बैंक पूरे Economic Stystem का एक Importat हिस्सा बन गया है।
नया Account खोलवाना हो , पैसे निकलवाना हो या फिर पैसे जमा करवाना हो
ऐसी कई छोटे-छोटे काम के लिए आयदिन लोगो को Bank के चक्कर काटने पड़ते हैं।
और हो सकता है कि आप भी पिछले हफ्ते या पिछले महीने बैंक से ही होकर आए हो।
कभी-कभी न इन बैंको मे इतना ज्यादा भीड़ हो जाता है कि कहना ही क्या?
और इस भीड़ मे से कोई सोचता है कि – मेरा काम पहले हो जाए ,मै बहुत दिनो से Bank के चक्कर काट रहा हूँ ,
तो कोई सोचता है- मुझे और भी कई काम निपटाने हैं काश मेरा काम जल्दी हो जाता है।
वैसे इस भीड़ मे से नंबर तो हर किसी का आयेगा लेकिन उनका क्या, जो बहुत दूर-दराज से आते यानि कि इनके गाँव के आस-पास या 4-5 किलोमीटर मे Bank की Service नहीं मिल पाती है।
ऐसे मे अगर आप कोई Bank Service खोलना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि
Kisi Bhi Bank Ki Franchise Kaise le
या Bank Kiosk Kaise Khole
या Mini Bank Mitra Kaise Bane
या फिर Bank CPS Kaise le
तो अगर इनमे से आपका कोई भी सवाल है , तो आप बिल्कुल सही Post पढ़ रहे हैं।
क्योकि आज के इस Post मे Earningmitra इन्ही सवालों का जवाब लेकर आया है कि आप Kisi Bhi Bank Ki Franchise Kaise le सकते हैं।
I Hope कि आप Bank Franchise के बारे मे जानते होगे कि Bank Franchise Kise Kahte Hain ? अगर नहीं जानते हैं , तो जान लीजिए-
Brank Franchise kya hota hai
तो Bank Franchise को आप इस तरह समझिए कि जब आपको एक ही नाम के कई Bank अलग-अलग शहरो मे या फिर एक ही शहर मे कई जगहों दिख जाती तो अक्सर ऐसे Mini बैंक Franchise Bank ही होते हैं जिन्हे लोग Kiosk Bank भी कहते हैं।
वैसे Kiosk का मतलब होता है- बूथ।
तो अगर आप भी अपने Area मे इस तरह के Franchise Bank या Kiosk Bank या फिर Mini Bank Mitra kholna chahte hain,
तो चलिए जानते हैं कि इसका पूरा Process क्या होता है?
Step -1 Eligibilty
जी हाँ , अगर आप Franchise Bank यानि कि kisi Bank ka Kiosk खोलना चाहते हैं तो आपके पास Eligibitily होनी चाहिए। जैसे कि-
आपकी Age 18 से ज्यादा होनी चाहिए।
आपकी Education Qualification कम से कम 12 th पास होनी चाहिए।
अगर जगह की बात करे तो आपके पास 100-200 स्क्वायर फीट का जगह होनी चाहिए।
–
इसके साथ ही आपके पास Computer ,Printer और Internet की भी Facility होनी चाहिए।
इस Business को शुरू करने से पहले अगर आपने CSC यानि Common Service Center का काम किया है तो आपको Bank Franchise मिलने के ज्यादा Chances हैं।
और अगर आपके पास MSME [Micro Small & Meduim Enterprises] Licence है तो आपके लिए और भी अच्छी बात है।
तो अगर आपके पास ये सब Eligibility है तो आप किसी भी Bank ki Franchise के लिए Apply कर सकते हैं।
लेकिन Apply करने से पहले आपको जिन Documents की जरूरत पड़ेगी उसके बारे मे भी जान लीजिए-
Step-2 Important Documents
Bank Kiosk खोलने के लिए आपके पास क्या कुछ Documents होने चाहिए , उनकी List इस प्रकार है-
- एप्लिकेशन फॉर्म
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- KYC Documents जैसे कि पासपोर्ट , पैन कार्ड , वोटर आई डी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेन्स ,आधार कार्ड ,या बिल (Water / Electricity Bill)
- शॉप एड्रैस प्रूफ
- राशन कार्ड
- पिछले 12 महीने के Bank Statement
- दूसरे जरूरी डॉक्युमेंट्स
और आइए अब सबसे Important चीज जान लेते हैं कि How To Apply For Bank Franchise In Hindi यानि
Step-3 किसी भी बैंक की फ्रैंचाइज़ के लिए आवेदन कैसे करे?
तो आपको बता दे कि Bank आपको Direct अपनी Kiosk या Franchise नहीं देती है।
इसके लिए उन्होने दूसरे Agency या Company से बात किया होता है कि अगर कोई भी Person हमारे Bank ki Franchise लेना चाहता है तो आप उन्हे इस काम मे Help कीजिएगा।
यानि कि अगर आप किसी भी Bank Ki Franchise या Kiosk खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन Agency से Contact करना पड़ेगा जिन्हे Bank ने Franchise खोलने का काम काम सौपा है
तो कौन से हैं वो Company या Agency जिन्होने Bank से इस तरह का Contract लिया है।
मै यहाँ आपको India के जाने मे Agency/Company के नाम बता रहा हूँ-
- Apna CSC (यह एक Government Company है। मैं आपको इसी से Contact करने का Advice देता हूँ Click here to Apply Online and Inquiry
- Oxygen- यह एक बड़ी Company है। अगर आप SBI का Franchise या Mini Branch खोलना चाहते हैं तो आप यहाँ Apply कर सकते हैं । Click here to Apply Online and Inquiry
- Pay Point- Click Here to apply at Pay point for SBI Mini bank online.Click here to Apply Online and Inquiry
- Eko- Eko भी एक बड़ी और जानी-मानी Brand है जो CSP या Common Service Point यानि Bank Franchise दिलाती है। Click here to Apply Online and Inquiry
- Sanjivani- Click here to Apply Online and Inquiry
Bank Franchise या Mini Bank खोलने पर मिलने वाला Commission
आपको कितना Commission मिलेगा यह आपके Service Provider पर Depend करता है। वैसे हर Transtion पर आपको कुछ न कुछ Commission मिलेगा।
लेकिन किस तरह के Transaction पर कितना Commission दिया जाएगा तो इसकी List आपको Service Provider देगे।
Note – इस Post मे जो भी जानकारी दी गई है। उसे केवल Reference के तौर पर ही ले। हम कोई Bank Franchise या CPS देने वाले हैं। और हाँ Internet पर बहुत सारी Fake Website भी मौजूद है तो उनसे बच के रहिएगा। इन Unofficial Website मे CPS या Bank Franchise या किसी भी तरह के Registration के लिए Payment न करे