे पैसे कमा रहे हैं।
और यहाँ तक की आप इसमे Article पढ़कर भी पैसे कमा सकते हैं।
अगर यकीन नहीं होता है, तो एक बार Try करके जरूर देखें।
6/21 isrgrajan.com
वैसे isrgrajan.com Best Indian Website है , Content Writing से पैसे कमाने के लिए। लेकिन इस Website पर Content Writing के आपको थोड़े कम पैसे मिलेगे But अगर आप Content Writing से पैसे कमाने की अभी शुरुआत ही करने वाले हैं तो आप इसे एक बार Try करके देख सकते हैं।
7/21 Self-Publish a book
आज Romance से लेकर Non Fiction Book और Instructional Guide वाली Book लिखी जाती है।
और अगर आप ने भी कोई ऐसी ही Book लिखी है लेकिन आपको समझ मे ही नहीं आ रहा है कि मै अपने इस इस Book को Publish करूँ तो कहाँ।
तो क्यों न आप इसे एक बार Self-Publishing मे Try करके देखे?
खुद की Book Publish करना न , एक Amazing Experience होता है।
और अपने इस Book को आप Amazon’s Kindle Direct Publishing जैसे Platform के जरिए Free मे Publish कर सकते हैं।
बस आपको Editing , Cover Design , Marketing और Adveरtising के पर कुछ पैसे Invest करने होगे।
तो इस तरह आप Ebook के रूप मे Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन मै आपको इस बात की गैरंटी नहीं दे सकता हूँ।
लेकिन अगर आप पूरे Process की एक Planning करके चलेगे यानि रणनीति बनाएगे तो, हो ही नहीं सकता की आप Fail हो जाए।
8/21 Create affiliate content
क्या आपने कभी भी किसी Blog मे या Youtube Channel पर किसी Mobile का Review देखा है?
तो फिर आपने यह जरूर Notice किया होगा कि उनका Suggest किया हुए Mobile का Link Amazon या Flipkart जैसे E-Commerce Website मे Redirect कर देता है।
तो ज़्यादातर Chances होते हैं कि इस तरह के Product के Link Affiliate Link होते हैं यानि कि अगर आप इस Link से Amzon या Flipkart मे जाकर Particular प्रॉडक्ट को खरीद लेते हैं तो उस बंदे को Company के तरफ से कुछ Commission मिल जाता है और यही उनकी कमाई का जरिया होता है।
तो क्यों न आप भी कुछ इसी तरह किसी Product के ऊपर Content लिखिए और उस Product का Affiliate link देकर पैसे कमाइए ?
But इसके लिए भी आपको कुछ Stragergy बनानी पड़ेगी।
9/21 Write scripts for video creators
हर किसी के पास सभी Skill नहीं होता है। कोई Youtube Video अच्छी बना लेता है ,तो कोई इन Video की Editing अच्छी कर लेता है, तो वहीं कोई Script अच्छी लिख लेता है।
इसीलिए यह भी काफी Popular तरीका है Content Writing से पैसे कमाने का।
लेकिन , इसके लिए आपको Script लिखना भी आना चाहिए।
अगर आपके पास यह Skil है तो आप Youtube मे जाकर 5-10 लोगो के youtube Channel के Comment Box मे Comment करके अपने Skill के बारे मे बताइए।
इनमे से कोई न कोई आपको Reply जरूर करेगा।
और फिर बस हो गई आपकी कमाई शुरू।
क्या आप Social Media जैसे Facebook,Instagram या Twitter का Use करते हैं?
लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप यहाँ भी Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं?
नहीं न।
तो बात ऐसी है कि आज के Time पे जिनती भी बड़ी-बड़ी Company हैं , उन सबका सबका Social Media मे Business Profile होता है और इसे Manage करने के लिए इनके पास Marketing Team भी होती है। जो इनके Social Media Account को Run करें।
लेकिन जो छोटे-छोटे Business होते हैं न ,वो खुद के Social Media Account को Manage करने के लिए Full Time Employee हायर नहीं कर पाते हैं।
अगर आप किसी ऐसे ही Company के Social Media Profile को Notice करते हैं जिन्होने पिछले कुछ महीने से एक भी Post नहीं डाला है तो इसका मतलब आप समझ लीजिए कि उन्हे किसी Employee की जरूरत है तो उन्हे Time-Time पे , High Quality Content दे सके।
अगर आपको कोई ऐसी Opportunity दिखे तो उन्हे आप अपनी Content Writing Service Offer कर सकते हैं।
11/21 Create an information product
आपके पास कुछ तो ऐसा होगा ही जिसके बारे मे आप औरों से ज्यादा जानते हो और लोग इसके बारे मे जानने के लिए Internet पर Search कर रहे हों।
तो आपकी यह Knowledge Content Writing से पैसे कमाने मे Help कर सकती है।
जैसे कि आपने कोई Book पढ़ी है तो आप उस Book के बारे Short Summary लिखकर या कोई Movie देखी है तो उस Movie का Overview वाला Content लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका Content दमदार हो, वह किसी को Boring न लगे।
अगर आपके Reader (Customer) आपके Content से कुछ भी सीखते हैं या उन्हे कुछ नया जानने को मिलता है।
तो हो न हो वे आपके Content को दोबारा से पढ़ने जरूर आएगे।
और आप अपने इस Content को Google Adsense से Monetize करके पैसे कमा सकते हैं। यानि कि एक तरह से आप Content Writing से ही पैसे कमा रहे होंगे। .
12/21 Write product descriptions
अगर आप Google मे Search करेगे तो आपको ऐसी कई Company मिल जाएगी जो Product Description लिखने के लिए अच्छे खासे पैसे देती है।
तो आप भी किसी Company के Product का Description लिखने का काम आजमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए भी वही Condition है कि आपको Clear और Informative Content लिखना होगा।
आप अपने Client (Customer) को Upwork जैसे Platform मे भी ढूंढ सकते हैं। आपको यहाँ ढेरों List मिल जाएगी जिन्हे एक अच्छे Content Writer की जरूरत है।
13/21 Start copywriting
अक्सर हमे Youtube , TV Channel और रेडियो पर पर Advertisement देखने या सुनने को मिलता है।
जैसे एक समय TV मे Fogg का Ad आता था जिसमे कोई किसी से पूछता था कि और क्या चल रहा है? तो इसका Answer यही होता था की Fogg चल रहा है।
तो इस तरह के Advertisement को तैयार करने के पीछे , इसे लिखने के पीछे एक Copywriter का हाथ होता है।
यानि कि Copywriting एक ऐसा खास तरह का Content Writing होता है जिसके जरिए किसी Product या Service को Pramote किया जाता , बेचा जाता है।
और यह Copywriting केवल TV Ad के लिए ही नहीं लिखा जाता है , बल्कि Websites, Video Scripts, Blog Posts, Email के लिए भी लिखा जाता है।
कुछ कंपनी Freelance Copywriter को Hire करती है , तो कुछ कंपनी Marketing Agency से Copywriter को Hire करती हैं।
अगर आप भी कुछ तरह के Copywrite Content लिख सकते हैं जो Sell दिला सके , तो फिर Content Writing से पैसे कमाने का दरवाजा आपके लिए खुला है।
और इस Field मे आपका Welcome है।
14/21 Post on a revenue sharing site
Revenue sharing Website ऐसी Website होती है , जो आपके लिखे हुए Content को Host करती हैं और आपके Content से हुई कमाई का कुछ Percent खुद रखती हैं , बाकी का आपके Account मे Transfer कर देती हैं।
अगर आप सोच रहे हैं कि आपने पहले कभी भी Online Content नहीं लिखा है तो Content Writing से पैसे कमाने के सफर को शुरू करने के लिए Revenue Sharing Site पर Content लिखना एक अच्छी शुरुआत हो सकती है।
क्योकि इससे आपको Content Writing के पैसे तो मिलेगे ही साथ मे Experience भी मिलेगे जो की किसी भी चीज से ज्यादा Important होती है।
और इससे न तो आपको खुद की Website बनाने की Tension होगी और न उसे Manage करने की।
तो कौन-कौन सी हैं जो Revenue Sharing Site उसके बारे मे भी जान लीजिए-
15/21 Enter a writing contest
क्या आपने कभी Contes Writing मे Participate किया है?
अगर नहीं , तो इसके बारे मे आपको जरूर से पता होना चाहिए ।
कुछ Platform हैं जो Content Writers के बीच 5,000 रूपए तक का इनाम रखती हैं जो इस Contest मे जीत हैं उसे Online Payment कर दिया जाता है।
अगर आप इस तरह के Contest मे हिस्सा लेते हैं तो जीतने पर आपको न केवल इनाम मिलेगा, बल्कि और लोगो के बीच आप Content Writer के तौर पर Famous भी हो जाएगे।
यानि आम के आम और गुठलियों के दाम।
अगर आपके पास समय है, तो क्यों न आप एक बार Contest मे Try करके देखें।
अभी के Time पर सबसे ज्यादा Famous Platform हैं, – प्रतिलिपि।
जहां पर आपके जैसे कई सारे लोग Participate करते हैं।
16/21 Write resumes
अगर आप Resume बनाने के काम मे माहिर हैं तो आप Resume Writing के लिए Freelance Work ढूंढ सकते हैं।
बस इसके लिए आपको Upwork.com या Freelance.com जैसी Website पर जाना होगा। वहाँ आपको ऐसे कई सारे Project मिल जाएगे।
इसके अलावा आप Social Media से भी अपने लिए Client ढूंढ सकते हैं।
17/21 Write and sell songs
क्या आपको Music लिखना अच्छा लगता है?
अगर हाँ , तो आप अपने लिखी Music को Online इन Website के Help से Sell कर सकते हैं-
18/21 Review books
क्या आपको पता है कि आप Book का Review करके पैसे कमा सकते हैं?
लेकिन कैसे?
अगर आपको जल्दी-जल्दी और Engaging तरीके से मेन-मेन Points को आप लिख सकते हैं तो आप Book Review Content Writing से आराम से Extra पैसे कमा सकते हैं।
Here are some companies that accept applications for book reviewers:
19/21 Do SEO writing
Content Writing से पैसे कमाने का ही तरीका है- SEO Writing ।
SEO Writer बेस्ट Paid Freelance Writer होते हैं ऐसे लोग होते हैं क्योकि ये अपने Client को उनके पैसे के बदले उनके Website को Google के 1st Position मे Rank कराते हैं।
इन लोगो को SEO यानि कि Search Engine Optimization मे महारथ हासिल होता है।
अगर आप भी SEO सीख लेते हैं तो SEO Writing करके आप पैसे कमा सकते हैं।
क्योकि यह भी एक Content Writing ही होता है। बस इसमे ज्यादा लिखना नहीं पड़ता है।
लेकिन जिस जगह पर लिखा जाता है और क्या लिखा जाता है। इससे आने वाले Result मे कभी फर्क पड़ता है।
अगर Website Rank हो गई तो कमाई तो पक्की है।
तो SEO Writing के लिए सबसे पहले आपको SEO सीखना होगा?
ऐसे मे आप चाहे तो Youtube मे Video देखकर या फिर Google मे Arcitle पड़कर इसकी Detail जानकारी ले सकते हैं।
20/21 Write sponsored content
अगर आपके पास Blog है तो आप Sponsored Content लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
और यह काम बहुत कठिन भी नहीं है।
क्योकि Sponsored Content कुछ भी हो सकता है जिसे लिखकर अपने Blog पर Publish करने के लिए Company आपको पैसे दे।
और आज के Time पे ऐसी बहुत-सी Company है , जिसके साथ आप हाथ मिला सकते हैं।
लेकिन इसके लिए Sponsored Content को आपको कुछ इस तरह से लिखना होगा जिससे यह Advertising के जैसा न लगे।
आप इन Trusted Sponsored Post Network Company से हाथ मिला सकते हैं-
21/21 Meet Other Writers:
आप Content Writing से पैसे तो कमाना चाहते हैं लेकिन पता नहीं कि कैसे कमा सकते हैं?
कौन Content Writing का काम देगा आपको ? वगैरा-वगैरा।
तो इसका सही Solution एक Content Writer ही दे सकता है।
ऐसे मे आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप Facebook , या Quora जैसे Website मे Content Writer के Group से जुड़ जाएँ।
इन Group के लोगों से आपको ढेरों Job Offer के बारे मे पता चल जाएगा।
और इस तरह के Group के लोगों से आपको नई-नई Tips भी सीखने को मिलेगी।
Content Writing से पैसे कैसे कमाए [निष्कर्ष]
देखिए , आज के Time पे ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिनसे आप Content Writing के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन कहते हैं न किसी भी चीज मे सफलता एक दिन मे नहीं मिलती है लेकिन एक दिन जरूर मिल जाती है।
और यह चीज Content Writing से पैसे कैसे कमाए पर भी Apply होती है।
कहने का मतलब आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा , क्योकि खुदा के घर मे देर है , अंधेर नहीं।
हमने भी Content Writing Business से पैसे कमाने के लिए काफी धैर्य रखा था , धीरज रखा था।
लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप एक ही चीज मे डटे रहे बल्कि इसके साथ मे कोई और चीज भी लेकर चलिए। Content Writing Se Paise Kaise Kamaye के इस Post मे आपको बहुत सारे तरीके बताए गए हैं तो आप उनमे से कोई 2-3 Try करके देखे । किसी न किसी मे Success तो जरूर मिलेगी।
और Finaly आप Content Writing से पैसे कमा रहे होंगे।
वैसे Content Writing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे अच्छा तरीका कौन सा लगा और आप इनमे से सबसे पहले किसे Try करेगे।
Comment Box मे जरूर बताइएगा।
और जब आपकी कमाई होने लगे तो आपका पहला Payment कितना आया ये भी बताइएगा।
और हाँ , इस तरह के Informative Post पढ़ने के लिए Push Notification को Press करके आप हमारे Blog को Subsribe कर लीजिए।
ताकि नए Post की Notification आपको Time पर मिलती रहे।
पढ़ते रहिए Earningmitra Blog , तब तक के लिए Prakash आपसे कहेगा।
धन्यवाद।