आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी मे, ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे मे चाहे आप अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते हैं, नये करियर की शुरुआत करना चाहते हैं या सिर्फ़ कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हैं । इंटरनेट पर हज़ारों ऐसे तरीके है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
लेकिन, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत से लोगों को समस्याओ का सामना करना पड़ता है क्योंकि कुछ लोग ऑनलाइन पैसे कमाने का सही तरीका नहीं जानते, तो कुछ लोगों को ऑनलाइन अर्निंग करने मे इसलिए कामयाबी नहीं मिलती है क्योंकि वो स्कैम या फ़्राड के चक्कर मे फंस जाते हैं।
अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने मे असफल रहे है, तो चिंता मत कीजिये, क्योंकि आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे तरीके बतायेगे जिससे आप 100% पैसे कमा सकते हैं।
क्या ऑनलाइन पैसे कमाना कानून तौर पर सही है?
हाँ, ऑनलाइन पैसे कमाना कानूनी तौर पर एकदम लीगल है। लेकिन कुछ नियम हैं जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाते समय मे ध्यान में रखना चाहिए-
- गैर-कानूनी और अनौथेंटिक तरीके से ऑनलाइन पैसे कमाना प्रतिबंधित है और यह दंडनीय अपराध है। इसलिए इस तरह के काम से बचे।
- आपको हैकिंग, स्पूफिंग या स्कैमिंग जैसे ऑनलाइन अपराध कार्यों में शामिल नहीं होना चाहिए।
- किसी के लिए ऑनलाइन काम करने से पहले, आपको उस व्यक्ति या कंपनी की विश्वसनियता पर पूरा विश्वास होना चाहिए।
- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए वेबसाइट्स और ऐप्स चुनने में सावधान रखें क्योंकि वे आपको कुछ गंभीर परेशानी में डाल सकते हैं। उनके सभी टर्म्स एंड कंडीशंस ज़रूर पढ़ें।
Online पैसे कमाने के 12 तरीके
Insurance POSP के तौर पर काम करके पैसे कमाए
पीओएसपी (पॉइंट ऑफ सेल्सपर्सन) बनकर काम करना ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है । POSP एक प्रकार का इंश्योरेंस एजेंट होता है जो इंश्योरेंस कंपनियों के साथ काम करता है और इंश्योरेंस पॉलिसी बेचता है। अगर आप इस काम को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इस काम को घर से ऑनलाइन किया जा सकता है।
बता दें कि इंश्योरेंस POSP के लिए आपका उम्र 18 साल से ज़्यादा होना चाहिए और आपने कम से कम 10वीं क्लास पास किया हो। अगर आपके ये योग्यता है तो इसके बाद आपको IRDAI के द्वारा दिया जाने वाला 15 घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण पूरा करना होगा ।
इस काम मे आपकी कमाई कमीशन के आधार पर होगी यानि कि आप जितने ज़्यादा पॉलिसीज़ बेचेंगे, उतनी ज़्यादा आप पैसे कमायेगे ।
Freelancing के जरिए ऑनलाइन रूपये कमाए
फ्रीलांसिंग का काम ऑनलाइन पैसे कमाने का एक और पॉपुलर तरीका है । अगर आप प्रोग्रामिंग, एडिटिंग, लिखना, डिज़ाइनिंग जैसे किसी भी काम में माहिर हैं, तो आप Upwork, PeoplePerHour, Kool Kanya, Fiverr या Truelancer जैसे पोर्टल्स पर बिल्कुल फ्री मे Online Job पा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको पहले इनमे से किसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Content Writing Jobs से ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आप लिखने में अच्छे हैं, तो आप कंटेंट राइटिंग के द्वारा भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आजकल बहुत सारी कंपनियां अपना कंटेंट वर्क आउटसोर्स कर रही हैं। आप इंटर्नशाला, फ्रीलांसर, अपवर्क और Guru जैसे वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करके ऑनलाइन काम पा सकते हैं ।
इन Platform मे आप रजिस्ट्रेशन करते समय बता सकते हैं कि आप किस तरह का content लिख सकते हैं जैसे कि- ब्रांड, रेसिपि , ट्रैवल आदि टॉपिक पर ।
Blogging से online रुपये कमाए
अगर आप लिखना पसंद करते हैं लेकिन दूसरों के लिए कंटेंट राइटर का काम नहीं करना चाहते, तो खुद का ब्लॉग शुरू करके भी Online पैसे कमा सकते हैं। वर्डप्रेस, मीडियम, और ब्लॉगर जैसी ब्लॉगिंग साइट्स दोनों फ्री और पेड सर्विस देती हैं।
आप अपने Interest के अनुसार बुक रिव्यू, फ़ूड रेसिपी, ट्रैवल, आर्ट्स एंड क्राफ्ट, जैसे किसी भी topic पर लिखना शुरू कर सकते हैं।
जब आपके वेबसाइट पर विज़िटर्स (पाठक) आने लगेंगे, तो आप किसी Ad चलाने वाली Company का Ad लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर Ad से होने वाले कमाई की बात करें तो यह Site के Traffic और रीडरशिप जैसे कई चीजों पर निर्भर करती हैं । वैसे ब्लॉगिंग से आप शुरुआती समय मे आप बड़ी आसानी से महीने का 2,000 से 15,000 तक की कमाई कर सकते हैं।
Digital Product बेचकर मनी कमाए
अगर आप Blogging शुरू करते हैं तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपने ब्लॉग टॉपिक मुताबिक डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप Food recipe से जुड़ा ब्लॉग शुरू करते हैं तो आप Food recipe के नाम एक Ebook या ऑडियो या वीडियो कोर्सेज, डिजाइन टेम्पलेट्स, प्लगइन, पीडीएफ आदि बनाकर बेच सकते हैं।
ब्लॉग के अलावा आप इन Digital Product को अमेज़ॅन, udemy, Skillshare या Coursera जैसी साइटों के ज़रिए भी बेच सकते हैं। बता दें कि Digital Product एक ऐसा Product होता है जिसमे आप अपना प्रोडक्ट एक बार बनाते हैं और उसे जितनी बार चाहे उतनी बार बेच सकते हैं।
Translation काम करके online पैसे कमाए
अगर आप कई भाषाओं की जानकारी हैं, तो आप Translator के तौर पर ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं। इस ग्लोबल युग में, लोगों को दस्तावेजों से लेकर वॉइस मेल्स, कागजात, सबटाइटल्स जैसे बहुत सारी चीजों के Translate की जरूरत होती है। आप फ्रीलांस, अपवर्क या ट्रूलांसर जैसे फ्रीलांसिंग पोर्टल से इस तरह के जॉब बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं।
अगर बात करें Translation Job से आप कितना कमा सकते हैं तो यह अनुवाद किए गए भाषाओं पर निर्भर करेगा। अगर आप विदेशी भाषाओं (जैसे फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश या जापानी) को जानते हैं और आपके पास इसका सर्टिफिकेट भी है तो आप नॉर्मल translator से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। आम तौर पर, आपको translate करने के लिए प्रति शब्द ₹1 से ₹4 तक दिया जाएगा।
Apps और Website का Beta test करके online पैसे कमाए?
दोस्तों आजकल लगभग सभी के पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर है, इसलिए एप्स और वेबसाइट्स को टेस्ट करना भी अब ऑनलाइन पैसा कमाने का एक आसान तरीका बन गया है । कोई भी कंपनियों और ऐप डेवलपर्स अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉंच करने से पहले “बीटा टेस्टिंग” के लिए लोगो को हायर करती है । बीटा टेस्टिंग, टेस्टर वर्क, टेस्ट डॉटआईओ, या ट्राईमाययूआई जैसी वेबसाइट्स ऐसी नौकरियां ऑफर करती हैं।
आपको सिर्फ इन साइट्स और एप्स को टेस्ट करना है और अपनी उपयोगिता का रिपोर्ट देना है या पब्लिक में रिलीज होने से पहले किसी भी बग को पहचानना है। बीटा टेस्टिंग के आधार पर आपको प्रोडक्ट के अनुसार और प्रोसेस के अनुभव के आधार पर, ₹1000 से ₹3000 तक का पेमेंट दिया जाएगा।
Travel Agent बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए
आप ट्रैवल एजेंट या ट्रैवल प्लानर के तौर पर काम करके भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। आजकल ट्रैवल टिकिट बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है, लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो बहुत व्यस्त रहते हैं या या उन्हे Online टिकिट बुकिंग करने मे प्रोब्लम होती है। इसलिए, ऐसे लोग ट्रैवल एजेंट्स से हेल्प लेने की तलाश करते हैं।
अगर आप Travel Agent बनकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपवर्क या हॉपर जैसी साइट्स मे रजिस्टर कर सकते हैं या फिर सेल्फ-एम्प्लोएड ट्रैवल एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं। दोनों ही सिचुएशन में आपकी कमाई आपके क्लाइंट्स और आपकी कंपनी पर निर्भर करेगी।
Data Entry Jobs से Online पैसे कमाए
घर बैठे Online पैसे कमाने का यह एक और अच्छा तरीका है, जिसे डाटा एंट्री जॉब्स के नाम से जाना जाता है। अगर आपको Computer चलाना आता है, साथ मे यह भी पता है कि एक्सेल और माइक्रोसॉफ्ट के टूल्स को कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो आप Data Entry job के जरिये ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस तरह का काम पाने के लिए आपको फ्रीलांसर या Guru.com जैसी विश्वसनीय वेबसाइट्स पर रजिस्टर करना होगा । इसके बाद आप दुनिया के किसी भी कोने की कंपनियों से डाटा एंट्री जॉब्स पा सकते हैं।
जॉब देने के लिए वे आपको ईमेल या डेटा सोर्स का लिंक भेजेंगे, और आपको क्या करना है उसके बारे में जानकारी देंगे।
इस तरह के जॉब्स से आप हर घंटे ₹300 से ₹1,500 कमा सकते हैं। ( Data Entry का काम करने से पहले उस कंपनी की विश्वसनियता जरूर चेक कर लें, क्योकि Market मे ऐसे बहुत से फ़्राड लोग होते हैं तो जो Data Entry का काम तो करा लेते हैं लेकिन काम हो जाने के बाद पेमेंट नहीं करते हैं।)
स्टूडेंट को ऑनलाइन कोचिंग देकर पैसे कमाए
अगर आप किसी विषय के बारे में बहुत जानकारी रखते हैं, या आप अभी कॉलेज के स्टूडेंट हैं, तो online coaching class शुरू करना घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। हर क्लास के स्टूडेंट्स को किसी न किसी सब्जेक्ट के कोचिंग की जरूरत होती है जैसे कि इंग्लिश, मैथ, साइंस, हिस्ट्री या कंपटीटिव एग्जाम्स के लिए ।
आप अपने Subject के अनुसार प्रति घंटा 100-150 रुपये फीस चार्ज करके online पैसे कमा सकते हैं
Stock Market मे इन्वेस्ट करके Online पैसे कमाए
ऑनलाइन तरीके से लाखों रुपये पैसे कमाने के लिए Stock Market मे पैसे इन्वेस्ट करना भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। लेकिन फिर भी बहुत से लोग शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने से डरते हैं। वो इसलिए क्योंकि लोगो को इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं है।
बता दें कि जब आप स्टॉक्स में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो आप सिर्फ एक कंपनी के शेयर्स खरीदते हैं, और जब वह कंपनी के शेयर्स की कीमत बढ़ती है, तो कंपनी आपको “डिविडेंड” देती है।
लेकिन अगर कंपनी का बिजनेस अच्छे से नहीं चल रहा है तो इससे आपके शेयर्स की कीमत घट सकती है। ऐसे मे वह स्टॉक रिस्की हो सकता है।
लेकिन आप अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करके इस रिस्क को कम कर सकते हैं। अगर आप सही से रिसर्च करके कंपनी को चुनते हैं तो आप प्रॉफिटेबल शेयर्स मे पैसे लगाकर , आप हाई डिविडेंड कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing के जरिये Online पैसे कमाए
Online कमाई करने का एक और अच्छा तरीका है- Affiliate Marketing। क्योंकि इस तरीके से पैसे कमाने के बिलकुल भी Investment करने की जरूरत नहीं होती है। अगर आपके पास पहले से किसी Social मीडिया पर अच्छे खासे Follower हैं तो Affiliate Marketing से Online पैसे कमाना आपके लिए और भी आसान हो सकता है।
अगर आपको Affiliate Marketing के बारे मे पता नहीं है तो आपको बता दें कि ये एक ऐसा सिस्टम होता है जिसमे किसी Amazon या Flipkart जैसे किसी Company के Affiliate Program को जॉइन करके उनके Product के Affiliate link को Facebook page , Website या Youtube channel पर शेयर करके Product बेचवाना होता है, इसके बदले मे आपको कुछ फीसदी कमीशन मिलता है।