यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए? [आज से ही आजमाए ये 7+ तरीके और कमाइये अंधाधुंध पैसे]

Free Join Our Telegram

Youtube इतना कॉमन नाम है कि इसके बारे मे तो हर कोई जानता है। 

क्योकि-

  • कोई Movie देखनी है तो , Youtube।  
  • कोई News देखना है तो Youtube। 
  • अगर बढ़िया-सा Song सुनना है तो भी Youtube।  

यानि पढ़ाई-लिखाई से लेकर के Time-Pass की लगभग हर एक चीज Youtube पर मिल जाती है। 

बस Youtube मे एक फीचर की कमी रह गई थी-Short Video की। 

और साल 2021 मे Youtube ने Youtube Short Video को लांच करके इस कमी को भी पूरा कर दिया। 

वैसे आप Youtube Video बनाकर पैसे कमाने का तरीका तो जानते ही होंगे कि – 

सबसे पहले अपना Youtube Channel बनाइए फिर इस पर  1,000 Subscriber और 4,000 घंटे वॉच टाइम  लाइए और Google Adsense से Monetize करके फ्री मे पैसे कमाइए। 

लेकिन Youtube के इस नए अजूबे – Youtube Short Se Paise Kamane Ka Tarika क्या है? 

तो आज इस Post मे आपका अपना ब्लॉग Earning Mitra यही बताने वाला है कि How To Make Money From Youtube Shorts Video In Hindi यानि  यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो से पैसे कैसे कमाए? 

तो चलिए शुरू करते हैं और स्टेप बाइ स्टेप जानते हैं कि यूट्यूब शॉर्ट्स से अंधाधुंध पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब शॉर्ट्स से अंधाधुंध पैसे कमाने के 7+ तरीके। 

Youtube Short Fund के जरिए। 

Q: Youtube Short Fund के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से रुपए कैसे कमाए जाते हैं?

Ans: अगर आप  यूट्यूब शॉर्ट से से पैसे कैसे कमाए? सोच रहे हैं तो आप Youtube के $100 million Shorts Fund मे से अपने हिस्से की कमाई कर सकते हैं। 

Youtube Short Fund से पैसे कमाने का Concept Youtube से 2021 मे लाया था। 

इसमे Youtube के तरफ से प्रॉमिस किया गया था कि वे अपने क्रिएटर को हर महीने बोनस देगे। 

यह Bonus $100 से $10,000 के बीच होगा। लेकिन इसमे से आपको कितना मिलेगा यह आपके पिछले महीने के Shorts Video के Performance पर Depend करेगा।  

तो आपको कैसे पता चलेगा कि आप भी इस Short Fund के हिस्सेदार हैं? 

अगर आप इन Eligibility और Requirements को पूरा करते  है तो आप भी अपने Youtube Shorts से पैसे कमा सकते हैं-  

  1. 180 दिन तक Original Youtube Shorts बनाते रहिए और Post करते रहिए।  
  2. आपका Age कम से कम 13 साल का हो।  
  3. यूट्यूब शॉर्ट फ़ंड से पैसे कैसे कमाए? के लिए YouTube’s Community Guidelines और Monetization Policies को Follow करते रहिए। 
  4. और हाँ , आपका Country Youtube Short Fund से पैसे कमाने के लिए Eligible होना चाहिए। वैसे India की बात की जाए तो India मे Youtube Shorts से पैसे कमाना Eligible है। 

अगर आप इन सभी Eligibility Criteria या Term & Condition के हिसाब से फिट बैठते हैं तो आपको Shorts Fund मिल सकता है। 

इसके लिए Youtube महीने के पहले ही हफ्ते मे Email के जरिए आपसे Contact करेगा।  

आप Youtube Short Fund के लिए Select हो जाने के बाद उसी महीने के 25 से तारीख से पहले आपको Short Fund Bonus के लिए Claim करना होगा। 

ज्यादा जानने के लिए आप YouTube के creators page को पढ़ सकते हैं।  

Finally यही कहा जा सकता है कि यूट्यूब के शॉर्ट्स फंड से पैसे कमाने के लिए आपको अपना Video वायरल करना होगा ताकि उसका Performance अच्छा रहे और आपको Short फ़ंड मिल जाए।

वैसे अब आप समझ ही गए हैं कि Youtube Short Fund से पैसे कमाना कोई आसान काम तो नहीं है। 

लेकिन क्या इसके अलावा कोई और तरीका भी है जिसके जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाए का सही जवाब मिल जाए ? 

तो आगे आपको वही बताने वाले हैं-   

ब्रांड डील और Sponsorship 

Q: ब्रांड डील और Sponsorship के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से मनी कैसे कमाए?

Ans: तो जरूरी नहीं है कि Youtube Shorts से  पैसे कमाने के लिए आपको Competition मे आना पड़े। कि ज्यादा से ज्यादा View पाओ , Short Video को Viral करो। 

इसके अलावा भी और तरीके हैं जिससे आप Youtube Shorts Video से पैसे कमा सकते हैं। 

और उन्ही मे से एक तरीका है- Brand Sponsorship  

जब कोई Branded Company आपको Sponsors करेगी तो आपको अपने किसी Short Video मे उनके  Product  या Service का Advertisement करना होगा इसके बदले Company आपको पैसे देगी।  यह Product कुछ भी सकता है जैसे कि Market मे कोई नया Laptop आया है तो उसका Advertisement करना वगैरह।   

 आप Brand Sponsorship करके इसलिए पैसे कमा सकते हैं क्योकि-

  • इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके Short Video पर मिलियन View या Subscriber हो  
  • 51% marketers का कहना है कि वे Short Form के Content मे Invest करना चाहते हैं। और यूट्यूब का शॉर्ट  विडियो इसी कैटेगरी मे आता है। 

लोगो ने यह भी पढ़ा

Kuku FM से पैसे कैसे कमाए?
Pocket FM से पैसे कैसे कमाए?

Youtube Advertising revenue 

Q: यूट्यूब एडवर्टाइजिंग रेविन्यू के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए?

Ans: इसी से रिलेटेड अक्सर लोग ये Question पूछा करते हैं कि- “क्या हम अपने Youtube Short को Video Ad से Monetize कर सकते हैं? 

तो इसका जवाब थोड़ा अटपटा-सा है।  

क्योकि Youtube के Short Video Ad से होने वाली कमाई इस बात पर Depend करती है कि वो Youtube के किस Section से देखी जा रही है।  

अगर आपका Short Video यूट्यूब के Short Player से देखा जा रहा है तो इससे आपको कोई कमाई नहीं होगी। क्योकि वहाँ पर अभी तक Ad का फीचर नहीं है।  

हालाकि Youtube Team इस Section पर Ad दिखाने के लिए अभी Testing कर रहे हैं तो हो सकता है कि आने वाले समय मे यहाँ से भी कमाई होने लगे।  

लेकिन इसके अलावा Regular Watch Page से आपके Shorts को देखा जाता है तो इससे आपकी कमाई होगी। 

क्योकि इस Section मे Ad दिखाया जाता है। 

तो इस तरह आप YouTube Advertising Revenue के जरिए Youtube Short से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपने Youtube के Partner Programme को Join किया हो। 

Channel Membership

Q: Channel Membership के द्वारा यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Ans: अगर आप Engaging Video बनाते है जिसे ढेर सारे लोग Like करते हैं तो आप अपने Channel को Paid Membership बना सकते हैं। 

यानि कि जो लोग आपके Channel को Subscribe करना चाहेगे , उन्हे इसके लिए हर महीने पैसे देने होगे ।

और इस तरह आप Channel Membership के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं। 

Channel Membership के लिए Eligibility 

  • आप 18 साल के हों।  
  • आपके Channel पर 1,000 से ज्यादा Subscriber हो। 

मिलती-जुलती जानकारियाँ-

Tiki App से पैसे कैसे कमाए?
Koo App से पैसे कैसे कमाए?

YouTube Premium

Q: YouTube Premium के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से मनी कैसे कमाए?

Ans: अगर आप Engaging और Informative विडियो बना सकते हैं जिसे Youtube Premium Member को देखता है तो आपके Content को देखने के बदले मे आपको Youtube Premium Subscription के कुछ पैसे मिलेगे।  

YouTube Premium के लिए Eligibility 

  • बस इसके लिए एक ही Eligibility है कि आपका Content Youtube के Premium Member के द्वारा देखा गया हो। 

Influencer के जरिए

Q: Influencer बनकर यूट्यूब शॉर्ट्स से रुपए कैसे कमाए?

Ans: अगर आप एक बढ़िया Speaker हैं तो आप लोगो को Motivate कर सकते हैं। और influencer बनकर भी मोटी कमाई कर सकते हैं।  

क्योकि जब आप Influencing का काम करने लग जाएगे तो कई Company आपको अपने Product या Service Promotion के लिए कह सकती है।  

लोगो ने यह जवाब भी ढूंढ़ा-

Video Editing से पैसे कैसे कमाए?
Photo Editing से पैसे कैसे कमाए?

Merch shelf

Q: Merch shelf के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Ans: इसमे आपके Fans Brows करेगे और Official Branded चीजें खरीदेगे जो की आपके वॉच पेज के Showcase मे दिखाई देगा।  इस तरीके से आप अपने Product के साथ दूसरे Brand के Product भी Sell कर सकते हैं।  

 Merch shelf के लिए Eligibility

  • आपका Age 18 साल Complete हो। 
  • और आपके 10,000 से ज्यादा Subscriber हो।  

Super Chat & Super Stickers

Q: Super Chat और Super Stickers के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से धन कैसे कमाए?

Ans: अगर आपके पास एक अच्छा Fan Base हैं तो आप उनके Massage को Chat Stream मे  Highlight करने के पैसे चार्ज करके कमाई कर सकते हैं।

Super Chat & Super Sticker के लिए Eligibility 

  • इसमे भी आपका Age 18 साल Complete होना चाहिए। 
  • यह फीचर सभी Country के लिए नहीं है। अगर India की बात करे तो India के लोग इसके लिए Eligible हैं।  

लोग ये भी पूछते हैं-

Graphic Designing से पैसे कैसे कमाए
Content Writing से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate Marketing 

Q: Affiliate Marketing के द्वारा यूट्यूब शॉर्ट्स से मनी कैसे कमाए जाते हैं? 

Ans: वैसे आप यह तो जानते ही होगे कि Affiliate Marketing क्या है , और कैसे काम करता है?

अगर आपको इसके बारे मे पता है तो आप अपने Youtube Short के Description मे किसी Related Product का Short Intro देखकर उसे खरीदने के लिए Amazon या Flipkart का Affiliate Link दे सकते हैं। 

इसके अलावा भी कई ऐसी Company हैं Affiliate Program चलाती हैं तो आप उनके Product का Link दे सकते हैं। 

बस आपका काम यही तक था। 

इसके बाद जो भी बंदा इस Link के जरिए Company का Product खरीदेगा , तो Company के तरफ से आपको कुछ परसेंट का Commision मिलेगा। 

सोचिए अगर आपको किसी Product पर 50 रूपए का कमीशन मिलता है  और आपके Link से 1,000 लोगो ने भी खरीददारी की तो आपकी कुल कमाई होगी- 50,000 रूपए। 

यह तो बस एक छोटा-सा Example है ,कमाने वाले लोग तो लाखो से खेलते हैं और अंधाधुंध पैसे कमाते हैं। 

तो इस तरह आप भी Affiliate Marketing के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं। 

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए [निष्कर्ष]

वैसे यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके हैं लेकिन इसमे से जो मेन-मेन तरीके है , उनकी जानकारी आपको मिल चुकी है।  

तो उम्मीद करते हैं कि Youtube Short se Paise Kaise Kamaye  के सवाल का जवाब भी आपको मिल गया होगा। 

अगर इस Post की जानकारी आपको पसंद आई है तो Please Comment Box मे लिखकर जरूर Share करे। 

और आगे भी ऐसे Post आपको समय-समय पर मिलते रहे , ऐसी जानकारियाँ  मिलती रहे तो इसके लिए Earningmitra के Telegram Channel को जॉइन कर लीजिए। 

ताकि आप ऐसी कोई भी Amazing Post बिल्कुल भी Miss न करे। 

Prakash मिलेगा नए Post मे , नए जानकारी के साथ , तब तक भेजते रहिए अपने सवाल। 

धन्यवाद………………….🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

लोगो ने यह भी पढ़ा

घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाए?
गाँव मे पैसे कैसे कमाए?
5/5 - (3 votes)

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment

x