FMCG Products क्या है ?| जानिए FMCG Products List In Hindi 2023

Free Join Our Telegram

जय हिंद दोस्तों ,  इस आर्टिकल का Tittle पढ़कर आप समझ चुके हैं कि इसमें किस चीज के बारे में जानकारी मिल सकती है. 

जी हाँ , आज हम बात करने वाले हैं FMCG प्रोडक्ट क्या है? 

और साथ ही आप यह भी जानेंगे कि FMCG Product List 2023 In Hindi की सूची में किन-किन प्रोडक्ट का नाम आता है. 

तो ज्यादा समय न लेते हुए चलिए मेन मुद्दे की तरफ बढ़ते हैं………… 

FMCG प्रोडक्ट क्या है?| FMCG Full Form 

FMCG का मतलब होता है- Fast Moving Consumer Goods यानी कि ऐसी चीजे जिनका यूज इतना होता है कि मार्केट में आते ही धड़ा-धड़ा उनका

FMCG का मतलब होता है- Fast Moving Consumer Goods यानी कि ऐसे प्रोडक्ट जिनका यूज इतना होता है कि मार्केट में आते ही धड़ा-धड़ उनका स्टॉक खत्म हो जाता है. उन्हें FMCG प्रोडक्ट कहते हैं. 

FMCG प्रोडक्ट की कीमत बहुत कम होती है जिससे ये जल्दी बिक जाते हैं. 

For Example– कुरकुरे ,चिप्स , कोल्ड ड्रिंक आदि. 

FMCG Product List In Hindi 2023

दोस्तों , FMCG प्रोडक्ट की लिस्ट बहुत बड़ी है. क्योकि इसके अंतर्गत बहुत सारी डेली यूज होने वाली चीजे आ जाती है. इसलिए उपयोग के आधार पर FMCG प्रोडक्ट को इन केटेगरी में बांटा जा सकता है- 

घरेलू उपयोग से जुड़े FMCG प्रोडक्ट  

  • फैब्रिक वॉश 
  • सिंथेटिक डिटर्जेंट
  • लॉन्ड्री साबुन और पाउडर
  • डिश/बर्तन क्लीनर
  • घर्षण क्लीनर
  • फर्श क्लीनर, 
  • शौचालय क्लीनर
  • ब्लीच
  • असबाब क्लीनर
  • धातु पॉलिश
  • फर्नीचर पॉलिश
  • जूता पॉलिश
  • मच्छर प्रतिरोधी
  • कीटनाशक   

मुंह की देखभाल से जुड़े प्रोडक्ट 

  • टूथपेस्ट
  • माउथवॉश
  • सैनिटाइज़र

त्वचा की देखभाल

  • फेयरनेस क्रीम
  • लोशन
  • जेली
  • शावर जेल
  • फेस सीरम
  • सनस्किन क्रीम
  • मॉइस्चराइजर
  • फेस वाश
  • हैंड वाश
  • महेंदी
  • शेविंग क्रीम
  • रेजर

बालों की देखभाल से जुड़े FMCG प्रोडक्ट  

  • बालों का तेल
  • शैंपू
  • बालों का रंग
  • बालों का रंग

कॉस्टेटिक की चीजें 

  • फेस क्रीम 
  • लिपस्टिक
  • नेल पॉलिश
  • टैल्कम पाउडर
  • हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट 
  • आई शैडो
  • मस्कारा
  • आई शैडो
  • परफ्यूम
  • डीओ

सेहत से जुड़े FMCG प्रोडक्ट  

  • मलहम
  • बाम
  • कफ सिरप
  • च्यवन प्राशो

डेयरी प्रोडक्ट 

  • दूध
  • छाछ
  • दही
  • जमे हुए डेसर्ट
  • दही
  • पनीर
  • खट्टा क्रीम
  • पनीर
  • मेयोनेज़
  • दूध पाउडर
  • बर्फ का दूध
  • शर्बत
  • जमे हुए दही
  • ब्रेड स्प्रेड
  • पशु चारा
  • घी
  • पनीर

बेकरी प्रोडक्ट 

  • कुकीज़
  • बिस्कुट
  • रस्क
  • नमकीन
  • फ्राइम्स
  • बेकिंग पाउडर
  • बेकिंग सोडा
  • कस्टर्ड पाउडर
  • सूखा खमीर
  • टॉफी
  • मोनोसोडियम ग्लूटामेट 
  • वेनिला चीनी
  • स्टॉक क्यूब्स
  • सोडियम बाइकार्बोनेट
  • स्टार्च 

कागज से बने प्रोडक्ट 

  • टिश्यू पेपर 
  • डायपर
  • सेनेटरी पैड
  • नालीदार बक्से

हलवाई की दुकान से जुड़े प्रोडक्ट 

  • चॉकलेट
  • कैंडी
  • मिठाई
  • चीनी उबली हुई कैंडी
  • लॉलीपॉप
  • वेनिला चीनी
  • च्युइंग गम
  • कोको

स्टेशनरी प्रोडक्ट 

  • पेन
  • नोटबुक
  • पेंसिल
  • बॉक्स 
  • स्टेपल
  • कलर बॉक्स आदि

फूड्स

  • ओट्स
  • स्नेक फूड
  • ब्रांडेड आटा
  • चीनी
  • स्पेगेटी
  • टोमैटो सॉस
  • टमाटर का पेस्ट
  • आलू के चिप्स
  • फ्रूट जैम
  • आइसक्रीम
  • सब्जियां
  • मांस
  • मछली से जुड़े प्रोडक्ट
  • नमक
  • खाना पकाने का तेल
  • मार्जरीन
  • हल्दी पाउडर
  • मिर्च पाउडर
  • गरम मसाला
  • पॉपकॉर्न
  • नडल्स
  • पिज्जा
  • बर्गर
  • मैकरोनी
  • बेबी फूड्स 

तंबाकू से जुड़े FMCG प्रोडक्ट  

  • सिगरेट
  • सिगार
  • बीड़ी
  • गुटखा
  • पानमसाल

इंडस्ट्री से जुड़े प्रोडक्ट 

  • वॉटरप्रूफिंग
  • तामचीनी पेंट्स
  • बाहरी पेंट्स
  • चिपकने वाला

खाने-पीने वाली चीजें 

  • जूस
  • कोल्ड ड्रिंक
  • चाय
  • कॉफी
  • बीयर 
  • शराब
  • बोतलबंद पानी
  • स्वास्थ्य पेय पदार्थ
  • कोल्ड ड्रिंक्स
  • वाइन

प्राकृतिक रुप से पाए जाने वाले प्रोडक्ट 

  • गन्ना
  • अनाज
  • दालें
  • बीन्स
  • मक्का 
  • गेहूं
  • चावल
  • अनाज
  • शहद
  • अनाज
  • मांस
  • अंडा

अन्य चीजें 

  • पुरुषों और महिलाओं के अंदर के कपड़े
  • माचिस की डिब्बी
  • अगरबत्ती

FAQ- अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-

Q- इंडिया में Best FMCG कंपनी कौन-सी है? 

Ans- हिंदुस्तान यूनिलीवर को Best FMCG कंपनी माना जाता है. क्योकि यह कंपनी पिछले 85 सालो से 2 बिलियन से भी ज्यादा कस्ट्मर को अपनी सर्विस दे रही हैं. 

यहाँ से आप कंपनी का Annual रिपोर्ट देख सकते हैं जिसमे बताया गया है कि कंपनी के पास 18,000 से भी ज्यादा एम्प्लोयी हैं और इसने 2017-18 में 34,619 करोड़ रुपए का सेल किया था. 

Q- FMCG और Retail में क्या फर्क है?

Ans- FMCG और Retail में मेन फर्क यह है कि FMCG कंपनी मैन्युफैक्चरर का काम करती है जबकि Retailer कंपनी के द्वारा बनाए प्रोडक्ट को अंतिम कस्टमर को बेचता है.

Q- क्या सिगरेट और अल्कोहल भी FMCG  प्रोडक्ट की कैटेगरी में आते हैं?

Ans- जी हां ,सिगरेट और अल्कोहल FMCG  प्रोडक्ट की कैटेगरी में आते हैं

तो दोस्तों ये था FMCG Product List In Hindi 2023 के लिए यह खास जानकारी .

हम उम्मीद करते हैं कि आपके लिए इस आर्टिकल को लिखने का जो हमारा मकसद था वो पूरा हो गया होगा.

अगर सचमुच यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जिसे इसकी सख्त जरूरत है

धन्यवाद ………………..🙏🙏🙏🙏🙏🙏

5/5 - (2 votes)

Table of Contents

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment

x