घर से चलने वाला बिजनेस | ghar me konsa business kare | घर में कौन सा बिजनेस करें | घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें | top business from home
कोई भी बिजनेस करने के लिए इधर-उधर बहुत भाग-दौड़ करना पड़ता है,लोगो से मिलना पड़ता है और Market के चक्कर भी काटने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप घर मे ही कोई बिजनेस करना चाहते हैं पर पता नहीं है कि घर मे कौन-सा बिजनेस करे? तो ये Post आपकी Help जरूर करेगा।
क्योकि आज के इस post मे Earningmitra आपको Top 33 बिजनेस आइडिया के नाम बताने वाला है ,जिन्हे आप अपने घर मे ही शुरू कर सकते हैं। और क्या पता इनमे से आपको कोई ऐसा बिजनेस आइडिया मिल जाए जो आपके लाइफ को चेंज कर दे।
इसीलिए Post के साथ लास्ट तक जरूर बने रहे। तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि
बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है-
बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास –
- एक इनोवेटिव आईडिया
- बिजनेस में इनट्रेस्ट
- बिजनेस रिलेटेड क्वालिफिकेशन
- परफेक्ट बिजनेस प्लान
- फाइनेंस
- और Network का होना जरूरी होता है।
इसलिए आप चाहे कोई भी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हो, इन Points का ध्यान जरूर रखिए और अब हम आपको बताने वाले हैं-
33 Profitable घर से चलने वाला Business ideas
- Product को Online Sell करना।
- Online Course बनाना।
- Affliate Marketing
- Graphic Designing
- Freelancing
- Blogging
- Social Media Manager
- Youtube Channel
- Stock Marketing Trading
- Online Book Store
- Online teaching
- Online Dropshipping Business
- हाथ से बनाई चीजें बेचना
- टिफिन service शुरू करना।
- Fast Food Center शुरू करना।
- आचार का बिजनेस
- पेपर प्लेट का बिजनेस
- पापड़ बनाने का बिजनेस
- पानी-पूरी बनाकर थोक मे बेचने का बिजनेस
- बीड़ी बनाने का बिजनेस
- अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
- पेपर बैग बनाने का बिजनेस
- LED बल्ब बनाने का बिजनेस
- Beauty Parlor
- Yoga Teacher / Instructor
- Advertising Agency
- Game Parlor
- Detergent Powder Making Business
- School Uniforms या School Dress Business
- Black board chalk Making Business
- T-shirt Printing Business
- Goat Farming Business
- मुर्गी पालन बिजनेस
ऊपर दिए गए घर मे शुरू किए जाने वाले 33 Business Idea को दो कैटेगरी मे Divide किया जा सकता है
- Online Business Idea
- Offline Business Idea
तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं –
घर बैठे शुरू किए जाने वाले Online Business Idea के बारे मे
1.Product को Online Sell करना।
आजकल Online Store शुरू करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है। और जैसे सिचुएशन साल 2020 मे रहा ,उन्होने हर बिजनेसमैन को सीखा दिया कि कैसे अपने बिजनेस को Online ले जाया जाए।
इसलिए अब ये कोई Challenge नहीं रह गया है और घर बैठे बिजनेस आइडिया के तौर पर यह बिजनेस आप भी शुरू कर सकते हैं और अच्छी-ख़ासी प्रॉफ़िट कमा सकते हैं।
2. Online Course बनाना।
Online Course की डिमांड तो काफी Time से था लेकिन अब ये Demand काफी तेजी से बढ़ गया है। ऐसे मे अगर आप किसी फील्ड के Expert हैं और उस फील्ड के Topic को बहुत आसान तरीके से Explain करना भी जानते हैं तो आपको प्रोपर एक Online Course तैयार करना चाहिए।
और ऐसी Website को Search करना चाहिए जो इस Course के लिए आपको अच्छा Payment दे सके। इससे भी आप घर बैठे बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
और अगर आप अपने फील्ड के Expert साबित होंगे तो आपका Course भी काफी पोपुलर हो जाएगा और आपका Online Course का ये Business भी Sucessful होगा।
3. Affliate Marketing
Affiliate Marketing घर बैठे बिजनेस करने का एक अच्छा बिजनेस Idea है। इसलिए आपको भी इसे Try करना चाहिए। ये कुछ इस तरह काम करता है जैसे आपने कोई नया Smart Phone Review किया और उसका Video बनाकर Youtube पर Upload कर दिया।
और उसका Amazon लिंक भी Video Description मे दे दिया और अब जब कोई भी आपके लिंक के जरिए 24 घंटे के अंदर वो फोन खरीदेगा तो उस Purchase पर आपको एक Fix Commission मिलेगा। इसके लिए आप Amazon Associate Programme को चेक करके समझ सकते हैं।
4. Graphic Designing
इस तरह के बिजनेस को यूनिक और Eye Catchy मटेरियल की जरूरत पड़ती है।
ऐसे मे अगर आप Graphic Designing जानते है और अपने Clients को कुछ यूनिक Provide करा सकते हैं तो आप Degital Ads, Poster और ऐसे ही बहुत तरह के Engaging Visual Material Provide करने का बिजनेस यानि Graphic Designing का बिजनेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।
इसमे आपको अपने Laptop कुछ Tools और अपने Tailent की जरूरत पड़ेगी।
5. Freelancing
अगर आपको Fix Time Job के बजाय Freelancing पसंद हो तो घर बैठे बिजनेस करने के लिए ये Option आपके लिए बहुत बढ़िया है।
और Profitable भी साबित हो सकता है। इसमे आप Logo Designing , Translation , Voice Over, Programming और Content Writing से पैसे कमाना जैसे बहुत सारे Option मे से कोई भी चुन सकते हैं, जो आपको सूट करे।
घर बैठे बिजनेस करने के लिए आप Youtbue Channel और Blogging Idea को भी आजमा सकते हैं।
6. Blogging
Blogging को आज भी बहुत से लोग बिजनेस के नजरिया से नहीं देखते हैं, लेकिन असल मे ये एक ऐसा बिजनेस है ,जो पूरी तरह आपके Interest पर Based होता है और आप आसानी से Comfortzone मे बैठकर अपने मन की बात लिख सकते हैं। आप अपनी Knowledge दुनिया के साथ Share कर सकते हैं और Zero से शुरू करने के बावजूद आप Top पर पहुँच सकते हैं।
इतना ही अगर आपकी Writing Skill इतनी इफेक्टिव होगी कि आप लोगो से Direct Connect कर पाए तो आपके लिए इस छोटे से दिखने वाले बिजनेस से बहुत ज्यादा पैसा कमाना भी बहुत आसान हो जाएगा।
ऐसा होने पर आप अपना Professional Network बना पाएगे और इस Field के जानी-मानी हस्ती के रूप मे आपको शोहरत तो मिल ही जाएगी।
इसीलिए अगर आप Writing के जरिए अपने Passion को Express करने के लिए तैयार हैं ,तो बिना देरी किए Blogging Start कर दीजिए।
आपका Blog जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे ,इसके लिए आपको High Quality Content लिखना होगा। अपने Blog पर Traffic लाने के लिए SEO Friendly आर्टिकल लिखिए और Pramotions , Collabrations और Adsense के जरिए आपकी Earning शुरू हो जाएगी।
Blogging से आप कितना Earn कर सकते हैं ? ये कहना मुश्किल है क्योकि आपके Blog का Quality Content और इस पर वाला Traffic आपको हजारों से लाखो तक की Per Month Income आसानी से करा सकता है।
इसीलिए अपने इस Small Business की Power को समझ लीजिए और ब्लॉगिंग करना शुरू कर दीजिए।
7.Social Media Manager
आज के इस Internet की दुनिया मे ज्यादा से ज्यादा Business ,Internet Baseed ही हो गए हैं। ऐसा ही एक Business है Social Media Manager के रूप मे Business Start करना।
इस Business मे आपको Compnies और Induvisual Person के Social Media Accounts को Handle करना होगा।
इसके लिए आपको Social Media Profile पर Effective और Interective पोस्ट करना आना चाहिए और आपका Latest Social Media Trends को लेकर Updated भी होना होगा।
इस Small Business Idea से अपना Business Start करने के लिए आप अगर सही Startegy को Follow करेगे , तो हर आसानी से 50 ,000 रूपए कमा लेगे।
ये Business Idea पूरी तरह आपके Interest पर Based है। इसीलिए Social Media की अच्छी Knowledge और Interest होने पर ही , आप इस फील्ड मे कदम रखें।
8.Youtube Channel
Youtube Channel शुरू करना एक Great Business Idea हो सकता है। अगर आप अपने फील्ड के Expert है और Channel को Viewer तक पहुंचाने के लिए सही Startegy का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसीलिए अगर आप Short Business से High Progress करना चाहते हैं, तो Youtube Channel Start करना एक Great Idea साबित हो सकता है।
इसके लिए आपको अपने Interest के ऐसे फील्ड पर Video बनाने होंगे, जिसमे आप Expert हो।
चाहे वो Education हो , Fashion हो , Travel हो या Tech हो। आपका Expertise और High Quality Content आपके Channel को पहचान दिला देगा और सही तरह से किया गया Pramotion एक Youtuber के रूप मे Sucessful Businessman का पहचान दिला देगा। जो हर महीने 1 से 2 लाख रूपए Earning भी करा देगा।
9. Stock Marketing Trading
अगर आपको Stock Market और Trading की बहुत अच्छी Knowledge है तो आप Stock Market & Trading का Idea Pick कर सकते हैं।
और आपको Trading की जितनी अच्छी Knowledge होगी , आप उतना ही Profit आसानी से बना सकेगे।
इसमे आप Low Investment के साथ शुरुआत कर सकते हैं लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले , हर बिजनेस की तरह आपको Share Market , Trading की Deep Knowledge लेना होगा।
10. Online Book Store
अगर आप Books के इतने शौकीन है कि आपके पास Books का ढेर लगा रहता है। तो ये बिजनेस आपके लिए मुनाफे वाला हो सकता है।
क्योकि इस Business मे आप अपने Books को Online Store मे Sell कर सकते हैं, जिन्हे आप बहुत बार पढ़ चुके हैं और आगे अब उन्हे नहीं पढ़ना चाहते हैं।
आप चाहें तो कोई Book Club भी शुरू कर सकते हैं जिसमे आप Books को Exchange कर सके।
11. Online teaching
क्या आपको पढ़ाने का Experience है?
अगर हाँ , तो घर से Online Teaching के जरिए आप अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते है।
क्योकि आज ऐसे कई Student हैं जो अपने School के टफ Subject की Coaching लेते हैं।
ऐसे मे आप Google Meet या Zoom App के जरिए Online Class Attend कर सकते हैं।
आप इस Online Teaching मे अपने Expertise के हिसाब से कोई भी Subject ले सकते है। जैसे-
- Mathecmatic
- Singing
- Dancing
- हाइ डिमांड स्किल जैसे कि- Digital Marketing, Graphic designing, content writing.
- Languages
- और Programming
12. Online Dropshipping Business
दोस्त , आज ऐसे कई बिजनेस Idea है जिन्हे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं और उन्ही मे से एक है Dropshipping का बिजनेस।
इस बिजनेस के जरिए बहुत सारे लोग घर से ही Online काम करके महीने के लाखो रूपए कमा रहे हैं।
और इनकी कमाई का वजह ये हैं कि लोग-बाग Online Shopping करना पसंद करने लगे हैं। जब लोग Online कुछ भी खरीदते हैं तो Dropshipping का बिजनेस करने वाले Business Man का कमाई होता है।
अगर आप Dropshing के बारे मे नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं Earning Mitra आपके लिए हाजिर है-
What Is a Dropshipping In Hindi ?
Dropshipping एक ऐसा बिजनेस Module होता है जिसमे आप एक Online Store शुरू करते हैं। इस Store मे आपको Product Storing , Shipping और Packing जैसा कुछ भी काम नहीं करना होता है।
केवल अपने Online Store मे अलग-अलग Manufacturer के Product को Show करना होता है।
अगर आप Dropshipping का Business शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको अपना पैसा और टाइम Invest करना पड़ेगा।
क्योकि इस बिजनेस को आज से ही शुरू करके आप कल से पैसे नहीं कमा सकते हैं , लेकिन अगर आपमे धीरज है तो एक दिन आप इससे अच्छी-ख़ासी कमाई कर रहे होगे।
Dropshipping Business कैसे शुरू करे?
- कोई Dropshipping Business Idea चुनिए।
- अपने Competitor के Strategy को समझिए।
- Competitor को एनालाइज कीजिए।
- Dropshipping Supplier ढूंढिए।
- Dropshipping Online Store बनाइए।
- अपने Dropshipping Business की मार्केटिंग कीजिए।
आप घर से किए जा सकने वाले Dropshipping Business को (लगभग) 20,000 रूपए से 25,000 रूपए के Low Invetment मे शुरू कर सकते हैं।
ये तो रही बात, घर मे कौन-सा बिजनेस शुरू करें? के लिए Online Business Idea की। और अब जानेगे-
# घर मे कौन-सा बिजनेस शुरू करें? के लिए Offline Business Idea
13. हाथ से बनाई चीजें बेचना
अगर आप खुद ऐसे Products बनाते हैं जिन्हे बहुत ही पसंद किया जाता है। जैसे सूप , Candle , केक ,चॉकलेट कुछ भी ऐसा ।
तो अपने Tailet की हेल्प से आप काफी प्रॉफ़िट बना सकते हैं। इसकी शुरुआत आप छोटे लेवल पर आसानी से कर सकते हैं। जिसमे आप Per Order Base पर शुरुआत करे।
और जब आपको एक पहचान मिलना शुरू हो जाए, तब इसका लेवल बढ़ा ले।
इस तरह इस घर बैठे बिजनेस शुरू किए जा सके वाले बिजनेस आइडिया को Friends और Family से शुरू करके बहुत से लोगो ने बड़े-बड़े बिजनेस खड़े किए हैं।
क्या पता अगला नाम आप ही का हो?
14. टिफिन Service शुरू करना।
वैसे ये Idea आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है , अगर आप बहुत अच्छा और Healthy खाना बनाते हैं।
जिसमे Test भी हो और जो Pocket Friendly भी हो, यानि लोग-बाग खरीद सके।
इसलिए अगर आप अपने Kitchen से अपने बिजनेस की शुरुआत चाहते हैं और अपने Cooking Skill और अपने Time Management Skill पर यकीन हो ,तो आप अपने घर के किचन से इस बिजनेस को बहुत ही कम बजट मे शुरुआत करके काफी आगे बढ़ सकते हैं।
15. Fast Food Center शुरू करना।
घर बैठे बिजनेस शुरू किए जाने वाले बिजनेस मे Fast Food Center का नाम भी शामिल होता है। क्योकि इसे आप अपने घर के आसपास से शुरू कर सकते हैं।
और एक बार Quality Service देकर अपने बिजनेस को बढ़े लेवल पर Establish भी कर सकते हैं।
खास बात ये है कि इस बिजनेस मे Competition भी बहुत है और प्रॉफ़िट भी।
अब ये आपके Service और Strategy पर Depend करेगा कि आप क्या Uniqe दे सकते हैं और Competition को Low करके कैसे अपना प्रॉफ़िट बना सकते हैं?
16. आचार का बिजनेस
क्या आप कोई ऐसा Business शुरू करना चाहते हैं जिसमे आपको Investment भी कम करना पड़े ,Profit भी बढ़िया मिले और आप उसे अपने घर से भी शुरू कर सके?
अगर हाँ , तो आचार बनाने का बिजनेस भी कुछ ऐसा ही बिजनेस है।
और आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि Achar की Market मे अच्छी ख़ासी डिमांड रहती है।
आप इस Business को या तो अपने घर से शुरू करने के साथ एक Achar Making Manufacturing Unit खोलकर भी कर सकते हैं।………….. और पढे
17. पेपर प्लेट का बिजनेस
अगर आप घर मे कौन-सा बिजनेस करे? के बारे मे जानना चाहते हैं तो आप पेपर प्लेट बनाने बिजनेस करने की सोच सकते हैं क्योकि इसे आप छोटे लेवल पर अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं बस इसके लिए आपको कुछ छोटे-मोटे मशीन की जरूरत होगी।
और फिर यह आपके लिए एक शानदार Business idea भी हो सकता हैं
क्योकि आज ऐसा कोई त्योहार नहीं बचा और ऐसा कोई अवसर नहीं हैं जिसमे दोना पत्तल (Paper Plate) का Use न किया जाता हो।
बर्थड़े पार्टी के लिए होने वाले भोज से लेकर किसी के श्राद मे होने वाले भोज तक में पेपर प्लेट का उपयोग किया जाता है।
शादी, बारहों और भंडारा के दौरान भोजन को पेपर प्लेट मे ही परोसा जाता है
और इस तरह के कार्यक्रम तो आय दिन होते रहते है मतलब की पेपर प्लेट का मांग भी बाजार मे बना रहेगा।
और हमारे बड़े-बुजुर्ग भी कहते है कि जमाने के अनुसार Business करो
और आज कि जमाने मे लोग पिकनिक भी जाते हैं तो भोजन परोसने के लिए Paper Plate का ही इस्तेमाल करते है।…………. और पढे
18. पापड़ बनाने का बिजनेस
पापड़ एक ऐसा चीज है जिसे बच्चे ,बड़े और बुजुर्ग सभी लोग खाना पसंद करते हैं। शादी पार्टी या किसी बड़े फंक्शन में होने वाले बफर सिस्टम में पापड़ तो होता ही है चाहे और कुछ हो या न हो।
खास कर किसी दावत में भोजन के साथ पापड़ तो जरूर परोसा जाता है क्योकि सभी जानते है कि पापड़ खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही खाये हुये भोजन को पचाने में हमारे पाचन तंत्र की काफी मदद करता है और इसलिए सेहत की द्रष्टि से भी पापड़ बहुत फायदेमंद साबित होता है।
कुल मिलाकर देखा जाय तो आय दिन पापड़ की खपत होती रहती है अतः हमेशा इसकी मांग भी बरकरार रहेगी ।
तो आप अपने घर में पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करने के बारे मे सोच सकते हैं।
19.पानी-पूरी बनाकर थोक मे बेचने का बिजनेस
पानी पूरी के स्टाल पर लोगो की भीड़ बनी रहती है। हर कोई पानी पूरी खाना पसंद करते है और यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं हो सकता है यानि हमेशा चलने वाला बिजनेस आइडिया है।
ऐसे मे आप पानी पूरी के लिए पूरी बनाकर और इसे होलसेल रेट मे पानी पूरी स्टॉल लगाने वाले भैया को बेच सकते हैं। यह भी काफी अच्छा तरीका है घर से बिजनेस शुरू करने का।
20. बीड़ी बनाने का बिजनेस
आज का जमाना ऐसा हैं जिसमे कुछ परसेंट लोगो को छोड़कर सब के सब Smoking करते हैं।
चाहे एक गरीब की बात कर लीजिए या फिर अमीर व्यक्ति की।
अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से दोनों ही Category के लोग Smoking करते हैं।
ये अलग बात है कि रहीस लोग सिगरेट पीते हैं और गरीब-मध्यम वर्गीय लोग बीड़ी पीते हैं।
लेकिन दूसरे Type के लोग ज्यादा है और सिगरेट पीने के लिए जेब पैसे नहीं है तो बीड़ी से ही सिगरेट का मजा उठाते हुए कभी नाक धुआँ निकालते हैं तो कभी मुंह से।
वैसे सिगरेट/बीड़ी पीना हर कोई बचपन से नहीं सीख जाता है , साथ मे रहने के कारण एक-आध बार कोई दोस्त-यार पिला देता है तो फिर धीरे-धीरे पीने की चुल हो जाती है।
लेकिन ऐसा नहीं है कि लोगो को पता न हो कि बीड़ी पीने से सेहत को बहुत नुकसान पहुंचता है।
पर करे भी तो क्या ,अपने आदत से लाचार हैं।
और सरकार भी इसमे कुछ नहीं कर सकती है क्योकि India के लगभग 20% लोगो को बीड़ी उद्योग से रोजगार मिल हुआ।
अगर सरकार इन्हे बंद भी करवाती है तो ये लोग रोड़ पर आ जाएगे। और देश का Finanacial Growth डगमागा जाएगा।
यानि कि बीड़ी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे न तो सरकार बंद कर सकती है और न ही लोग पीना छोड़ सकते हैं।
तो घर मे कौन-सा बिजनेस करे? के लिए आप इस बिजनेस शुरू कर सकते हैं।………और पढ़ें
21. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
आपने कभी न कभी पूजा-पाठ होते तो जरूर देखा होगा।
है ना?
लेकिन क्या आपने एक चीज जरूर गौर किया है कि-
चाहे कोई भी पूजा-पाठ क्यों न हो, उसमे कोई मंत्र भले ही छूट जाए लेकिन एक चीज कभी नहीं छूटता , और वो है- अगरबत्ती।
जी हाँ
अगरबत्ती एक ऐसी चीज है , जिसका पूजा-पाठ से जुड़े हर काम मे होना जरूरी है।
और आपने यह भी Notice किया होगा कि चाहे सर्दी हो या गर्मी , बरसात हो या और कुछ , हमारे India मे पूजा-पाठ का काम हमेशा होते रहता है।
तो कहने का मतलब यह है कि ये काम आगे भी होता रहेगा।
ऐसे मे आप Agarbatti Making Business को अपने घर मे शुरू कर सकते हैं…….और पढ़ें
22. पेपर बैग बनाने का बिजनेस
पॉलीथीन की वजह से होते प्रदूषण को देखते हुये सरकार ने ही इसे बैन कर दिया है। ऐसे मे यदि आप पेपर बैग बनाने का बिजनेस आइडिया को भी अपने घर से शुरू कर सकते हैं और Paper बैग बनाकर दुकानदार , मॉल या किसी और Shop मे बेच सकते हैं। यानि कि घर मे कौंन-सा बिजनेस करे के लिए काफी फायदेमंद Business Idea साबित हो सकता है।……….. और पढ़ें
23. LED बल्ब बनाने का बिजनेस
एक जमाना था जब लोग सिर्फ लालटेन या दीपक जलाकर ही अपने घर को रौशन कर लेते थे,
लेकिन जैसे-जैसे Technology आई , घर-आँगन को उजाला करने का तरीका भी बदलता गया
अच्छा बताइए आपके घर मे LED बल्ब है ?
कितना अच्छा लगता है न , जब पूरा कमरा एकदम Clear दिखाता है।
कहाँ वो 60 वाट या 100 वाट का लाल-पीला जलने वाला काँच का बल्ब ,
जो हर चौथे-पांचवे दिन फ्यूज़ होता रहता है।
और कहाँ LED बल्ब जो सालो-साल चलता है ,वो भी पूरी गाइरंटी के साथ ।
यही वजह है कि लोग 10-15 रूपये के काँच के बल्ब को खरीदने के बजाए , साल भर के लिए गाइरंटी के साथ LED बल्ब खरीदना पसंद करते हैं।
भले ही उन्हे इसके लिए कुछ ज्यादा पैसे क्यों न देने पड़े।
और Business का हमेशा से ये फंडा रहा है कि , Market मे वहीं चलता है , जिसकी Customer को जरूरत हो।
ऐसे मे घर मे कौन-सा बिजनेस करे? के लिए आप LED Bulb बनाने का Business शुरू कर सकते हैं। ………. और पढ़ें
24. Beauty Parlor
क्या आपके पास ऐसा Skill या Tailent है जिससे आप लोगो को अच्छा दिखने मे Help कर सके।
अगर हाँ , तो आप ब्युटी पार्लर खोलकर अपने इस Tailent से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
जैसे-जैसे लोगो के Lifestyle और जीने के तौर तरीके बदल रहे है ,ब्युटी पार्लर इंडस्ट्री का इस्कोप भी बढ़ता जा रहा है।
और वैसे भी आज अच्छा दिखने की चाह किसे नहीं है।
अगर आप किसी ऐसे लोकेशन मे रहते हैं जहां घर मे ही ब्युटी पार्लर खोला जा सके तो इस बिजनेस को आप Try कर सकते हैं।
क्योकि इस Business को शुरू करने के लिए लागत भी बहुत ज्यादा नहीं आता है और जैसे-जैसे आपका बिजनेस चलने लगे , आगे बढ्ने लगे तो आप ज्यादा वैराइटी के चीजें भी अपने पार्लर मे रख सकते हैं।
25. Yoga Teacher
क्या आप किसी बड़ी Society मे रहते हैं जहां लोग Health को लेकर बहुत Aware रहा करते हैं?
अगर हाँ , तो आप इन लोगो के Hellth को और भी बढ़िया बनाने के लिए Yog सिखाने का काम कर सकते हैं।
फिर जैसे-जैसे आपके इस काम की Popularty बढ़ती जाएगी , आपका यह बिजनेस भी बड़ा होता जाएगा।
और इससे पैसे कमाने का तरीका तो आपको पता ही है कि हर किसी से महीने के महीने फीस लेना है।
26. Advertising Agency
Advertising Agency या Digital Marketing Agency एक ऐसा Firm होता है जिसमे काम करने वाले लोगो को Business की Marketing करने के बारे मे पूरी जानकारी होती है।
For Example-
अगर कोई नई Company शुरू होती है तो नए Customer को Attrack करने के लिए क्या किया जाना चाहिए? यह सब काम Advertising Agency का होता है।
अपने Business को बढ़ाने के लिए Company ऐसी Agency से खुद ही Contact करती है।
अगर आप घर मे किए जा सकने वाले किसी Small Business Idea की तलाश मे है तो यह आपके लिए Best Business Idea है।
क्योकि Advertising Agencies का अपना एक अलग Market और Customer है और जब से Corona Virus आया था लोगो ने अपने Business की Marketing करने के लिए Social Media Marketing, Advertising Agency से ही कराया।
अगर आप Digital Markeing या Advertising Skill मे माहिर हैं तो आप इस Business को शुरू कर सकते हैं।
Advertising Agency की Demand बहुत ज्यादा है क्योकि हर नए Company को अपनी Marketing कराने और Business को Establish करने के लिए इसकी जरूरत होती है।
आप इस Business को कम बजट मे भी शुरू कर सकते हैं और फिर धीरे-धीरे करके अपना लेवल बढ़ा सकते हैं।
27. Game Parlor
Pug-G और Freefire जैसे Onine Game आने के बाद Gaming Indusrty बहुत बड़ी हो चुकी है।
ऐसे मे बच्चो और युवाओ दोनों के बीच Game पार्लर का Demand है।
अगर आप इस Business मे आते हैं तो यह आपके लिए एक Unique Business Idea होगा क्योकि अभी यह नया-नया ही है।
आप Game पार्लर Business को छोटे लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं और बढ़े लेवल पर भी।
लेकिन एक बात तो तय है कि इससे आपकी कमाई अच्छी-ख़ासी होगी।
इस Business मे आने से पहले आपको Market Research करना होगा कि आजकल बच्चो के बीच कौन-सा Game ज्यादा Famous है।
इसके साथ आपको देखना होगा कि इस Business को शुरू करने के लिए आपको किन Licesne और Registration की जरूरत पड़ेगी।
28. Detergent Powder Making Business
दोस्त ,अगर आप Low Invetment मे घर से Business शुरू करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Deterget Power बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
क्योकि आज Surf Excel, Ariel, Nirma Washing Powder, Hipolin Detergent Powder, Tide, Wheel, Henko, Patanjali Herbal Wash जैसे कई Company इस Business को करके बहुत मुनाफा कमा रही हैं।
तो Detergent Powder Making Business को शुरू करके आप भी Profit कमा सकते हैं। क्योकि ये ऐसा Product है जिसकी Demand आगे भी उतनी ही रहेगी जितनी आज है।
29. School Uniforms या School Dress Business
घर मे कौन-सा बिजनेस शुरू करे? के लिए आप School Uniforms or School Dress बनाने के बिजनेस के बारे मे सोच सकते हैं।
क्योकि Clothing Business को करके पहले से ही बहुत से लोग अच्छी-ख़ासी कमाई कर रहे हैं। और आज तो स्कूल ड्रेस की Demand है ही आने वाले सालो मे भी रहेगा।
इसलिए आप इस Business को Low invetment मे शुरू करके High Profit कमा सकते हैं।
30. Black board chalk Making Business
ब्लैक बोर्ड के लिए चाक का इस्तेमाल बहुत पहले से होता आ रहा है। इसीलिए यह Business आज भी फलफूल रहा है।
तो ऐसे मे घर मे कौन-सा बिजनेस करे? के लिए आप चाक बनाने के बिजनेस को भी Try कर सकते हैं। क्योकि इस Business को भी आप Low investment मे शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
31. T-shirt Printing Business
घर मे कौन-सा बिजनेस करे? की List मे टी-शर्ट Printing का नाम भी आता है।
इस Business को low Invetment मे शुरू करके High Profit कमाया जा सकता है।
क्योकि आज के Time पे युवा New Design और Colourful वाला T-shirt पहनना पसंद करता है।
और अच्छी बात तो यह है कि इस Business को करने के लिए आपको किसी तरह के License की भी जरूरत नहीं है।
T-shirt Printing Business कैसे शुरू करे?
तो T-shirt Printing Business शुरू करने के लिए आपको किसी ऐसे Manufacturer से हाथ मिलाना होगा जो आपको अच्छी Quality का Row Material दे-
- Decide कीजिए आप किस Type और किस उम्र के लोगो के लिए T- Shirt Priting करना चाहते है
- T-shirt का Mockup करे।
- अपने T-Shirt का Design बनाए।
- अपने Desing को Final करे।
T-shirt Printing Business शुरू करने से पहले इन बातों को ध्यान में रखे-
- Design
- Niche
- Brand
- Quality
- Inventory
T-shirt Printing Business शुरू करने के लिए जरूरी चीजें-
- Screen printing
- Heat transfer
- Direct-To-Garment (DTG)
32. Goat Farming Business
घर मे कौन-सा बिजनेस करे? के लिए लोग अपने घर के बगल मे बकरी फार्म बनाकर Goat Farming यानि बकरी पालन का बिजनेस कर रहे हैं।
यह Business भी बहुत फायदे वाला बिजनेस है और इससे कई बेरोजगारो को रोजगार भी मिल सकता है।
बकरी न केवल मास के लिए सही है बल्कि इसकी दूध भी उतना भी Best है।
बकरी पालन के फायदे-
- कम पूंजी मे शुरू किया जा सकता है।
- बकरी से दूध के साथ मास और खेत के लिए खाद भी मिलता है।
- गाय , भैस के Comparison मे बकरी कम जगह घेरती है।
- बकरी के Busines का Market बहुत बड़ा है।
अगर आप बकरी के Business को शुरू करना चाहते हैं तो आप कम से कम लगभग 15,000 रूपए से 25,000 के लागत मे शुरू कर सकते हैं।
अगर आप ज्यादा बकरी पालते हैं तो यह Cost और ज्यादा भी हो सकती है लेकिन अगर एक-दो से ही काम चलाते हैं तो 5-10 हजार रूपए मे भी शुरू कर सकते हैं।
33. मुर्गी पालन का बिजनेस
चाहे आप गाँव मे रहते हो या शहर मे, अपने घर के आसपास कहीं एक छोटा-सा Form बनाकर आप मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करते हैं। क्योकि चिकन और अंडे की मांग तो सालो से था और आगे भी यह बरकरार रहेगा।
इसलिए यह भी एक Profitable Business Idea है।
और अगर आप बकरी पालन नहीं भी कर सकते हैं तो मुर्गी पालन का बिजनेस तो कर ही लेगे।…..और पढे
FAQ- अक्सर लोग इस तरह के क्वेश्चन पूछा करते है-
घर बैठे औरतें कौन सा बिजनेस करें?
Ans- औरते घर बैठे ये बिजनेस शुरू कर सकती है-
1. ट्यूशन टीचर
2. म्यूजिक टीचर
3. कंपनी के मजदूरों को टिफिन सर्विस देना
4. मिठाई बना कर बेचने का बिजनेस
5. केक बनाने का बिजनेस
6.लोगो को कुकिंग सीखना
7. अचार या घी बनाने का बिजनेस
महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans- महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस की लिस्ट इस तरह से हैं-
1.खुद का ब्लॉग शुरू करना.
2. कपड़े सिलाई का बिजनेस
3. यूट्यूब चैनल शुरू करना.
4. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
5. एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं.
लड़कियों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans- लड़कियां के लिए सबसे अच्छा बिजनेस ये हैं-
1. लेडीज गारमेंट शॉप खोलना
2. ब्यूटी पार्लर शुरू करना
3. सिलाई/बुनाई की क्लास शुरू करना
4. पेपर प्लेट और गिलास बनाने का बिजनेस
5. पापड़ बनाने का बिजनेस
घर बैठे महिलाओं के लिए क्या काम है?
Ans- जो महिलाए घर का काम करने के बाद दिन भर खाली रहती है या घर में बैठी रहती है तो अपने खाली समय में भी कुछ ऐसे कर सकती है जिससे वो पैसे कमा सके. जैसे कि-
1. कपड़े सिलाई का बिजनेस
2. पेपर प्लेट और गिलास बनाने का बिजनेस
3. पापड़ बनाने का बिजनेस
4. खुद का ब्लॉग शुरू करना.
5. यूट्यूब चैनल शुरू करना.
घर बैठे किए जाने वाले Offline और Online Business Idea मे से इस तरह आप अपने Interest और Passion के Base पर किसी भी बिजनेस आइडिया को आजमा सकते हैं।
और छोटे लेवल से Start करने के बावजूद कम Time मे भी बड़े लेवल पर पहुंचा सकते हैं।
लेकिन आपको याद रखना होगा कि चाहे बिजनेस कोई भी हो , उसमे अपना Time , Commitment और Money इन्वेस्ट करना होता है।
और अगर Market की Demand को ध्यान मे रखते हुए सही बिजनेस प्लान के साथ अपना बिजनेस शुरू करेगे।
तो आपको Sucess जरूर मिलेगा।
Earningmitra Team के ओर से आपको शुभ कामनाए।
ये Post , ये जानकारी आपको कैसा लगा?
कौन-सा सवाल है जिसके बारे मे आप सोच रहे हैं, आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो Please हमे लिख भेजिए।
धन्यवाद।