मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी क्यों ले ,कैसे ले पूरी जानकारी 2023

Free join our 2k community
1/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों , जैसा कि आप पोस्ट के टाइटल को पढ़कर समझ चुके हैं कि आज किस टॉपिक के बारे मे बात की जाने वाली है.

तो ज्यादा समय न लेते हुए चलिए अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और जानते हैं किसी भी कंपनी की मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी क्यों ले ,कैसे ले?

Table of Contents

क्यों ले मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी

बिजनेस असिस्टेंट 

आप जिस भी कंपनी का मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेंगे, वो आपको पूरा टेक्निकल हेल्प प्रोवाइड करती है. यहां तक की बिजनेस को ग्रो करने के लिए कंपनी के तरफ से ट्रेनिंग भी दिया जाता है. 

मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग 

जो भी मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी कंपनी होता है , उनका मार्केट में पहले से अच्छा पहचान होता है. और इनके मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग करने का बेनिफिट आपको मिलता है. इससे आपके पास ज्यादा कस्टमर आ सकते हैं और आपकी सेल बढ़ सकती है. 

फ़ास्ट ग्रोथ 

अगर आप किसी भी कंपनी की मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेते हैं और उनका बोर्ड अपने शॉप पर लगाते हैं तो पब्लिक के ऊपर इसका अलग प्रभाव पड़ता है. और आपके कस्टमर बढ़ सकते हैं. 

मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेने के नुकसान 

ज्यादा इन्वेस्टमेंट- 

मार्केट में आप चाहे किसी भी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेने चले जाइए आपको शुरू से ही 1-5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना करना होगा. 

नियम से बंधकर रहना- 

अगर आप किसी भी कंपनी के मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो आपको उनके बनाए नियमो को सख्ती से फॉलो करना होगा. आप अपने मन से किसी दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट नहीं बेच सकते हैं. 

आपका कंट्रोल नहीं होगा- 

अगर आप पहले से कोई मेडिकल स्टोर चला रहे हैं तो क्या करना है , क्या नहीं ये सारे डिसिजन आप खुद से लेते होंगे लेकिन मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आप उस फ्रैंचाइज स्टोर में केवल cashcounter तक ही सीमित रहेंगे बाकी काम कंपनी खुद ही देख लेगी. 

कंपनी बंद , धंधा बंद- 

जी हाँ, दोस्तों अगर किसी वजह से कंपनी बन्द हो जाती है या आपको माल सप्लाई नहीं हो पाता है , तो इसका सीधा असर आपके बिजनेस पर देखने को मिलेगा. ऐसे में आपका धंधा भी बन्द हो सकता है. 

Best Medical Store Franchise In Hindi 

1. Medplus 

2. Sanjivani 

3.SastaSunder

4. Davaindia 

MedPlus+ की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

यह अपने आप में काफी बड़ा ब्रांड है. यह कंपनी तेलंगाना , आंध्रप्रदेश और कर्नाटक जैसे साउथ इंडियन राज्यों में ज्यादा फेमस है और यहां इनकी फ्रैंचाइज़ी ज्यादा एक्टिव है . 

  • स्टोर की संख्या – 2,100 + 
  • डेली कस्टमर सर्विस – 3,50,000+ 
  • एम्प्लॉई टीम- 14,000+ 

इस कंपनी की अलग-अलग ब्रांच हैं जैसे कि- Medplus Mart , Medplus Lense , Medplus Lab,

Medpuls+ की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए योग्यता –

  • आपके पास फार्मासिस्ट की क्वालिफिकेशन होनी चाहिए.अगर आपके पास यह क्वालिफिकेशन नहीं है तो कंपनी आपकी हेल्प करेगी. 
  • आपके पास कम से कम इंटरमीडिएट की एजुकेशन होनी चाहिए. 
  • काम करने की लगन 
  • बिजनेस मैनेज करने का स्किल 

इन्वेस्टमेंट- इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेना थोड़ा मंहगा पड़ता है क्योकि इसका बिजनेस मॉड्यूल थोड़ा अलग . अगर स्टोर खोलने में ओवरआल इन्वेस्टमेंट की बात करें तो 15-20 लाख रुपए का इंवेस्टमनेट आएगा. लेकिन अगर आपखे पास 6-7 लाख रुपए है तो कंपनी आपको लोन दिलाने में हेल्प करके यह फ्रैंचाइज़ी लेने में आपका सहायता करेगी. 

MedPlus Pharmacy फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करें  

अगर आप MedePlus+ की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो इसके लिए तो इसके लिए आप ऑनलाइन फॉर्म जमा नही कर सकते है. आपको सीधे कंपनी के टोल फ्री नंबर से कांटेक्ट करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.  

MedPlus CUSTOMER CARE

Whats App: +91 939 866 6000

Call: 040 6700 6700 (10 AM – 7 PM daily)

Email – 

Level 1 – General Enquiries

wecare@medplusindia.com

Level 2 – Escalation

escalations@medplusindia.com

Level 3 – Service quality

headservicequality@medplusindia.com

Level 4 – Grievance redressal

grievanceofficer@medplusindia.com

Karnataka

Contact Number- +91 8431002002.

Andhra Pradesh and Telangana

Contact Number- +91 8688581100

Tamil Nadu

Contact Number- +91 7305405500

Sanjivani की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

अगर आप संजीवनी की मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी खोलना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. आप संजीवनी के साथ मिलकर अपना मेडिसिन स्टोर खोल सकते हैं. 

यहाँ पर आपको एलोपैथिक , आयुर्वेदिक ,होम्योपैथिक , सर्जिकल प्रोडक्ट , OTC प्रोडक्ट और डेली यूज होने वाले प्रोडक्ट मिलते हैं. 

यह कंपनी भी इंडिया में बहुत तेजी से ग्रो कर रही है. 

संजीवनी फ्रैंचाइज़ी के लिए योग्यता- 

  • आपके पास 100-300 स्क्वायर फ़ीट का जगह होना चाहिए. 
  • आपके पास 18-20 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट होना चाहिए जिसमे 3,5 लाख रुपए का फ्रैंचाइज़ी फीस सहमिल शामिल है. 
  • इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने पर आपको 70% तक का ROI मिलेगा. 
  • इस कंपनी का फ्रैंचाइज़ी एग्रीमेंट 5 साल का है. 

अगर आप इस कंपनी की मेडिसीन स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो यह लाइसेंस लेने में आपका हेल्प करती है. 

Sanjivani Pharmacy फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यदि आप Sanjivani Pharmacy Franchise  के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे|

1. सबसे पहले Sanjivani Pharmacy की ऑफिसियल वेबसाइट में आईए.  

2. Home पेज पर आपको Contact Us का Option देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए.  

3. Contact Us  पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा. इस पर मांगी गई सभी जानकारी डाले.  

4. send Message पर क्लिक करके इसे भेज दें.  आपकी पूरी डिटेल Company के पास चली जाएगी. 

Sanjivani Pharmacy Franchise Contact Number

admin@sanjivanichemist.com

(011)29969665,9650181087

Address 

N.B. Marketing Pvt Ltd. 7,

Mehrauli Badarpur, Road, Opp Pilli Kothi,

Khanpur, New Delhi-110062

Sasta Sunder |Sastasundar Franchise Hindi

ये एक स्टार्टअप कंपनी है. जो काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. अगर आप मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी खोलने की सोच रहे हैं तो इनका प्लान काफी अच्छा है. आप Low Investment में इनका फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं. 

SastaSunder फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए Requirement- 

  • 120 फ़ीट का स्टोर 
  • और 2.5 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट 

प्रॉफिट- अगर आप इस कंपनी की मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो आपको 70% के आसपास ROI (Return On Investment) मिल जाएगा. 

Sastasundar Pharmacy फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करे | सस्तासूंदर फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई करने का तरीका- 

अगर आप  SastaSundar कंपनी Pharmacy Franchise  लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें.  

1. सबसे पहले गूगल में सर्च करके SastaSundar Pharmacy की ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाइए.  

2. Home Page के ऊपर आपको Become A Healthbuddy का Option दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक कीजिए.  

3. जैसे ही आप Become A Healthbuddy के ऊपर क्लिक करेगे आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आएगा. 

4. इस फॉर्म के अन्दर सभी जरूरी डिटेल भरे और भरी गई जानकारी को चेक कर लेने के बाद Submit पर क्लिक करके इसे सबमिट कर दे.  

इसके बाद Sastasundar Franchise Hindi देनें के लिए आगे का प्रोसेस कंपनी आपसे कांटेक्ट करके बताएगी.  

Sastasundar Pharmacy Franchise Contact डिटेल 

अगर किसी वजह से आपको कोई रिप्लाई नहीं आता है तो इन तरीको से कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं- 

Dava india की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

  • अगर आप इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो आपको 25% तक का मार्जिन मिल सकता है.   
  • इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आपको  7-8 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा.  
  • वही आपको 100-200 स्क्वायर फ़ीट जगह की जरूरत पड़ेगी. 

दवा इंडिया जेनेरिक मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी  के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे  

अगर आप DavaIndai जेनेरिक मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

1. सबसे पहले DavaIndia Generic Pharmacy  की ऑफिसियल website पर जाये |

2.  Home पेज पर  Franchise Enquiry का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे  फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. फॉर्म को डाउनलोड करके फिर भरके सभी डाक्यूमेंट्स के साथ कंपनी को सेंड करे |

4. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट करेगी |

Dava India Franchise Contact डिटेल 

  • ईमेल पता – care@davaindia.com
  • IVR – +91-8471009009
  • Head Office का Address-

DavaIndia Corporate Office- 1, Near Batliboi, Unity Industrial Estate, Pandesara, Udhna, Surat, Gujarat 394210

+91-728 485 8584

मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले [निष्कर्ष]

जब आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले तो पहले किसी से सलाह जरूर ले ले . कहीं ये न हो कि आप जल्द बाजी में फैसला ले और बाद में आपको पछताना पड़े. 

या फिर ये भी हो सकता है कि आप सस्ती फ्रैंचाइज़ी देखकर उस कंपनी का फ्रेंचाइजी ले ले और उस कंपनी का फ्रैंचाइज़ी आपके एरिया को सपोर्ट न करे. 

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment