किसी भी दुकान, फर्म,स्टार्टअप या संस्था का नाम ही उसकी पहचान होती है. और आपने देखा होगा कई बार अच्छी लोकेशन पर दुकान होने के बावजूद भी कुछ दुकानों में कस्टमर की भीड़ नहीं होती.
वैसे इसके पीछे कई कारण होते हैं लेकिन उनमें से एक कारण राशि के अनुसार दुकान का नाम न रखना भी होता है.
ऐसे में क्या आपका वृषभ राशि है और आप ज्योतिष के अनुसार प से दुकान का नाम रखना चाहते हैं?
अगर हाँ, तो ज्योतिष के अनुसार ह से दुकान का नाम रखना बिजनेस में आपको अच्छा तरक्की दिला सकता है.
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको प से दुकान का नाम बताएगे.
तो बिना देरी किए आइए इस जानकारी को शुरू करते हैं और जानते हैं Business Name Ideas ……
प से दुकान का नाम
पंकज शॉप
पंजाबी दुकान
पड़ोस का दुकान
पब्लिक दुकान
परंपरागत दुकान
परदेशी शॉप
परम शॉप
परमानेंट दुकान
परिवार दुकान
परिव्राजक दुकान
परेशान शॉप
पसंद दुकान
पहलवान शॉप
पापा जी शॉप
पूंजीपति किराना दुकान
प्यारा दुकान
प्रतिज्ञा किराना दुकान
प्रतिभा शॉप
प्राइम दुकान
प्राइवेट दुकान
प्रीतम दुकान
प्रीति शॉप
पोपटराम किराना दुकान
प से लड़कियों के नाम पर दुकान का नाम
पुष्पा शॉप
पूर्वी शॉप
पूनम शॉप
पूजा किराना शॉप
प्रियानशी शॉप
प्रियंका किराना शॉप
प्रिया शॉप
पद्मावती शॉप
पल्लवी शॉप
पायल किराना दुकान
पुलाकिता शॉप
पीहू शॉप
पलक किराना दुकान
पार्वती शॉप
प्रभा शॉप
प से लड़को के नाम पर दुकान का नाम
पृथ्वीराज शॉप
पुलक किराना दुकान
पुलकित शॉप
पुनीत किराना दुकान
पुष्कर शॉप
पल्लव शॉप
पंकज किराना दुकान
पराग शॉप
प्यारेलाल शॉप
पुष्पेंदर किराना दुकान
निष्कर्ष
वैसे बहुत से लोग बच्चे के नामकरण या शादी के समय पत्रिका का मिलान तो करवाते हैं लेकिन अपनी फर्म, दुकान,कंपनी, ब्रांड नेम या कारोबार आदि के नामकरण पर ध्यान ही नहीं देते हैं.
किसी दुकान, कंपनी या फर्म के नामकरण की पद्धति अलग-अलग होता है।
दुकान का नाम सुनिश्चित करने से पहले दुकान के मालिक की पत्रिका, अंक ज्योतिष ,वास्तु पुरुष के संकेत और आपके कुल देवी-देवता आदि पर भी सोच-विचार किया जाता है.
साथ में जिस जगह पर दुकान खोला जा रहा है वहाँ की भूमि कैसी है. अगर वहां कुछ अशुभ है तो उसके वास्तुदोष का भी निराकरण करना चाहिए.