जय हिंद दोस्तों , Earningmitra में आपका स्वागत है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ग्रामीण बीमा के एंडोमेंट इंश्योरेंस प्लान के बारे में बतायेगे जिसे ग्रामीण संतोष बीमा योजना के नाम से जानते हैं.
Contents
ग्रामीण संतोष बीमा योजना क्या है?
ग्रामीण संतोष बीमा या ग्रामीण डाक जीवन बीमा सेंट्रल गवर्नमेंट के तरफ से चलाई जा रही ऐसी स्कीम है जिसमें मैच्युरिटी पर सम इंश्योरेंस के साथ बोनस भी मिलता है.
ग्राम संतोष बीमा योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता-
- आवेदन कर्ता ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक का उम्र कम से कम 19 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल होना चाहिए.
पॉलिसी पीरियड = 5-41 साल
मिनिमम और मैक्सिमम पॉलिसी पीरियड इस बात पर निर्भर करेगा कि पॉलिसी लेते समय आवेदक का उम्र कितना है.
प्रीमियम पेमेंट टर्म– आवेदक का पॉलिसी पीरियड जितने वर्ष का होगा, उतने वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
मिनिमम सम अश्योर्ड- आवेदक को कम से कम 10,000 रुपए का इंश्योरेंस कराना होगा.
मैक्सिमम सम अश्योर्ड- आवेदक ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस करा सकता है.
प्रीमियम पेमेंट मोड़- इस पॉलिसी के अन्तर्गत प्रीमियम पेमेंट मोड़ का ऑप्शन मिलता है.
यानी कि अगर आवेदक चाहे तो प्रीमियम हर महीने भर सकता है , हर तीन महीने में , हर 6 महीने में या फिर हर 1 साल में भर सकता है.
ग्राम संतोष बीमा योजना (उदाहरण)
santosh postal life insurance in hindi- कुछ समय के लिए मान लीजिए आपका उम्र 30 साल है और आप ग्राम संतोष बीमा कराते हैं जिसका सम अश्योर्ड 1 लाख रुपए है.
और आप चाहते हैं कि जब आपका उम्र 60 वर्ष जो जाए तो आपको मैच्युरिटी मिले.
तो आपका पॉलिसी टर्म होगा = 30 वर्ष (यानी आपको 30 साल तक प्रीमियम देना होगा.)
अगर आप इस प्रीमियम की राशि को हर महीने भरना चाहते हैं तो आपके पहले साल का मंथली प्रीमियम होगा = 267 रुपए
पहले साल के बाद आपको हर महीने 261 रुपए का प्रीमियम भरना होगा.
इसी तरह अगर आप एनुअल प्रीमियम प्लान का चुनाव करते हैं तो आपके पहले साल का एनुअल प्रीमियम होगा = 2,983 रुपए. उसके बाद 2,919 रुपए होगा .
अगर आप हर महीने पॉलिसी भरते हैं, तो पूरे 30 वर्ष पॉलिसी पीरियड के दौरान टोटल 94,020 रुपए प्रीमियम के रूप में भरेंगे.
जब पॉलिसी के 30 वर्ष पूरे हो जाएगे , तो इस पॉलिसी की मैच्युरिटी हो जाएगी और आपको पॉलिसी का भुगतान इस तरह से होगा-
1. पॉलिसी का सम अश्योर = 1 लाख रुपए
2. बोनस = 1 लाख 44 हजार रुपए
टोटल मैच्योरिटी = 2 लाख 44 हजार रुपए .
नोट- इस टोटल मैच्योरिटी में जो बोनस डिक्लेयर हुआ है वो 48 रुपए प्रति हजार है. इसलिए 1 लाख पर 1 साल का बोनस 4,800 रुपए होता है.
तो 4,800 रुपए प्रति साल के हिसाब से 30 साल का बोनस 1 लाख 44 हजार रुपए हो जाता है.
और हाँ, प्रति हजार पर कितने रुपए का बोनस मिलेगा यह चेंज होता रहता है. इसलिए टोटल मैच्योरिटी भी उसेरे हिसाब से चेंज होती रहेगी.
डेथ बेनिफिट
अगर किसी व्यक्ति ने ग्राम संतोष बीमा करा रखा है और पॉलिसी पूरी होने से पहले ही किसी भी समय 2 वर्ष , 5 वर्ष ,10 वर्ष या 25 वर्ष में किसी अनहोनी से उसकी मौत हो जाती है तो इस बीमा के नॉमिनी में जिस भी रिश्तेदार का नाम रहेगा उसे डेथ बेनिफिट का पैसा दिया जाएगा.
यह सम अश्योर्ड कम से कम 1 लाख रुपए होगा. और साथ में जितने साल तक पॉलिसी चली है उसका बोनस भी मिलेगा.
मान लेते हैं. ग्राम संतोष बीमा कराए हुए व्यक्ति का मौत बीमा कराने के 5 साल बाद हो जाता है. तो
- ऐसे में इस बीमा के नॉमिनी में जिस रिश्तेदार का नाम होगा उसे 1 लाख रुपए का सम अश्योर्ड डेथ बेनिफिट के रूप में मिलेगा
- साथ ही 4,800 रुपए प्रति साल के हिसाब से 5 साल का बोनस 24,000 रुपए मिलेगा.
टोटल मिलाकर 1,24,000 रुपए मिलेंगे.
इसी तरह अगर उस ग्राम संतोष बीमा कराए हुए व्यक्ति की मौत 10 साल में होती तो
- नॉमिनी को 1 लाख रुपए का सम अश्योर्ड डेथ बेनिफिट के रूप में मिलेगा
- और 4,800 प्रति साल के हिसाब से 10 साल का बोनस 48,000 रुपए भी दिया जाएगा.
टोटल मिलाकर 1,48,000 रुपए दिए जाएगे.
नोट- बोनस रेट चेंज होता रहता है इसलिए कैलकुलेशन करने से पहले पता जरूर कर ले कि प्रति हजार पर कितने रुपए का मिल रहा है.
सरेंडर ऑफ पॉलिसी
पॉलिसी को 3 साल के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है.
ग्राम संतोष बीमा में ध्यान रखने वाली बात यह है कि भले ही इसमें पॉलिसी को सरेंडर करने का ऑप्शन दिया लेकिन जब आप सरेंडर करेगे तो आपको नुकसान उठाना पड़ेगा इसलिए सोच समझकर सही पॉलिसी ही ले ताकि आपको सरेंडर करने की जरूरत न पड़े.
लोन फैसिलिटी
इस पॉलिसी के अंतर्गत लोन की सुविध 3 वरष के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद उपलब्ध हो जाती है.
रिवाइवल ऑफ पॉलिसी
यहां रिवाइवल का मतलब है बंद पॉलिसी को फिर से चालू करना. अगर पॉलिसी के 3 वर्ष पूरे नहीं हुए है और आपने 6 महिनाए तक प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है तो आआपकि पॉलिसी लेप्स कर जाती है.
और अगर आपकी पॉलिसी के 3 वर्ष या इससे ज्यादा का समय पूरा हो चुका है और आपने 1 साल तक प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है तो भी आपकी पॉलिसी लेप्स कर जाती है.
लेप्स पॉलिसी को बकाया इंटरेस्ट के साथ भुगतान करके रिवाइवल कर सकते हैं.
पॉलिसी रिवाइव करने के बाद कवरेज फिर से चालू हो जाता है.
टैक्स बेनिफिट
ग्राम संतोष बीमा योजना के अंतर्गत आप जो प्रीमियम का भुगतान करते हैं वह इनकम टैक्स के Section 80(C)
के अंतर्गत मिलती है.
और मैच्योरिटी या डेथ बेनिफिट के रुप में जो मिलता है वह इनकम टैक्स के 10(10d) के अंतर्गत Tax Free होता है.
FAQ- अक्सर लोग ये प्रश्न पूछते हैं-
Q- ग्राम संतोष क्या है rpli . में
Ans- ग्राम संतोष एंडोमेंट एश्योरेंस स्कीम है जिसमे पॉलिसी की मैच्योरिटी होने तक पॉलिसी होल्डर के लाइफ को कवरेज दिया जाता है.
Q- ग्राम संतोष योजना के लिए अधिकतम परिपक्वता आयु कितनी है?
Ans- ग्राम संतोष योजना के लिए अधिकतम परिपक्वता आयु 55 साल है.
[rural postal life insurance in hindi] निष्कर्ष
अगर आप ग्राम संतोष बीमा योजना में इंश्योरेंस के साथ सेफ इन्वेस्टमेंट करने का मौका देख रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है.
क्योकि यह Central Government का योजना है इसलिए आप इस पर आंखमूद कर सकते हैं.