गाँव में रहने वाले लोगों के लिए कोई भी सफल बिजनेस शुरू करना एक बड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि गाँव में शहरी क्षेत्रों की तरह सुविधा और बुनियादी ढाँचा नहीं होता है। लेकिन इसका मतलब यह नही है कि गाँव मे कोई बिजनेस ही नहीं शुरू किया जा सकता है। गाँव में भी बहुत सारे बिज़नेस ऑप्पोर्ट्यूनिटीज़ हैं। अगर आप अपने गाँव में कुछ नया और अलग करना चाहते हैं, तो मशीनरी से जुड़ा बिजनेस एक अच्छा आइडिया साबित हो सकता है।
गाँव मे मशीनरी बिजनेस से हमारा मतलब है वह सभी उपकरण या मशीन जो खेती करने से लेकर मैनुफेक्चुरिंग , ट्रांसपोर्ट और अन्य कार्यों में उपयोग किए जाते हैं। अगर आप अपने गाँव मे मशीनरी बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आप गाँव के अन्य लोगों को काम भी दे सकते हैं ।
वैसे तो आप अपने गाँव की ज़रूरत और डिमांड को समझ कर कोई भी मशीनरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि गाँव मे मशीनरी बिजनेस कौन-सा शुरू करें तो इस article में हम आपको कुछ अच्छे और फ़ायदेमंद मशीनरी बिज़नेस ideas बताएंगे जिसे आप अपने गाँव में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
Table of Contents
गाँव मे मशीनरी बिजनेस
1. Rice mill
राइस मिल एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो गाँव में बहुत चलता है। क्योंकि गाँव में ज्यादातर लोग धान की खेती करते हैं। इसलिए गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस की लिस्ट में इसका नाम आता है। अगर आप अपने गाँव में एक राइस मिल शुरू करते हैं, तो आप गाँव के किसानों को उनके धान से चावल निकालने की सुविधा दे सकते हैं। इस काम के बदले में आप उनसे चावल खरीद कर उन्हें बेच सकते हैं या फिर उन्हें प्रति किलोग्राम के हिसाब से धान दरने का पैसा ले सकते हैं।
बता दें कि राइस मिल शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की ज़रूरत होगी जो चावल को धान से अलग करके उसको पॉलिश करती है। मशीन की कीमत लगभग 2 लाख से 10 लाख तक हो सकती है, डिपेंड करता है कि आप कितनी कैपेसिटी की मशीन लेना चाहते हैं। आप मशीन को लीज पर भी ले सकते हैं या फिर इक्विपमेंट लोन ले सकते हैं।
अगर कमाई की बात करें तो राइस मिल के बिजनेस से आप महीने में 50,000 से 1 लाख तक कमा सकते हैं, डिपेंड करता है कि आप कितना चावल प्रोसेस करते हैं और कितना मार्जिन रखते हैं।
2. Flour mill
धान के ही तरह गांव के लोग गेहूं, बाजरा, ज्वार, मक्का और अन्य अनाज उगाने के बाद उन्हें फ्लोर मिल में ले जाते हैं जहां इन्हे पीसकर आटा मिलता है। अगर आप अपने गांव में एक फ्लोर मिल शुरू करते हैं, तो आप गांव के लोगों को उनके अनाज को प्रोसेस करने की सुविधा दे सकते हैं।
फ्लोर मिल शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की ज़रूरत होगी जो अनाज को पीस कर आटा बनाती है। इस मशीन की कीमत लगभग 1 लाख से 5 लाख तक हो सकती है, डिपेंड करता है कि आप कितनी कैपेसिटी की मशीन लेना चाहते हैं। आप मशीन को लीज पर भी ले सकते हैं या फिर इक्विपमेंट लोन ले सकते हैं।
फ्लोर मिल का व्यापार करने से आप महीने में 30,000 से 80,000 तक कमा सकते हैं, डिपेंड करता है कि आप कितना अनाज प्रोसेस करते हैं और कितना मार्जिन रखते हैं।
3. Tractor and farm equipment
ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है गांव में। गांव में लोग ट्रैक्टर और फार्म इक्विपमेंट का उपयोग खेती और परिवहन के लिए करते हैं। अगर आप अपने गांव में ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट का व्यापार शुरू करते हैं, तो आप गांव के लोगों को उनके फार्मिंग और ट्रांसपोर्टेशन की जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।
ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट शुरू करने के लिए आपको ट्रैक्टर और फार्म इक्विपमेंट जैसे प्लो, हैरो, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल, थ्रेशर, आदि की ज़रूरत होगी। आप ट्रैक्टर और फार्म इक्विपमेंट को खरीद कर उन्हें रेंट पर दे सकते हैं या फिर उन्हें सेल कर सकते हैं। आप ट्रैक्टर और फार्म इक्विपमेंट को डीलरशिप या फ्रैंचाइज़ के माध्यम से भी ले सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 10 से 50 लाख तक का इनवेस्टमेंट करना पड़ सकता है। यह इनवेस्टमेंट कम या ज्यादा भी हो सकता है , जो कि इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने ट्रैक्टर और फार्म ईक्विपमेंट लेना चाहते हैं। इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो आप यहाँ से महीने का 1 लाख से 5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।
4. Construction equipment
कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट भी एक फायदेमंद बिजनेस आइडिया है । गाँव में लोग कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट का उपयोग मकान, सड़क, पुल, बांध, स्कूल, हॉस्पिटल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए करते हैं। अगर आप अपने गाँव में कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट का व्यापार शुरू करते हैं, तो आप गाँव के लोगों को उनकी कन्स्ट्रक्शन जरूरतों को पूरा करने में मदद दे सकते हैं।
कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट शुरू करने के लिए आपको कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट जैसे एक्सकेवेटर, लोडर, क्रेन, मिक्सर, रोलर, आदि की ज़रूरत होगी। आप कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट को खरीद कर उन्हें रेंट पर दे सकते हैं या फिर उन्हें सेल कर सकते हैं। आप चाहें तो कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट को डीलरशिप या फ्रैंचाइज़ के जरिये भी ले सकते हैं।
इनवेस्टमेंट की बात करें तो कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट का व्यापार करने के लिए आपको लगभग 20 लाख से 1 करोड़ तक का खर्चा करना पड़ सकता है, इनवेस्टमेंट की राशि इस बात पर डिपेंड करता है कि आप कितने कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट लेना चाहते हैं। इस बिजनेस से आप महीने का 2 लाख से 10 लाख तक कमा सकते हैं।
5. Solar panel and equipment
सोलर पैनल एंड इक्विपमेंट एक नया और अनोखा बिजनेस आइडिया है क्योंकि आजकल गांव में लोग सोलर पैनल एंड इक्विपमेंट का उपयोग बिजली बचाने और रिन्यूएबल एनर्जी जनरेट करने के किया जाने लगा है। अगर आप अपने गांव में सोलर पैनल एंड इक्विपमेंट का व्यापार शुरू करते हैं, तो कहीं न कहीं आप गांव में बिजली की जरूरत को कम पैसे पूरा कर सकते हैं और यहाँ से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
गाँव मे इस मशीनरी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, सोलर चार्जर, सोलर पंप, आदि की ज़रूरत होगी। आप सोलर पैनल एंड इक्विपमेंट को खरीद कर उन्हें इंस्टॉल करके दे सकते हैं या फिर उन्हें सेल कर सकते हैं। आप सोलर पैनल एंड इक्विपमेंट को डीलरशिप या फ़्रेंचाइज़ के ज़रिए भी ले सकते हैं।
सोलर पैनल एंड इक्विपमेंट का व्यापार करने के लिए आपको लगभग 5 लाख से 25 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है,। बता दें कि यह इनवेस्टमेंट कम या ज्यादा हो सकता है जो कि इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप कितने सोलर पैनल एंड इक्विपमेंट लेना चाहते हैं। सोलर पैनल एंड इक्विपमेंट का व्यापार करके आप महीने में 50,000 से 2 लाख तक कमा सकते हैं।
6. Ice cream making machine
मशीनरी बिजनेस के मामले में आइस क्रीम बनाने का बिजनेस भी बेहद फायदेमंद बिजनेस आइडिया है। अगर आप अपने गांव में आइस क्रीम मेकिंग मशीन का व्यापार शुरू करते हैं, तो आप गांव के लोगों को सस्ते और ताजे आइस क्रीम मुहैया करा सकते हैं। आप चाहे तों अलग-अलग फ्लेवर्स और वेराइटीज में आइस क्रीम बना सकते हैं।
आइस क्रीम मेकिंग मशीन शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की ज़रूरत होगी जो दूध, क्रीम, शुगर और फ़्लेवर को मिक्स करके आइस क्रीम बनाती है। मशीन की कीमत लगभग 50,000 से 2 लाख तक हो सकती है, डिपेंड करता है कि आप कितनी कैपेसिटी की मशीन लेना चाहते हैं। आप मशीन को लीज़ पर भी ले सकते हैं या फ़र्नीचर लोन ले सकते हैं।
आइस क्रीम मेकिंग मशीन का व्यापार करके आप महीने का 30,000 से 80,000 तक कमा सकते हैं, डिपेंड करता है कि आप कितना आइस क्रीम बनाते हैं और कितना चार्ज करते हैं।
7. Soap making machine
सोप यानि साबुन बनाने का बिजनेस एक आसान और कमाई वाला बिजनेस आइडिया है । आज के समय में शहर से लेकर गांव तक लगभग सभी लोग साबुन का उपयोग नहाने, कपड़े धोने और साफ-सफाई के लिए करते हैं। अगर आप अपने गांव में सोप मेकिंग मशीन का व्यापार शुरू करते हैं, तो आप गांव के लोगों को सस्ते और अच्छे क्वालिटी के सोप दे सकते हैं।
आप अलग-अलग फ्रेग्रेंस और इंग्रीडिएंट्स में सोप बना सकते हैं। सोप मेकिंग मशीन शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की ज़रूरत होगी जो ऑयल, कॉस्टिक सोडा और परफ्यूम को मिक्स करके सोप बनाती है। मशीन की कीमत लगभग 50,000 से 2 लाख तक हो सकती है। इस बिजनेस मे आपका इनवेस्टमेंट इस चीज पर निर्भर करेगा कि आप कितनी कैपेसिटी की मशीन लेना चाहते हैं।
आप चाहें तो मशीन को लीज पर भी ले सकते हैं या फिर इक्विपमेंट लोन पर भी ले सकते हैं। कमाई की बात तो सोप मेकिंग मशीन बिजनेस से आप महीने में 20,000 से 60,000 तक कमा सकते हैं।
8. Paper plate and cup making machine
आपने देखा होगा कि शहर के साथ-साथ अब गाँव के लोग भी शादी-पार्टियों, छोटे-मोटे कार्यक्रमो के साथ पिकनिक्स और अन्य मौको पर पेपर प्लेट और कप का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि गाँव में मशीनरी बिजनेस शुरू करने के लिए पेपर प्लेट -कप बनाने का बिजनेस भी एक फायदेमंद बिजनेस आइडिया है। अगर आप अपने गाँव में पेपर प्लेट एंड कप मेकिंग मशीन का व्यापार शुरू करते हैं, तो आप गाँव के लोगों को सस्ते और इको-फ्रेंडली बर्तन दे सकते हैं।
पेपर प्लेट एंड कप मेकिंग मशीन शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की ज़रूरत होगी जो पेपर को कट करके प्लेट और कप बनाती है। मशीन की कीमत लगभग 1 लाख से 5 लाख तक हो सकती है।
9. Honey processing machine
हनी प्रोसेसिंग मशीन एक और अच्छा बिजनेस आइडिया है गांव में। बहुत सारे ऐसे गांव हैं जहां के लोग मधुमक्खी पालन करके शहद का उत्पादन करते हैं। अगर आप अपने गांव में हनी प्रोसेसिंग मशीन का व्यापार शुरू करते हैं, तो आप गांव के लोगों को उनके शहद को प्रोसेस करने की सुविधा दे सकते हैं। आप उनसे शहद खरीद कर उन्हें बेच सकते हैं या फिर इसके बदले आप उनसे कुछ फीस लेकर ले सकते हैं।
हनी प्रोसेसिंग मशीन शुरू करने के लिए आपको एक मशीन की ज़रूरत होगी जो शहद को फ़िल्टर, हीट, कूल और बॉटल करती है। मशीन की कीमत लगभग 1 लाख से 3 लाख तक हो सकती है, डिपेंड करता है कि आप कितनी कैपेसिटी की मशीन लेना चाहते हैं।
इस बिजनेस से होने वाले कमाई की बात करें तो आप महीन का 40 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये कमाई कम या ज्यादा भी हो सकता है जो कि इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितना शहद प्रोसेसिंग करते हैं और कितना फीस लेते है।
गाँव मे मशीनरी बिजनेस [निष्कर्ष]
टोह यह थे कुछ अच्छे और फायदेमंद मशीनरी बिजनेस आइडियास जो आप अपने गांव में शुरू कर सकते हैं। इन बिजनेस आइडियास से आप अपने गांव के विकास और प्रगति में योगदान दे सकते हैं और अपना खुद का व्यापार बना सकते हैं। अगर आप इनमें से कोई भी बिजनेस आइडिया शुरू करना चाहते हैं तो हमारी ये टिप्स ज़रूर फ़ॉलो करें:
- अपने गाँव की ज़रूरत और डिमांड को समझें और उसके हिसाब से मशीनरी चुनें।
- अपने गाँव के लोगों से संपर्क बनाएं और उन्हें अपने व्यापार के बारे में बताएं।
- अपने व्यापार को ऑनलाइन भी प्रमोट करें और दूसरे गाँव से भी ऑर्डर लें।
- अपने व्यापार को नियमित रूप से मॉनिटर करें और क्वालिटी और सर्विस पर ध्यान दें।
- अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नए उपकरण और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें।