Winter Season Business Ideas | सर्दियों में चलने वाला बिजनेस

Free Join Our Telegram

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बरसात का सीजन निकल चुका है इसलिए अब बरसात में चलने वाला बिजनेस ठप्प चुका है. 

लेकिन अब आपको आगे की तैयारी करना चाहिए क्योकि सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. 

ऐसे में अगर आप मौके पर चौका मारने के लिए सर्दियों में चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह Winter Seasonal Business शुरू करने का एकदम सही समय है.

क्योकि मार्केट में सर्दियों से जुड़े प्रोडक्ट (हीटर ,गीजर आदि) का डिमांड होगा. इससे आप जो भी प्रोडक्ट बेचेंगे वो ऑटोमैटिक सेल होगा. 

लेकिन आपको पता नहीं है कि ठंडी में कौन सा बिजनेस करें?  तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Winter Season Business Ideas in Hindi के अंतर्गत इस मौसम में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस के नाम भी बतायेगे.  

क्यों करें सर्दी में बिजनेस

  • सर्दियों में किए जाने वाले सीजलन बिजनेस से होती है ज्यादा कमाई. 
  • सर्दियों में धड़ा-धड़ बकती है गर्म चीजें 
  • सर्दियों में किसी भी चौराहे या गली मोहल्ला में शुरू कर सकते हैं आगे बताए जाने वाले बिजनेस. 
  • सर्दियों में किए जाने वाले बिजनेस को कुछ हजार रु. लगाकर कर सकते हैं शुरू  

ठंडी में कौन सा बिजनेस करें?

गर्म जूतों का बिजनेस 

आज के टाइम पर शहर से लेकर गांव तक के लोग जूते पहनते हैं. इसलिए सर्दियों के सीजन में गर्म जूतों की अच्छी डिमांड होती है. 

वैसे भी आजकल गर्म जूतों का चलन market में काफी है और ये हमारे जरूरत का एक हिसाब बन गया है. इसलिए आप सर्दियों में चलने वाले बिजनेस यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. 

लागत- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए माल की लागत आपके बिजनेस साइज पर डिपेंड करेगा. अगर आप कम माल आर्डर करते हैं तो आपको कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा. 

वहीं अगर आप ज्यादा माल आर्डर करते हैं तो आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा. 

टिप- गर्म जूतों का बिजनेस करने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि किस तरह का प्रोडक्ट रखेंगे लोकल शूज या ब्रांडेड शूज. 

चाय और कॉफी शॉप 

हालांकि बहुत से लोग साल के 12 महीने चाय पीते हैं क्योकि इन्हें चाय न मिले तो मजा ही नहीं आता है. 

लेकिन जो लोग साल के 365 दिन चाय नहीं पीते उन्हें ठंडी के सीजन में गरमाहट के लिए चाय पीना ही न पड़ता है.  इसलिए आप लोगो की इस जरूरत को Winter Business ideas के तौर पर शुरू कर सकते हैं.  

कमाई-  इस बिजनेस में कमाई सेल पर निर्भर करेगा कि डेली कितने कस्टमर आपके यहां आते हैं. सीजनल बिजनेस होने के कारण आप यहाँ से डेली 1000 रु. तक कमाई कर सकते हैं.  

यह कमाई कम या ज्यादा भी हो सकता है , जो कस्टमर की संख्या और आपके चाय के टेस्ट पर डिपेंड करेगा. 

अंडे का बिजनेस 

वैसे तो अंडे का बिजनेस सदाबहार बिजनेस है लेकिन ठंडी का मौसम आने पर अंडा के डिमांड में कई गुना वृद्धि हो जाता है.

आप सर्दी के मौसम में कम बजट वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए Best Business idea हो सकता है. क्योकि इस बिजनेस को आप Low investment में शुरू करके अंडे से जुड़े कई चीजें बनाकर बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.

लागत- अगर आप इस बिजनेस को होलसेल लेवल पर शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 15 हजार रु. से 20 हजार रु. का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा. 

अगर आप इतना इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं तो आप अंडे के आमलेट का छोटा व्यापार शुरू कर सकते हैं. 

गीजर और रूम हीटर 

सर्दियों के मौसम में गर्मी देने वाली चीजें खूब बिकती है और उन्ही में गीजर और रूम हीटर का नाम आता है.   

अगर आप इनका बिजनेस शुरू करते हैं तो ये प्रोडक्ट भी आपको अच्छा कमाई करके दे सकते हैं.  

स्टॉल और शॉल का बिजनेस

सर्दियों के टाइम पर महिलाएँ स्टॉल और शॉल का इस्तेमाल करती है. इसलिए ठंडी के सीजन इनका बिजनेस भी खूब चलता है और इनमे कमाई भी अच्छी होती है. 

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप उसे बड़ी आसानी से low Investment में शुरू कर सकते हैं. 

कमाई- 8-12 हजार प्रति माह 

ड्राई फ्रूट का बिजनेस

सर्दियों के मौसम में खासी-जुखाम  होना एक आम बात है. लेकिन ये उन्ही लोगो को होती है जिनका रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होता है. इसलिए लोग अपने शरीर में इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट का सेवन करते हैं.

यह बिजनेस भी सर्दियों में कमाई का एक अच्छा जरिया बन सकता है. 

कमाई– 20-27 हजार रु. प्रति माह 

स्वेटर का बिजनेस

सर्दियों के मौसम में कुछ चले न चले लेकिन स्वेटर का बिजनेस बहुत अच्छे से चलता है. क्योकि इस मौसम में हर व्यक्ति को जैकेट , स्वेटर या जर्किन जैसे गर्म कपड़ों की जरूरत होती है. 

अगर आप इस तरह के प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको मार्केट के ट्रेंड के हिसाब से माल का आर्डर करना होगा. 

क्योकि आज अलग-अलग तरह के स्टाइल के स्वेटर आते हैं. 

इसी के साथ इस मौसम में रजाई , गद्दे और कंबल भी खूब बिकते हैं इसलिए आप इनका बिजनेस भी कर सकते हैं. 

कमाई- कपडो से जुड़े बिजनेस अगर रजाई या कंबल में कमाई की बात करें तो हर सेल पर 200-300 तक प्रॉफिट मिलता है. इसलिए आप मॉन्थली 20-25 हजार रु. तक का कमाई कर सकते हैं. 

ऊन बेचने का व्यापार  

बहुत से लोग खुद के हांथों से बनाए स्वेटर पहनने के शौकीन होते हैं. या दूसरो के लिए बनाते हैं. 

इसके लिए सबसे जरूरी चीज उन की जरूरत होती है. ऐसे में आप ऊन बेचने का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं. 

इस व्यापर को करने के दो तरीके हैं या तो आप गली-मोहल्लों में घूम-घूमकर ऊन बेच सकते हैं या फिर छोटा-मोटा दुकान खोल सकते हैं जिसमे में आप गर्म कपड़ों के साथ ऊन भी रख सकते हैं. 

अगर आप अच्छी क्वालिटी की ऊन अपने स्टॉक में के रखते हैं तो आपका सेल ज्यादा होगा. अतः फायदा भी ज्यादा मिलेगा. 

कमाई- इस बिजनेस के जरिए पूरे सर्दी के सीजन में यहाँ से 15-20 हजार रु. की कमाई की जा सकती है. 

नाक, कान छेदने का बिजनेस

भले ही यह Winter Business Idea आपको न जमता हो लेकिन बता दें कि सर्दी के सीजन में ज्यादातर लड़कियों के नाक ,कान छेदे जाते हैं क्योकि ये वो समय होता है जब इस तरह के काम को करने में कोई तकलीफ नहीं होता है. 

अगर आपको यह काम आता है तो आप इसे भी दो तरीको से कर सकते हैं घूम-घूमकर या फिर किसी स्थायी जगह पर दुकान खोलकर.  

इन्वेस्टमेंट- इस बिजनेस को करने के लिए कुछ खास इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना है बस आपको यह स्किल सीखना होगा. 

कमाई- अगर इस बिजनेस में कमाई की बात करें तो प्रति व्यक्ति नाक,कान छेदने के लिए 200 से 300 रु. चार्ज किया जाता है. 

सर्दियों के सीजन में आप इस बिजनेस से प्रति माह 10-15 हजार रु. कमा सकते हैं. यह कमाई कम या ज्यादा भी हो सकता है जो कि इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप डेली कितने कस्टमर आपके यहां आते हैं. 

[निष्कर्ष]

तो दोस्तों, सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आप मौके पर चौका मारने के लिए सर्दियों में चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में हमने आपको एक से बढ़कर के Winter Seasonal Business ideas का नाम In Hindi में बताया है.  

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा. 

इस पोस्ट में दी गई जानकारी के बारे में आपका क्या कहना है.कमेंट करके अपना राय जरूर बताए.

धन्यवाद. 

1/5 - (1 vote)

1 thought on “Winter Season Business Ideas | सर्दियों में चलने वाला बिजनेस”

Leave a Comment

x