क्या आप खुद का ग्रॉसरी बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं लेकिन कन्फ्यूजन में है कि कहाँ से अपना ग्रॉसरी बिजनेस शुरू करें?
अगर हां, तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपके लिए ऐसे ग्रोसरी बिजनेस आईडिया का लिस्ट लेकर आया है जिसे स्टार्ट करके आप 100% सफलता पा सकते हैं.
तो बिना देरी किए , आइए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कौन-से हैं वो Business Ideas………….
Grocery business ideas in hindi
Online grocery store
ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर मे कस्टमर को घर बैठे ग्रॉसरी खरीदने का सुविधा दिया जाता है। अगर आप इस बिजनेस आइडिया पर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ई-कॉमर्स वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन बनवाने की जरूरत होगी जिसमें प्रोडक्ट को डिस्प्ले किया जाएगा। इसके अलावा आपको पेमेंट ऑप्शन और डिलीवरी लॉजिस्टिक जैसे चीजों का भी ध्यान रखना होगा।
Fresh fruits and vegetables delivery
आजकल मार्केट मे फ्रेश और हेल्दी फ्रूट की डिमांड बढ़ रही है। इसलिए ग्रॉसरी स्टोर बिजनेस आइडिया के तौर पर आप ताजे फ्रूट और विजिटेबल को घर पर डिलीवर करने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस आइडिया के लिए आपको आपको किसानों से डायरेक्ट साग-सब्जियां खरीदना होगा।
Organic grocery store
ऑर्गेनिक ग्रॉसरी स्टोर मे आमतौर पर कस्टमर को नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का सुविधा दिया जाता है। ग्रॉसरी स्टोर बिजनेस आइडिया के अंतर्गत अगर आप यह बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विश्वसनीय सप्लायर से माल खरीदना होगा और अपने शॉप का एक आकर्षक का डिजाइन भी बनवाना होगा।
Meal delivery service
मील डिलीवरी सर्विस बिजनेस में कस्टमर को हेल्दी और कन्वेंट मील का सुविधा दिया जाता है। अगर आप इस बिजनेस में उतरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मीनू क्रिएट करना होगा, मील बनाने के लिए आवश्यक सामग्री खरीदना होगा और कुकिंग करके मील को कस्टमर तक पहुंचाना होता है।
Snack food business
स्नैक फूड बिजनेस में हेल्दी और न्यूट्रिएंट्स स्नैक ऑप्शन जैसे ग्रेनोला बार, ट्राइल मिक्स और रोस्टेड नट्स को प्रोड्यूस किया जाता है। अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूनिक और टेस्टी रेसिपी डिवेलप करना होगा। साथ मे अपने प्रोडक्ट का अट्रैक्टिव पैकिंग होगा और बिक्री बढ़ाने के लिए टारगेट ऑडियंस तक प्रोडक्ट का मार्केटिंग भी करना होगा।
Convenience store
छोटे कन्वेंशनल स्टोर में कस्टमर को जरूरी प्रोडक्ट जैसे ब्रेड, मिल्क और अंडे की सुविधा दी जाती हैं। इस बिजनेस में कस्टमर के डिमांड के हिसाब से प्रोडक्ट को का स्टॉक रखा जाता है। अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो आपको इन्वेंटरी को मैनेज करने के साथ पेमेंट और प्रोडक्ट डिलीवरी को भी मैनेज करना होगा।
Bulk buying and reselling
इस बिजनेस में प्रोडक्ट को सस्ते दाम में थोक रेट मे खरीदकर प्रॉफ़िट कमाने के लिए दूसरे रिटेलर को बेचा जाता है। अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विश्वसनीय सप्लायर ढूंढना होगा। इन्वेंटरी को मैनेज करना होगा और एक अच्छे लॉजिस्टिक नेटवर्क का सेट-अप करना होगा।
Mobile grocery store
मोबाइल ग्रॉसरी स्टोर शुरू करना है एक ऐसा बिजनेस आईडिया है जिसमें वैन या ट्रक को ग्रॉसरी स्टोर में बदलकर गली-गली और मोहल्ला मोहल्ला घुमाकर कस्टमर को ग्रोसरी बेचा जाता है। अगर आप इस बिजनेस आइडिया को स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको माल खरीदना होगा और एक अच्छा लॉजिस्टिक नेटवर्क डिवेलप करने के साथ कस्टमर को आकर्षित करने के लिए अपने वैन ग्रोसरी स्टोर का मार्केटिंग भी करना होगा।
Food delivery aggregator
इस बिजनेस मे फूड एग्रीगेटर अलग-अलग रेस्टोरेंट और ग्रॉसरी स्टोर से ऑर्डर लेते हैं और उन फूड और ग्रॉसरी आइटम को कस्टमर तक पहुंचाता है। अगर आप इस बिजनेस आइडिया को आजमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट बनवाना होगा जिसमें मल्टीपल वेंडर्स के प्रोडक्ट डिस्प्ले किए जाएंगे। साथ ही लॉजिस्टिक मैनेज करना होगा और पेमेंट प्रोसेस भी देखना होगा।
Grocery Store Business ideas In Hindi [निष्कर्ष]
आज के इस आर्टिकल में हमने आपके लिए ऐसे ग्रॉसरी बिजनेस आइडिया के नाम बताए हैं जिसे स्टार्ट करके आप 100% सफलता पा सकते हैं.
आर्टिकल में हमारे साथ यहां तक बने रहने के लिए के बाद आपको Grocery Store के लिए आपको कई Business ideas मिल गए होंगे। इसलिए अब हम उम्मीद करते हैं कि आप आपका कन्फ्यूजन दूर हो गया होगा कि कहाँ से अपना ग्रॉसरी बिजनेस शुरू करें?
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप बेझिझक हमें कमेंट करके बता सकते हैं। आपके सुझाव का स्वागत है।
धन्यवाद…………………………