हर वो बंदा नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे के बारे बात करता जो खुद MLM कर रहा है और दूसरे लोगो को भी नेटवर्क मार्केटिंग के फायदों का गाना सुनाते रहते हैं. मगर बहुत कम लोग हैं जो Network Marketing के नुकसान के बारे में जानते हैं. अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं या करने वाले हैं, तो अपना कीमती समय और पैसा MLM में लगाने से पहले Network Marketing करने के ये 6 नुकसान जान लीजिए-

01. नकारात्मक सलाह 

अगर आप किसी MLM कंपनी से जुड़ेंगे तो आपको अक्सर अपने आस-पड़ोस के लोगो से नकारात्मक बाते सुनने को मिलेगा.  क्योकि उन्हें लगता है कि आप उस MLM कंपनी से जुड़कर फँस गए हैं और कभी मुलाक़ात होने पर कंपनी को छोड़ देने का सलाह भी आपको सुनने को मिलेगा.

02. 3 से 4 साल का लंबा वक्त 

इस फील्ड मे सफलता पाने के लिए 3-4 साल का लंबा वक्त लगता है. यानी कि केवल मेहनती और धैर्य रखने वाले लोग ही नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो पाते है.  अगर आप इतने समय तक धीरज नहीं रख सकते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग में बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाएगे.  

03. पैसे बर्बाद होना 

मार्केट में आजकल बहुत-सी फर्जी कंपनी मौजूद है. ऐसे में कुछ लोग फालतू कंपनी के बहकावे मे आकर उनसे जुड़ जाते हैं और उनका पैसा बर्बाद हो जाता है.  जाने-अनजाने में अगर आप भी किसी फर्जी कंपनी से जुड़ जाते हैं तो आपका भी पैसा बर्बाद हो सकता है.

04. खराब नजरिया 

कुछ धोखेबाज़ कंपीनियों ने इस सिस्टम का नाम खराब कर के रख दिया है जिससे network marketing के प्रति लोगों का नजरिया खराब हो गया है. अगर आप किसी MLM कंपनी से जुड़ जाएगे तो लोग आपको भी शक्की नजरो से देखना शुरू कर देंगे.

05. कम सफलता दर 

नेटवर्क मार्केटिंग में टॉप पर पहुंच चुके लोग ही सफल होते हैं बाकी नीचे के लोग हमेशा सफलता के लिए जूझते रहते हैं. जानकारी के मुताबिक MLM में सफलता दर 1% से भी कम है.

06. मेहनत ज्यादा , कमाई कम 

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जॉइन होने के बाद हर किसी को शुरू में खूब मेहनत करना पड़ता है लेकिन कमाई कम ही होती है.

तो दोस्तों , ये थे कुछ Network Markeign के नुकसान . उम्मीद करता हूँ अब आप पहले से ज्यादा जागरूक हो चुके है.  और अब आपको पता है कि नेटवर्क मार्केटिंग में किन चीजो का सामना करना पड़ता है .