दोस्तों पिछले कुछ समय से, नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत ही पोपुलर बिजनेस मॉडल बन गया है। इस बिजनेस मॉडल के साथ जुड़कर, बहुत से लोगों ने अपने सपने पूरे किए हैं और आज एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर सामने उबर कर आ रहे हैं। लेकिन क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान पता है ? अगर नही, तो बता दें कि इस बिजनेस मॉडल में कुछ कमी भी है जिससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग से होने वाले नुकसान से अंजान हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टॉपिक पर पूरी जानकारी देंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि इस बिजनेस मॉडल के लिए जरिए सफल होना इतना आसान नहीं है। इसमें बहुत सी मुश्किलें का सामना करना पड़ता है। अगर आप इन चीजों को नजरंदाज कर देते हैं तो, आगे चलकर आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Table of Contents
नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान
आइए हम आपको एक-एक करके नेटवर्क मार्केटिंग से होने वाले नुक्सान के बारे में बताते हैं-
सभी लोग नेटवर्क मार्केटिंग से अमीर नहीं बनते।
दोस्तों शायद आपको इसके बारे में पता नहीं होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले लोगो में से सभी लोग अमीर नहीं बनते हैं। इसका एक बड़ा कारण है इस बिजनेस में सफलता दर का कम होना। आंकड़े बताते हैं कि 100 में से सिर्फ 4 लोग ही सफल होते हैं और आगे बढ़ते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Network Marketing मे अमीर बनाना कितना मुश्किल है।
फेस टू फेस बेचना पड़ता है प्रॉडक्ट :
दोस्तों, नेटवर्क मार्केटिंग में जुडने के बाद आम तौर पर घर-घर जाकर प्लान दिखाना होता है और लोगो को जॉइन करने के लिए मानना होता है। अगर आपको लोगो के घर-घर जाकर फेस टू फेस मिलने में दिक्कत होती है तो ऐसे मे आपको नेटवर्क मार्केटिंग करने मे बहुत परेशानी होगी । हमने ऐसे कई लोगो को देखा है जो इसी वजह से नेटवर्क मार्केटिंग का काम छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें लोगो से मिलने में दिक्कत होती है।
लोगो से बार बार सुनना पड़ता है न
जब आप नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करेंगे तो बहुत से लोग आपको न कहेंगे और तरह तरह के बहाने बनाकर आपके साथ जुड़ने से इंकार करेंगे। अगर आंकड़ों की बात करे तो 100 में से 1 लोग ही आपके साथ जुड़ने के लिए तैयार होंगे। यानि कि बाकी के 99 लोगो से आपको न सुनने को मिलेगा । अगर आप 1 जॉइनिंग कराने के लिए लिए बाकी के 99 लोगो का न सुनकर पक जाते हैं तो ऐसे में कहीं न कहीं आपको इसे छोड़ने का मन करेगा। अगर आप बिजनेस को बीच में छोड़ देते हैं तो इससे आपको समय , पैसा आदि का काफी नुकसान होगा।
घोटाला
शायद आपको पता नहीं कि आजकल कुछ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को छोड़कर सारे नेटवर्क मार्केटिंग में घोटाले होते हैं। अगर आप रियल और फेक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी मे से सही को नहीं पहचान पाते हैं और जाने-अंजाने में किसी फर्जी कंपनी से जुड़ जाते हैं तो आपके पैसे बर्बाद हो जाएंगे जो कहीं और आपके लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
सीमित आय
जब कोई भी व्यक्ति Network Marketing का प्लान दिखाने आता है तो संबंधित कंपनी के बारे में, उसके प्रोडक्ट के बारे में और कंपनी के साथ जुड़ने पर मिलने वाले इनकम के बारे में बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बताता है कि आप इतना कमा लोगे उतना कमा लोगो वगैरह, लेकिन कंपनी से जुड़ने के बाद हकीकत कुछ और ही देखने को मिलता है कि लाखो करोड़ो कमाने की बात तो दूर यहां मुश्किल से एक लोग भी ज्वाइन नहीं हो रहे हैं । अगर आपने किसी तरह से अपने नीचे लोगो को जोड़ भी लिया जाए तो कमाई एक दायरे तक ही होती है, जितना बढ़ा-चढ़ाकर आपको बताया जाता है उतना सभी के साथ नहीं होता है।
लोगो को जोड़ने का प्रेसर
अगर आप किसी कंपनी के नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम से जुड़ते हैं तो आपको समझ में आएगा कि आपके ऊपर नए लोगो को ज्वाइन करने के लिए प्रेशर काफी ज्यादा है। ऐसे में आपको लग सकता है कि आप कहां आराम की जिंदगी जी रहे हैं और अब कहां आकार फंस गए हैं।
कानूनी मुद्दा
आपको बता दें कि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों द्वारा पिरामिड स्कीम चलाने की वजह से उनके खिलाफ कानूनी मुद्दे का सामना करना पड़ा है। इस उन कंपनियों में शामिल लोगों के लिए कंपनी के भविष्य को लेकर जोखिम हो सकता है।
सफल होना है मुश्किल
दोस्तों ये सच है कि नेटवर्क मार्केटिंग एक बिजनेस है और बहुत कम लोग इसमें सफल होते हैं। अगर आंकड़ों की माने तो पता चलता है कि 73% लोग या तो नेटवर्क मार्केटिंग में नुक्सान करते हैं या फ़िर ब्रेक इवन पॉइंट यानि No Loss , No Profit के कंडिशन पर ही रहते हैं।
झूठें दावें
कुछ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी झूठें दावें करके लोगो को अपने बिजनेस में शामिल करने की कोशिश करती है। इस तरह की कंपनी लोगो को धोखा देने के साथ-साथ उनके पैसे भी बर्बाद कर देती है।
नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान [निष्कर्ष]
दोस्तों वैसे हम नेटवर्क मार्केटिंग की बुराई नहीं कर रहे हैं , लेकिन जो सत्य है उसे निष्पक्ष रूप से बता दिया हैं। इन सारी चीजों को जानने के बाद भी अगर आप Network marketing company से जुड़ना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है क्योंकि सभी कंपनी एक जैसी नहीं होती है।
आंखिर में हम आपको यही सलाह देंगे कि बहकावे मे आकार यूं ही किसी भी कंपनी से न जुड़े। अपनी तरफ से संबन्धित कंपनी के बारे में पूरी छानबीन कर लें फिर कहीं जॉइन होने के बारें मे सोचें। क्योंकि एक बार मैंने बिना सोचे समझे और लालच में आकार मैंने Dewsoft oversease private limited नाम की कंपनी से जुड़कर ये गलती कर दी थी।