दोस्तों , क्या आपने Zili App के बारे मे सुना है? आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऐप मौजूद हैं और Zili App भी उन्ही मे से एक है।
लॉकडाउन के समय जब कुछ चाइनीज ऐप की वजह से इंडियन डाटा लीक होने के कारण भारत सरकार इनके बनाए ऐप के यूज पर बैन लगा रही थी तो उसी समय टिकटोक पर भी बैन लगा दिया गया था।
इस ऐप पर बैन लगने के बाद बहुत सारे नए ऐप का इजात हुआ और जिन ऐप को लोग पूंछते भी नहीं थे उन्हे मार्केट मे नया पहचान मिला। उसी समय Tik Tok App के आल्टरनेटिव के रूप मे लोगो के बीच Zili app पॉपुलर होने लगा।
दोस्तों Zili App से आप घर बैठे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं । अगर आप इस आर्टिकल को एक बार पूरा पढ़ लेते हैं तो Zili App से पैसे कमाना आपके लिए कोई कठिन काम नहीं रह जाएगा।
तो अगर आप Zili App से पैसे कमाने के लिए तैयार हैं तो इस आर्टिकल मे बताए गए आसान से स्टेप को फॉलो करें और आज से ही पैसे कमाना शुरू करें।
आइए आर्टिकल को शुरू करते हैं और सबसे पहले एक नजर Zili app पर डाल लेते हैं-
Zili App क्या है? What is Zili App?
Tiktok बैन होने के बाद लोगो को short Video बनाने का मजा नहीं मिल रहा था इसलिए इसी के आल्टरनेटिव के रूप मे लोगो ने Zili app का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
बता दे कि Zili App मे कई कैटेगरी दिया गया है और इसका यूजर इंटरफ़ेस भी काफी अच्छा है। आप इस ऐप मे अपनी Creativity दिखाकर अपना Follower बढ़ा सकते हैं और सबसे अच्छी बात तो यह है कि अगर आपके पास अच्छे-खासे follower हो जाते हैं तो आप Zili App से पैसे भी कमा सकते हैं।
अगर आप अभी तक Social media Platform जैसे कि Facebook , Instagram या Zili ऐप पर सिर्फ Time पास कर रहे थे तो आप फालतू मे अपना समय बर्बाद मत कीजिए। थोड़ी सी मेहनत करके आप इन ऐप से घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
आगे हम आपको Detail मे बताने वाले हैं कि कैसे आप Zili ऐप से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन Zili App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसे Download करना बहुत जरूरी है इसलिए आइए जानते हैं कि Zili App को Download करने का क्या तरीका है-
Zili App Download कैसे करे?
- अगर आप Android फोन चलाते हैं तो सबसे पहले Play Store खोलिए
- अब Search Bar मे Zili App सर्च कीजिए।
- आपको कुछ इस तरह का icon दिख जाएगा। Install button पर क्लिक करके इसे Download कर लीजिए।
आइए अब हम आपको डीटेल मे बताते हैं कि आप कैसे Zili ऐप से पैसे कमा सकते हैं-
Zili App Se Paise Kaise Kamaye
वैसे दोस्तों वैसे कमाना कोई आसान काम नहीं होता है। इसके लिए लगन के साथ मेहनत करना पड़ता है। अगर आप घर बैठे-बिठाये पैसे कमाना चाहते हैं तो Zili App का इस्तेमाल करके अपने Hardwork को Smartwork मे बदलकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों Zili App से पैसे कमाने के लिए Follower का होना बहुत जरूरी है। इसलिए आप छोटे-छोटे और दिलचस्प विडियो बनाकर ज्यादा से ज्यादा अपना Follower बढ़ाए।
अगर आपके पास पहले से अच्छे-खासे Follower हैं तो Zili App से पैसे कमाना आपके लिए बिलकुल भी मुश्किल काम नहीं हैं। आगे बताए गए तरीको से आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं-
1. Affiliate Marketing से रुपये कमाए
दोस्त क्या आपने कभी Affiliate Marketing का नाम सुना है? अगर आपके पास अच्छे खासे Follower हैं तो Zili ऐप से पैसे कमाने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है। अगर आप Affiliate marketing के बारे मे नहीं जानते हैं तो एक उदाहरण देकर इसके बारे मे आपको समझाने की कोशिश करते हैं –
एक बार की बात है , रवि नाम का एक लड़का था। अपने खाली समय मे वह internet मे कुछ न कुछ सर्च करता रहता था। एक दिन उसने Affiliate Marketing के बारे मे सुना। इसके बारे मे और ज्यादा जानने के लिए वह और रिसर्च करने लगा। उसे पता चला कि अगर आप ऑनलाइन किसी भी कंपनी के Product को सेल करवाते हैं तो कंपनी के तरफ से आपको सेल का कुछ परसेंट कमीशन दिया जाता हैं और इसे बहुत अच्छी कमाई भी होती है।
रवि ने Affiliate Marketing Try करने का फैसला किया और Amazon के Affiliate Program मे Sign up कर लिया। उसके पास पहले से ही Zili Account था जिसमे अच्छे खासे Follower थे। उसने अपने Follower के साथ Amazon के Product का लिंक शेयर किया। इसके लिए उसने पहले से ही Amazon का Affiliate link बना लिया था।
जैसे-जैसे Zili पर रवि के Follower बढ़ते गए , उसकी सेल्स भी बढ़ती गई। हर सेल पर रवि को अच्छा कमीशन मिल जाता था। समय के साथ , रवि Affiliate Marketing मे Expert बन गया
दोस्तों आज के समय मे रवि के जैसे बहुत से Affiliate Marketer हैं जो यूट्यूब, Facebook , Instagram , Telegram जैसे platform पर Affiliate Marketing करके खूब सारा पैसा कमा रहे हैं।
आप भी रवि की तरह Zili App पर Affiliate Marketing करके अच्छी-ख़ासी कमाई कर सकते हैं।
2. Sponsorship से पैसे कमाए
Zili App से पैसे कमाने का अगला तरीका है- Sponsorship
इसमे होता ये है Corporate companies अपने प्रॉडक्ट या सर्विस को प्रमोट कराने के लिए बड़े-बड़े content creator से संपर्क करती हैं और बदले मे मोटा पैसा देती है।
पॉपुलर बॉलीवुड स्टार जिस तरह से अपने फैन को advertisment दिखा कर कंपनी का प्रॉडक्ट खरीदने के लिए इंफ्लुएंस करते हैं आप भी ऐसा ही करके Sponsership से पैसे कमा सकते हैं। वैसे यह काम एक तरह से Brand Amabassodor से जुड़ा हुआ है लेकिन छोटे लेवल पर।
बता दें कि जीतने ज्यादा आपके फ़ालोवर होंगे उतने ही ज्यादा Chances हैं कि कोई कंपनी अपने प्रॉडक्ट को प्रमोट कराने के लिए आपको contact करेगी।
Sponshership मे एक बात हमेशा याद रखिए कि – कंपनी ऐसे क्रिएटर को ढूंढते हैं जिनके पास टार्गेटेड फैन बेस हो और फ़ालोवर को क्रिएटर का कंटैंट पसंद आता हो ।
अगर आप आडियन्स के पसंद को ध्यान मे रखते हुये बिना सिर्फ अपने शौक के लिए कंटेंट बना रहे हैं तो आपको company के तरफ से sponshership मिल पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योकि उन्हे टार्गेटेड फ़ालोवर चाहिए ताकि उन्हे ज्यादा सेल मिल सके।
तो आप समझ चुके होंगे कि Zili App से पैसे कमाने के लिए अपने आडियन्स के पसंद को समझना और उनके हिसाब से कंटैंट बनाना बहुत जरूरी है।
आंकड़े बताते हैं कि Influencer Marketing बहुत ज्यादा तेजी से ग्रो कर रहा है और इसका अनुमानित मार्केट 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
अगर आप Zili App से पैसे कमाना चाहते हैं तो Sponsorship / Influence Marketing भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
3. Promotion करके Zili App से मनी कमाए
क्या आप Zili App से पैसे कमाने का ऐसा तरीका जानना चाहते हैं जिसमे आप अपने जैसे क्रिएटर को सपोर्ट करके पैसे कमा सके? अगर हाँ , तो आप अपने Short Video मे उन छोटे Creator का जिक्र कर सकते हैं जिनके Follower बहुत कम है।
अगर आपके Follower को दूसरे Creator का Content पसंद आता है तो वो उन्हे भी Follow करना शुरू कर देंगे। इससे उस Creator का Follower बढ़ जाएगा और आपको उसके Channel का Pramotion करने के बदले पैसे मिल जाएगे।
अगर आपके पास ठीक-ठाक Follower हैं तो आप Zili App Creator को Promot करने की तरह किसी Youtuber के Subscriber बढ़ाने मे मदद करने के लिए उसके youtube Channel का जिक्र अपने short विडियो मे करके आप और भी पैसे कमा सकते हैं।
4. Zili Hotstar बनकर पैसे कमाए
क्या आप जानते हैं कि Zili App मे आप कैसे पॉपुलर हो सकते हैं? अगर नहीं पता तो आपको बता दें कि अगर आपके शॉर्ट विडियो दो हफ्ते तक Zili App के लीडर बोर्ड पर रहते हैं तो आप Ziil ऐप मे Hotstar बन जायेंगे और पॉपुलर हो जायेंगे।
पॉपुलर होने के बाद आपको नाम-शोहरत तो मिलेगा ही साथ मे आपको कई रिवार्ड भी दिये जायेंगे । सबसे बड़ा फायदा ये मिलेगा कि कंपनी आपको पैसे और गिफ्ट देकर constant support करेगी। लेकिन ध्यान रखें कि Hotstar मे नाम आने के बाद आपको पैसे के लिए बैठे नहीं रहना चाहिए। बल्कि अपनी Audience के लिए अच्छी क्वालिटी के कंटैंट बनाने पर फोकस करना चाहिए।
5. E-Commerce Platforms से पैसे कमाए
आपने नोटिस किया होगा कि इस Digital युग हमारे शॉपिंग करने का तरीका धीरे-धीरे करके पूरी तरह से बदलता जा रहा है। लोग बाग-अब घर बैठे सामान खरीदने-बेचने की सुविधा के कारण Online Shopping करना पसंद करते है। यही वजह है कि Flipkart और Amazon जैसे बड़े-बड़े Website ने बहुत नाम कमाया है ।
लेकिन क्या आपको पता है कि आप भी इस ट्रेंड को अपना कर Flipkart,Amazon या किसी और वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट बेच कर बहुत पैसा कमा सकते हैं?
E-commerce Platforms के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको अपने Zili Follower के साथ Seller Account Share करना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो बड़ी आसानी से आप अपने सेल्स और Earning को बढ़ा सकते हैं। आपके पास जितने ज्यादा Follower होंगे , उतने ज्यादा पैसे आप E-commerce platforms पर अपने प्रॉडक्ट बेचकर कमा पायेंगे ।
तो बिना देरी किए Digital क्रांति मे शामिल होकर आज ही अपना ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या Zili App एक इंडियन ऐप है?
जी नहीं, Zili App एक indian ऐप नहीं है। यह एक चाइनीज़ ऐप है।
Zili App किस काम आता है?
Zili App एक Funny Video app है जो आपको एडिटिंग टूल्स और फीचर्स जैसे पज़ल विडियो , superzoom की सुविधा देता है। इस ऐप के द्वारा आप अपने Video को Edit कर सकते हैं और Free मे online Content बना सकते हैं। इसमे आपको कई तरह के Editing Tools दिये गए हैं जिनसे आप Video बनाकर इस ऐप मे अपलोड कर सकते हैं।
क्या हम Zili App से पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ , आप zili ऐप से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह तभी पॉसिबल है जब आप अच्छी क्वालिटी के विडियो बनाते हों , और आपके पास अच्छे-खासे follower हों।
Zili App को कितने लोगो ने Download किया है?
दोस्तों, Zili App को Google Play store से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने Download किया है।
Zili App Se Paise Kaise Kamaye: [निष्कर्ष]
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको डीटेल मे बताया है कि आप Zili App से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Zili App Se Paise Kaise Kamaye के बारे मे अगर कम शब्दों मे कहें तो-
- Zili App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यह App Download करना पड़ेगा। फिर इसके बाद आपको इसमे Sign Up करके अपना Account बनाना पड़ेगा, जो कि काफी आसान होता है।
- Account बनाने के बाद आपको किसी एक टॉपिक पर लगातार क्वालिटी विडियो अपलोड करना होगा और अपना Follower बढ़ाना होगा।
- अगर आपके Video अच्छी क्वालिटी के होंगे तो उन्हे पॉपुलर होने मे ज्यादा समय नहीं लगेगा। इससे आपको Follower बढ़ाने मे भी मदद मिलेगी।
- अगर आपने Follower बढ़ाने मे सफलता पा ली तो Zili App से पैसे कमाने का रास्ता खुद ब खुद खुलने लगेगा। बाकी Zili App से पैसे कमाने का तरीका आप पहले ही जान चुके हैं।
उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल मे दिया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा।
हमारे साथ यहाँ तक बने रहने के लिए धन्यवाद ……………….