जानना चाहते हैं मोबाइल एक्सेसरीज का व्होलसेल बिजनेस कैसे करें?
तो , स्वागत है आप सबका एक बार फिर से आपके अपने ब्लॉग Earningmitra में।
दोस्तों , मोबाइल फोन आज एक ऐसी इंडस्ट्री बन चुकी हैं जिसमें हर दूसरे महीने Apple और Xiaomi जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी नए-नए फीचर्स के साथ न्यू मॉडल का स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं।
और Market में जब भी कोई नया फोन लॉन्च होता है, इसके साथ उसके अन्य पार्ट जैसे कि बैक कवर , चार्जर,एयर फोन वगैरा की जरूरते भी साथ-साथ आती हैं।
ऐसे मे खुद ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मोबाइल एक्सेसरीज के बिजनेस का फ्यूचर कितना सुनहरा है।
आज के इस अर्टिकल में हम आपको बताएगे कि क्यों आपको मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस करना चाहिए और इसके साथ ही आप डिटेल में यह भी जानेंगे कि कैसे आप इसका व्होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
मोटा-मोटा कहा जाए तो आज का यह अर्टिकल बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है, इसलिए लास्ट तक जरूर बने रहें।
क्यों करें मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस
1. 12 महीने चलने वाला बिजनेस
यह बिजनेस साल के 12 महीने चलता है. अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो आपको कभी भी मंदी देखने को नहीं मिलेगा।
2. लो इन्वेस्टमेंट
मोबाइल एक्सेसरीज से जुड़े प्रोडक्ट सस्ते दामो में मिल जाते हैं. इसलिए जब आप स्टॉक खरीदने जाएगे तो आपको भी बहुत ज्यादा पैसे इंवेस्ट नहीं करने पड़ेंगे.यानी यह एक लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आईडिया है।
3. Growing सेक्टर
जिस तरह दिन-ब-दिन लोग कीपैड से स्मार्टफोन की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं उसे देखकर आप खुद भी कह सकते हैं कि मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस आने वाले समय में और भी ग्रो करेगा।
कैसे शुरू करें मोबाइल एक्सेसरी का होलसेल बिजनेस
अगर आप खुद का मोबाइल एक्सेसरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. क्योकि इसके लिए आपको न तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगाने की जरूरत है और न ही बहुत बड़ा शॉप चाहिए।
मोबाइल एक्सेसरी का बिजनेस करने के लिए जरूरी चीजें-
1. शॉप ।
2. किस मोबाइल के लिए कौन सा एक्सेसरी फिट रहेगा इसका नॉलेज।
3 mobile के लिए एक्सेसरी का अभी wholesale price क्या है? इसको जानना।
4.प्रॉपर इन्वेस्टमेंट।
ऐसे शुरू करें मोबाइल एक्सेसरी का व्होलसेल बिजनेस
मार्केट रिसर्च करें।
इस बिजेनस को शुरू करने से पहले अगर आप मार्केट रिसर्च का काम कर लेते हैं तो आप बहुत ज्यादा फायदे में रहेंगे।
Market रिसर्च से आपको अपने बिजनेस सेक्टर में आपके कंपटीटर के बारे में पता चल जाएगा।
वो क्या करते हैं , कैसे करते हैं आपको इन सब बातों की जानकारी हो जाएगी।
अगर आपको नहीं पता कि आपके कंपटीटर कहाँ से सस्ते दाम में माल मंगाते हैं तो इसका खुलासा भी आप मार्केट रीसर्च से कर सकते हैं।
और बाद में अपने लिए भी वहीं से उसी दाम में माल आर्डर कर सकते हैं ।
बिजनेस लाइसेंस बनवाए
किसी भी होलसेल बिजनेस को करने के लिए लाइसेंस या लीगल डाक्यूमेंट्स का होना बेहद जरूरी होता है।
ताकि आप सीना थोक के कह सके कि आप एक लीगल बिजनैस मैन हैं।
- इस बिजनस की शुरुआत करने के लिए आपके पास ट्रेड लाइसेंस होना चाहिए। इस लाइसेन्स को आप अपने नगर पालिका या लोकल अथॉरिटी से बनवा सकते हैं।
- अगर आपके बिजनेस का सालाना टर्नओवर 20 लाख से ऊपर जाता है तो आपको GST नंबर बनवाने की आवश्यकता भी होगी।
- इसके अलावा आप प्रोपराइटरशिप के तहत अपने बिजनेस को भी रजिस्टर करा सकते हैं।
- पैसों के लेन-देन के लिए आपको अलग से बिजनेस अकॉउंट भी खुलवाना चाहिए जिससे आपको पर्सनल मनी और बिजनेस के पैसे का अलग- अलग हिसाब किताब रखने में आसानी हो।
मोबाइल एक्सेसरी डिस्ट्रिब्यूर
जब आप इतना सब कुछ कर लेंगें तो इसके बाद आपको एक अच्छा डिस्ट्रिब्यूर ढूढना होगा , क्योकि बिना मॉल का स्टॉक लाए आप इस बिजनेस का श्री गणेश नही कर सकते हैं।
मोबाइल एक्सेसरी का होलसेल बिजनस शुरू करने के लिए कोशिश करें कि आप ऐसा डिस्ट्रिब्यूर ढूंढे जो आपको सस्ते दाम में माल मुहैया करा सके।
बेस्ट डिस्ट्रिब्यूर ढूढ़ने के लिए आप मार्केट रिसर्च के दौरान पता लगे डिस्ट्रिब्यूर से काल पर बात कीजिए।
अगर आपसे हो सके तो फेस-टू -फेस मिलकर आप उनसे बात कीजिए।
इससे आपको रिलेशनशिप बनाने में हेल्प मिलेगी और आप भी यह बात अच्छे से जानते हैं कि व्यापार में व्यवहार का होना कितना जरूरी होता हैं।
बाई चांस अगर आपको कोई मोबाइल एक्सेसरी डिस्ट्रिब्यूर नहीं मिलता है तो आप डायरेक्ट मोबाइल कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए नए व्होलसेलर या डिस्ट्रिब्यूर की तलाश करती हैं ।
अगर आपको मौका मिल जाता है तो इस बिजेनस को शुरू करने के लिए आपका आधा काम यही जाएगा और आगे क्या करना है इसके लिए कंपनी आपको खुद ही गाइड करेगी।
लिमिटेड स्टॉक रखें
अक्सर हम देखते हैं कि डिस्ट्रिब्यूर व्होलसेलर को ज्यादा स्टॉक खरीदने के लिए प्रेशर देता है । ताकि कंपनी की सेल ज्यादा हो और उन्हें ज्यादा commisso मिले।
लेकिन आपको बिल्कुल भी ऐसा नही करना है। हमारे कहने का मतलब है बिजेनस के शुरुआत में अपने बजट से ज्यादा का स्टॉक न रखें।
पहले इस बिजनेस का थोड़ा एक्सपीरिएंस ले और मार्केट को समझे। कुछ समय बाद आपको खुद से समझ आने लगेगा कि आगे आपको क्या करना है, धीरे- धीरे करके आप खुद से ज्यादा स्टॉक रखने के बारे में सोचें सकते हैं।
आपको अपने स्टॉक में इन मोबाइल एक्सेसरी को जरूर रखना चाहिए–
Mobile accessories list
power bank
Selfie stick
Data cable
Screen protector
Mobile Phone Charger
Car Charger
Mobile Camera Lens
Mobile Screen Enlarger
Bluetooth Accessories
Mobile cover
Sim Card Backup Device
Phone stand
Earphone Case
व्होलसेल बिजेनस के लिए खोले स्टोर
मोबाइल एक्सेसरी से जुड़े चीजो का साइज छोटा ही होता है। यानी इनका स्टॉक रखने के लिए आपको बहुत ज्यादा स्पेस की जरूरत नही होगी।
आप कम से कम 100 वर्ग फुट के जगह में इस बिजेनस की शुरुआत कर सकते हैं , लेकिन लोकेशन को लेकर थोड़ा ध्यान रखना होगा।
आपका यह स्टोर मार्केट के आसपास किसी ऐसे जगह पर हो जहाँ से माल की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए बड़े-बड़े वाहन आसानी से आ जा सके।
यहाँ जानिए क्या रखें अपने मोबाइल दुकान का नाम
पाई-पाई का रखें हिसाब
बिजेनस की शुरुआत में आपको अपने हर तरह के इन्वेस्टमेंट का हिसाब-किताब रखना होगा।
जैसे कि आपने कितने का स्टॉक मंगाया है, कितना बिक गया है।
मार्केट में किसका कितना उधार है, किसका पेमेंट अभी तक नही आया वगैरह।
अगर आप इन बातों का हिसाब-किताब बनाकर रखेगे तो आप घाटे से बचते रहेंगे और सही से अपना प्रॉफिट निकाल पाएंगे।
इन्वेस्टमेंट
अगर इस बिजनेस को लेकर टोटल इन्वेस्टमेंट की बात की जाए यह कई चीजो पर डिपेंड करता है।
जैसे कि-
- क्या आप खुद का स्टोर बनवा रहे हैं या फिर पैसे बचाने के शॉप किराए पर ले रहे है?
- इसके डेकोरेशन में कितना खर्च करते हैं?
- पहली बार आप कितना स्टॉक मंगाते हैं?
इन बातों को ध्यान में रखते हुए अगर मिनिमम इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो यह आपको लगभग 1 से 1.5 लाख के आसपास पड़ेगा।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए नहीं है पूरे पैसे- जानिए कैसे मिल सकता है आपको बैंक से लोन
प्रॉफिट
दोस्तो, मोबाइल एक्सेसरी के बिजनेस के प्रॉफिट मार्जिन के बात करें तो यह तगड़ी कमाई देने वाला बिजनेस है। आप यहाँ से 70%-80% प्रॉफिट कमा सकते हैं। यानी आप अपने प्रोडक्ट को लगभग दुगने दाम में बेच सकते हैं। जो कि आसानी से बिक भी जाता है।
जब आपका यह बिजनेस तरक्की करने लगेगा तो आप यहां से महीने का 50,000 रुपए आराम से कमाने लग जाएंगे।
मोबाइल एसेसरीज बिजनेस कैसे शुरू करें [निष्कर्ष]
तो दोस्तो अगर आप ऊपर बताए गए बातों को फॉलो करते हैं तो कही न कही आप एक सक्सेसफुल बिजेनस खड़ा कर सकते हैं।
सबसे बड़ी यह है कि हम आपको केवल रास्ता दिखा सकते हैं कि कैसे आप मोबाइल एक्सेसरी का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन इस पर चलना तो आपको ही पड़ेगा।
इसलिए इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मेहनत का होना बेहद जरूरी है।
उम्मीद करते है कि आज के आर्टिकल में दी गईनजानकारी से आपको अपना मोबाइल एक्सेसरी बिजेनस शुरू में काफी हेल्प मिलेगा।