टेलीकम्युनिकेशन विभाग सेल टावर से निकलने वाले रेडिएशन के लिए ज्यादा सख्त निर्देश को फाइनल करने के प्रोसेस में है।
बिल्डिंग के ऊपर लगे मोबाइल फोन टावर इंसान की सेहत के लिए नुकसानदायक है। विशेषज्ञों के अनुसार लंबी अवधि तक मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन मोबाइल टावर से ज्यादा होते हैं।
टेलीकॉम टावर की एक सुविधा यह है कि एक ही यूनिट में कई टेलिकॉम होते हैं। वही एक ही टेलीकॉम टावर कई कंपनी के लिए सिंगनल डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साल 2006 मे सरकार ने एक पॉलिसी बनाई थी जिसमें टावर के इंस्टॉलेशन के लिए गाइडलाइन और रेगुलेशंस बनाए गए थे। इस गाइडलाइन के मुताबिक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को टावर लगाने से पहले सरकार से मंजूरी लेना होता है
मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश | मोबाइल टावर लगाने के लिए नियम
साल 1986 के एनवायरमेंट एक्ट और अंतर्गत बनाए गए नियमों के अनुसार, सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के समय नीचे दिए गए निर्देशों का सख्त पालन करना होगा-
- स्कूल और हॉस्पिटल के भीतर बेस स्टेशन एंटेना (Base station एंटेना) इंस्टॉलेशन से बचें क्योंकि बच्चे और रोगी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के प्रति अधिक प्रतिरोधशील होते हैं।
- नैरो लेन मे Base station एंटेना इन्स्टालेशन से बचें ताकि किसी भी भूकंप या तूफानी हवा से जुड़ी आपदाओं के खतरे को कम किया जा सके
- Base station एंटेना नजदीकी बिल्डिंग से कम से कम 3 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। एंटेना सीधे किसी भी बिल्डिंग से सामने नहीं होना चाहिए और एंटेना का नीचे वाला भाग भी कम से कम 3 मीटर ऊंचाई पर हो।
- अगर किसी विशेष क्षेत्र में कई ट्रांसमीटर है तो एक कॉमन टावर इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग किया जा सकता है, जिसके लिए एक नोडल एजेंसी से कोआर्डिनेशन की जा सकती है।
- Base Station एंटेना साइट तक आम पब्लिक को पहुँचने से रोकने के लिए तार की बाद या रूफ के दरवाजे पर लॉक लगा देना चाहिए। टावर साइट तक मेंटेनेंस पर्सन का पहुँच भी पहुंच कम से कम रखा जाना चाहिए
- Base Station Antenna साइट पर साइन बोर्ड या वार्निंग साइन लगे होते हैं जो क्लीयरली दिखाई देने चाहिए। एंट्रेंस में वार्निंग साइन लगा होना चाहिए।
- वार्निंग साइन मेंटेनेंस पर्सन को भी लंबे समय तक रुकने से मना करता है। साइन बोर्ड में यह टेक्स्ट हो सकता है- Danger! RF radiations, Do not enter! , Restricted Area.
- ऑपरेटर और मेंटेनेंस पर्सन, जो रेडियो फ्रिकवेंसी डिवाइस के साथ काम कर रहे होते हैं विशेष रूप से टावर और अन्य आउटडोर साइट पर Base Station एंटेना के साथ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन से सुरक्षित रखने की जरूरत है। ऑपरेटर और मेंटेनेंस पर्सन को डिवाइस से होने वाले संभावित खतरों के लिए शिक्षित किया जाना चाहिए।
सभी स्थानीय अधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के लिए अनुमति देने से पहले उपरोक्त निर्देशों का ध्यान रखा जाए।
टावर की लोकेशन
2006 में तय किए गए निर्देशों के अनुसार, टावर लगाने के लिए नियम और कानून बनाए गए हैं। हॉस्पिटल और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के 100 मीटर के रेडियस के अंदर टावर लगाना मना है, परंतु लेकिन इनका पालन नहीं हो रहा है क्योंकि कई टावर बिना गाइडलाइन का ध्यान रखे ही नजर आ रहे हैं। टावर की लोकेशन के संबंध में सेल्यूलर ऑपरेटर को टावर के इंस्टॉलेशन के लिए आवासीय इलाकों से बचना चाहिए-
- टावर की लोकेशन में पहली प्राथमिकता जंगली इलाको को दिया जाना चाहिए।
- दूसरी प्राथमिकता आवासीय निवास इलाके से दूर खुले या पब्लिक इलाके मे देना चाहिए।
- अगर टावर को निवास इलाके में लगाना जरूरी है तो उसे खुले मैदानों या पार्क में नहीं लगाया जाना चाहिए। साथ ही रिहायशी मकानों के मालिकों से सहमति लिए बिना टावर नहीं लगाया जाना चाहिए।
- टावर को रिहायशी बिल्डिंग, स्कूल और हॉस्पिटल के 100 मीटर के रेडियस के अंदर लगाना मना है।
अनुमति या डॉक्यूमेंट की जरूरत
Designated institute से structural safety certificate:
अगर टावर स्कूल की बिल्डिंग पर लगाया जा रहा है तो बिल्डिंग में टावर लगाने के लिए Designated institute से structural safety सर्टिफिकेट लेना बहुत महत्वपूर्ण है।
Authority से सहमति: मोबाइल फोन ऑपरेटर और बिल्डिंग ओनर को नगर पालिका या संबंधित अथॉरिटी से सहमति लेनी पड़ती है। इसलिए ध्यान रखें कि स्कूल या बिल्डिंग मालिक ने टावर लगवाने के लिए संबंधित अथॉरिटी से जरूरी अनुमति प्राप्त कर ली है।
Indemnity Bond (क्षतिपूर्ति बांड):
टावर इंस्टॉलेशन के लिए ऑनर या सर्विस प्रोवाइडर से यह बांड मांगा जाता है। Indemnity Bond टावर से किसी भी दुर्घटना के कारण हुए नुकसान या चोट की जिम्मेदारी को उठाने के लिए होता है।
दिल्ली मुंबई चेन्नई हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में नागरिक सहयोग के द्वारा इलीगल सेल फोन टॉवर्स को हटाने की मुहिम शुरू की गई है।
नागरिकों ने देखा है कि कई हाउसिंग सोसायटी सर्विस प्रोवाइडर को किराए के लिए टावर लगाने की अनुमति दे रहे हैं ऐसे टावर को लगाने से पहले डेवलपमेंट कंट्रोल रूल के अनुसार बिल्डिंग की स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी को चेक करना जरूरी है
मोबाइल टावर लगाने के लिए नियम [निष्कर्ष]
टेलीकॉम टावर का एक फायदा यह है कि एक ही टावर में कई टेलीकॉम प्रोवाइडर का सिग्नल आ सकता है वहीं एक ही टावर कई कंपनी के सिग्नल डिसटीब्यूट करने के लिए यूज किया जा सकता है। सरकार ने 2006 में एक पॉलिसी बनाई जिसमें टावर इंस्टॉल करने के लिए गाइडलाइंस , रूल और रेगुलेशन तैयार किए गए थे। गाइडलाइन के अनुसार मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को टावर इंस्टॉल करने से पहले सरकार से मंजूरी लेना पड़ता है