क्या आप किराना दुकान का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं या फिर इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं , लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं कि आप कोई अगला कदम उठा पाए? तो ऐसे में किसी अच्छे बैंक से किराना दुकान के लिए बिजनेस लोन लेना आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.
हालांकि बहुत से लोगो को बैंक में बिजनेस लोन के लिए Apply करना और Loan Approval लेना कठिन या उबाऊ काम लगता है.
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है लेकिन आपको किराना दुकान के लिए बिजनेस लोन लेने की सख्त जरूरत है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे कि कैसे आप बड़ी आसानी से किराना दुकान के लिए बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते है. साथ में हम आपको बिजनेस लोन अप्रूवल का ट्रिक भी बतायेगे जिससे आपको 100% लोन मिल जाएगा.
बिना देरी किए आइए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि आप किराना दुकान के लिए बिजनेस लोन कैसे ले?
किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें
अगर आप खुद का किराना दुकान का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए आपको लोन की जरूरत है तो आगे दी जाने वाली जानकारी आपके लिए बहुत ही काम का साबित होगा.
आगे हम आपको उन बैंकों के नाम बताने वाले हैं जो किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें? में मदद करती है. साथ में हम आपको ये भी बताएंगे कि इन किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें ? के लिए आपको किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी और आप कैसे कर सकते है…
सबसे पहले बात करते हैं किराना दुकान के लिए लोन देने वाले बैंक के बारे में….
- SBI Bank
- Oriental Bank Of Commerce
- और IDBI Bank
किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें? हेतु SBI Bank में अप्लाई करे.
अगर आप किराना दुकान के लिए SBI Bank में अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इस बैंक से 50 हजार रु. से लेकर 10 लाख रु. तक बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
बता दें कि अगर आप 50 हज़ार रु. तक का लोन लेते हैं तो आपसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर एक रु. भी चार्ज नहीं किया जाएगा. वहीं अगर आप 50 हजार से 10 लाख रु. तक का लोन राशि लेते हैं तो इसके लिए आपको 0.5% का लोन प्रोसेसिंग फीस देना होगा.
किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें? हेतु Oriental Bank Of Commerce में अप्लाई करे.
SBI के बाद Oreintal BAnk Of Commerce दूसरा बैंक है जो किराना दुकान के लिए लोन देता है. अगर आप इस बैंक से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो यहां से आप 1 करोड़ रु. तक का लोन लें सकते है.
बता दें कि लोन की राशि को लौटाने के लिए आपको 3-7 साल का समय दिया जाएगा.
इस बैंक में लोन के लिए Apply करने से पहले आपको बैंक से सभी जरूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. इसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए.
किराना दुकान के लिए लोन कैसे लें? हेतु IDBI Bank में अप्लाई करे.
अगर आप ऊपर बताए किसी भी Bank से लोन नहीं लेना चाहते हैं तो आपके पास एक और ऑप्शन रह जाता है IDBI Bank.
जी हाँ, आप IDBI बैंक से किराना दुकान के लिए लोन ले सकते है. इस बैंक से आपको 5 करोड़ रू. तक का बिजनेस लोन मिल जाएगा.
यह एक बड़ी राशि है इतने रुपयों में आप बहुत बडा किराना दुकान खोल हैं या अगर पहले से कोई शॉप हैं तो उसे और भी बड़ा कर सकते है. जैसे ही आपका बिजनेस बड़ा हो जाएगा तो खुद ब खुद आपका इनकम बढ़ेगा. इनकम के पैसों से आप बड़ी जल्दी बैंक लोन चुकता कर देंगे.
किराना दुकान के लिए लोन लेने हेतु इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
- बिजनेस प्रूफ
- बैंक अकॉउंट डीटेल
- रेजिडेंस सर्टीफिकेट
- कासते सर्टिफिकेट
- आईडी. कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
कैसे करे किराना दुकान खोंलने के लिए लोन का आवेदन
- अगर आप किराना दुकान के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताए किसी भी बैंक में जाकर लोन लेने से जुड़ी सारी जानकारी हांसिल करनी होगी.
- बैंक कर्मचारी से पूरी जानकारी मिलने के बाद आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा. इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी सही से भरकर ऊपर बताए गए इम्पोर्टेट डाक्यूमेंट्स अटैच करके बैंक में जमा करने होंगे.
- इसके बाद आपके द्वारा जमा किए गए सभी डाक्यूमेंट्स का वेरिफकेशन किया जाएगा कि आप वाकई में लोन लेना चाहते हैं और ये सभी दस्तावेज एकदम असली है.
- अगर आप बैंक के सभी शर्तो पर खरा उतरते हैं और बैंक के नजरो में आप लोन के लिए योग्य व्यक्ति साबित होते हैं तो आपको किराना दुकान के लिए लोन का अप्रूवल दे दिया जाएगा.
और इस तरह से कुछ दिनों के भीतर आपके खाते में लोन राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.
ये है बैंक से बिजनेस लोन अप्रूवल लेने का ट्रिक
अगर आप चाहते हैं कि आपको जल्दी ही किराना दुकान खोंलने के लिए बिजनेस लोन मिल जाए तो लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप इन बातों का ध्यान जरूर रखे-
1. बिजनस लोन के लिए बिजनस प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाइए.
जी हां, लोन Approval के लिए अधिकतर Bank बिजनस रिपोर्ट की मांग करते है। इसलिए आपको पहले से बिजनेस रिपोर्ट तैयार कर लेना.
अगर आप नहीं जानते हैं कि बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाया जाता है तो इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें- project report format in hindi
2. क्लियर करें, क्यों लेना चाहते हैं बिजनेस लोन
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन लेने का कई वजह हो सकता है जैसे कि बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक जरूरतों को पूरा हेतु, बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आदि.
इसी तरह आप किराना दुकान खोंलने के लिए लोन लेने का आपका क्या खास वजह है? यह अच्छे से क्लियर कर लें.
किराना दुकान हेतु बिजनेस लोन लेने के लिए अगर आपके पास ठोस वजह होगा तो लोन अप्रूवल मिलने में आपको आसानी होगा और आप Loan के पैसे को सही से इन्वेस्ट भी कर पाएंगे.
3. कितने लोन की जरूरत पड़ेगी?
अगर आपको कन्फर्म नहीं है कि बिजनस शुरू करने के लिए आपको कितने रुपए के लोन की जरूरत होगी तो इससे अच्छा यही होगा कि आप लोन के लिए अप्लाई ही न करें.
लेकिन अगर आपको बिजनेस लोन की सख्त जरूरत है और आप चाहते हैं कि आपको लोन का अप्रूवल मिल जाए तो थोड़ा दिमाग दौड़ाइए और हिसाब-किताब लगाकर पता कीजिए आपको Exact कितने रुपयों की जरूरत पड़ सकती है.
अगर आप कम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको आगे चलकर पैसों की कमी हो सकती है वही अगर आप ज्यादा लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके पैसे फालतू में खर्च हो सकते हैं और आपको बाद में इस रकम के लिए ज्यादा पैसे भी चुकाने पड़ेंगे.
अगर आप इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो अब आपको पता है कि क्या करना है। अगर आप ऐसा करते है तो आपको Loan Approval मिलने का चांस बढ़ जाएगा.
4. चेक करें अपना क्रेडिट स्कोर –
कोई भी Bank या लेंडर लोन देने से पहले उस पर्सन का क्रेडिट स्कोर जरूर चेक करता है.
क्योकि क्रेडिट स्कोर इस बात को साबित करता कि कोई बंदा लोन लेने के बाद भविष्य में पैसे वापस लौटाएगा या नहीं.
इसलिए आपका क्रेडिट स्कोर ठीक-ठाक होना चाहिए। इसी के साथ कई Bank या संस्था उस व्यक्ति को लोन देना ज्यादा पसंद करती है जिसका बिजनेस मार्केट में पहले से अपना पकड़ बना चुका हो।
इसलिए लेंडर मांग करते हैं कि बिजनेस लोन Apply करने के लिए आपका बिजनेस कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए।
अगर आप इन सभी बातों पर खरा उतरते हैं तो किराना दुकान खोंलने के लिए आपको SBI, IDBI और Oriental Bank Of Commerce जैसे किसी भी बैंक में से आपको बिजनेस लोन मिलने की 100% गैरंटी है.