Mintpro App से पैसे कैसे कमाए [₹50,000 महीना]

Free join our 2k community
5/5 - (1 vote)

दोस्तों , आज के समय मे जिंदगी का कोई ठिकाना नही है। कल जिसे हँसते मुस्कुराते देख रहे थे अगले दिन पता चला फला-फला वजह से उसका स्वर्गवास हो गया। 

जब कोई अनहोनी हो जाती है तो उस फैमिली पर क्या बीतती है ये शब्दों में बयां नही किया जा सकता है। 

किसी व्यक्ति के गुजर जाने पर भी उसके फैमिली को फाइनेंसियल support मिल सके इसीलिए लाइफ इन्सुरेंस का कॉन्सेप्ट लाया गया था और आज यह अच्छे से चल भी रहा है। 

लेकिन दोस्तों आज लगभग सब कुछ ऑनलाइन मोड़ में आ चुका है, इसलिए इन्सुरेंस का काम ऑनलाइन के मामले में पीछे क्यों रह जाए? इसी बात को ध्यान में रखते हुए 11 मई 2017 को Fintech blue solutions private limited कंपनी ने Turtlemint Pro के नाम से एक app लॉच किया था।

इस app को शार्ट में Mint Pro के नाम से भी जानते है। 

आइए आपको डिटेल में बताते है कि kya hai Mint Pro app और कैसे कमा सकते हैं आप इससे पैसे। 

Mint pro app kya hai? 

What is Mintpro app in Hindi-  mint pro ऐप बेसिकली एक इन्सुरेंस ऐप है, जिस पर आप न केवल अपने इन्सुरेंस बिजनेस को मैनेज कर सकते हैं बल्कि आप इसमें अलग-अलग तरीको से पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आप एक इन्सुरेंस एजेंट है या बनने की सोच रहे है तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही यूजफुल साबित होगा। 

Mintpro App detail in hindi

ऐप का फुल नामTurtlemint Pro
ऐप का प्रकारइन्सुरेंस सर्विस
ऐप लॉन्च डेट11 मई 2017
App का साइज9.3 MB
Play Store रेटिंग4.5
टोटल डाउनलोड10 लाख+
कंपनी का नाम Fintech blue solutions private limited

क्यों है यह ऐप इतना पॉपुलर

No.1 फाइनेंसियल एडवाइजर ऐप

इस ऐप का सिस्टम ऐसा है कि यह अपने आप मे एक No.1 फाइनेंसियल एडवाइजर ऐप है।  

50 हजार महीना कमाई

इस ऐप के जरिए लोग 50 हजार से लेकर महीने का 5 लाख रुपए कमा रहे हैं । 

बेस्ट टूल & कंटेंट

सेल जनरेट करने के लिए इस ऐप में आपको बेस्ट टूल और कंटेंट प्रोवाइड किया जाता है

ऑनलाइन ट्रेनिंग

अगर आप इन्सुरेंस बिजेनस में अभी नए नए ही है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है। इस ऐप के जरिए हर हफ्ते आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी।

नो टारगेट

अगर आप इस ऐप के जरिए काम करते हैं तो आप देखेंगे कि यहां पर किसी भी तरह का टारगेट नही  थोपा जाता है। यानी आप टेंशन फ्री रहेंगे। 

फ्लेक्सिबल टाइम

इस ऐप के जरिए जब चाहे तब काम कीजिए और जब चाहे तब आराम कीजिए। आपको यहां पर समय की कोई पाबंदी देखने मो नहीं मिलेगी। 

ऐसे बनाए Mintpro ऐप में अपना एकाउंट

mintpro download from play store
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।
mint pro app login
  • आपको Create an account/sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आपको अगले स्क्रीन पर मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ आप अपना पर्सनल नंबर डाले और कंटिन्यू पर क्लिक करके एक-आध सेकेंड OTP का इंतजार करें।
Montero login mobile verification
  • आपने जिस नंबर को फिल किया है अगर वह आपके मोबाइल में लगा हुआ है तो OTP खुद से फिल हो जाएगा।
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस खुलकर आएगा
mint pro app login steps
  • अगर आप इन्सुरेंस बिजनेस में अभी नए नए ही है तो आपको पहले दिख रहे starter के ऑप्शन पर क्लिक करना है। लेकिन अगर आपको इस बिजनेस का एक्सपीरियंस है तो आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note– यहां पर मैं स्टार्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके create new account के आगे का प्रोसेस बता रहा हूँ।।

  • अगले स्क्रीन पर अब आपको अपना नाम और ईमेल आईडी देने के लिए कहा जाएगा। तो आप अपना ओरिजिनल नाम और ईमेल आईडी की जानकारी दे दें। और create your account  के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
mintpro login details filling
  •  बधाई हो ! आपका Mintpro ऐप में एकाउंट बन चुका है । आपके सामने इस तरफ का Dashboard दिखाई देगा। 
mintpro app dashboard

इस ऐप के डैशबोर्ड में आपको कई तरह के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। आपको इन सब के बारे में थोड़ा-थोड़ा बता रहा हूँ। क्योकि डिटेल में बताऊँगा तो यह आर्टिकल बहुत लंबा हो जाएगा। और फिर आपको इससे पैसे कमाने का तरीका भी तो बताना है। 

Mintpro ऐप के फीचर

1. सर्च बार 

इस ऐप के सबसे ऊपर में आपको एक सर्च बार दिखाई दे रहा होगा। यहां पर आप किसी भी इन्सुरेंस कंपनी या उनके स्कीम को सर्च कर सकते हैं जैसे कि LIC Jeevan Anand .जब आप सर्च बार पर क्लिक करेंगे तो आपको और भी कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे कि पोस्टर, आर्टिकल, वीडियो आदि।

2. Sell, Grow ,Learn

सेर्च बार के नीचे ही आपको सेल , ग्रो ,लर्न का ऑप्शन दिख जाएगा।इनसे आप ये चीजें कर सकते हैं-

  • सेल पर क्लिक करके आप अपने क्लाइंट को अलग -अलग तरह के इन्सुरेंस बेच सकते हैं जैसे कि कार इन्सुरेंस, बाइक इन्सुरेंस , कमर्शियल व्हीकल ,हेल्थ इन्सुरेंस, पर्सनल एक्सीडेंट और टर्म लाइफ इन्सुरेंस। इन्ही सब के नीचे आपको कुछ और भी ऑप्शन देखने को मिल जाएगे। 
  • ग्रो के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको वो सभी ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं  जो आपके business को  आगे बढ़ाने के लिए जरूरी हैं। जैसे कि अलग-अलग इन्सुरेंस के लिए प्लान,business वेबसाइट, क्लाइंट को कंटेंट शेयर करने लिए पोस्टर टेम्पलेट वगैरह।
  • Learn में आपको वीडियो कोर्स देखने को मिल जाते हैं,जिनसे आप सकते है कि कैसे आप एक सफल इन्सुरेंस सेलर अपने ,लोगो को ऑनलाइन कैसे कॉन्विएन्स करे कि वो प्लान खरीदने के लिए हां कर दें वगैरह-वगैरह। 

अभी आपने जो चीजें जाना है वही आपको इस ऐप के डैशबोर्ड में स्क्रॉलडाउन करने पर मिलेगा। इसलिए इन पर समय बर्बाद नही करते है। आप इन्हें खुद से चेक कर लीजिएगा।

इतना सब कुछ जान लेने के बाद चलिए अब अपने मेन मुद्दे पर आते है। और जानते है कि इस ऐप से कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं-

Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye

Mintpro ऐप में Refer & Earn से कमाए पैसे

mintpro reffer and earn

स्टेप 1: डैशबोर्ड में दिए गए Refer & Earn के ऑप्शन पर क्लिक करें और शेयर बटन का इस्तेमाल करके अपने रेफ़रल लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

स्टेप 2: स्टेप 1 में आपके द्वारा अपने फ्रेंड को शेयर किए गए लिंक के जरिए ऐप डाउनलोड करने के लिए कहें।

स्टेप 3: टर्टलमिंट प्रो की सुविधाओं का इस्तेमाल करने में अपने फ्रेंड का हेल्प करें।  आपका फ्रेंड ऐप में एक्टिव होने के बाद 500 AP तक मिलेगा।

चरण 4: आपके फ्रेंड के एक्टिव स्थिति के आधार पर आपको 4000 AP तक मिलेगा।

टर्म & कंडीशन

 1. आप अनलिमिटेड रेफरल कर सकते हैं और इसके माध्यम से कमा सकते हैं।

 2. अपने फ्रेंड की एक्टिव स्टेटस के आधार पर 4000 AP तक मिलेगा।  अधिक जानने के लिए अपने RM से संपर्क करें

 3. आपके रेफ़रल लिंक से ऐप इंस्टॉल करने वाले आपके फ्रेंड को पहली बार ऐप पर एक्टिव होने पर 500 एपी तक का स्क्रैच कार्ड मिलेगा।

 4. आप अपने द्वारा किए गए सभी रेफ़रल के लिए प्रति वर्ष केवल 20,000 AP तक कमा सकते है

5. सेल एम्प्लाई को रेफ़रल कर्मचारियों के लिए भर्ती क्रेडिट नही किया जाएगा।

 6. यह earning program सीमित समय के लिए है और टर्टलमिंट अपने इस रेफरल नीति में बदलाव कर सकता है।

 7. आपके रेफ़रल को तभी लीगल माना जाएगा जब आपके फ्रेंड ने किसी अन्य डिवाइस पर उपरोक्त रेफ़रल लिंक का इस्तेमाल करके ऐप डाउनलोड किया हो।

 8. यदि आपका मित्र टर्टलमिंट प्रो के लिए पहले ही साइन अप कर चुका है या किसी अन्य माध्यम से टर्टलमिंट प्रो से जुड़ा है, तो वह रेफरल के लिए एलिजिबल नहीं होगा।

 9. सभी भुगतान जो रेफरल कार्यक्रम का प्रयोग करने के बाद अर्जित हो सकते हैं या नहीं हो सकते हैं, पूरी तरह से टर्टलमिंट प्रो द्वारा निर्धारित किए जाएंगे और उसके बाद टर्टलमिंट प्रो इस तरह के रेफरल के लिए सही समझे जाने वाले रेफरल शुल्क का भुगतान कर सकता है या नहीं भी कर सकता है।

 10. रेफरल पुरस्कार पूरी तरह से टर्टलमिंट प्रो के विवेक पर ऐसे समय में वितरित किए जा सकते हैं जो आपके द्वारा किए गए रेफरल के प्रसंस्करण के बाद टर्टलमिंट प्रो के लिए उपयुक्त हो सकता है बशर्ते कि आपने पुरस्कार प्राप्त करने के लिए रेफरल के महीने में कम से कम एक बिक्री के साथ टर्टलमिंट प्रो खाता सत्यापित किया हो।

 12. टर्टलमिंट प्रो अपने विवेकाधिकार पर सभी अधिकार सुरक्षित रखता है:

  • आपको जो इनाम दिया गया है, उसके मुकाबले इनाम की राशि बदलें;
  •  इस रेफरल या इसी तरह के कार्यक्रम के संबंध में किसी भी नीति सुविधाओं, नियमों और शर्तों और/या किसी भी भुगतान शर्तों में संशोधन करें;  तथा
  • बिना किसी पूर्व लिखित सूचना के किसी भी प्रस्ताव को बंद कर दें, लेकिन रेफरल कार्यक्रम तक सीमित नहीं है।

Mintpro ऐप में ऑफर सेक्शन से रुपए कमाए

Montero earn money from offer

जब आप ऑफर्स के ऑप्शन पर करेगे तो आपको ये चीजें देखने को मिलेगी-

1.स्पिन द व्हील

यह व्हील हर शुक्रवार को 24 घण्टे के लिए लाइव रहता है। उस दिन आप किसी भी समय व्हील को 10 बार स्पिन कर सकते हैं।

आपके व्हील का नीडल जिस वैल्यू पर आकर रुक जाएगा उसके बदले आपको स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा। यह आपको रिवॉर्ड सेक्शन में देखने को मिल जाएगा। यहाँ से आप 10,000 Rs. तक का स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं।

2. प्ले द क्विज 

Offer सेक्शन के प्ले द क्विज ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको तीन  तरह के क्विज देखने को मिलेगा।

हर क्विज को खेलने के लिए अलग-अलग टाइम फिक्स किया गया है- 

  • पहले क्विज का नाम मालामाल मंडे है। आप इस क्विज को सोमवार के दिन 24 घंटे में से किसी भी टाइम खेल सकते हैं।
  • दूसरे क्विज का नाम वाइज वेडनेसडे है। आप इसे बुधवार के दिन किसी भी टाइम खेल सकते हैं।
  • तीसरे क्विज का नाम स्मार्ट संडे है। आप इसे हर रविवार को 24 घण्टे में से किसी भी समय खेल सकते हैं। 

Note- इन सभी क्विज पर आपको 25,000 Rs. तक का स्क्रैच कार्ड जीतने का मौका मिलता है। 

Mint pro ऐप के जरिए इन्सुरेंस पॉलिसी बेचकर पैसे कमाए

अभी तक आपने mintpro ऐप से पैसे कमाने के जिन तरीको के बारे जाना है वो सब इस ऐप का प्रमोशन करने के लिए मार्केटिंग करने का तरीका है। हो सकता है कि आने वाले समय मे क्विज या refer & earn का सिस्टम बंद हो जाए।

क्योकि इस ऐप से पैसा से कमाने का मेन जरिया इन्सुरेंस पॉलिसी को सेल करना है।  और यह तरीका कभी बंद नही हो सकता है। क्योकि कंपनी का मेन  बिजनेस यही है। 

आगे हम आपको डिटेल में बतायेगे कि कैसे आप पॉलिसी बेच सकते है, इसके लिए आपके पास क्या योग्यता होना चाहिए , किस पॉलिसी को सेल करने पर आपको कितना commission मिलेगा वगैरह-वगैरह। 

Mint pro पॉलिसी बेचने के लिए योग्यता- 

अगर आप mint pro की पॉलिसी बेचना चाहते है तो इसके लिए आपके पास ये मामूली सी योग्यता होना चाहिए-

1.आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।

2. आपने मिनिमम 10th तक की पढ़ाई पूरी की हो। 

अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करें

Mint pro की पॉलिसी की बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको अपना प्रोफाइल कम्पलीट करना होगा। 

इसके लिए आपको Turtlemint pro ऐप को खोलना है जिसे आपने पहले  प्लेस्टोर से इनस्टॉल किया था। 

अब आपको लेफ्ट साइड में प्रोफाइल का आइकॉन दिख रहा होगा इस पर क्लिक कीजिए। 

अब आपको 3 स्टेप में अपना प्रोफइल कम्पलीट करना है। 

स्टेप 1 में आपसे ये जानकारी मांगी जाएगी-

  • पैन कार्ड डिटेल
  • आधार कार्ड डिटेल
  • बैंक डिटेल 
  • एजुकेशन डिटेल
  • बिजनेस इन्फॉर्मेशन
  • पर्सनल डिटेल

स्टेप 2 में आपको अपना वेरिफकेशन करना होगा।

स्टेप 3 में आने के बाद अब आप अपना बिजेनस शुरु कर सकते हैं। और पॉलिसी बेच कर पैसे कमा सकते है।

कितना commission मिलेगा?

अलग- अलग तरह के पॉलिसी को सेल करने पर अलग comision दिया जाता है। 

For example- अगर आप health insurance policy बेचते हैं तो आपको 250 रुपए का एक्स्ट्रा इनकम मिलेगा। वहीं अगर आप Commercial Vehicle की Policies बेचते हैं तो आपको 400 Rs. का एक्सट्रा इनकम कमाने का मौका मिलता है। 

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment