हर किसी का सपना होता है कि खुद का कोई काम धंधा या छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करे.
इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम अपने उन पाठकों के लिए बिजनेस आईडिया लेकर आये है जिनके पास 25,000 रुपए है और इन पैसों से वे कोई अच्छा सा बिजनेस करना चाहते हैं.
आगे बताए जाने वाले बिजनेस आईडिया में से अगर किसी भी बिजनेस आईडिया पर प्लानिंग के साथ अच्छे से काम करते है तो बिजनेस के Successful होने की 100% गैरंटी है.
25,000 में शुरू होने वाले बेस्ट बिजनेस की लिस्ट
1. खुद की वेब डेवलपमेंट कंपनी-
आप 25 हजार रुपए में खुद की वेब डेवलपमेंट कंपनी शुरू कर सकते हैं.
वेब डेवलपमेंट कंपनी शुरू करने के लिए आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन कराना होगा . फिर डोमेन नाम और होस्टिंग लेना होगा.
इन सब में आपको आपको 25,000 रुपए के आसपास खर्च आएगा.
आप अपनी वेब डेवलपमेंट सर्विस के लिए अपनी इच्छा अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हैं.
2. ऑनलाइन सेलर बने
आप चाहे तो Amazon, Flipkart या स्नैपडील जैसे E-commerce प्लेटफॉर्म पर आप ऑनलाइन समान बेच सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले इनमे से किसी प्लेटफॉर्म में खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा.
फिर अपने 25,000 रुपए के इन्वेस्टमेंट से उस टाइप के प्रोडक्ट का स्टॉक खरीदना होगा जिसे आप बेचना चाहते हैं.
3. खुद का ब्लॉग शुरू करे
आज लोगो को कुछ भी जानना है तो गूगल में सर्च करके जानकारी लेते हैं. अगर आपके पास 25 हजार रुपए हैं तो आप खुद का ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं.
इन 25 हजार रुपए में से आपको 3-4 हजार रुपए डोमेन और होस्टिंग में खर्च करना होगा.
अगर आप खुद से आर्टिकल नहीं लिखना चाहते हैं तो आपको एक कंटेंट राइटर भी रखना पड़ेगा.
जब तक आपका ब्लॉगिंग से कमाई नहीं होने लगेगा , आपको अपने जेब से सैलरी देना होगा.
फिर जब आपका ब्लॉग ग्रो करने लगे और इस पर ट्रैफिक आने लगे तो आप Google के विज्ञापन के लिए अप्लाई करके या किसी प्रोडक्ट का Affiliate Marketing करके इस बिजनेस से पैसे कमा सकते हैं.
4. स्माल स्केल मार्केटिंग कंपनी
आप छोटे लेवल पर मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग कंपनी भी शुरू कर सकते हैं.
आपका यह मार्केटिंग कंपनी मुख्य रूप से सोशल मीडिया मार्केटिंग और यूट्यूब मार्केटिंग की सर्विस देगी.
इसके लिए आपको किसी नई कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट लेना होगा जो अभी मार्केटिंग में नई-नई ही आई हो.
क्योकि नई कंपनी को अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने की बहुत सख्त जरूरत होती है ताकि उनका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा और जल्दी से जल्दी से ग्रो करे.
आप इस तरह के Advertising सर्विस के बदले अच्छे-खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं.
अगर आपके कंपनी द्वारा की गई मार्केटिंग से उस कंपनी को फायदा होता है तो वो हमेशा के लिए आपके क्लाइंट बन जाएगे.
और आपके कंपनी का मार्केटिंग-एडवरटाइजिंग का बिजेनस चलता रहेगा.
5. T-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस .
आप 25,000 रुपए में खुद का कस्टम ऑनलाइन टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
बस इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनवाना होगा जिस पर आप अपने इस बिजनेस और अलग-अलग डिज़ाइन के बारे में जानकारी दे सके.
फिर लोगो के तरफ से आने वाले कस्टम टी-शर्ट डिज़ाइन को प्रिंट करके भेज देना है.
आप चाहे तो अलग टी -शर्ट मैन्युफैक्चरर से कॉन्ट्रैक्ट करके उनसे ही प्रिंटिंग का काम करवा सकते हैं.
प्रिंटेड टी-शर्ट को कस्टमर के घर तक भेजवाने के लिए आपको कूरियर कंपनी से संपर्क करना होगा.
और हां, अपने इस बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आप अलग-अलग सोशल मीडिया में अपने बिजनेस के नाम से एकाउंट भी बना ले और उस पर अपने सर्विस से जुड़े कंटेंट डालते रहे.
6. चिप्स बनाने का बिजेनस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लागत-
- आलू की कीमत- 30-40 रूपए प्रति किलो
- तेल – 2000 रुपए
- आवश्यक बर्तन- 5,000 रुपए (वन टाइम इन्वेस्टमेंट)
- पैकेजिंग मटेरियल कॉस्ट- 1 रुपए प्रति पैकेट
चिप्स आजकल बहुत ही लोकप्रिय फ़ूड आइटम बन गया है.
इसलिए इस बिजनेस को शुरू करना एक प्रॉफिटेबल धंधा साबित हो सकता है.
आप इस बिजनेस को 25,000 रुपए के लो इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे ग्रो करके बड़े लेवल पर ले जा सकते हैं.
आज मार्केट में अलग-अलग फ्लेवर के चिप्स आते हैं जैसे कि- आलू के चिप्स , टमाटर , प्याज फ्लेवर आदि.
आप अपने टारगेट और लोगो के पसंद नापसन्द को ध्यान में रखते हुए इनमे से किसी भी कैटेगरी में जा सकते हैं.
मानकर चलते हैं कि आप शुरुआत में होलसेल मार्केट से 5 किलो आलू खरीदकर लाते है जो आपको 150-200 रुपए में पड़ता है.
इन आलू से अपने प्रोडक्ट को तैयार करने के बाद आप आकर्षक पैकेट में 30 ग्राम चिप्स पैक करके 20 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से बेचते हैं
अगर हर महीने आपके 500 पैकेट चिप्स बिक जाते हैं तो इससे आप 10,000 रुपए कमा लेंगे.
और बाकी खर्चों को निकालने के बाद आप 2,000 से 3,000 रुपए का प्रॉफिट आराम से मिल जाएगा.
7. आचार बनाने का बिजेनस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी चीजें और उन पर इन्वेस्टमेंट –
- मसाले – 5,000 रुपए/माह
- जार पर खर्च – 5,000 रुपए/माह
- 200 किलोग्राम नींबू – 10,000 रुपए
- अचार बनाने वाली महिलाओ की सैलरी – 5,000 रुपए/माह (लगभग)
आजकल छोटे-छोटे शहरों में इस बिजनेस को बहुत-सी महिलाए कर रही है.
अगर आप भी इस बिजनेस में आना चाहते हैं तो इस बिजनेस की शुरुआत आप अपने घर से भी कर सकते हैं.
इस बिजनेस के लिए आप चाहे तो खुद से काम शुरू कर सकते हैं या फिर अपने आस-पड़ोस के महिलाओ को काम पर रख सकते हैं.
मानकर चलते हैं कि आप निम्बू के अचार बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सबसे पहले मार्केट से ताजा निम्बू खरीदना होगा , जो आपको लगभग 20 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब में मिल जाएगा.
फिर इसके बाद आपको कुछ महिलाओ को काम पर रखना होगा तो इसके लिए आप उन्ही लोगो को चुने जो 5,000 रुपए सैलेरी पर जॉब करने के लिए तैयार हो.
आपको अचार बनाने के लिए अलग-अलग टाइप के मसाले भी खरीदने पड़ेंगे जो आपको 5,000 रुपए तक में मिल जाएगे.
जब आपका आचार बनकर तैयार हो जाए तो आप इसे आचार के डिब्बे में पैक कर 400 रुपए प्रति बोटल के हिसाब से बेचने के लिए मार्केट में उतार सकते हैं.
अगर आप 1 महीने में 100 बोटल भी बेचते हैं तो आप आराम से 40,000 रुपए का बिजनेस कर लेंगे.
इसमे से अगर टोटल खर्चों को निकाल दे तो फिर भी आपको 15,000 रुपए का प्रॉफिट मिलेगा.
8. फ्रेश जूस बनाने का बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी चीजें और उन पर इन्वेस्टमेंट-
- (प्रति दिन) 20 किलोग्राम फ्रूट – 400 रुपए
- दुकान का किराया – 10,000 रुपए/माह
- मिक्सर की लागत – 3,500 रुपए (वन टाइम इन्वेस्टमेंट)
- बिजली का खर्च – 2,000 रुपए/माह
- रोजाना 20 किलोग्राम बर्फ के टुकड़े – 200 रुपए
- नामक और शक्कर का खर्च- 5000 रुपए/माह
अगर 25,000 रुपए में शुरू होने वाले बिजेनस आईडिया की बात की जाए तो यह भी एक जबरजस्त बिजनेस आईडिया है.
क्योकि जब होलसेलर से फलों को थोक रेट में खरीदा जाता है तो यह बहुत ही सस्ता पड़ता है. जिससे इस बिजनेस में मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन कई गुना बढ़ जाता है.
मानकर चलते है कि आप फलों के जूस का बिजनेस शुरू करते हैं
आपने यह बात जरूर गौर किया होगा कि संतरे का एक गिलास जूस 20 रुपए से लेकर 80 रुपए तक में मिलता है.
तो आप किसी होलसेल मार्केट से बल्क में फल खरीद लाइए. और किसी बढ़िया लोकेशन पर अपना दुकान जमाइए, जैसे कि कॉलेज या यूनिवरसिटी के किनारे
एक ग्लास जूस बनाने में आपको 10 रुपए का लागत आएगा अब आप इस एक ग्लास जूस को 20-30 रुपए में बेचकर अपना प्रॉफिट निकाल सकते हैं.
9. रोड किनारे फ़ास्ट फ़ूड बेचना भी है कमाल का बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी चीजें और उन पर इन्वेस्टमेंट
- कच्चा माल के रूप में मोमोज – Rs. 10 पीस के लिए 10 रुपए.
- कार्ट रेंट – 100 रुपए डेली
- स्टाल में सहायक की सैलरी- 5,000- 8,000 रुपए प्रति माह
- प्लेट्स की लागत – 1 रुपए प्रति प्लेट
- चटनी की कीमत- 5 रुपए प्रति महीना
- कुकिंग गैस का खर्चा- 5,000 प्रति माह
अगर आप 20-25 हजार रुपए के लागत में मुनाफे वाल बिजनेस आईडिया की तलाश कर रहे हैं तो यह भी उन्ही में से एक है.
आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी भीड़-भाड़ वाले जगहों (जैसे- शॉपिंग मॉल) के आस-पास खोलेंगे तो आपको तगड़ा मुनाफा होगा.
आप अपने एरिया के उम्र दराज लोगो को ध्यान में रखते हुए मोमोज,चाइनीज फ़ूड , ब्रेड , आमलेट जैसे फ़ास्ट फ़ूड बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
मानकर चलते हैं कि आप फ़ास्ट फ़ूड में रोड के किनारे मोमज का बिजेनस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
ऐसे में अपना स्टाल लगाने के लिए आपको आसानी बढ़िया सा लोकेशन मिल जाएगा जहां से लोगो का आना-जाना बना रहता है.
इस लोकेशन पर आपको कार्ट सेटअप करना होगा जिसके लिए आपको 100 प्रति दिन या इससे ज्यादा का रेंट खर्च आएगा जो आपके लोकेशन पर डिपेंड करता है.
आपको अपने साथ एक सेलर बॉय भी रखना होगा जो कस्टमर को प्रोडक्ट देने में आपका हेल्प करेगा. सेलर बॉय की सैलरी यही 5,000 से 8,000 रुपए प्रति माह के बीच होगा.
आपको रॉ मोमोज खरीदने होंगे जो 1 रुपए प्रति पीस के हिसाब से पड़ेगा.
इस तरह 10 पीस मोमोज के हिसाब से हर प्लेट का कॉस्ट आपको ज्यादा से ज्यादा 12 रुपए पड़ेगा
चटनी और सर्विंग प्लेट की कीमत को मिलाकर आप इसे 30 रुपए या इससे ज्यादा में बेच सकते हैं.
और इस तरह हर एक प्लेट मोमोज की बिक्री पर आप 18 रुपए की कमाई कर रहे होंगे.
अगर आप एक दिन में 100 प्लेट्स मोमज भी बेच देते हैं तो आप इससे डेली 1,800 रुपए और मंथली 30,000 से 40,000 रुपए की कमाई कर रहे होंगे.
अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूंछा करते है-
Q- बिजनेस आइडिया News18
Ans- News18 के अनुसार बिजनेस आइडिया
1. OLA से जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं
2. News18 के अनुसार चिप्स बनाने का बिजनेस आईडिया भी है अच्छा , 5-7 हजार लगाकर कमा सकते हैं लाखों.
Q- 12 महीने चलने वाला बिजनेस
Ans- ये है 12 महीने चलने वाला बिजनेस की लिस्ट
1. किराने की दुकान
2. सब्जी बेचने का बिजनेस चलता है 12 महीने
3. चाय व काफी शॉप का धंधा
4. ब्यूटी पार्लर का व्यापार
5. मोबाइल शॉप का बिजनेस
6. रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान
7. डेयरी पार्लर व्यवसाय
8 जिम या फिटनेस सेंटर का बिजेनस .
Q- पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज बताइए
Ans- ये हैं कुछ पार्ट टाइम बिजनेस आईडियाज-
1. LIC बीमा करने का पार्ट टाइम बिजनेस
2. CSC सेंटर का पार्ट टाइम बिजनेस
3. जूस बेचने का पार्ट टाइम धंधा
4. डिजिटल मार्केटिंग भी शुरू कर सकते हैं पार्ट टाइम में
5. नेटवर्क मार्केटिंग भी आता है पार्ट टाइम बिजनेस में आप इसे भी कर सकते हैं.
6. टिफिन सर्विस का बिजनेस को भी ट्राई कर सकते हैं.
7. पेपर फोटोकॉपी और प्रिटिंग से जुड़े बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
Q- महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस
Ans- ये महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस
1. अचार बनाने का धंधा
2. पापड़ बनाने का बिजनेस
3. ब्यूटी पार्लर खोलें
4. टिफ़िन सर्विस का व्यवसाय
5. सिलाई केंद्र खोलें
6. सभी तरह के मसालों का व्यवसाय
7. आर्टिफिशयल गहने बनाने का बिजनेस
8. कपड़ों का व्यवसाय
Q- दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
Ans- आप दो हजार में ये बिजेनस शुरू कर सकते हैं-
1. फोटाग्राफी
2. सोशल मीडिया सर्विस
3. खुद का ब्लॉग
4. सब्जी का बिजनेस आदि .
Q- 50000 में कौन सा बिजनेस करें
Ans- आप 50,000 में टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम को रिपेरिंग करने का शॉप खोल सकते हैं.
और कुछ नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी बेचने के लिए रख सकते हैं.
Q- कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
Ans- रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान खोलना कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है.
Q- आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम
Ans-अगर आपके पास 10 गज या इससे ज्यादा खाली जमीन है और इसका आप सही Use करना चाहते हैं तो आप सागौन जैसे कीमती पेड़-पौधे लगाकर 40,000 नहीं ,बल्कि 40,00,000 तक कमा सकते हैं। लेकिन इतने पैसे कमाने के लिए आपको 6-7 साल का सब्र रखना पड़ेगा। वो इसलिए क्योकि पौधे को पेड़ बनने कम से कम इतना Time तो लग ही जाएगा.
Q- गाँव मे मशीनरी बिजनेस
Ans- आप अपने गांव में ये मशीनरी बिजनेस शूरू कर सकते हैं-
1. मशीनरी बिजनेस के लिए नारियल तेल का मशीन लगाए
2. मशीनरी बिजनेस के लिए गाँव में आटा चक्की लगवाए.
3. गांव में साबुन बनाने वाली मशीन भी लगवा सकते हैं.
4. मशीनरी बिजनेस के लिए कॉपी बनाने का मशीन सेट करे.
5. गांव में बिस्कुट, कुकीज मेकिंग बिजनेस के लिए भी मशीनरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
6. दोना पत्तल बनाने का मशीनरी बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
7. गांव में चॉकलेट बनाने का मशीनरी बिजनेस
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको ऐसे कई बिजेनस आईडिया बताए हैं जिन्हे आप 25,000 रुपए में शुरू तो कर सकते हैं लेकिन फिर भी कोई यह नहीं कह सकता कि बिज़नस को पूर्ण रूप से सफल करने में और कितना इन्वेस्टमेंट लगाना होगा।
क्योकि यह बिज़नस प्लानिंग के ऊपर निर्भर करता है।
तो उम्मीद करते हैं कि आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा होगा.
अगर इस पोस्ट से कुछ भी नया सीखने-जानने को मिला है तो शेयर तो बनता है इसलिए इसे अपने किसी बेस्ट फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करे
धन्यवाद