जानना चाहते हैं अ से दुकान का नाम| यहाँ पाए राशि के अनुसार दुकान नाम लिस्ट

Free Join Our Telegram

किसी भी दुकान, फर्म,स्टार्टअप या संस्था का नाम ही उसकी पहचान होती है. और आपने देखा होगा कई बार अच्छी लोकेशन पर दुकान होने के बावजूद भी कुछ दुकानों में कस्टमर की भीड़ नहीं होती. 

वैसे इसके पीछे कई कारण होते हैं लेकिन उनमें से एक कारण राशि के अनुसार दुकान का नाम न रखना भी होता है.  

ऐसे में क्या आपका मेष राशि है और आप ज्योतिष के अनुसार अ से दुकान का नाम रखना चाहते हैं? 

अगर हाँ, तो ज्योतिष के अनुसार अ से दुकान का नाम रखना बिजनेस में आपको अच्छा तरक्की दिला सकता है. 

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको अ से दुकान का नाम बताएगे. 

तो बिना देरी किए आइए इस जानकारी को शुरू करते हैं और जानते हैं Business Name Ideas …… 

अ से दुकान का नाम

आकाश शॉप 

आसमान 

अटल शॉप 

आलराउंड 

अलविदा 

अलीगढ़ नई शॉप 

अभिजीत दुकान 

अंजली नई शॉप 

अमरदीप शॉप 

अमनदीप शॉप 

अनोखा 

अमरप्रीत की दुकान 

अजमीर की दुकान 

अनमोल शॉप 

निष्कर्ष 

वैसे बहुत से लोग बच्चे के नामकरण या शादी के समय पत्रिका का मिलान तो करवाते हैं लेकिन अपनी फर्म, दुकान,कंपनी,  ब्रांड नेम या कारोबार आदि के नामकरण पर ध्यान ही नहीं देते हैं. 

किसी दुकान, कंपनी या फर्म के नामकरण की पद्धति अलग-अलग होता है। 

दुकान का नाम सुनिश्चित करने से पहले दुकान के मालिक की पत्रिका, अंक ज्योतिष ,वास्तु पुरुष के संकेत और आपके कुल देवी-देवता आदि पर भी सोच-विचार किया जाता है. 

साथ में जिस जगह पर दुकान खोला जा रहा है वहाँ की भूमि कैसी है. अगर वहां कुछ अशुभ है तो उसके वास्तुदोष का भी निराकरण करना चाहिए. 

5/5 - (1 vote)

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

Leave a Comment

x