महिलाएं अब किसी भी फील्ड में पुरुषो से पीछे नहीं है। वे पुरुषो की कड़ी टक्कर दे रही है और देश की इकोनॉमी में अपना योगदान बढ़ा रही है।
सरकार महिलाओं को बिजनेस करने के लिए और रोजगार बढ़ाने के लिए स्पेशल लोन प्रोवाइड करती है।और यह दूसरे लोन की तुलना में कई एडवांटेज भी देती है जैसे की कम ब्याज दर और बिना गारंटी के लोन मिलना।
भारतीय महिला बैंक का उद्घाटन 19 नवंबर 2013 को डॉ. मनमोहन सिंह ने इंदिरा गांधी की 96वीं जन्म जयंती के अवसर पर किया था जिसका उद्देश्य महिलाओं को आसानी से लोन दिलाना था। महिला उद्यमियों को नया बिज़नेस शुरू करने या तो अपने मौजूदा बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करने के लिए यह बैंक कई प्रकार के लोन प्रदान करता है।
हम आपके भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन से संबंधित प्रश्नों जैसे की महिला बिजनेस लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन से है ?भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन में ब्याज दर कितना होता है ? और महिला बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे ?
भारतीय महिला बैंक से मिलने वाले बिजनेस लोन
भारतीय महिला बैंक तीन प्रकार के बिजनेस लोन देता है। तीनों लोन अलग-अलग जरूरत और लोन राशि ऑफर करती है।
BMB श्रृंगार
भारतीय महिला बैंक shringaar योजना ब्यूटी पार्लर, सलून खोलने, दुकानों की खरीद करने के लिए और बिजनेस के लिए आवश्यक चीजो की खरीदी के लिए दिया जाता है। इस लोन को लेने के लिए महिलाओं की उम्र 20 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिएं। इस लोन को चुकाने के लिए 7 साल तक का समय मिलता है और यह समय लोन राशि पर आधारित होता है। इस लोन को लेने के लिए महिलाओं को किसी भी प्रकार की गारंटी देने की जरूरत नही होती है।
BMB SME easy
स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज के लिए यह बढ़िया लोन है। इसमें बिजनेस की साइज के हिसाब से लोन दिया जाता है। इस योजना के द्वारा मैक्सिमम 20 करोड़ रुपए तक की लोन मिल सकती है और 1 करोड़ रुपए तक की लोन लेने के लिए जमानत की आवश्यकता नहीं होती है।यह लोन बिजनेस मैन, मैन्युफैक्चरिंग और सेवाओं के लिए ज्यादा उचित है।
BMB Annapurna
बीएमबी अन्नपूर्णा लोन खाद्य पदार्थों से सबंधित बिजनेस के लिए है। इससे महिलाएं कैटरिंग यूनिट, फूड प्रोसेसिंग, होटल और किचन खोलने के लिए लोन ले सकती है। इस लोन को लेने के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए। इस लोन को लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है और इस लोन का भुगतान करने के लिए आपको 3 साल तक का समय मिलता है।
BMB परवरिश
यह लोन उन महिलाओं के लिए है जो केयर सेंटर खोलना चाहती है। 21 साल से 55 साल तक की महिलाएं इस लोन का लाभ उठा सकती है। बीएमबी परवरिश लोन के भुगतान के लिए 4 साल तक का समय मिलता है।
महिला बिजनेस लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन में वेतनभोगी और स्वरोजगार महिला के लिए निम्न लिखित डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है –
वेतनभोगी महिला के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- Id proof (पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी)
- ऐड्रेस प्रूफ (लाइट बिल, टेलीफोन बिल)
- इनकम प्रूफ (पिछले तीन महीने का वेतन स्लिप, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट रिकॉर्ड, नवीनतम फॉर्म 16)
स्वरोजगार महिला के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- Id proof (आधारकार्ड , पैनकार्ड , वोटर आईडी)
- ऐड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट, प्रॉपर्टी टैक्स बिल, प्रॉपर्टी के दस्तावेज)
- इनकम प्रूफ (पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट रिकॉर्ड, पिछले 2 वर्षों का ITR, लाभ और हानि स्टेटमेंट रिकॉर्ड)
भारतीय महिला बैंक बिज़नेस लोन ऑनलाइन कैसे ले ?
BMB बिजनेस लोन ऑनलाइन लेने के लिए आपको नीचे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- paisabazaar.com पर जाए और अपने हिसाब से Loan चुने।
- आपकी प्रोफाइल के हिसाब से आपको कई बैंको की लिस्ट मिलेगी।
- लिस्ट में से भारतीय महिला बैंक को पसंद करे।
- लोन के लिए जरूरी सारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करे।
- इसके बाद बैंक द्वारा आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- फिर बैंक का लोन एप्लीकेशक फॉर्म भरे और जमा करे।
- बैंक से एप्रूव मिलने के बाद लोन आपके बैंक अकाउंट ट्रांसफर किया जाएगा।
भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन में ब्याज दर कितना होता है ?
भारतीय महिला बैंक लोन का ब्याज दर 10.15% से 13.65% के बीच में सालाना होता है।महिला उद्यमियों को ब्याज दर में 0.25% की रियायत दी जाती है।