Digital Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

डिजिटल मार्केटिंग जिसे ई-मार्केटिंग, इंटरनेट मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग और न जाने किन-किन नामो से जाना जाता है।

दोस्तों, हम सभी ने इनके बारे में इतनी बार सुना है कि यह हमें एक आम मुहावरा-सा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका क्या फायदा है और आप इंटरनेट मार्केटिंग से कैसे पैसे कमा सकते हैं? 

अगर आप फ्री में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इंटरनेट आपके लिए बेस्ट है और आप इनका इस्तेमाल करके हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये कमा सकते हैं। तो चलिए बिना समय बर्बाद किए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं-

दोस्तों अगर आप digital marketing सीखना चाहते है तो आप किसी अच्छे Digital Marketing Institute को ज्वाइन करके सीख़ सकते हैं।

Digital Marketing क्या है? 

डिजिटल मार्केटिंग की सरल परिभाषा यह है कि  इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपने कस्टमर तक पहुचना और प्रोडक्ट को बेचना। 

इस मार्केटिंग में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए सर्च इंजन, सोशल मीडिया, ईमेल और वेबसाइट जैसी सर्विस शामिल होती हैं।

डिजिटल मार्केटिंग क्यों करें (Digital Marketing के फायदे)

डॉ.विवेक बिंद्रा कहा करते हैं कि किसी भी चीज को शुरू करने से पहले आपके दिमाग में उसका Why क्लीयर होना चाहिए। अगर आपका Why (क्यों) क्लीयर हो गया तो क्या , कैसे का जवाब भी मिल जाएगा। 

इसलिए पहले बात करते हैं डिजिटल मार्केटिंग करके पैसे क्यों कमाना चाहिए – 

1. रोजगार का अवसर- 

आप तो जानते हैं कि आज बेरोजगारी किस हद तक बढ़ चुकी है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ना एक अच्छा रोजगार दे सकता है। 

2. हर फील्ड में पैसा- 

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में गहराई से उतरते जाएगे तो आपको पता चलेगा कि डिजिटल मार्केटिंग के हर फील्ड में पैसा है। आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोई-सा फील्ड चुनकर काम शुरू कर सकते हैं। 

3. घर से काम- 

अगर आप चाहते हैं कि आपको पैसे कमाने के लिए कहीं जाना न पड़े तो फिर डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए ही बना है। क्योकि आप इसमे घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं। 

4. डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट 

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाते हैं तो देखते-देखते आपमे इतना एक्सपीरियंस आ जाएगा कि आप इस फील्ड के एक्सपर्ट बन जाएगे। और दूसरे लोगो को डिजिटल मार्केटिंग सीखाकर नाम-सम्मान और पैसा भी कमा सकते हैं। 

5. खुद का बिजनेस 

आप डिजिटल मार्केटिंग में काम करते-करते खुद का बिजनेस भी खड़ा कर सकते हैं। 

6. ग्रोइंग इनकम  

अगर आप चाहते हैं कि समय के साथ आपकी कमाई भी बढ़ती रहे हैं तो आपको जरूर डिजिटल मार्केटिंग में कदम रखना चाहिए। क्योकि डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस में यह फीचर मौजूद है। 

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाने के 17 तरीके

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के आज ऐसे कई तरीके हैं जिनमे हमें कुछ इन्वेस्टमेंट करना पड़ता और कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनसे हम सिर्फ अपने स्किल के आधार पर , बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं। 

यहां कुछ फ्री और Paid तरीको के जरिए Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया जा रहा है।  

1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन 

लोग इसे शार्ट में SEO के नाम से जानते हैं और ऑनलाइन पैसा कमाना सबसे बेस्ट तरीका भी यही है। 

अगर आपके पास ऑन-पेज और ऑफ-पेज SEO के बारे में अच्छी जानकारी है, तो यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है।

SEO का मुख्य लक्ष्य Google और Bing जैसे सर्च इंजन में कुछ स्पेशल कीवर्ड पर वेबसाइट को टॉप पोजीशन में रैंक कराना और वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाना होता है – कई SEO इस उद्देश्य के लिए Know SEO तकनीकों का उपयोग करते हैं)।

कई लोग इन कारणों से भी SEO करते हैं-

  • ज्यादा लोगो की नजर में वेबसाइट आए
  • वेबसाइट पर क्लिक करके लोग उनके बिजनेस से जुड़ते जाए।

आज के समय में, एक SEO स्पेशलिस्ट की सालाना कमाई 1.5 लाख से 8 लाख के बीच है। 

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के इस फील्ड में आते हैं तो आपको कई कंपनियों में नौकरी मिल जाएगी।

2. Social Media Marketing:

जो लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं, वे सभी फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, कू ऐप जैसे दूसरे सोशल ऐप के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं,

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐड दिखते रहते हैं जिन लोगो को ऐड में दिखाई देने वाले प्रोडक्ट में रूचि होता है वो उसे खरीद लेते है।

इसलिए ऐसे में आप भी सोशल मीडिया के जरिए खुद का कोई प्रोडक्ट बेचकर इस तरह के डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है तो Internet पर कई फ्री और Paid सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स मिल जाएगी, जिनसे आप इमेज डिजाइन, सोशल मीडिया कंटेंट राइटिंग, लेबलिंग और Paid Marketing के बारे में जान सकते हैं।

3. वीडियो मार्केटिंग 

यह डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे जाना-माना तरीका यह है। हर कंपनी इसे अपनाती है और वीडियो मार्केटिंग प्रोफेशनल को इसके लिए अलग से काम पर रखती है। 

अगर आप SEO के अलावा किसी और तरीके से हैं,

यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक आसान तरीका हो सकता है जिससे आप सालाना 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं और आपको इंटरनेट पर फेमस डिजिटल मार्केटर भी बना सकते हैं।

लेकिन इसमें एक समस्या है – वीडियो प्रोडक्शन और वीडियो एडिटिंग स्किल्स सीखना आपके लिए पहली बार में मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप इसमें थोड़ा समय लगाते हैं तो यह आपके करियर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

4. Content Marketing

किसी भी प्रोडक्ट, सर्विस या Business को ऑनलाइन बढ़ावा देने के लिए कंटेंट का होना जरूरी , इसलिए Content Is The King कहा जाता है।

Content , सेलर और कस्टमर के बीच एक सेतु का काम करती है, और कंपनी अपने कस्टमर को ऑनलाइन Content के माध्यम से प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने के करीब लाती है। सेलर से कस्टमर तक Content पहुचाने की प्रक्रिया को Content Marketing कहा जाता है।

हम सोशल मीडिया और अलग-अलग Content Marketing स्ट्रेटेजी का उपयोग करके किसी भी एफिलिएट प्रोडक्ट के लिए फ्री कंटेंट लिखकर इसका प्रचार कर सकते हैं। यह आज के समय में एफिलिएट प्रोडक्टसंबद्ध उत्पादों को बेचने का सबसे अच्छा तरीका है।

आप चाहें तो किसी भी कंपनी, ब्लॉग, या वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

5. ईमेल मार्केटिंग

क्या आप अपना Gmail चेक करते हैं? अगर हां, तो आपने ये चीज जरूर नोटिस किया होगा कि इसमें प्रमोशन से जुड़े मेल भी आते हैं। 

इस तरह के जो भी मेल आते हैं वो कंपनी ईमेल मार्केटिंग कर रही होती है। 

यह सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटिंग हथियार है जिससे सबसे ज्यादा लीड और सेल लाया जा सकता है।  

अकेले ईमेल मार्केटिंग के दम पर न जाने कितनी कंपनियां और ब्लॉगर महीने में लाखों रुपए कमाते हैं।

आप भी इस तरह की डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं। 

6. ब्लॉग के लिए कंटेंट बनाइए.

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए यह सबसे पॉपुलर तरीका है। 

इसके जरिए आप दुनिया के साथ अपने Knowledge और एक्सपीरियंस को शेयर कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। 

लेकिन इसके लिए आपको पहले कंटेंट राइटिंग और थोड़ी बहुत SEO सीखना होगा। 

7. डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टिंग 

क्या आपको डिजिटल मार्केटिंग करना अच्छा लगता है और आप इससे जुड़े रहना चाहते हैं? 

अगर हाँ, तो आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में लोगो को सही सलाह मशवरा देने के बदले पैसे कमा सकते हैं। 

जो लोग इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं उन्हें डिजिटल मार्केटिंग कंस्लटर कहते हैं। 

इसमें आपको कुछ ऐसे प्रोजेक्ट में काम करना होगा जो कंपनी को ब्रांड के रूप में ग्रो करने में हेल्प करें।

लेकिन ऐसा आप तभी कर सकते हैं जब आपको इस फील्ड का एक्सपीरियंस होगा। और आपने लोगो को रिजल्ट लाकर भी दिखाया होगा। 

8. एफिलिएट मार्केटिंग 

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा काम है जिसमे आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और प्रोडक्ट का सक्सेसफुल सेल होने के बाद कंपनी कुछ परसेंट कमीशन देती है। 

एफिलिएट मार्केटिंग की खास बात यह है कि इसमें पूरा काम ऑनलाइन होता है। 

आज ऐसे कई प्रोफेसशनल लोग है जो एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस को सही स्ट्रेटेजी से करके लाखो कमा रहे हैं। 

9. कोर्स बनाए 

अगर आपको किसी चीज के बारे में अच्छी जानकारी है (या नहीं है तो जानकारियां इकट्ठी करके) आप कोर्स बनाकर और उसे डिजिटल मार्केटिंग के जरिए बेचकर पैसे कमा सकते हैं।  

10. वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखे  

अगर आपको फिल्मों का स्क्रिप्ट लिखना और वीडियो बनाना अच्छा लगता है तो Digital Marketing से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। 

आपको यकीन नहीं होगा कि यूट्यूब में आप जितने भी वीडियो देखते हैं उनमे से 80% वीडियो की स्क्रिप्ट पहले से लिखी होती है और उसी को इस लहजे में बोला जाता है जैसा कि कोई बात कर रहा है। 

आप भी वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखकर डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।  

11. लैंडिंग पेज बनाए  

किसी भी ऑनलाइन बिजनेस के लिए लैंडिंग के लुक का आकर्षक दिखाना बेहद जरूरी होता है। 

इसीलिए Website के मालिक वेबसाइट के लुक को लेकर बहुत सख्त रहते हैं और इन लोगो को किसी ऐसे में बंदे की तलाश होती है जो वेबसाइट या लैंडिंग पेज को यूजर फ्रेंडली बना दे।  

अगर आपके पास लैंडिंग पेज क्रिएशन स्किल है तो आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं। 

12. विज्ञापन बेचकर पैसा कमाएं

आपको यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा न लेकिन वेबसाइट पर विज्ञापन चला कर वेबसाइट ट्रैफ़िक को मोनेटाइज करने का यह एक पॉपुलर तरीका है।

ध्यान रहे, कि विज्ञापन से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए, वेबसाइट को बहुत अधिक ट्रैफ़िक की जरूरत होती है।

जब आप पहली बार अपने वेबसाइट के लिए ऑडिएंस तैयार कर रहे हैं, तो अपने कम ट्राफिक में कमाई करने के लिए Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना एक Business idea होता है।

ऐसे कई Ad नेटवर्क कंपनी है, जिनका उपयोग आप वेब ट्रैफ़िक को मुद्रीकृत करने के लिए कर सकते हैं, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध Google Adsense है।

जब आप ऐडसेंस के लिए साइन अप करते हैं और अपनी वेबसाइट में Ad का Code लगते हैं, तो Google आपके वेब पेजों पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगा।और प्रति क्लिक के हिसाब से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

13. वेब टेम्पलेट

अगर आपको वेब डिज़ाइन आता है , तो आप WordPress या Shopify जैसे प्लेटफ़ॉर्म के लिए टेम्पलेट बना सकते हैं।

आप अपने प्रोडक्ट को अपनी साइट के साथ-साथ थीमफ़ॉरेस्ट जैसे अन्य Market Place पर भी बेच सकते हैं।

अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको एक ब्लॉग भी बनाना होगा।

ईमेल इकठ्ठा करें, ईमेल मार्केटिंग का लाभ उठाएं और सोशल मीडिया पर अपने ऑडिएंस के साथ एक्टिव जुड़ें।

14. YouTube से पैसे कमाए

अगर आप वीडियो के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप एक YouTube चैनल बना सकते हैं और एडसेंस के लिए अप्लाई कर पैसे कमा सकते हैं.

YouTube से पैसे कमाने की प्रक्रिया कुछ इस आप वीडियो बनाते हैं, उन्हें अपने चैनल पर Upload करते हैं, और अपने वीडियो पर व्यू लाने के लिए इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म में शेयर करते हैं।

हर बार आपके वीडियो चलने पर कई तरह के Ad दिखाई देंगे।

जब कोई Viewer आपके वीडियो में किसी विज्ञापन को देखता है या उस पर क्लिक करता है, तो इससे आपकी कमाई होती है।

अगर आप डीटेल में जानना चाहते हैं कि यूट्यूब से पैसे कमाने का क्या तरीका और यूट्यूब से लोग पैसे कैसे कमाते हैं तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़े। आपको बहुत कुछ क्लीयर हो जाएगा।

15. एडवरटाइजिंग कैम्पेन मैनेजमेंट

जब आप किसी प्लेटफॉर्म पर Ad आदि चलाते हैं  तो आप एक कैम्पेन चला रहे होते हैं। हर एक कैम्पेन का एक खास मकसद होता है। 

अलग-अलग तरह के कैम्पेन को चलाने से मिलने वाला प्रॉफिट और उनकी जरूरतों को को समझना एक एडवरटाइजिंग कैम्पेन मैनेजर का काम होता है।

अलग-अलग तरह के कैम्पेन को चलाने से मिलने वाला प्रॉफिट और उनकी जरूरतों को को समझना एक एडवरटाइजिंग कैम्पेन मैनेजर का काम होता है।

कहते हैं Ad कैम्पेन के लिए Ad कैम्पेन मैनेजर डिजिटल मार्केटिंग की रीढ़ होता है।

इसलिए एडवरटाइजिंग कैम्पेन मैनेजर बनकर आप डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं

16. Pay Per Click या पीपीसी 

Pay Per Click का मतलब होता है आप अपना विज्ञापन डालेंगे और हर एक क्लिक के लिए आपसे एक छोटी राशि ली जाएगी। गूगल और फेसबुक समेत कई कंपनियां है जो इस तरह के विज्ञापन चलाती हैं।

Google ऐडवर्ड्स से आप अपनी वेबसाइट और प्रोडक्ट का विज्ञापन कर सकते हैं। इसके बदले वे आपसे अपनी फिक्स रेट अनुसार प्रति क्लिक एक छोटी राशि वसूल करेंगे।

17. Mobile Marketing

मोबाइल मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग से पैसा कमाने का सबसे अच्छा और सबसे पॉपुलर तरीका है।

आज के टाइम पर प्रोडक्ट को बेचने से लेकर बिजनेस तक के ज्यादातर कन्वर्जन केवल मोबाइल डिवाइस से ही आते हैं।

इसी वजह से गूगल जैसी जानी-मानी कंपनियां भी इसे बहुत ज्यादा प्राथमिकता देती हैं क्योंकि सभी जानते हैं कि मोबाइल मार्केटिंग इंटरनेट मार्केटिंग टेक्निक के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाने का चलन बन गया है।

ThinkWithGoogle (गूगल के साथ सोचें)

हमारे पास ऐसे कई तरीके हैं जिनसे हम अपने टारगेट मोबाइल यूजर तक पहुंच सकते हैं और अपने प्रोडक्ट और सर्विस के लिए क्लिक-थ्रू रेट बढ़ा सकते हैं।

मोबाइल ऐप

मोबाइल एप्लिकेशन बनाकर और इसे ऐप स्टोर पर रखकर, आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस की विजुअलिटी बढ़ा सकते हैं और ज्यादा कन्वर्जन ला सकते हैं।

पुश नोटिफिकेशन 

एक नई मोबाइल मार्केटिंग तकनीक है जो SMS की तुलना में ज्यादा Click Through Rate देता है और हम इसका उपयोग अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में जानने और अपनी कन्वर्जन रेट बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-

डिजिटल मार्केटिंग क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

Ans- किसी प्रोडक्ट या सर्विस को डिजिटल साधनो की मदद से Marketing करके बेचने की प्रक्रिया डिजिटल मार्केटिंग कहलाती है । Digital Marketing करने के लिए आमतौर पर इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप , वेबसाइट एडवरटाइजमेन्ट या किसी और applications का हेल्प लिया जाता है.  

For Example- अगर आप घर बैठे अपना मोबाइल फोन सेकेंड हैंड दाम में बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन लोगो को Ad दिखाना होगा जो दूसरा मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं. इसके लिए आप अपने एरिया के उन लोगो को ईमेल भेजकर ईमेल-मार्केटिंग कर सकते हैं 

डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते हैं?

Ans- Digital Marketing एक बहुत बढ़ा क्षेत्र है और जिसमे कई तरह के कोर्स आ जाते हैं. यहां आपको Digital Marketing के कुछ टाइप बता रहे हैं- 
1. डिसप्ले एडरवरटाइज़िंग
2. सर्च इंजन मार्केटिंग 
3. सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन 
4. सोशल मीडिया मार्केटिंग  
5. ईमेल मार्केटिंग 

डिजिटल मार्केटिंग में सबसे अच्छा कौन सा है?

Ans- डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया मार्केटिंग सबसे अच्छा है. 

डिजिटल मार्केटिंग के क्या फायदे हैं?

Ans- डिजिटल मार्केटिंग के ये फायदे हैं- 
 1. इसके हेल्प से कम समय में ज्यादा कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट को पहुँचाने में मदद मिलती है. 
2. डिजिटल मार्केटिंग में फालतू पैसे खर्च नहीं होते हैं. 
3. डिजिटल मार्केटिंग से बिजनेस जल्दी-जल्दी ग्रो करता है. 
4. डिजिटल मार्केटिंग से 100% रिजल्ट मिलता है. 
 5. Digital Marketing के जरिए पूरी दुनिया भर के लोगो को अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग में पैसे कैसे कमाए?

Ans- डिजिटल मार्केटिंग में आप इन तरीको से पैसे कमा सकते हैं- 
1. Digital कोर्स बेचकर पैसे कमाए
2. SEO सर्विस देकर मनी कमाए
3. PPC कैम्पेन्स चलाकर रूपए कमाए
4. Digital प्रोडक्ट बेचकर धन कमाए
5. सोशल मीडिया मार्केटिंग से पैसे कमाए
6. एफिलिएट मार्केटिंग करके धन-दौलत कमाए
7. ईमेल मार्केटिंग से रुपए कमाए
8. कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए

डिजिटल मार्केटिंग से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans- डिजिटल मार्केटिंग में पैसे कमाने के कई तरीके हैं. हर फील्ड में कमाई अलग-अलग होती है लेकिन अगर एवरेज कमाई की बात करें तो यह सालाना 3 लाख से 4 लाख रुपए के बीच होती है. 

डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस कैसे करें?

Ans- अगर आप डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें-  
1. सबसे पहले डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग ले और इसे अच्छे से सीखे.  
2. ट्रेनिंग में सीखी हुई चीज़ों का Experiment करे और Practical knowledge बढ़ाए. 
3. अपना डिजिटल मार्केटिंग Office बनवाए या किराए पर ले
4. अपने डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी का नाम रजिस्टर कराए. 
5. अपने डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के नाम से खुद की Website बनाए. 
6. जरूरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और इंटरनेट सुविधा की व्यवस्था करें.  
7. Business के नाम से खुद का Bank Account खुलवाए. 
8. अपने एजेंसी के लिए Digital मार्केटर एक्सपर्ट को hire करे
9. ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट ढूंढे 
10. उन्हें अपनी सर्विस दे और पैसे कमाए 

डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans- Digital Marketing में कैरियर बनाने के लिए किसी खास योग्यता की जरूरत नही होती है। अगर आप किसी भी UGC/AICTE/DEC/AIU/State Government द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/शैक्षणिक संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या ग्रेजुएट है, तो आप Digital Marketing कोर्स कर सकते हैं। 

अगर आप प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटर बनना चाहते हैं तो स्नातक (10+2+3) पूरा होना चाहिए।

डिजिटल मार्केटिंग में क्या सिखाया जाता है?

Ans- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आपको यह सिखाया जाता है कि ऑनलाइन तरीके से किसी भी चीज को कैसे बेचे.  
इसमे आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), वेबसाइट ट्रैफिक का एनालिसिस जैसे चीजें सिखाई जाती है जो आपके बिजनेस को बढ़ाने में मदद करें.

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कितने दिन का होता है?

Ans- डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आमतौर पर 90 से 180 दिन का होता और लेकिन इसका फिक्स समय अवधि अलग – अलग इंस्टिट्यूट के ऊपर निर्भर करता है. 

मैं कितनी तेजी से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकता हूं?

Ans- आप कम से कम 12 सप्ताहों में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं लेकिन डिजिटल मार्केटिंग के अलग-अलग टेक्निक में महारथ हासिल करने के लिए सालों लग सकते हैं।

क्या आप समझ गए Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye? 

मेरे दोस्तों ये 2025 के टॉप ऑनलाइन (डिजिटल) मार्केटिंग ट्रेंड हैं जो पैसे कमाने के लिए सबसे पॉपुलर हैं और इनके माध्यम से आप हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं

आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और प्रोफेशनल Internet Marketer बन सकते हैं। 

यहां तक बने रहने के बाद जैसा कि अब आपको पता चल चुका है कि Digital मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाया जा सकता है और इसके कौन-कौन से तरीके हैं। 

अब यह आपके Knowledge और इंटरेस्ट के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरीके से पैसा कमान चाहेगे। 

लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा है और आप कंफ्यूज है कि कहाँ से शुरुआत करें तो आप कमेंट करके हमसे अपना सवाल पूछ सकते हैं हम आपका हेल्प करने की पूरी कोशिश करेंगे। 

धन्यवाद …….. 

1 thought on “Digital Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए”

  1. बड़ी ही अच्छी जानकारी,, भाई मेरे पास वीडियोस के कुछ आइडियाज हैं पर समझ नहीं आता उनको किसके साथ साझा करू

    Reply

Leave a Comment