SBI Accidental Insurance Policy 1000 Rs In Hindi

Free Join Our Telegram

साल 2020 के आंकड़े बताते हैं कि केवल 1 लाख 31 हजार लोगो का मौत रोड एक्सीडेंट के कारण हुआ था.  

और WHO का भी कहना है कि इंडिया में सबसे ज्यादा मौते रोड एक्सीडेंट के कारण ही होती है. 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए SBI ने अपने कस्टमर के लिए accidental insurance policy लाया जिसमे 1000 rs वाला पॉलिसी भी शामिल है. 

इसीलिए आजकल आप जब भी SBI के Branch में जाते होंगे तो SBI के Branch Manager या Staff आपको SBI का (sbi accidental insurance policy 1000 rs in hindi) में लेनें के लिए कहते होंगे. 

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि इस प्लान को खरीदना क्यों जरूरी है. और sbi के 1000 rs वाला accidental insurance policy में क्या-क्या चीजे कवर की जाती है. 

SBI पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है?

SBI का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी SBI जनरल के द्वारा बनाई गई ऐसी पॉलिसी है जिसमे SBI के अकाउंट होल्डर को पर्सनल एक्सीडेंट होने पर इस इश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवरेज दिया जाता है. 

SBI पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार 

SBI का पर्सनल एक्सीडेंटल पॉलिसी 4 तरह का होता है- 

  1. अगर आप 100 रुपए वाली पॉलिसी लेंगे तो आपको 2 लाख रुपए का कवरेज मिलेगा.
  2. अगर आप 200 रुपए वाली पॉलिसी लेगे तो आपको 4 लाख का कवरेज मिलेगा. 
  3. अगर आप 500 रुपए वाली पॉलिसी लेंगे तो आपको 10 लाख का कवरेज मिलेगा. 
  4. और अगर आप 1,000 रुपए वाली पालिसी लेंगे तो आपको 20 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा.  

SBI पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी की खास बाते- 

  1. रोड एक्सीडेंट से मौत होने पर अकाउंट होल्डर के फैमिली वाले इसके लिए क्लेम कर सकते हैं. 
  2. कोई भी इंडियन सिटीजेन इस पॉलिसी का लाभ ले सकता है. 
  3. जिस व्यक्ति का Current Account या Saving Account SBI में खुला हुआ है वो इस पॉलिसी का फायदा उठा सकता है. 

Age- SBI का कोई भी खाता धारक जिसकी Age 18-65 साल की है वो इस पॉलिसी का लाभ ले सकता है. 

कवरेज- एक्सीडेंट होने पर अगर मौत हो जाता है तो तभी कवरेज के लिए क्लेम किया जा सकता है. इसके अलावा किसी दूसरे तरह से इस पॉलिसी का लाभ नहीं लिया जा सकता है. 

SBI पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी में एक्सक्लूशन 

  1. अगर किसी तरह के दंगे में , शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट होता है तो इस पॉलिसी का लाभ नहीं मिलेगा. 
  2. अगर एयरक्राफ्ट चलाते हुए मौत होती है तो कवरेज नहीं मिलेगा. 
  3. अगर आप कोई अवैध काम कर रहे हैं और आपका मौत हो जाती है तो आपको इस पॉलिसी से कोई लाभ नहीं मिलेगा.

SBI पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कैसे करे 

अगर आप SBI के इस इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ लेना चाहते हैं तो आप SBI पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कराने के लिए सीधे SBI के  ब्रांच में जा सकते हैं या अपने घर से ही Online “Apply कर सकते है. 

आगे ऑनलाइन तरीके से इंश्योरेंस करने का तरीका बताया जा रहा है-  

  1. सबसे पहले SBI yono app को Google Play Store या Apple Store से Download करके इसमें लॉगिन कर लेना है. लॉगिन करने के बाद आपके सामने इस तरह का स्क्रीन खुलकर आएगा. 
  2. Yono App के होम स्क्रीन में आपको insurance का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा. इस पर क्लिक कीजिए. 
  3. Insurance पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा. अब आपको Buy New Policy पर क्लिक करना है. 
  4. Buy New पॉलिसी पर क्लिक करने के बाद आपको पर्सनल एक्सीडेंटल वाला एक लोगो दिखेगा. इस पर क्लिक करना है. 
  5. फिर स्क्राल डाउन करके आपको T&C के Box को टिक करके सभी को एक्सेप्ट कर लेना है और Next पर क्लिक करना है. 
  6. इसके बाद आपको ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी का Logo दिखेगा इस पर क्लिक कीजिए. 
  7. अब अगले स्क्रीन में आपको पॉलिसी कवरेज दे जुड़ी जानकरी और लोगो के द्वारा अक्सर जो प्रश्न पूछे जाते हैं उन्हें पढ़ सकते हैं. आगे बढ़ने के लिए Get A Qouate के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
  8. जब आप अगले पेज पर पहुंच जाएगे तो यहां से आप अपनी पॉलिसी के लिए वह Amount चुन सकते हैं जितने की पॉलिसी लेना चाहते हैं जैसे 100 रुपए , 200 रुपए ,500 रुपए या 1,000 रुपए . 
  9. फिर इसके बाद आपको Next करना है. यहाँ आपको अपनी वो जानकारी भरनी है जो आपके Account में है. 
  10. फिर से Next कीजिए. अब आपको नॉमिनी की डिटेल डालनी है जैसे नॉमिनी में किसका नाम डालना चाहते हैं , नॉमिनी का एकाउंट नंबर , डेट ऑफ बर्थ आदि. फिर बॉक्स पर टिक करके आपको Next पर क्लिक कर देना है. 
  11. Next पर क्लिक करते ही आपके सामने पॉलिसी की जानकारी आ जाएगी. जो आपने अभी पिछले स्टेप में डाली है. यहां से आप अपना एकाउंट चुन सकते हैं जिस खाते में आप अपनी पॉलिसी डेबिट करना चाहते हैं. फिर आपको बॉक्स पर टिक करके Pay पर क्लिक करना है. आपके सामने कन्फर्मेशन का पॉपअप आएगा उसे Proceed कीजिए. 
  12. अगले स्क्रीन में आपके सामने OTP डालने का ऑप्शन आ जाएगा. अपने मोबाइल में आए OTP को डालने के बाद इसे सबमिट करते ही आपको Congratulation का मैसेज का आएगा. और इस तरह आपका 1000 rs वाला accidental insurance policy पॉलिसी एक्टिवेट हो जाता है. 

SBI पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम कैसे करे

अगर SBI के किसी Account होल्डर ने यह पालिसी ले रखा है और रोड एक्सीडेंट में उसका मौत हो जाता है तो उसके फैमिली वाले इन तरीको से SBI पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी तहत क्लेम कर सकते हैं. 

  • कॉल करके- 1800 22 1111 
  • SMS करके –  561615 नंबर पर “क्लेम” का SMS भेजाकर क्लेम किया जा सकता है. 
  • Website के जरिए- www. sbigeneral.in
5/5 - (2 votes)

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment

x