साल 2023 के लिए “Top 33 डिजिटल बिजनेस आइडियाज”

Free Join Our Telegram

जरा सोचिए ,कैसा हो-

  • अगर आपको सुबह 9 से शाम 5 बजे तक जॉब वाली ज़िंदगी न जीना पड़े। 
  • आप पूरी दुनिया घूम रहे हों या फिर अपने फ़ैमिली के साथ Time बिता रहे हो। 
  • Internet की Help से डिजिटल Business करके आप ढेरो पैसे कमा रहे हो , और पैसों की आपको कोई टेंशन न हो। 
  • साथ ही किस टाइम क्या करना है , कहाँ जाना है यह सब कोई दूसरा नहीं बल्कि आप तय करे। 

तो आप कहेगे , यही तो है- Life को Enjoy करने का सही तरीका। 

और ऐसे मे अगर आप डिजिटल तरीके से खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं  लेकिन समझ मे नहीं आ रहा है कि शुरू कहाँ से किया जाए। 

या फिर आप इस Confusion मे हैं कि डिजिटल बिजनेस कैसे शुरू करें?  

तो इन सब उलझनों और परेशानियों से बाहर आ जाइए । 

क्योकि Earningmitra इस Post मे आपको साल 2023 के लिए “Top 33 Digital Business Ideas In HIndi के बारे मे बताने वाला है। 

तो पूरी कम्पलीट जानकारी के लिए इस आर्टिकल के साथ लास्ट तक बने रहिएगा।

तो चलिए डिजिटल बिजनेस आईडिया के इस सफर को शुरू करते हैं…………..

Top 33 डिजिटल बिजनेस आइडियाज

1. Stock Market

अक्टूबर 2020 मे आए वेबसीरीज Scam 1992 का एक फ़ेमस डायलोग है – “शेयर मार्केट इतना गहरा कुआं है ,जो पूरे देश की प्यास बुझा सकता है।”

जी हाँ , यह बिल्कुल सही है लेकिन जब इसमे सही तरीके से पैसे invest किए जाए। 

और यही वजह है कि आज Stock Market मे Invest करने का लोगो मे क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। 

यह भी सबसे अच्छा डिजिटल बिजनेस आइडियाज मे से एक है ,जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। 

आप Share Market मे Trading करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं और इस Share Fund को Bombay Stock Share या Nation Stock से Exchange भी कर सकते हैं।   

2. Online Seller 

आज ऐसे कई Seller हैं जो Amazon ,Flipkart जैसे E Commerece plateform पर Online Product बेचकर ढेर सारे पैसे कमा रहे हैं `I  

आप इन Platform मे हाथ से बनाए Product से लेकर Daily Use होने वाले आइटम बेच सकते हैं।  

3. Social Media Marketing

Social Media Marketing क्या है ? 

Social Media Marketing को शॉर्ट फॉर्म मे SMM कहते हैं। यह एक ऐसी Techniqe है जिसके जरिए Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest जैसे Social Media मे छोटे से लेकर बड़े बिजनेस के Product को प्रमोट किया जाता है।   

Social Media Marketing के लिए Amazing , Interesting और Engaging Content बनाया जाता है ,ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Attrack हो। 

4. कोई कोर्स बेचिए। 

इस दुनिया मे ऐसे बहुत से लोग हैं जो कुछ न कुछ न सीखना चाहते हैं। 

For  Example- जिन्हे Cooking करना आता है तो वे अपने इस Skill को और Improve करना चाहते हैं और जिन्हे नहीं आता है तो वे सीखना चाहते हैं।

तो आप ऐसे लोगो की Help करने के लिए कोई डिजिटल कोर्स बनाकर Sell कर सकते हैं। 

इस तरह के Digital Product का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमे आपको केवल एक बार ही Product बनाना होता है और आप इसे बार-बार Sell कर सकट्टे हैं।  कोई भी कोर्स बेचने या खरीदने के लिए Udemy एक बढ़िया Platform है। 

तो आप यहाँ अपना Digital Product Sell कर सकते हैं। 

5. Domain Trader

यह भी एक बहुत अच्छा Digital Business Idea है क्योकि आज के Time पर ये बहुत तेजी से Grow कर रहा है। 

अगर आपने GoDaddy ,Bigrock.com या Bluehost.com का नाम सुना होगा तो Domain Trader के बारे मे जानते होगे। 

क्योकि ये इसी का Digital Business करते हैं।  

ये Website Domain Name खरीदते हैं और फिर इन्हे कुछ Extra फीचर के साथ Resell करते हैं। 

लेकिन यह थोड़ा रिस्की Business हो सकता है क्योकि हो सकता है कि जो Domain Name आप खरीद ले उसे बेचने के लिए आपको कोई न मिले।  

6. Website Flipper

Website flipping भी एक Growing Digital Business है।  

अगर आप इसका मतलब नहीं जानते हैं तो आपको बता दे कि इसमे Website को खरीदने और बेचने का काम होता है। 

For Example मान लीजिए मुझे पैसों की बहुत जरूरत है तो इसके लिए मै Earningmitra.com को आपको Sell कर सकता हूँ और फिर आप इसे ज्यादा दाम मे किसी दूसरे को Sell करके अपना Profit निकाल सकते हैं। 

यही है Website Flipping का डिजिटल बिजनेस। 

इस Business मे तब ज्यादा फायदा मिलता है जो कोई Popular Website सेल करने का मौका मिल जाए क्योकि उसकी Value ज्यादा होती है।  

आप चाहे तो Website को Updrade करके , उसे और भी बढ़िया बनाकर बेच सकते हैं।  

7. Influencer Marketing Agency

Influencer Marketing बिजनेस  Social Media Marketing का ही एक Type है। 

इसमे आपको Influencer यानि ऐसे लोग जिनके Social Media मे ढेर सारे Follower हो उनसे Contact करना पड़ता है।  

क्योकि ये लोग अपने Followers को कोई Product या Brand की Service Use करने के लिए Influence कर सकते हैं।  

अगर आप Influencer Marketing का Digital Business करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन Influencer से Tie-Up करना पड़ेगा , इनसे हाथ मिलाना पड़ेगा।  

फिर कहीं जाकर आप किसी Company के Product या Service को Pramote कर पाएगे और बदले मे पैसे कमा पाएगे।

8. Online Travel Agency

डिजिटल बिजनेस आइडियाज मे Online Travel Agency का नाम भी आता है। वैसे इस Business को करना बहुत कठिन नहीं है। 

क्योकि इसके लिए आपके पास दो Option है, या तो आप किसी Travel Agent से Tie-up कर ले या फिर  खुद की Travel Agency खोल ले .

9. SEO Expert

SEO लोगो को थोड़ा टेक्निकल शब्द लगता है और शायद आपको भी कुछ ऐसा ही लग रहा हो।

लेकिन यह ज्यादा कुछ नहीं है बस  एक Process है जिससे किसी भी Website को Google जैसे Search Engine मे Rank कराया जाता है।  

और आज हर कोई चाहता है कि मेरा Website Google मे बढ़िया Position पर Rank करे, क्योकि इससे उनका Business और Sell दोनों बढ़ता है।  

और एक SEO Expert उनके इस काम को आसान बनाने के लिए ही जाना जाता है।  

अगर आप SEO सीखना चाहते हैं तो 4-6  महीने का Online कोर्स करके आप आराम से सीख सकते हैं।  

वैसे आप चाहे तो बिना Course के भी Google और Youtube से Free मे सीख सकते हैं 

लेकिन लोग Certificate के ऊपर ज्यादा भरोसा करते हैं और वो आपको Course करने पर ही मिलेगा। 

फिर इसके बाद आप अपना SEO Service दे सकते सकते हैं और बदले मे इस डिजिटल बिजनेस आइडिया से पैसे कमा सकते हैं। 

10. Affiliate मार्केटिंग  

Affiliate मार्केटिंग क्या है? 

Affiliate Marketing Basically एक Marketing Process है जिसमे किसी भी Company के Product को Pramote करके Sell करवाने पर Commsion मिलता है। 

और यह Commision ही एक Affliate Marketor की कमाई होती है।  आज Affiliate Market की Industry 8 बिलियन की हो गई है। 

Affliate Marketing के Type 

वैसे Affiliate Marketing Business कई Type के होते हैं लेकिन एक नौसिखिये के लिए CPA (cost per action) और CPL (cost per lead) बेस्ट चॉइस होगा। क्योकि इसे  कम Investment मे शुरू किया जा सकता है। 

Affiliate Marketing कैसे शुरू करे ? 

आज कई ऐसी Company हैं जो अपने Product को Sell करने के लिए Affiliate Programme चलाती हैं। 

जैसे कि- 

  1. Amazon 
  2. Flipkart 
  3. Godaddy 
  4. Hostinger 

तो आप ऐसी किसी भी Company के Affiliate Progrmme मे Sign Up करके अपना Affliate Business शुरू कर सकते हैं। Registration और Verification हो जाने के बाद Affiliate Programe चलाने वाली Company आपको Referral ID के साथ एक Uniqe Affliate LInk देगी।  

आप इस Link को Internet मे कहीं भी Share कर सकते हैं। जैसे ही आपके Link से कोई Product खरीदता है तो आपके Affilate Account मे इसके Commission Add हो जाएगे जिसे आप अपने Bank Account मे Withdrawal कर सकते हैं।  

आप चाहे तो अपने Affliate Link को Share करने के लिए अपना Blog शुरू कर सकते हैं या फिर आप अपने Social Media Profile मे भी Share कर सकते हैं। 

अगर आपके पास पहले से ही Follower या Subscriber हैं तो यह आपके लिए और भी अच्छी बात है। 

Note- Affiliate Marketing Business मे Successful होने के लिए आपको SEO और Copywriting की Basic जानकारी होनी चाहिए। जो कि आप Google और Youtube से Free मे सीख सकते हैं। 

11. E-Commerce Site

E-Commerce का बिजनेस क्या है? 

E-commerce का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप अपने Website के जरिए अपने या किसी और के Product को Display करके Sell करवाते हैं। 

यह एक बहुत ही अच्छा डिजिटल बिजनेस है क्योकि 50% Internet User Online खरीददारी करते हैं और सबसे अच्छी बात तो यह कि यह एक Low Investment Business Idea है जिसे शुरू करके आप High Profit कमा सकते हैं।  

आपको बता दे कि Ebay, Amazon, Flipkart और Snapdeal का बिजनेस Ecommerce के अंतर्गत ही आता है।  

E-Commerce का बिजनेस कैसे शुरू करें? 

अगर आप E-Commerce का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह उतना भी आसान नहीं है। 

क्योकि इसके लिए आपको बहुत Hard Work करना पड सकता है और अपने E-commerce बिजनेस को भीड़ से अलग लाना होगा ताकि लोगो की नजर आपके इस डिजिटल बिजनेस पर पड़े। 

क्योकि Market मे ऑलरेडी Amazon , Flipkart और Ebay जैसे E-Commerce Platform का राज है।  

लेकिन अगर आप किसी Spesific चीज का E-Commerce Business शुरू करेगे और वो भी पूरी Marketing Strategy के साथ तो आप E-commerce के डिजिटल बिजनेस मे जरूर Success पा सकते हैं।  

अपना E-commerce का बिजनेस शुरू करने के लिए इन स्टेप को Follow करिए-  

  1. अपने लिए Profitabel मार्केट ढूंढिए।
  2. खुद से पूछिए कि इसका बिजनेस आपको महंगा तो नहीं पड़ेगा।  
  3. “क्या Product की Market मे Demand है और आने वाले समय मे भी इसकी ऐसी ही Demand रहेगी। 
  4. अगर सबकुछ ठीक-ठाक लगता है तो खुद की E-commerce Website बनवाकर आप इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

12. Blogging Business:

Blogging क्या है?  

Internet पर लोगो के लिए जानकारी लिखने के काम को ही Blogging कहते हैं। जो व्यक्ति इस काम को करता है उसे Blogger कहते हैं। 

जैसी कि Earningmitra भी एक Blog ही है। इस Blog मे Business Idea In Hindi , Business Plan और Money Making In Hindi की जानकारी दी जाती है। जो जानकारी इस Blog मे पहले से मौजूद है , उसी से Related चीज अगर किसी ने Google मे Search किया तो Google अपने Search Result मे इस Blog का नाम भी दिखा देगा। 

अगर आप Google मे Search करके इस Blog तक आए हैं तो इसका मतलब है ये जानकारी जो अभी आप पढ़ रहे हैं जो हमारे Blog मे पहले से मौजूद था इसलिए बाकी Blog Website के साथ Google ने इसे भी आपको दिखा दिया। 

आज के Time पे Blogging भी एक बेहतरीन डिजिटल बिजनेस आइडिया हो सकता है। बस इसके लिए आपको एक Website बनाना होगा , कुछ अच्छे Quality Content लिखकर Publish करना होगा और जब आपके Blog पर View आने लग जाए तो Google Adsene के लिए Apply कर अपने Blog से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।  

Blogging करने के लिए आपको कोई ऐसा Topic चुनना होगा जिस पर कम Competition हो ताकि आपको Success जल्दी मिल सके।  

अगर आप Continue काम करते रहे तो 2-3 महीने के भीतर आपकी कमाई शुरू हो सकती है।  .

वैसे आज ऐसे बहुत सारे Blogger हैं जिनकी Monthly कमाई $10000 से भी ज्यादा।  

लेकिन यहाँ तक पहुँचने के लिए आपको बहुत धीरज रखना होगा और कुछ Investment भी करने होंगे।  

Blog शुरू करके पैसे कमाने के लिए आपको 3 चीजों की जरूरत होगी-  

  1. Blog (यानि कि एक Website)
  2. कोई Topic (जिस पर आप तरह-तरह की जानकारी दे सके।)
  3. आपके Blog पर View 

Blogging कैसे शुरू करे? 

अपना खुद का Blog शुरू करने के लिए आपको एक Domain Name Register करिए। Domain कुछ नहीं बल्कि आपके Blog का नाम होगा जैसे इस Blog का नाम Earningmitra.com

इसके बाद आप आप चाहे तो Blogger.com से या फिर WordPress से Blog बना सकते हैं। फर्क इतना है कि एक मे  Free Hosting मिलता है और एक के लिए आपको Hosting लेना पड़ता है । 

Free वाले मे आपको बहुत कम फीचर मिलेगे लेकिन Blogging का नाम चला सकते हैं। और Paid वाले मे यानि WordPress की होस्टिंग लेने पर आपको ढेर सारे फीचर मिलेगे। 

आप Hosting के लिए Hostinger की Hosting ले सकते हैं। ये बहुत अच्छा है। 

दोनों काम Setup हो जाने के बाद आप आराम से Blogging का Digital शुरू Business कर सकते हैं। यहाँ आप जानकारी देने के अलावा Affliate Marketing भी कर सकते हैं जिसके बारे मे पहले ही बताया जा चुका है। 

13. Freelance Services 

Freelancing Service क्या है 

अगर आप आपको कोई ऐसी चीज आती है जिससे आप Internet पर लोगो की Help कर सके तो इसे Freelancing Service कहते हैं। 

Freelacing Service कैसे दे? 

Intenet पर पहले से ही ऐसी कई Website हैं जो Freelancing Service देती हैं। तो आप इस तरह की Website मे जाकर अपने Skill के हिसाब से काम ढूंढकर पैसे कमा सकते हैं- 

  1. Fiver.com 
  2. Upwork.com 
  3. Freelancer.com 
  4. Guru.com  

यहाँ आपको कई तरह के काम मिल जाएगी जैसे कि Web Desinging , Logo Designing , Content Writting वगैरह। 

लेकिन कोई भी काम पाने के लिए आपको Sample दिखाना होगा जिससे Client को पता चल सके कि वाकई मे आप इस काम को कर लेते हैं या नहीं। 

14. Dropshipping

आपके जैसे नए-नए Enterpreneurs के लिए Dropshipping का Business भी फायदेमंद Digital Business In Hindi मे से एक हैं।  

अगर आप Digital Business ideas मे से Low Investment वाले Business Idea की तलाश कर रहे हैं तो आपको Dropshipping का बिजनेस जरूर से करना चाहिए। 

अगर आप Dropshipping Business के बारे मे नहीं जानते हैं तो आपको बता दे कि इस Business मे Manufacturer,Wholeseller से Product को सस्ते दाम मे खरीदा जाता है फिर इन्हे High Profit Margin के साथ Retail Price मे बेचा जाता है।  

Aliexpress.com जैसी कई Website हैं जहां से आप Manufacturer और Supplier से Tie-up कर सकते हैं। 

इसमे आको प्रॉडक्ट सोर्सिंग ,और शिपिंग जैसे चीजों को लेकर कुछ भी नहीं सोचना पड़ेगा। बस आपको अपने Product को Pramote करना होगा और ज्यादा से ज्यादा Order लाने होंगे। 

क्योकि आपका Dropshipping Supplier (यानि 3rd Party Logistics Provider ) ये सब चीजें संभाल लेगा। और आपके Product को Customer तक Deliver कर देगा।  

और इसी वजह से बहुत सारे Retailer Dropshipping Business Module को अपना रहे हैं।  आप  Online  E-Commerce Dropshipping Business को घर से ही Low Investment मे शुरू कर सकते हैं। 

15. Online marketing or Digital Marketing :

यह भी एक तेजी से आगे बढ़ता हुआ Digital Business Idea In Hindi है।  इसीलिए आज कई Company कुछ ऐसे लोगो की तलाश कर रही हैं जिन्हे Marketing के बारे अच्छी जानकारी हो।  

इसके लिए आप चाहे तो खुद Digital Marketing सीख सकते हैं या फिर कोई ऐसी Company ही ढूंढ लीजिए जो आपको Training देने के बाद अपने यहाँ काम पर रखे ले।  

16. OLX या Quikr पर पुरानी चीजों को बेचना

यह भी एक और बहुत फायदेमंद Digital Business Idea In Hindi है। इसमे आप Use किए हुए Product जैसे कि Mobile , Laptop , Furniture जैसे Use किए हुए Product को खरीदकर Profit मे बेच सकते हैं।  

इसमे सबसे अच्छी बात यह है कि अपने Product को Sell करने के लिए Ad Posting के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ेगे। आप लोगो के Use किए हुए Product को खरीदकर इसे OLX या Quikr मे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

17. YouTuber बने

अगर आप Digital Business मे अभी नए-नए ही हैं तो अपने Business की शुरुआत Youtube Video से भी कर सकते हैं। क्योकि यह भी एक Profitable Digital Business Idea In Hindi की लिस्ट मे आता है।  

और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Youtube Ad की Help से लाखों की कमाई कर रहे हैं।  अगर आपके पास एक अच्छा Camera, Mice हैं तो आप भी Quality Video बनाकर इस Digital Business Idea से अच्छी-ख़ासी कमाई कर सके हैं।   

#मिलती-जुलती जानकारी– जानिए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

18. Content Writing Service:

Content writing  भी Profitable Digital  Business Idea In Hindi है। 

वैसे ये Content है क्या ? 

तो आप लिखा हुआ जो भी पढ़ते हैं , Video मे जो भी देखते हैं सुनते हैं ,अगर इससे लोगो को कुछ भी Help मिलता है तो ,वो सब Content ही कहलाते हैं। 

एक अच्छे Content Writter के ज्यादा Chaaces होते हैं कि वो कम मेहनत करके भी ,इस Field मे Successful हो जाए।  

अगर आप Content Writing के Business मे Interested हैं तो आप इसे शुरू कर हैं , क्योकि इसके लिए किसी Technical Knowledge की जरूरत नहीं होती है।  

1. Article Writing सबसे ज्यादा Popular Digital Business Idea मे से एक है। जिसे आप Low Investment मे शुरू कर सकते हैं।  

Article Writing Company मे एक Indian Article Writer रेट 500 शब्दों के लिए  500 से लेकर 750 रूपये के बीच होती है। अगर आपका Article Publish हो जाता है तो आपको Article के Quality के हिसाब से और भी ज्यादा पैसे मिल सकते हैं। 

2. Blog writing भी बहुत Popular Contnet Writing है। आप कई तरह के Blog लिख सकते हैं जैसे कि Health Tips को लेकर , Parenting Tips वगैरह को लेकर।  

इस तरह के Blog Post की Length 300 से 500 Word की होती है और इसके लेई आपको 350-700 रूपए तक मिल सकते हैं। Depend On Your Content Quality .

3. Guest Writing भी एक पोपुलर Content Writting मे आता है। इसमे Writter को Long Size के Content लिखने होते हैं।  Guest Writing मे Benefit यह मिलता है कि आपका Article Publish हुआ है या नहीं । यह Matter नहीं करता हैं आपको इसके लिए पैसे दे दिए जाते हैं।  इस तरह के Content Writting से आप Per Article 1000 रूपए कमा सकते हैं। 

4. Rewriting भी एक Content Writting है , लेकिन इसके लिए आपको Paraphrasing और Sentence को Re-structure करना सीखना होगा।  

क्योकि इसमे आपको 

Blogpost के Sentence या Word के Position को Change करना होता है। Rewriting करने के लिए India मे 400 Word के लिए 250 रूपए तक मिलते हैं।  

5. इसके साथ ही eBooks Writing भी एक बढ़िया Content Writing Business माना जाता है।लेकिन इसके लिए कुछ Technical Skill की जरूरत पड़ती है।  

क्योकि अगर आप इस डिजिटल बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SEO (Search engine optimization)  के बारे मे सीखना होगा। और आपको यह भी सीखना होगा कि Amazon के Kindle Store मे अपने Ebook को Rank कैसे कराएं। आप इस तरह के Contnet Writing मे 500 Word के लिए 1,500 रूपए तक कमा सकते हैं।  

6. किसी Book का Reviews लिखना भी Content Writing के अंतर्गत Best Digital Business Idea In Hindi की कैटेगरी मे आता है।  

इसमे आपको अपने Blog मे किसी Book या Service का Review लिखना होता है कि वह Book या Service कैसा है।  

अगर आप Book Review के Digital Business idea को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी Book को पढ़ना पड़ेगा ,उससे Useful जानकारी निकालनी पड़ेगी। तभी तो आप कुछ लिख पाएगे न।  

7. अगर कोई चाहता है कि Local Business के लिए Content Writing करके पैसे कमाए तो Content Writing For Local Businesses भी Great Option हो सकता हैं Digital तरीके से Business करने का।  

इसके लिए आपको Local Business से Related Quality Content लिखना होगा। 

इसके अंतर्गत आप कई Sector के लिए लिख सकते हैं जैसे कि Business, Finance, Make Money, Investment, Education, Travel, Health, Lifestyle वगैरह। 

Local Business के लिए Content Writing से होने वाले कमाई की बात करे तो यहाँ 500 Word के Content के लिए 700 रूपए तक मिल सकते हैं।  

#रिलेटेड जानकारी– जानिए Content Writing से पैसे कैसे कमाए?

19. Online Web Designing Training

क्या आपको Website Desinging का Knowledge है?

क्या आप जानते हैं कि Logo , Banner कैसे बनाया जाता है?  

अगर हाँ , तो आप अपने इस Knowldege को Share करके Digital तरीके से पैसे कमा सकते हैं। 

क्योकि आज ऐसे कई लोग हैं जो Web Designing सीखना चाहते हैं लेकिन उनके पास इतना समय नहीं है कि वे Coaching Class के लिए Time निकाल पाए।  

तो ऐसे मे ये लोग सोचते हैं कि अगर कोई Professinal बंदा हमे इसकी Online Training दे देता तो कितना अच्छा रहता । 

यानि कि आप Digital तरीके से Online Webdesigning की Training देकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। 

20. Mobile Apps Development

क्या आपके पास Anroid या iOS का Knowledge है? और क्या आपका Interest Mobile Apps Development मे है? 

अगर हाँ, तो आप Anroid और iOS दोनों ही Platform के लिए App Develop कर सकते हैं और इससे Digital तरीके से अच्छी-ख़ासी कमाई कर सकते हैं।  

लेकिन अगर आपको Mobile App Development की A,B,C,D भी नहीं पता है तो आप Udemy से कोई सस्ता Course खरीदकर सीख सकते हैं। 

और फिर Free मे सीखना है तो Youtube तो है ही। 

21. Voiceover Acting business

क्या आपके आवाज मे जादू-सा  है, जो लोगो को सुनना बहुत अच्छा लगता हो? 

अगर हाँ , तो आप Voice Acting Business करके अपने आवाज से पैसे कमा सकते हैं।   

क्योकि आज ऐसे बहुत से Voice Actor हैं जो Motu-Patlu, पकड़म-पकड़ाई जैसे Cartoon के लिए Voice Acting करके पैसे कमा रहे हैं।  

तो आप भी इस Business मे अपना हाथ आजमा के, देख सकते हैं। .

22. Podcaster बने

अगर आप Podcast के बारे मे नहीं जानते हैं तो यह खुद का TV Channel या Radio Station शुरु करने के जैसा ही होता है।  

आप इसमे अलग-अलग Topic पर कोई Interesting Video बना सकते हैं जिसे लोग सुनना पसंद करे।  

फिर आप इन Video या Audio को सुनने के लिए Subscription चार्ज भी ले सकते हैं।  

इसके अलावा Podcasteमे आप Sponsorship या Affliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं।  

23. Virtual Assistant

यह भी एक अच्छा तरीका है बिना Investment के पैसे कमाने का। 

इसके लिए आपको Proper Internet Connection के साथ एक Computor की जरूरत होगी। क्योकि काम Online का है।  

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हे Personal Assistance की जरूरत है तो आप उनसे एक हो सकते हैं।  

बस आपको किसी Reputed यानि जानी-मानी जॉब Website मे जाना होगा जो Vertual Assistant का काम Provide करती हो। 

और यहाँ से आपको अपने लिए कोई बढ़िया सा काम देख लेना है।  

24. Academic Projects के लिए Online Assistance

यह भी एक अच्छा तरीका हैं Digital तरीके से पैसे कमाने का। 

dropक्योकि इसमे आप कम Effort मे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

बस इसके लिए आपको Comuptor को Use करने की Basic Knowlege होनी चाहिए। 

बहुत सारे ऐसे Students हैं जिन्हे अपने Academic Project के लिए Assistance की जरूरत है।  

और इस तरह Students आपको इस तरह का काम देने वाली Website मे मिल जाएगे। आपको इन Website मे Register भर करना होगा। फिर आपको Email के जरिए Students के ढेर सारे Project मिलने लगगे।  

25.  Online Data Mining

क्या आप खुद का Boss बनाना चाहते हैं? क्या आप कुछ ऐसा शुरू करना चाहते हैं जो खुद का हो? 

अगर हाँ , तो Online Data Mining का Business Idea आप Choose कर सकते हैं।  

इसके लिए आपको Reputed Website मे जाना होगा और वहाँ खुद को Data Miner के तौर पर Register करना होगा।  

आपको एक Form दिया जाएगा जिसमे आपको Data भरना होगा। .

आप इस काम को अपने घर से कर सकते हैं और पहले महीने से ही अच्छी-ख़ासी कमाई शुरू कर सकते हैं।  

26. Online Copy Paste Jobs

क्या आप Internet Browser को लंबे समय तक Use कर सकते हैं? 

अगर हाँ , तो आप Online Copy Paste काम करके आराम से पैसे कमा सकते हैं।  

तो इसके लिए आपको करना ये होगा कि Internet पर ऐसे Job Website ढूंढनी होगी जो Copy-Paste का काम देती है और फिर अपना काम शुरू कर दीजिए।  

इस काम का सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह के Qualification या Working Experience की जरूरत नहीं है।  अगर एक बार आप खुद को Register कर लेते हैं तो आप यह काम शुरू कर सकते हैं। 

27. Online Translation Jobs

यह भी एक झकाश तरीका है बिना Investment के पैसे कमाने का।  

बस इसके लिए आपको Language को Traslate करने की Basic जानकारी होनी चाहिए तभी आप एक Traslator के तौर पर काम कर सकते हैं।  

अगर आप Internet पर ढूंढेगे तो आपको कई Website मिल जाएगी जो Online Translation का काम देती हैं।  

बस आपको Text Type करके इसे Traslate करने का काम करना होगा फिर आपको आपके काम के हिसाब से पैसे दे दिये जाएगे।  

28. Online Transcription Jobs

 क्या आप कोई भी चीज सुनकर अच्छे से लिख सकते हैं?  अगर हाँ , तो आप उन Company के लिए Online Transcription का काम भी कर सकते हैं,जिन्हे Transcription Service की जरूरत है। 

इसमे आपको 3-5 मिनट का Audio File सुनना होगा और इसे Text File मे लिखना होगा। 

यह Audio File किसी Seminar या lecture का हो सकता है। अगर आप इस काम को करते हैं तो यह आपके लिए कमाई का एक बढ़िया जरिया हो सकता है।  

29. Online Data Entry Jobs

क्या आपको Computer चलाने की Basic जानकारी है? और आप Internet पर छोटे-मोटे काम कर सकते हैं?

अगर हाँ , तो आप Online Data Enrty के काम से पैसे कमा सकते हैं।  

आज ऐसे कई Company हैं जो ऐसे लोगो की तलाश मे हैं जो अपने घर से ही काम करके उनके System मे Data Enter कर सके।  

इसमे आपको Paper Work जैसे Form Filling के Data Entry का काम भी मिल सकता है जिसे आप TV देखते-देखते या फिर गाना सुनते-सुनते भी पूरा कर सकते हैं।  

आपको इस काम के लिए या हफ्ते मे Payment दे दिया जाएगा या फिर महीने मे, Depend On Company  

30. Online Telecalling Jobs

यह भी एक बढ़िया Digital Business Opportunity In Hindi है, क्योकि आप इससे घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।  

इसके लिए आपको Computer की Basic Knowledge होनी चाहिए।  फिर आपके जैसा कोई भी व्यक्ति Proper Trainging के आठ इस डिजिटल बिजनेस को शुरू कर सकता है।  

इस तरह के काम को करने के लिए आपको Telecalling Job देने वाली Website मे जाना होगा और यहाँ से अपने लिए बढ़िया-सा Project Select करना होगा।  अगर आप ठीक-ठाक तरीके से काम करते हैं तो इससे भी आपको अच्छी-ख़ासी कमाई हो सकती है।  

31 Online Tutoring

क्या आप चाहते हैं कि आप घर बैठे पैसे कमाए? 

अगर हाँ , तो आप ऑनलाइन Turoting का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।  

यह डिजिटल तरीके से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।  आप इसके लिए tutorvista जैसे Reputed Website के साथ Sign In कर सकते हैं और किसी भी Age के Students को पढ़कर पैसे कमा सकते हैं। 

आप अपने हिसाब से Primary , Secondary और Higher Secondary के Students को Mathematics ,Science , Geography पढ़ा सकते हैं ।  

और इस तरीके से आप घर मे रहकर Digital तरीके Tutoring का बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं। 

32. Online Data Typing Jobs

क्या आपका Typing Speed 30 Word Per Minute है? 

अगर हाँ , तो आप Data Typist के तौर पर अपने हर से काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको Internet मे ऐसी Website ढूंढनी होगी जो Data Typing का काम देती हैं।  

बस आपको Web मे मौजूद Text या Word को Type करना होगा।  और आप इस काम को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। आप जितने भी काम Complete करके Submit करेगे , उसके लिए आपको पैसे मिलेगे। 

33. Online Medical Transcription Jobs

अगर आपका Interest Medical Transcription मे हैं तो यह आपके लिए कमाई का एक अच्छा मौका हो सकता है।   

खाली इसके लिए आपको Medical Transcrition का Basic Knowledge होना चाहिए और आप आराम से इस काम को अपने घर से कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको Internet पर थोड़ा रिसर्च करना होगा कि वो कौन-सी Website हैं जो Online Medical Transcription का काम देती हैं।  

34. Online English Tester Jobs

अगर आपको ठीक-ठाक English आती है तो इस काम को भी आपने घर से कर सकते हैं। इसके आपको Students के English बोल सकने की क्षमता का Test लोना होगा और जो भी Result आएगा उसे Submit करना होगा। 

अगर आप Internet पर ढूंढेगे तो आपको ऐसे बहुत-सी Website मिल जाएगी जो इस तरह का काम Offer करती है। लेकिन आपको जानी-मानी Website से ही यह काम करना है।  

डिजिटल बिजनेस आइडिया [निष्कर्ष]

तो दोस्तों , ये थे 33+ डिजिटल बिजनेस आइडियाज की जानकारी।

इनमे से आप किसी भी आइडिया पर आज से काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

और जमाना Online है तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपका डिजिटल बिजनेस आइडिया फेल हो।

Earningmitra Team के तरफ से आपको Best Of Luck दोस्तों।

वैसे अगर इस Post की जानकारी आपको पसंद आई है तो Please Comment Box मे लिखकर जरूर Share करे। 

और आगे भी ऐसे Post आपको समय-समय पर मिलते रहे , ऐसी जानकारियाँ  मिलती रहे तो इसके लिए Earningmitra के Telegram Channel को जरूर जॉइन कर लीजिएगा। 

ताकि आप ऐसी कोई भी Amazing Post बिल्कुल भी Miss न करे। 

Prakash मिलेगा नए Post मे , नए जानकारी के साथ , तब तक भेजते रहिए अपने सवाल। 

धन्यवाद । 

5/5 - (2 votes)

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

1 thought on “साल 2023 के लिए “Top 33 डिजिटल बिजनेस आइडियाज””

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply

Leave a Comment

x