कम लागत फ्रेंचाइजी | Low Investment Franchise Business in India

Free Join Our Telegram

अगर आप खुद का रिस्क फ्री बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना आपके लिए एकदम सही रहेगा. वैसे फ्रेंचाइजी एक जांचा-परखा बिजनेस मॉड्यूल होता है जिसका इस्तेमाल ब्रांडेड कंपनी अपने बिजनेस को फैलाने के लिए करती है. 

बहुत से लोग कहते हैं कि Franchise बिजनेस शुरू करने के लिए करोड़ो रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है लेकिन मार्केट में आज ऐसी कई कंपनी हैं जो कि लौ इन्वेस्टमेंट फ्रेंचाइजी बिजनेस इन इंडिया में शुरू करने का मौका देती हैं. कई सारे लोग पूछते हैं कि कम लागत फ्रेंचाइजी कौन-सा है? 

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने लौ इन्वेस्टमेंट फ्रेंचाइजी बिजनेस इन इंडिया के अंतर्गत 10+ कम लागत फ्रेंचाइजी के नाम बताए हैं. जिनकी फ्रेंचाइजी लेकर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं-

लौ इन्वेस्टमेंट फ्रेंचाइजी बिजनेस इन इंडिया  

Giani 

Giani इंडिया का सबसे पुराना आइस क्रीम ब्रांड है. यह कंपनी तीन तरह की फ्रेंचाइजी देती है- 

  • कीओस्क 
  • स्माल आउटलेट
  • लार्ज आउटलेट 

अगर आप कीओस्क फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 150 स्क्वायर फ़ीट जमीन की जरूरत पड़ेगी. वहीं अगर आप स्माल आउटलेट या लार्ज आउटलेट की Franchise लेते हैं तो इसके लिए आपको क्रमशः 150 और 250 स्क्वायर फ़ीट से ज्यादा जगह की जरूरत पड़ेगी. 

अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो यह 10-30 लाख के बीच हो सकता है जो कि फ्रेंचाइजी के प्रकार के ऊपर डिपेंड करेगा. 

The Original Shawarma

यह ब्रांड रेस्टोरेंट सर्विस और और डाइनिंग इन दो तरीके से अपना बिजनेस करती है.  

दोनों के लिए इन्वेस्टमेंट कॉस्ट अलग-अलग है. अगर आप रेस्टोरेंट को चुनते हैं तो इसके लिए आपको 15 लाख रु. का इन्वेस्टमेंट करना होगा वहीं अगर आप डाइनिंग एरिया को चुनते हैं तो इसके लिए आपको 24 लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा. 

इन दोनो के लिए भी आपको अलग-अलग साइज में जमीन की जरूरत होगी. जो क्रमशः 400-650 स्क्वायर फ़ीट जमीन और 700-2000 स्क्वायर फ़ीट जमीन होगा. 

इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले रिटर्न की बात की जाए तो यह 76% और 156% होगा. 

Bean Here 

यह इलाहाबाद का जाना-माना फ्रेंचाइजी ब्रांड है. इसने अपने नाम पर कई अवार्ड भी जीते हैं. 

Bean Here कैफ़े है जो लोगो को स्वादिष्ट चीजें ऑफर करता है जैसे कि बबल आइस्ड टी, वफल्स, और लाइव आइस क्रीम रोल. 

Bean Here फ्रेंचाइजी को अपने लक्ष्य तक पहुचने में मदद करता है और उन्हें अपना बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए बिजनेस करने का मौका देता है. 

HomeShine

यह होम क्लीनिंग बेस्ड फ्रेंचाइजी है जो लोगो को घर की साफ-सफाई करने का सर्विस देती है. 

अगर आप इनका फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8-10 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी.  इस इन्वेस्टमेंट पर आपको 30-35% तक रिटर्न मिलेगा. 

आजकल मार्केट होम क्लीनिंग सर्विस की डिमांड बढ़ रही है इसलिए यह एक प्रॉफिटेबल फ्रेंचाइजी है. 

Himalayan Range

यह कंपनी दुनिया भर के 11 अलग-अलग ऑनलाइन मार्केटिंग चैनल के साथ काम करती है. 

इस कंपनी ने इंटरनेट में अपना ऑनलाइन प्रेजेंस बना रखा है. 

हिमालयन रेंज अपना बिजनेस कस्टमर के भरोसे को जीतकर  चलाती है.  

साल 2020 के बाद से आर्गेनिक गुड्स को लेकर Market में काफी डिमांड बढ़ गया है. इसलिए आज के टाइम में इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना एकदम सही है. 

Patanjali

पतंजलि से साल 2006 में अपना बिजनेस शुरू किया और आज यह पॉपुलर फ्रेंचाइजी ब्रांड बन चुका है.  

इसके आज पूरे इंडिया में 47,000 से भी ज्यादा स्टोर खुल चुके हैं. इस कंपनी का पूरा फोकस आयुर्वेदिक , हर्बल ट्रीटमेंट्स , कॉस्मेटिक ,पर्सनल केयर और फ़ूड से जुड़े प्रोडक्ट पर है. 

पतंजलि ब्रांड पॉपुलर होने के कारण इसे हर कोई जानता है ऐसे में इसकी फ्रेंचाइजी लेना आपके लिए बहुत अच्छा फ्रेंचाइजी बिजनेस साबित हो सकता है. 

अगर आप पतंजलि फ्रेंचाइजी स्टोर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 500 स्क्वायर फ़ीट जगह और 7 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट होना चाहिए. 

Amul Ice Cream

Amul भी इंडिया एक पॉपुलर फ्रेंचाइजी ब्रांड है.  अमूल को आज बिजनेस करते हुए 75 साल से भे ज्यादा समय हो चुका है.  

अमूल अपने क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है. 

इसलिए Amul Ice Cream Parlour खोलना भी एक अच्छा फ्रेंचाइजी बिजनेस आईडिया हो सकता है. 

वैसे आज अमूल के पूरे इंडिया में 1,500 से ज्यादा Ice Cream Parlour खुल चुके हैं. 

अगर आप Amul Ice Cream Parlour खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी बढ़िया लोकेशन पर 300 स्क्वायर फ़ीट जगह की जरूरत होगी . 

आप जिस भी जगह पर फ्रेंचाइजी स्टोर खोलना चाहते हैं वह बढ़िया से डेकोरेटेड होना चाहिए और साथ एयर कंडीशनिंग का फैसिलिटी भी होना चाहिए. 

अगर Amul Ice Cream Parlour खोंलने के लिए आने वाले लागत की बात करें तो इसके लिए आपको 5 लाख रु. तक के इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी. 

Amul Ice Cream Parlour की फ्रेंचाइजी लेने पर सबसे अच्छी बात यह कि प्रोडक्ट सीधे आप तक पहुंचाया जाएगा. 

अमूल इंडिया का सबसे पॉपुलर low-cost franchises में आता है इसलिए आप इसकी फ्रेंचाइजी बेझिझक ले सकते हैं. 

Dominos

पिज्जा डिलीवरी सर्विस के मामले में Dominos सबसे पॉपुलर कंपनी है.  और पूरे यूनाइटेड स्टेट में 500 से भी ज्यादा लोकेशन पर अपनी सर्विस देते हैं. 

30 मिनट के अंदर पिज्जा की डिलीवरी करने के कारण Dominos इंडिया में बहुत पॉपुलर हो गया है. 

आज Dominos का पिज्जा बहुत ही फेमस हो गया है इसलिए आप Domino’s Pizza Franchise लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

इसके ट्रेडिशनल स्टोर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 1500 स्क्वायर फ़ीट जगह की जरूरत पड़ेगी. वहीं इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इसके लिए आपके पास 50 लाख रु. होने चाहिए. लेकिन अगर आप नॉन-ट्रेडिशनल फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसे आप कुछ लाख रु. मे शुरू कर सकते हैं. 

फ्रेंचाइजी के लिए Dominos के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद आपको वे बिजनेस शुरू करने और इसे आगे बढ़ाने में हेल्प करने के लिए ट्रेनिंग देंगे. 

Jugnoo

यह एक टैक्सी और रिक्शावाला सर्विस से जुड़ा फ्रेंचाइजी है. जो बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है. 

इनके ऐप से अब तक 29 मिलियन से भी ज्यादा सवारियाँ लिया जा चुका है. 

ये कंपनी अपने बिजनेस को और भी फैलाना चाहती है इसलिए यह नए लोगो को अपना फ्रेंचाइजी दे रही है.  

जुगनू एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है. इसकी फ्रेंचाइजी आप लौ कॉस्ट में ले सकते हैं. 

Shoe Laundry

यह कंपनी 7 लोकेशन पर अपना बिजनेस कर रही है और सर्विस इंडस्ट्री में यह एक New Business idea है. 

अगर आपके पास 7 लाख रु. का इन्वेस्टमेंट और 250-400 स्क्वायर फ़ीट का जगह है तो आप इनकी फ्रेंचाइजी लेकर लागत पर  100% प्रॉफिट कमा सकते हैं. 

Cafe Coffee Day

Cafe Coffee Day का कैफ़े आज काफी ट्रेंड में है. 

“A lot can happen over coffee”  यह नारा जाने-माने कॉफी शॉप चैन Cafe Coffee Day का है. 

CCD (Cafe Coffee Day) का स्टोर आज नेपाल , बांग्लादेश ,इजिप्ट ,वीएन और सीज़ेच रिपब्लिक जैसे देशों में है. 

यह कंपनी आज 200 शहरों में 1700 से भी ज्यादा कॉफी शॉप चलाती है. 

इस बात में कोई डाउट नहीं है कि लौ इन्वेस्टमेंट में फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने के लिए कॉफ़ी शॉप का फ्रेंचाइजी लेना बिल्कुल सही है.  

अगर आप CCD के कॉफी शॉप की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आप 10 लाख रु. के इन्वेस्टमेंट में कर सकते हैं. 

इसके अलावा आपके पास 1,000-1,500 स्क्वायर फ़ीट का बिल्डिंग होना चाहिए. 

अगर आप CCD (Cafe Coffee Day) की फ्रेंचाइजी लेते हैं कंपनी के तरफ से आपको हाई टेक कॉफ़ी मशीन दिया जाएगा. जिससे आप कम समय में कस्टमर के लिए बेहतरीन कॉफी बना पाएगे. कॉफी के अलावा भी CCD के पास अलग-अलग तरह के ड्रिंक की लिस्ट है जिन्हें आप साथ में बेच सकते हैं.

KidZee School

KidZee इंडिया के साथ-साथ पूरे एशिया का जाना-माना प्री-स्कूल फ्रेंचाइजी ब्रांड है. 

अगर आप टीचिंग कैरियर में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप KidZee School का फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. 

आज के टाइम पर इसके 700 शहरों में 1900 से ज्यादा सेंटर हैं. 

अगर इसका फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 12 लाख रु. इन्वेस्टमेंट करना होगा. इसके अलावा आपके पास 2000 से 3000 स्क्वायर फ़ीट जगह भी होना चाहिए. 

फ्रेंचाइजी लेने के बाद KidZee के तरफ से एडवरटाइजिंग , एनरोलमेंट , स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर और एकाउंटिंग का काम किया जाएगा. 

PMKVY

PMKVY यानी Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna को स्किल डेवेलपमेंट & एंट्रेपरेनेउरशिप मिनिस्ट्री ऑफ द इंडियन गवर्नमेंट के तरफ से संचालित किया जाता है. 

गवर्नमेंट के इस फ्रेंचाइजी से युवाओ को अलग-अलग तरह के काम का ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे उनकी स्किल इम्प्रूव हो. 

PMKVY की फ्रेंचाइजी लेकर आप युवाओं के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते हैं. 

अगर आप PMKVY का ट्रेनिंग पार्टनर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Skill Management and Accreditation के द्वारा निर्धारित किए योग्यताओ पर खरा उतरना होगा. 

साथ में इस फ्रेंचाइजी को लेने पर आपको सालाना 12,000 रु. एप्लीकेशन फीस और 8,000 रु. मॉनिटरिंग फीस देना होगा. 

10 लाख के अंदर लौ इन्वेस्टमेंट फ्रेंचाइजी बिजनेस इन इंडिया

1.    Courier & delivery से जुड़े फ्रेंचाइजी    

  • InXpress
  • Delhivery
  • Shadowfax
  • Pick Me Express
  • King Worldwide

2.    Pre-School से संबंधित फ्रेंचाइजी    

  • Wow Kidz
  • DPS Global Playschool
  •  Hello Kids
  • Shemrock
  • Bachpan
  • Maple Bear

3.    Wraps & rolls    से जुड़े फ्रेंचाइजी 

  • Kathi Junction
  • RollaCosta
  • Kathi Express

4.    Salon से रिलेटेड फ्रेंचाइजी 

  • Louis Unisex Salon
  • Studio99
  • Studio11
  • Green Trends
  • Shahnaz Hussain

5.    Gifting    से संबंधित फ्रेंचाइजी 

  • Ferns N Petals
  • Oyegifts
  • GetDistributors Gift Shopee
  • Red Moments

6.    Ice cream से जुड़े फ्रेंचाइजी    

  • Gelato Vinto
  • Teddy
  • Baskin-Robbins
  • Kwality Wall’s

7.    Electric vehicle से रिलेटेड फ्रेंचाइजी    

  • Gayatri Electric Vehicle
  • Hero Electric
  • Okinawa Scooters
  • Evolet India
  • Pure EV

8.    Juice & shakes से जुड़े फ्रेंचाइजी 

  • Lounge London Shakes
  • Juice Lounge
  • Smoothie Factory
  • Lassi Corner
  • Crazy Crush
  • Juice Maker

9.    Language schools से संबंधित फ्रेंचाइजी 

  • The British Institute and English Pillars

10.    Pharmacy से रिलेटेड फ्रेंचाइजी 

  • Care Pharmacy
  • Sanjivani
  • SastaSundar
  • Genmart Generic
  • Apollo Pharmacy
  • Medplus
  • Medzone

11.    Furniture and Home Decor से जुड़े फ्रेंचाइजी

  • Pepperfry
  • Duroflex
  • Notion
  • Marshalls
  • Insta Decor
  • Atom Interiors

फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉड्यूल के फायदे और नुकसान

हर चीज के दो पहलू होते हैं. इसी तरह फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉडल के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान है. आइए आपको एक-एक करके बताते हैं 

फायदे 

नो रिस्क

फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा है कि अगर अगर आप किसी सफल फ्रेंचाइजी बिजनेस में पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 100% प्रॉफिट मिलता है यानी यहां पर कोई रिस्क नहीं है. 

ट्रेनिंग 

अगर आप किसी कंपनी के फ्रेंचाइजी का राइट खरीद लेते हैं तो कंपनी के तरफ से आपको उन्ही टेक्नोलॉजी के तहत ट्रेनिंग दिया जाता है जिसे कंपनी खुद अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए यूज कर रही है. 

मार्केटिंग स्ट्रेटेजी 

जो भी कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी देती है उनके तरफ से जांचा-परखा मार्केटिंग स्ट्रेटेजी मिलता है जिसे आप दुबारा रिपीट करके आप वही सक्सेस पा सकते हैं जिसे कंपनी ने पाया है. 

यानी बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें? इस पर आपको अपना दिमाग नहीं खपाना पड़ेगा. 

मार्केटिंग से जुड़े सारे प्रोडक्ट और पम्पलेट कंपनी के तरफ से फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जाएगा. 

सपोर्ट 

फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनी के तरफ आपको सभी तरह से सपोर्ट किया जाएगा. बिजनेस कैसे करना है ,किस लोकेशन पर बिजनेस करने से फायदा होगा और प्राइस क्या रखना है? इन सब चीजो में फ्रेंचाइजी कंपनी आपका हेल्प करती है. 

कस्टमर 

फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप जाने-माने ब्रांड के नाम से बिजनेस करेगे इसलिए आपको कस्टमर की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी. कस्टमर खुद चलकर आपके शॉप तक आएगे क्योकि उन्हें पहले से ही उस ब्रांड का नाम पता है और वे पहले से इनका प्रोडक्ट यूज करते आ रहे हैं. 

नुकसान 

इन्वेस्टमेंट – 

किसी भी कंपनी के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले इन्वेस्टमेंट लगाना होता है. 

आमतौर पर फ्रेंचाइजी कॉस्ट लाख रु. से शुरू होकर करोड़ो तक जाता है. 

यह इन्वेस्टमेंट किसी भी नॉर्मल बिजनेस के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है. 

रॉयल्टी

फ्रेंचाइजी अग्रीमेंट में बताए गए कंडीशन के अनुसार एक निश्चित समय अंतराल के बाद टोटल सेल का 5-12% रॉयल्टी देना होता है. 

नियमो का पालन

फ्रेंचाइजी लेनें के लिए बड़ी इन्वेस्टमेंट करने के बाजवूद भी नियमो से बंधकर काम करना पड़ता है. 

क्योकि यह बिजनेस पूरी तरह से आपका नहीं होता है. 

अगर आपको बिजनेस का कोई एक्सपीरिएंस नहीं है तो आप लौ इन्वेस्टमेंट फ्रेंचाइजी बिजनेस इन इंडिया में शुरू कर सकते हैं.  

लेकिन किसी भी कंपनी का फ्रेंचाइजी खरीदने से पहले आपको सभी टर्म & कंडीशन अच्छे से पढ़ लेना चाहिए. 

अगर आप कंपनी के नियम अनुसार नहीं चल पाए तो आपको यह बिजनेस एक बोझ की तरह लगने लगेगा और जल्द ही आप इस बिजनेस को छोड़ने के बारे में सोचने लग जाएगे जबकि आपका काफी सारा पैसा इसमे लग चुका होगा. 

5/5 - (1 vote)

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment

x