गन्ने का रस बेचने का व्यापार कैसे शुरू करें | How To Start  Sugarcane Juice Business In Hindi

Free Join Our Telegram

सेहत के लिए फायदेमंद होने के कारण अधिकांश लोग गन्ने का रस पीना पसंद करते है इसलिए गन्ने का रस बेचना बेहतरीन बिजनेस आइडिया हो सकता है आइये जानते है कि इस बिजनेस को कैसे शुरू करें

1 मार्केट रिसर्च 

जिस एरिया मे आप गन्ने का रस बेचने का बिजनेस शुरू करना चाहते है वहाँ के मार्केट का रिसर्च करना होगा। इसमे आपको गन्ने का रस बेचने के बिजनेस मे कंपटीशन , गन्ने के रस की डीमांड वगैरा की जांच-पड़ताल करनी होगी 

2 कच्चा माल 

गन्ने का रस बेचने का बिजनेस शुरू करने के लिए निम्न कच्चा माल की जरूरत होती है-

1.गन्नें

2.नमक

3.बर्फ

4.नींबू

5.पुदीना

6.ग्लास

7.पतीला

कहाँ से खरीदे

गन्ने का रस बेचने का बिजनेस करने के लिए आप कच्चा माल नजदीक के किसी भी मंडी से खरीद सकते हैं। 

3 मशीन 

गन्ने का रस बेचने का बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता होगी। यह मशीन पूरी तरह से स्वचालित होते हैं। 

 कीमत 

यह मशीन आपको 15,000 रूपये से मिलना शुरू हो जाता है। मशीन की खासियत बढ्ने पर इसकी कीमत भी बढ़ जाएगी।   

कहाँ से खरीदे 

इन मशीन को खरीदेने के लिए bigbasket.com/ या indiamart.com/ साइट मे विजिट कर सकते हैं।

4 गन्ने का रस बनाने की विधि 

  •  सबसे पहले गन्ने को अच्छे  से धो लें। 
  • गन्ने का रस निकालने वाली मशीन मे 3-5 गन्ना डालें 
  • गन्ना डालने के बाद अपने आप रस निकलने लग जाएगा। इस तरह आपका गन्ने का रस तैयार है इसमे पुदीना,नींबू और अदरक का रस मिलाकर इसे अपने ग्राहक को दे सकते हैं। 
  • गन्ने के साथ नमक और बर्फ डालना न भूले। 

5 पैकेजिंग

वैसे तो गन्ने का रस को तुरंत पीना पसंद करते है लेकिन कुछ लोग पैक कराकर घर ले जाते हैं इसलिए आपको पैकिंग सामग्री रख लेनी है। 

6 कुल लागत 

गन्ने का रस बेचने का बिजनेस शुरू करने के लिए कच्चा माल ,आवश्यक मशीन ,मशीन को रखने के लिए जगह तथा कर्मचारियों के शुरुआती वेतन एवं अन्य खर्चों को मिलाकर कर कम से कम 20,000 रूपये तक की लागत आ सकती है। 

7 लाइसेन्स

अगर आप छोटे लेवल पर गन्ने का रस बेचने का बिजनेस करने की सोच रहें है तो इसके लिए किसी विशेष लाइसेन्स वगैरा की जरूरत नहीं होती है। लेकिन बड़े स्तर के बिजनेस के लिए लाइसेन्स होना अनिवार्य होता है।   

8 मार्केटिंग

गन्ने का रस बेचने का बिजनेस करने के लिए कोई मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन यदि आप इस बिजनेस मे जल्दी सफल होना चाहते है तो आबैनर/पोस्टर वगैरा लगवाकर इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं। 

9 कैसे बेचे गन्ने का रस 

गन्ने का रस को आप ठेले मे मशीन को फिट कराकर बेच सकते हैं या फिर कोई दुकान किराए मे ले सकते है। 

10 लाभ ( Profit)

यदि आप इस बिजनेस मे एक दिन 50 से 60 लोगो को रस पिलाते हैं तो एक ग्लास के रस की कीमत 20 रूपये के हिसाब से आप दिन का 1000 से 1200 आसानी से कमा सकते हैं। और महीने का 30,000 से 40,000 हजार रूपये तक आराम से कमा सकते हैं। 

11 लोन (Loan)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आप लोन प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी बैंक से आपको लोन मिल जाएगा। 

इस व्यापार के जरिये मोटी कमाई करने के साथ कम से कम 1-2 लोग को आप रोजगार भी दे सकते हैं।

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

x