YouTube से पैसे कैसे कमाए [1 लाख रुपये महीना]

Free Join Our Telegram

लोग कहते हैं आज पैसे कमाना और पैसे कमाने के तरीके मिल पाना दोनों ही बहुत मुश्किल हो गया है। शायद आप भी कहे- हाँ जी , ये तो सही बात है। 

लेकिन , लेकिन , लेकिन…….. अब इंटेटनेट के जमाने में ये बाते पूरी  तरह से सच नहीं है। क्योकि आज ऐसे कई तरीके हैं जिनसे लोग पैसे कमा रहे है और वो भी घर में रहकर। 

Earningmitra आज के इस पोस्ट में आपको उन्ही तरीको में से Youtube के बारे में बताएगा कि कैसे आप 2023 में Youtube से 1 लाख महीना पैसे कमा सकते हैं? तो पूरी जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ, लास्ट तक। 

Youtube क्या है? 

Youtube अमेरिकी कंपनी Google के द्वारा फ्री में दिया जाने वाला एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है , जहां पर कोई भी व्यक्ति यूट्यूब में एकाउंट बनाकर वीडियो देखने के साथ-साथ वीडियो अपलोड भी कर सकता है। 

नहीं जानते होंगे आप यूट्यूब के बारे में ये फैक्ट- 

  • Paypal के कर्मचारी रह चुके चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में Youtube को बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने $1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया।
  • Youtube पर हर दिन लाखो चैनल बनते हैं और उनमे से हजारों बंद हो जाते हैं। एक अनुमान लगाया गया है कि Youtube में 25 मिलियन से भी ज्यादा चैनेल मौजूद हैं। 
  • क्या आपको पता है कि youtube par sabse jyada search kya hota hai – YouTube पर “How To Kiss” सबसे ज्यादा बार सर्च किया जाता है।
  • यूट्यूब केवल इंडिया से हर 5 सेकंड में 8 लाख रुपए कमाता है। 

Youtube Se Paise Kaise Kamaye


अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए बाकी बड़े-बड़े Youtuber की तरह आपके पास भी एक Youtube चैनल होना चाहिए जिस पर अच्छे-खासे View और सब्सक्राइबर हों।अगर आपके पास पहले से ये दोनों चीजे हैं तो Youtube की हेल्प से लाखो-करोङो रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। 

क्योकि ऑलरेडी बहुत से लोग इतने रुपए कमा रहे हैं जिनमे Carryminati(अजय नागर) , आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना का नाम आता है। 

तो ये लोग इतने रुपए कैसे कमा रहे हैं और आप भी कैसे कमा सकते हैं इसकी जानकारी आगे दी जा रही है-

अपना Youtube चैनल कैसे बनाएं? Step-By-Step


creat youtube channel

Step-1 : यूट्यूब चैनल बनाने के लिए Gmail.com में जाकर अपने चैनल के नाम से अलग से Gmail ID बनाइए।

नोट- Gmail ID में आप जो भी नाम डालेगे, वही नाम आगे चलकर आपके youtube channel का नाम होने वाल है तो इन बातों का ध्यान रखे-   

1.नाम ऐसा चुनिए जिसे याद रखने में आसानी हो।

2. नाम जितना छोटा होगा उतना अच्छा रहेगा।  

3. नाम हमेशा unique रखे किसी की कॉपी न करे।

4.आप जिस तरह के content अपने यूट्यूब चैनल . पर डालने वाले हैं उसी से रिलेटेड नाम रखे।  

Step-2 : अब Youtube.com पर आइए। यहाँ आपने जो नया Gmail बनाया है, उसे Sign-In कीजिए। 

Step-3 : अब अपने इस नए यूट्यूब के प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक कीजिए ,आपको Create Channel का ऑप्शन दिख जाएगा। 

Step-4 : अगले स्क्रीन पे आपको अपने चैनल का नाम रखने के लिए दो ऑप्शन देखने को मिल जायेगे  “Use your name” और “Use a custom name”  आपने Gmail बनाते समय Gmail Id में पहले से ही वह नाम रख लिया था जो आगे चलकर Youtube चैनल का नाम होने वाला है। तो आप “Use your name” के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।  और फिर नीचे दिख रहे “Create” बटन पर क्लिक कर दीजिए। 

Step-5 : वहीँ आप अपने पसंद के अनुसार Profile Picture Set कर सकते हैं। इसके बाद आप Channel description, website link(अगर हैं तो) और Social Media profile के लिंक डालना है। सब कुछ अच्छे से डालने के बाद SAVE AND CONTINUE बटन पर क्लिक कीजिए।  

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को थोड़ा प्रोफेशनल लुक देना चाहते है तो अपने चैनल का Logo ,Channel Art,यूट्यूब चैनल का इंट्रो, About Section और Youtube Playlists भी बनाना होगा। ये सब थोड़े अलग टॉपिक हो जाते हैं इसलिए आप इनके बारे इंटरनेट की हेल्प से जानकारी ले सकते हैं। 

अपने सेलेक्ट किए हुए टॉपिक पर वीडियो कैसे बनाए?


youtube channel ke lie topic chune

अपने टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले Keyword Research यानी कोई ऐसा Topic ढूँढना होगा जिस पर किसी भी Youtuber ने वीडियो न बनाया हो या फिर उससे रिलेटेड कम वीडियो ही यूट्यूब में मौजूद हो। 

शुरू-शुरू में ऐसा करना इसलिए जरुरी है क्योकि अभी आपका चैनल नया-नया ही है और आपको View और Subscriber की सख्त जरूरत है। 

अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं जिसे पर आलरेडी सैकड़ो वीडियो मौजूद है तो आपके वीडियो को रैंक करने में सालों लग सकते हैं। 

ऐसे में Subscriber और View आना को बहुत दूर की बात है। फिर ये भी हो सकता है कि निराश होकर दूसरे महीने से ही आप अपना यूट्यूब चैनल बंद कर दे। 

टॉपिक ढूंढ लेने के बाद आप अपने स्मार्ट फ़ोन के कैमरे या फिर प्रोफेशनल कैमरे से वीडियो बनाकर Kinemaster जैसे वीडियो एडिटर की हेल्प से एडिट करके आप youtube में अपना पहला वीडियो डाल सकते हैं। वीडियो डालने से पहले इन चीजो की तैयार जरूर कर ले- 

  • आपके Video की Title जबरदस्त होनी चहिये: चूँकि ये viewer को सबसे पहले दिखाई पड़ता है। अगर आपके Video का Title ही आकर्षक नहीं है तब शायद की कोई आपके Video को देखने में Interest लेगा।
  • अपने वीडियो के लिए आकर्षक Thumbnail बना ले।  
  • अपने वीडियो में Focus keywords का इस्तेमाल जरूर करे। एक-दो बार दुसरे keywords का यूज़ भी कर सकते है।  
  • अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने Website या Blog का URL add करे  जिससे की लोगों को आपके Website के बारे में भी जानकारी मिल सके।

जब आप ये सभी जरुरी चीज़ें कर लें तो फिर आप वीडियो को Publish करने के लिए आप तैयार है।  

अपने चैनल से जुड़े टॉपिक पर हफ्ते में 2-3 Quality वीडियो अपलोड कैसे करे? 


apne channel par high quality video dale

आप जितना जल्दी – जल्दी और Consistency के साथ वीडियो अपलोड करते रहेंगे ,आपको ग्रोथ भी उतनी ही तेजी से देखने को मिलेगा। 

लेकिन यहाँ पर आपको बहुत प्रॉब्लम आएगा क्योकि इंसान की फितरत होती है किसी भी चीज को शुरू कर देनें की। लेकिन उस पर डटे रहना बहुत मुश्किल काम होता है और यही चीज हमे Success तक पहुंचाती है। 

तो चैनल बना लेने के बाद आपको उस टॉपिक पर हफ्ते में 2-3 Quality वीडियो अपलोड करते रहना है। इस सोच के साथ कि सफलता एक दिन में तो नहीं मिलती है लेकिन एक दिन जरूर मिल जाती है। 

अपने Youtube चैनेल पर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वाच टाइम पूरा कैसे करे? 


1k subscriber aur 4k watch time poora kare

अगर आप Youtube में गूगल Adsense के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 साल के अंदर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वाच टाइम पूरा करना होगा। 

अगर आप जल्दी जल्दी 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वाच टाइम पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए कई तरीक़े हैं। जैसे कि- 

  • अपने टॉपिक से रिलेटेड ट्रेंडिंग चीजों पर वीडियो बनाना। 
  • अपने वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम , व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर शेयर करना। 
  • किसी दूसरे यूटुबर की हेल्प लेना और उनके चैनल पर अपने चैनल का लिंक लगवाना। 

फ्री में 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वाच टाइम पूरा करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है अपने वीडियो पर काम करना जैसे कि-

  • Quality Content ही अपलोड करना।
  • Video पर अट्रैक्टिव थंबनेल लगाना ।
  • अपने चैनल के लिए अट्रैक्टिव इन्ट्रो बनाना।
  • वीडियो के लिए बेस्ट Title और Description लिखना जिससे User वीडियो देखे बिना न रह सके।
  • Hashtags का यूज़ करना।
  • अपने Viewers से Channel Subscribe करने के लिए कहना।

Youtube चैनल से पैसे कमाने लिए गूगल एडसेंस अप्लाई कैसे करे? 


youtube se paise kmane ke lie google adsense apply kare

जब आपके Youtube चैनल पर 12 महीने के अंदर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वाच टाइम आ जाए तो आप अपने Youtube चैनल से पैसे कमाने के लिए गूगल एडसेंस अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप को फॉलो कीजिए 

  • 1)  सबसे पहले Chrome ब्राउज़र में Youtube.com खोलिए।
  • 2 ) अब आपको Right Side के कोने में आपके Channel का Logo दिख रहा होगा , इसके ऊपर क्लिक करने के बाद  नीचे दिए Option “creator Studio” पर क्लिक कीजिए।
  • 3 ) Creator Studio में आने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Monetisation का ऑप्शन दिख जाएगा। आपको इसी के ऊपर क्लिक करना है।
  • 4 ) क्लिक करते ही आपके सामने मोनेटाइजेशन का पेज खुल जाएगा। इसी पेज पर आपको Apply का Option दिखाई देगा।
  • 5 ) जैसे ही आप Apply Now के बटन पर Click करेगे आपके सामने चैनल Monetisation का पेज open खुलकर आ जाएगा।
  • 6 ) इसके बाद आपको 3 स्टेप और पूरा करना होगा उसके बाद ही आपका चैनल Review के लिए Youtube टीम के पास जाएगा।

स्टेप:- 1

आगे आपको Review Partner Program Terms का Option दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी सहूलियत के लिए Youtube के सभी Terms & Conditions को अच्छे से पढ़ लेना है।

फिर इसके बाद आपको Accept Term & Condition के पर Click करके Accept Terms पर Click कर देना है।

इस तरह आपका यह स्टेप पूरा हो जाता है और आपको स्टेप-1 पर Done लिखा दिखाई देगा।

स्टेप:- 2 

इस स्टेप में आपको अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से जोड़ना है। इसके लिए आपको Start का Option दिख जाएगा। इस पर क्लिक कीजिए।  और  फिर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। 

क्लिक करते ही Redirecting to AdSense to Complete this Step लिखा हुआ दिखाई देगा।  

यहाँ पर आपसे पूँछा जाएगा कि क्या आपके पास Adsense Account है?   

अगर आपके पास पहले से कोई एडसेंस एकाउंट नहीं है तो Don’t have Adsense Account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए ।

जैसे ही आप Click करेंगे आपके सामने आपकी सभी ईमेल आई डी खुलकर आ जाएगी जिसे अब तक आपने यूज़ किया है।

इनमे से आपको वह email सेलेक्ट करना है जिससे आप अपना एडसेंस एकाउंट बनाना चाहते है।

इसके बाद आपके स्क्रीन पर Adsense का Sign Up फॉर्म खुलकर आ जाएगा। यहाँ पर website के अंदर आपको अपने youtube चैनल का url default रुप से सिलेक्टेड दिखाई देगा।

आगे आपको अपनी country सेलेक्ट करना है और Accept Term & Condition के बटन पर Click करके Create Account पर क्लिक कर देना है।

अब आप अगले स्क्रीन पर आ जाएगे यहाँ आपको अपनी Payment Detail भरनी है।

Payment डीटेल में Account Type Individual रखे और अपना नाम ,Address भरने के बाद Submit के ऊपर क्लिक कर दें।

अगले स्क्रीन में सामने Redirect का Option दिख जाएगा, इसके ऊपर Click कीजिए। 

अब दुबारा से आप यूट्यूब Monetization के पेज पर आ जाएगे।

यहाँ पर आपको मोनेटाइजेशन In-progress लिखा हुआ दिखाई देगा। कुछ दिनों के बाद यह अपने आप चला जायगा।

स्टेप:- 3 

In Progress  हट जाने  के बाद आपका Youtube चैनल ऑटोमैटिक Review के लिए Youtube Team के पास चला जाएगा। Review होने के बाद अगर आपको  Adsense का Approval मिल जाता है तो आपके ईमेल इनबॉक्स में Congratulation का मैसेज आ जाएगा।

Youtube चैनल पर ad कैसे चालू करें?  

Congratulation का मैसेज आने के बाद आपको अपने चैनल पर गूगल Adsense का Ad चालू करने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर आ जाना है।

यहाँ पर आपको मैनेज Video का Option दिख जाएगा, इस पर क्लिक कीजिए।

अगले Screen पर आपके चैनल का कंटेंट पेज खुलकर आएगा।

यही पर आपको मोनेटाइजेशन का ऑप्शन दिख जाएगा। यह Option अभी off होगा। तो इस पर क्लिक करके इसे On कर दीजिए।  

जैसे ही मोनेटाइजेशन ऑन हो जाएगा आपको Green Dollar का निशान दिखने लग जाएगा। और अब आपके चैनल पर बाकी Youtuber के चैनल की तरह Ad दिखने लग जाएगा। 

Youtube से हजारो-लाखो रुपए कैसे कमाए| Youtube से पैसे कमाने के तरीके


youtube se paise kamaye

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर बेस है तो गूगल ऐडसेंस के अलावा भी ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं जैसे कि- 

Affiliate Marketing के जरिए Youtube से पैसे कैसे कमाए? 

Youtube से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे बेस्ट तरीका है। 

क्योकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए बस  हमें किसी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना होता है फिर उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करना है और हर सेल पर कंपनी के तरफ से कमीशन दिया जाता है।  

किस प्रोडक्ट के सेल पर कितना कमीशन मिलेगा यह पहले से ही तय होता है। 

आपको यूट्यूब पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते होंगे जिसमे किसी ऑफर का जिक्र किया जाता है और समय रहते उस प्रोडक्ट की खरीददारी करने के लिए डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है।  

असल में इस तरह के लिंक Affiliate लिंक होते हैं और Youtube चैनल के मालिक कंपनी के उस प्रोडक्ट की  एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे होते हैं।  

आप भी ऐसा ही करके youtube से Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। 

आगे कुछ कंपनी के नाम दिए गए है जो Affliate Program चलाती हैं आप इन कंपनी के Affiate Programe में Sign-up करके इनसे जुड़ सकते हैं-  

  • Amazon Affiliate (कोई भी प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए)
  • Bluehost Hosting Affiliate (ब्लॉग्गिंग निश के लिए)
  • Flipkart Affiliate (कोई भी प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए)

अपने Youtube चैनल पर Sponsored Video बनाकर पैसे कैसे कमाए?  

केवल Affliate Marketing ही एकमात्र चीज़ नहीं है जिससे आप Youtube से पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो किसी भी कंपनी के लिए स्पोंसर्ड वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं ।   चलिए एक Example देखकर बताता हूँ-  

मानलीजिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर गूगल प्ले स्टोर के Apps का Review किया करते हैं और आपके चैनल पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर भी हैं। अब किसी दिन App बनाने वाली कंपनी के तरफ से आपको Email आता है जिसमे वो घुमा-फिराकर फाइनली लिखते हैं हमे अपने वीडियो एडिटिंग App का रिव्यु वीडियो आपसे बनवाकर आपके Youtube चैनल पर upload करवाना चाहते है।

तो इस मेल का रिप्लाई देते हुए आप अपना फीस भी बता दीजिए कि आप इसके लिए कितना चार्ज करेगे। 

इसी तरह के और भी स्पोंसर्ड वीडियो बनाकर आप अपने Youtube चैनल से पैसे कमा सकते हैं। 

किसी दूसरे व्यक्ति को अपने चैनल पर फीचर करके यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? 

यूट्यूब से पैसे कमाने का यह तरीका भी काफी अच्छा है। क्योकि इससे भी लोग लाखो रुपए कमा रहे हैं। ज्यादातर लोग पैसे कमाने के इस तरीके के बारे में नहीं बताते हैं। 

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए अपने यूट्यूब चैनल में किसी व्यक्ति को लाना होता जिसके बारे में ज्यादार लोग पहले से नहीं जानते  हैं। 

कुछ लोग अपने आप को लोगो के बीच पॉपुलर करने के लिए दूसरे के यूट्यूब चैनल में जाते हैं और अगर बात न बनी तो पैसे देने को भी तैयार होते हैं। 

इसी तरह अगर आपका कोई सब्सक्राइबर आपके चैनल में आकर लोगो के बीच पॉपुलर होना चाहते हैं तो इसके बदले आप उससे अपने चैनल के पॉपुलैरिटी के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।  

तो कुछ इस तरह से आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपने चैनल पर फीचर करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। 

YouTube चैनल की सदस्यता लेने के बदले फीस चार्ज करके पैसे कैसे कमाए?  

आप अपने प्रीमियम Content को YouTube चैनल की सदस्यता लेने के बदले फीस चार्ज करके पैसे कमा सकते हैं। 

For Example-  अगर आप UPSC की तैयारी करने से जुड़ा एक youtube channel बनाते हैं उसमें UPSC से रिलेटेड वीडियो ही अपलोड करते हैं तो आप अपने Private community को जॉइन करने के लिए लोगो से कुछ फीस चार्ज कर सकते हैं।   

जब आपके चैनल पर 30,000 subscriber complete हो जायेगे तो Youtube आपके चैनल नेम के बगल में इस तरह का option इनेबल करने की छूट दे देगा।

rm7a9lcQRy7i5Z6C7o7dmAsHg4v92b68rVtUYPe 9zzFo1OKUpn3jf1kJzS5ZRp V8Npx ipelYYUto7jeCYBzlhMWUB1hrZ2dTGtsvwV1ptlEDO KcGsimkb1 wENazO eSYZ8ZzFYq

जब तक आपके चैनल में इस तरह का ऑप्शन इनेबल नहीं हो जाता है तब तक के लिए आप प्राइवेट यूट्यूब चैनल बनाकर अपने premium सब्सक्राइबर के लिए वीडियो अपलोड कर सकते हैं। 

प्राइवेट यूट्यूब चैनल बनाना इसलिए जरूरी है क्योंकि आपके पब्लिक चैनल पर अपलोड होने वाले वीडियो को कोई भी देख सकता है। 

प्राइवेट यूट्यूब चैनल के सब्सक्रिप्शन के लिए Fees आप हर महीने या फिर एक बार में ही पूरा ले सकते हैं।

Super chat और Super sticker के जरिए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?  

Super chat और Super sticker के जरिए यूट्यूब से पैसे कमाने का यह ऑप्शन ज्यादातर उन लोगों के लिए होता है जो  जो YouTube पर live streaming करते है। 

जैसे की एक गेमर लाइव स्टीम करता है , एक टीचर अपने स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए लाइव स्ट्रीम कर सकता है।  

जब कोई गेमर लाइव स्टीम करता है तो इनके बहुत सारे फैन गेम देखने आते है। इनमे से कुछ fan तो ऐसे होते हैं जो उनके गेम खेलने के तरीके से खुश होकर उन्हें पैसे भी सेंड करते है। 

और कुछ फैन लाइव स्टीर्मिंग के दौरान चैट बॉक्स में अपने मेसेज के हाईलाइट करवाने के लिए भी पैसे देते हैं। 

इसी तरह आप सुपर चैट और सुपर स्टीकर के जरिए मैसेज को हाईलाइट करने के बदले भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।  

लेकिन यूट्यूब में यह ऑप्शन उन्ही के लिए अवेलेबल है जिनकी उम्र  18 साल या इससे ज्यादा हो चुकी है  इसके साथ ही  Super chat और Super sticker की सुविधा कुछ गिने=चुने देशों में उपलब्ध है तो कन्फर्म कर लीजिए के यह इंडिया में भी अवेलेवल है या नही। अगर नहीं है तो सकता है आने वाले समय में आ जाए। 

खुद के Products और Services को बेचकर Youtube से पैसे कमाइए 

यूट्यूब में ऐसे कई फ्रीलांसर हैं जिनका खुद का यूट्यूब चैनल है। ये लोग अपने चैनल में फ्रीलांसिंग से जुड़ी जानकारी देने के साथ अपने डिजाइनिंग टिप्स और गिग्स को सेल करके पैसे कमाते हैं। 

इसी तरह एजुकेशन से जुड़ा यूट्यूब चैनल अलग-अलग टॉपिक पर tutorials और courses के अलावा किसी खास टॉपिक पर   educational कोर्स बनाता और उसे अपने subscribers को courses बेचकर पैसे कमाता है।  

तो आप अपने यूट्यूब चैनल के टॉपिक और सब्सक्राइबर बेस के हिसाब से खुद का कोई प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते हैं और इस तरह से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

Link Shortener Services के जरिए Youtube से मनी कमाइए 

अपनी यूट्यूब चैनल पर किसी ऐसे टॉपिक के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसी वेबसाइट का लिंक देना पड़ रहा है तो आप उस लिंक को देने से पहले लिंक शार्टनर वेबसाइट में जाकर उस लिंक को शार्ट करके डिस्क्रिप्शन में पेस्ट करेंगे तो अब इस लिंक पर जो भी Subscriber या viewer क्लिक करेगा उसे Ad दिखाई देगा जितने ज्यादा ऐड्स यूजर देखेंगे इससे आपको पैसे मिलेंगे। 

इस तरह आप लिंक शार्टनर की हेल्प से भी यूट्यूब के जरिए पैसे कमा सकते हैं।  

Recharge Apps को Referring करके Youtube से रुपए कमाइए 

गूगल प्ले स्टोर में आपको ऐसे कई App देखने को मिल जाएगे तो Refer And Earn का ऑप्शन देती हैं। जैसे कि Reward Squad App.

For Example- माल लीजिए किसी App के Refer And Earn Programसज में आपके द्वारा किसी सब्सक्राइबर ने Singup कर लिया है कंपनी के तरफ एक रेफर पर 20 रुपए भी दिया जाता है। 

और आपके 10,000 हजार सब्सक्राइबर हैं जिनमे से 5,000 लोगो ने भी आपके लिंक से Signup किया तो आपकी कमाई होगी 20 X 5,000= 1,00,000 रुपए। 

इस तरह से Refer And Earn App की मदद से आप Paytm और फ्री रिचार्ज Earn कर सकते हैं।  

Paytm Cash तो आप अपने Bank Account में Transfer भी कर सकते हैं। 

Youtube Channel को बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके पास पहले से कई Youtube Channel हैं या फिर अपने Channel को संभालने का टाइम आपके पास नहीं रहता है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।  

आपके चैनल का क्या कीमत होगा यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि आपके चैनेल पर कितने Subscriber , Watch Time और Popularity कितनी है। 

किसी भी Youtube चैनल के ग्रो करने के पीछे दिन-रात की मेहनत लगी होती है इसलिए अपने  चैनल को बेचने से पहले सोच समझ कर यह फैसला लीजिएगा।

अपने चैनल को बेचने के लिए आपको सोशल मीडिया या Youtube पर ही लोग मिल जाएगे।  

ब्लॉग पर Traffic भेजकर यूट्यूब से कमाइए

अगर आपने कोई  ब्लॉग वेबसाइट बनाया है तो आप अपने सब्सक्राइबर को किसी वीडियो के बीच में अपने इस नए ब्लॉग के बारे में बताकर ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। 

फिर अपने ब्लॉग की हेल्प से भी आप किसी प्रोडक्ट को बेचकर या Google एडसेंस के लिए Apply करके यहां से भी पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आपका पहले से कोई ब्लॉग नहीं है तो आप अपने यूट्यूब चैनल के टॉपिक से रिलेटेड किसी ब्लॉगर से बात करके अपने चैनल के सब्सक्राइबर को उनके ब्लॉग में भेजने के बदले भी पैसे कमा सकते हैं।  

दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Audience भेजकर यूट्यूब द्वारा कमाए

सबको पता है कि Facebook , Instagram , Koo aap और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए फॉलोवर या सब्सक्राइबर बेस का होना जरूरी है। 

अगर आप अपने सब्सक्राइबर को अपने इंस्ट्राग्राम या फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए कहेंगे तो Youtube Channel के जरिए आप फ्री में अपना फोलोवर बढ़ा सकते हैं और फिर यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीको जैसे कि Affialte Marketing का Use करके आप यहां से भी पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आप हमारे द्वारा बताई Youtube से पैसे कमाने के तरीको पर गौर करेगे तो आप बहुत ही आसानी से Youtube चैनल से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी और थोडा धीरज रखने की जरूरत होगी। तब कही जाकर आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं क्योकि अपने चैनल का सब्सक्राइबर बढ़ाने में ही आपको काफी टाइम लग सकता है।  

इन कारणों से हो जाता है यूट्यूब चैनल बैन  

अक्सर काफ़ी लोगों का Youtube channel बैन हो जाता है। इसके पीछे कई कारण होते हैं जिनमे से मेन-मेन कारण इस तरह से हैं –  

  • Youtube की Guidelines  को फॉलो न करना।  
  • किसी दूसरे के Videos को अपने चैनल पर अपलोड करना।  
  • यूट्यूब चैनल पर Nudity or sexual content promote करना।  
  • किसी के धर्म या जाती को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो बनाना।  

FAQ- अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछा करते हैं. 

यूट्यूब कैसे पैसे देता है?

Ans- यूट्यूब पर हर महीने 22.8 अरब ट्रैफिक आता है. जिन Advertiser को Ad दिखाना होता है वे Youtube की हेल्प से अपना Ad चलाते हैं लेकिन इसके लिए यूट्यूब को कुछ पैसे देने पड़ते हैं. Advertiser से मिलने वाले इन पैसों में से कुछ परसेंट youtube अपने पास रख लेते हैं और बाकी Youtube चैनल क्रिएटर को दे देता है इस तरह यूट्यूब पैसे देता है.  

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

Ans- अगर आप नहीं जानते हैं कि यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं? तो आपको बता दे कि अगर आपके चैनल पर 12 महीने के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4,000 घण्टे वाच टाइम पूरा कर लेने के बाद Adsense के लिए Apply कर आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं. इंडिया में ये पैसे हर महीने की 12 तारीख के बाद एकाउंट में आ जाते है. 

1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? 

Ans- 1000 व्यूज पर यूट्यूब 1$ रुपए दे देता है लेकिन अगर आपके चैनल पर कम CTR वाले Ad आएंगे तो कमाई इससे भी कम हो सकती है.   

1 मिलियन व्यूज के लिए भारत में youtube कितना भुगतान करता है?

Ans- 1 मिलियन व्यूज के लिए भारत में youtube कितना भुगतान करता है? इस सवाल का जवाब कई चीजो पर डिपेंड करता है जैसे कि CTR कितना है , यूट्यूब चैनल किस तरह के टॉपिक पर है. अगर में Tech से जुड़े channel की बात करे तो 1 मिलियन व्यूज के लिए $ 170.36 यानी 12,410 रुपए के आसपास पैसे यूट्यूब भुगतान कर देता है. 

1 मिलियन व्यूज कितने होते हैं?

Ans- 1 मिलियन व्यूज यानी 10 लाख व्यूज होता है.  

यूट्यूब की एक सेकंड की कमाई कितनी है?

Ans- यूट्यूब की एक सेकंड की कमाई कितनी है? यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है क्योकि कमाई कम ज्यादा होती रहती है . एक अनुमान लगाया गया है कि यूट्यूब भारत से प्रति सेकंड 5 से 8 लाख रुपये कमाता है।

यूट्यूब 1 महीने में कितना कमा लेता है?

Ans- यूट्यूब पर 1 महीने में कितना कमा लेता है? यह कमाई बदलता रहता है. अगर साल 2019 की बात करे तो यूट्यूब के 1 दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर था.   

यूट्यूब पर कुल कितने चैनल है?

Ans- यूट्यूब पर कुल चैनल की संख्या 25 मिलियन+ यानी 2 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा चैनल हैं.  जो हर साल बढ़ जाते हैं.

सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किसका है?

Ans- इन यूट्यूब चैनल का है सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर- 
1.टी-सीरीज- 211 मिलियन सब्सक्राइबर
2. Cocomelon – Nursery Rhymes-131 मिलियन सब्सक्राइबर
3. सेट इंडिया-129 मिलियन सब्सक्राइबर
 4. प्युडीपाई- 111 मिलियन सब्सक्राइबर 
 5. किड्स डायना शो- 91.8 मिलियन सब्सक्राइबर 
 6. लाइक नस्तया- 89.4 मिलियन सब्सक्राइबर  
 7. WWE –  86.6 मिलियन सब्सक्राइबर  
 8. जी म्यूजिक कंपनी-  82.4 मिलियन सब्सक्राइबर 
9. व्लाद एंड निकी-  80.1 मिलयन सब्सक्राइबर 
 10. फाइव मिनिट क्राफ्ट- 76 मिलियन सब्सक्राइबर

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से क्या मिलता है?

Ans- यूट्यूब पर वीडियो बस अपलोड कर देने से कुछ नहीं मिलता है अगर आप इसी काम को लगातार करते रहते हैं और आपका चैनल ग्रो करने लगता है तब आप यहाँ से कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे- 
1. Affiliate Marketing 
2. Adsense के Ad से 
3. sponsorship से 
4. लिंक shonetner से 
5. अपने चैनल को बेचकर आदि.  

यूट्यूब पर कितने व्यू पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans- यूट्यूब पर कितने व्यू पर कितने पैसे मिलते हैं? का आंकड़ा इस तरह है-   
1000 views –  $1
1 Million views– $ 1000 (करीबन)  

नोट- यूट्यूब पर Adsense से होने वाली कमाई CPC , CTR और चैनल के टॉपिक पर निर्भर करता है   क्योकि कुछ Youtubers है, जिन्हें एक मिलियन views के लिए $1500- $2000 तक भी मिलते हैं.  

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइब होने पर पैसे मिलते हैं?

Ans- youtube सब्सक्राइबर के लिए पैसे नहीं देता है. 
अगर आपके चैनल पर 1000 subscriber और 4,000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आप youtube से पैसे कमाने के लिए Adsense अप्लाई करके पैसे कमा सकते हैं.  

लाइक मिलने से क्या होता है?

Ans- लाइक का मतलब होता है “पसंद” करना.  
जब किसी YouTube video को लाइक मिल जाता है तो और लोग सोचते हैं इस वीडियो को इतना लाइक मिला है मतलब इस वीडियो में कुछ खास जरूर होगा. 

और Youtube का Algorithm ज्यादा Like वाले वीडियो को हाई रैंकिंग देता है ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखाता है.

एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans- एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं? तो आपको बता दे कि youtube लाइक के बेस पर वीडियो की रैंकिंग तय करता है न कि इससे कोई कमाई होती है.   

YouTube पर सबसे ज्यादा सर्च क्या होता है 2022?

Ans- इस दुनिया में हर तरह के लोग मौजूद हैं. सभी लोग अपनी -अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चीजे सर्च करते हैं. 
pagetraffic.com के अनुसार साल [2022] में ये 10 चीजे सबसे ज्यादा सर्च की गई हैं- 
1. wwe    ( 7,64,000 सर्च हर महीने)
2. ashish chanchlani    (6,82,000 सर्च)
3. punjabi songs    (6,69,000 सर्च)
4. dynamo gaming    (6,32,000 सर्च)
5. carryminati    (6,26,000 सर्च)
6. pewdiepie    (6,18,000 सर्च)
7. bb ki vines    (6,16,000 सर्च)
8. t series    (5,44,000 सर्च)
9. pubg  (5,12,000 सर्च) 
10. tom and jerry  (4,85,000 सर्च हर महीने )

यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है 2022?

Ans- अगर आपके चैनल पर गूगल एडसेंस का Ad लगा है यानी कि आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4,000 घण्टे वाच टाइम पूरा हो चुका है तो यूट्यूब आपके चैनल टॉपिक और Ad CTR के हिसाब से पैसे देता है. 

ऐसे में अगर आपके 10 लाख सब्सक्राइबर हैं तो आपकी यूट्यूब से महीने की 1000$ से लेकर 2000$ तक कमाई हो सकती है. 

एक वीडियो बनाने में कितना पैसा लगता है?

Ans- एक वीडियो बनाने में कितना पैसा लगता है? यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि आपको वीडियो एडिटिंग या वीडियो शूटिंग आता है या नहीं और आप किस तरह का वीडियो बनाना चाहते हैं. अगर आपका मकसद है एक प्रोफेशनल वीडियो बनाने का  और आपको वीडियो एडिटिंग की जानकारी नहीं है तो आपको  वीडियो एडिटर हायर करना पड़े जो एक वीडियो को एडिट करने के लिए हजार-1,500 रुपए ले लेंगे.  

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कौन है?

Ans- साल 2021 में इन विदेशी लोगो ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई की थी-  
1. मिस्टरबीस्ट     – $54 मिलियन
2. जेक पॉल       – $45 मिलियन
3. मार्किप्लियर    – $38 मिलियन
4. रेट और लिंक  – $30 मिलियन
5. अनस्पीकेबल  – $28.5 मिलियन
6. लाइक नास्त्य  – $28 मिलियन

यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है इंडिया में?

Ans- इंडिया में ये लोग कमाते हैं यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा 
1. भुवन बाम 
चैनल का नाम- बीवी की वाइंस
सब्सक्राइबर-14 मिलियन+
कमाई-13 लाख महीना 

2. अमित बडा़ना
सब्सक्राइबर- 16 मिलियन है।
कमाई- 10 लाख महीना 

3. गौरव चौधरी 
चैनल का नाम – (टेक्निकल गुरुजी)
सब्सक्राइबर-करीब 2.19 करोड़ 
कमाई- 1.5-2 करोड़ (लगभग)

4. आशीष चंचलानी 
चैनल का नाम- आशीष चंचलानी वाइंस
सब्सक्राइबर- लगभग 13 मिलियन 
कमाई- लगभग 6 लाख रुपए महीना

यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं

Ans- ऐसे बढ़ाएं YouTube पर View
1. अपने वीडियो Social Media पर शेयर करे।
2. Viewer के कमेंट का Comments Reply दें। 
3. YouTube Channel के नाम से ब्लॉग भी बनाए।
4. अच्छे और सही Tags का Use करें।
5. Video File को Rename करें।
6. Thumbnail को Attractive बनाए।
7. वीडियो के Description में Keywords शामिल करे।

यूट्यूब पर 1k सब्सक्राइबर कैसे प्राप्त करें?

Ans- ऐसे प्राप्त करें यूट्यूब पर 1k सब्सक्राइबर
 1. रेगुलर वीडियो अपलोड कीजिए।
2. किसी एक कैटेगरी में रहकर अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो बनाइए 
3. यूट्यूब के एल्गोरिथम को बेसिक लेवल पर समझिए।
4. वीडियो से रिलेटेड #hashtag का इस्तेमाल कीजिए।
5. अपने चैनल से रिलेटेड कैटेगरी के बड़े यूट्यूब को @ मेंशन करें
6. अपने थंबनेल को क्लिकबेट जरूर बनाइए।
7. सप्ताह में एकाध बार अपने ऑडियंस से लाइव जरूर जुड़िए। 

1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये?

Ans- searchable और Trending टॉपिक पर वीडियोस बनाएं! क्योकि जब आप ऐसे वीडियो बनायेगे तो यूट्यूब ज्यादा से ज्यादा आपके वीडियो को प्रमोट करेगा.  फिर आटोमेटिक आपके व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ने लग जाएगे. 

सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए फ्री में?

Ans-  ऐसे बढ़ाइए फ्री में अपना Subscriber- 
 1. अपने चैनल पर Quality Content ही कीजिए. 
2. Video पर अट्रैक्टिव थंबनेल लगाइए।
3. अपने चैनल के लिए अट्रैक्टिव इन्ट्रो बनाइए।
4. वीडियो के लिए बेस्ट Title और Description लिखना जिससे वीडियो देखे बिना न रहा जाए।
5. Hashtags का यूज़ कीजिए।
6. अपने Viewers से Channel Subscribe करने के लिए कहिए। 

वीडियो वायरल करने से क्या होता है?

Ans-  वीडियो वायरल करने से के फायदे मिलते हैं- 
1. आपका पॉपुलैरिटी बढ़ जाता है. 
2. आपकी कमाई के चान्सेस भी बढ़ जाते हैं. 
3. न जानने वाले लोग भी आपको जानने लगते हैं. 
4. कुछ दिनों के आपकी चर्चाए जोरो-शोरो पर होती है 

यूट्यूब में वीडियो वायरल कैसे करे?

Ans-ऐसे करें यूट्यूब वीडियो वायरल
1. अपने वीडियो में ऑडियो क्वालिटी बेहतरीन रखे.  
2. VIDEO में हाई QUALITY इमेज और स्टॉक वीडियो का Use करे  
3. अपने चैनल से रिलेटेड ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाए 
4. दूसरों का वीडियो डाऊनलोड करके न डाले  
5. अपने वीडियो की टाइटल को ऐसे लिखे जिसे क्लिक किए बिना रहा न जाए.  
6. विडियो वायरल करने के लिए आकर्षक थंबनेल बनाए.  

YouTube से पैसे कैसे कमाए 2023

Ans- 2023 में आप इन तरीको से YouTube से पैसे कमा सकते हैं-
1. Affiliate Marketing के जरिए Youtube से पैसे कमा सकते हैं.  
2. अपने Youtube चैनल पर Sponsored Video बनाकर
3. किसी दूसरे व्यक्ति को अपने चैनल पर फीचर करके   
3. YouTube चैनल की सदस्यता लेने के बदले फीस लेकर 
4. Super chat और Super sticker के जरिए
5. Google Adsense की हेल्प से

अगर हम कोई मूवी या Song Upload करे तो उसका पैसा मिलेगा या नहीं?

Ans- अगर आपकी खुद की बनाई कोई मूवी या Song है तो आप उसे Youtube पर डाल सकते हैं। किसी दूसरे का बनाया हुआ डालेगे को आपके ऊपर चोरी का इल्जाम लगेगा जिसे Copyright Act कहा जाता है। अगर इस Movie या Song के मालिक ने Case कर दिया तो आपको जेल भी सकता है। 

अगर हम Youtube पर Public मे कोई Video Upload किए हैं और उसे कोई देखना चाहता है तो Search करने पर वह Video आयेगा या नहीं।

Ans- जिस Channel से आपने Video Upload किया है अगर वह Channel अभी नया-नया है तो वो Search मे दिखाई नहीं देगा। इसलिए आप पहले Channel का नाम Search करे फिर Channel मे जाकर उस Video देख सकते हैं। 

मेरा पहले से एक Youtube Channel है लेकिन उस पर View नहीं आता है तो क्या करे? 

Ans- सही Keyword Research करने के बाद उस Topic पर Best Video बनाइए । फिर देखिए View कैसे नहीं आता है। 

इस आर्टिकल में आपने Youtube से पैसे कमाने के जितने भी तरीके पढ़े इसके अलाव भी और कई तरीके हैं जिनसे पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन इस पोस्ट में हमने Yoytube से पैसे कमाने के जो Best तरीके थे उनके बारे में बताया है.

अगर आप किसी और तरीके के बारे में जानते हैं तो हमे कमेंट करके प्लीज बताइए ताकि हम उसे भी इस लिस्ट में Add कर जिससे बाकी लोग भी उसका फायदा उठा पाए.

वैसे इस आर्टिकल में दी गई Youtube से पैसे कमाने की जानकारी आपको कैसा लगा ? ये भी आप हमे कमेंट करके या पोस्ट को रेटिंग देकर बता सकते हैं.

धन्यवाद…………

5/5 - (1 vote)

Table of Contents

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment

x