Best 5 Business ideas Book in Hindi 2024

आज मार्केट मे कई सारे Business चल रहे हैं , लेकिन Problem ये हैं कि एक ही तरह के Business को कई लोग कर रहे जिससे उनमे Profit कम और Competition ज्यादा है। 

और ऐसे मे आपके जैसे लोग Google या Youtube मे Search करते हैं best books for business ideas in hindi या best business ideas books in hindi. लेकिंग कई बार सही जानकारी हाथ नहीं लगती हैं जिससे Problem का Solution भी नहीं मिल पाता और समस्या जस की तस बनी रहती है। 

लेकिन आपके साथ ऐसा नहीं होगा,क्योकि Earningmitra.com की तरफ से मै आपके लिए business ideas in hindi Books की बेहतरीन List लेकर आया हूँ।

1. 500+ बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी (Book Summary)

Book Name500+ बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
Author Name Pramod Khot 
Languageहिंदी
Subject/Genres——
FormatEbook 
Total Page114
RatingAmazon Rating- 3.7
Publisher@pramodskhot
Published2 May 2020
Best Seller Ranking52,313 (Kindle Store)

Book के बारे में

इस Book मे Business Start करने के बेहतरीन तरीकों के बारे मे बताया गया है। 

  • यह Book बताती है की Startup  का मतलब एक नई Company से होता है जिसमे किसी ऐसे Product या Service को Launch करना होता है जो Market मे पहले से न हो। 
  • और जब ये Service या Product लोगो की Problem को Solve कर उनके ज़िंदगी को आसान बनाने लगती हैं जो देखते-देखते ही देखते यह Startup ऊंचाइयों को छूने लगता है। 
  • Example- Flipkart ,PayTM ,Snapdeal OLA Cabs, OYO Room कुछ ऐसे ही उदाहरण है।

आइए जानते हैं पैसे कमाने वाले गेम्स का लिस्ट

Author के बारे मे 

इस Book के Author प्रमोद खोत जी हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए? 

  • अगर आप किसी Small Business Idea Book In Hindi की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह Book पढ़नी चाहिए। 
  • इस Book मे अलग-अलग तरह के Best Business Idea की जानकारी दी गई है जैसे कि- Farming, freelancing home job वगैरा-वगैरा। 
  • अगर आप नया Startup शुरू करना चाहते हैं तो आपको यह Book पढ़नी चाहिए 
  • Good for startup ,investors, especially स्माल टाइप बिजनेस 
  • अगर आप Business Idea की Basic Knowledge लेना चाहते हैं तो आपको यह Book जरूर से जरूर पढ़नी चाहिए। 

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आपका मन इस Book को पढ़ने का करता है तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप इस Book को घर बैठे Amazon से खरीदकर पढ़ सकते हैं। 


2. नए-नए बिजनेस आइडिया: नया भारत 

Book Nameनए-नए बिजनेस आइडिया: नया भारत 
Author Name N. Raghuraman 
Languageहिंदी
Subject/Genres——
FormatPaperback (Hardcover) 
Total Page200
RatingAmazon Rating- 3.8
PublisherPrabhat Prakashan
Published1 January 2020
Best Seller Ranking41,504

Book के बारे मे 

  • यह Book बताती है कि अगर अगर आपके पास कोई बिजनेस आइडिया नहीं है तो अपनी आजीविका और कमाई के लिए Unorganized Business को Organized बनाए , जैसे कि  टेलरिंग। 
  •  Book के Author कहते हैं कि यदि आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जानते हैं तो आप लजीज व्यंजन बना सकते हैं, उनका लुत्फ भी उठा सकते हैं और उन्हें स्क्रीन पर दिखाकर भारी पैसा भी कमा सकते हैं। 
  • अगर आप किसी Business नया Business Idea जानना चाहते हैं तो समाज के सबसे निचले हिस्से में रहनेवाली आबादी की पूरी न की गई जरूरतों को ध्यान से देखिए और उसे Service देने के लिए अपना नया बिजनेस मॉडल तैयार कीजिए। 
  • जरूरी नहीं कि यह हमेशा ही Loan देने का Business Idea ही हो।

Author के बारे मे 

एन. रघुरामन  लाइफ कोच और मैनेजमेंट गुरु और मँजे हुए पत्रकार हैं। 

इन्होने अपने पत्रकारिता के Career मे  30 साल से भी ज्यादा समय मे दैनिक भास्कर ,इंडियन एक्सप्रेस और DNA जैसे समाचार पात्रों मे Editor के रूप मे काम कर चुके हैं। 

इस दौरान इन्होने अपने कलम से  Crime से लेकर Politics और Business-Growth से लेकर Successful Entrepreneurship तक सभी विषयों पर सफलतापूर्वक लिखा है।

दैनिक भास्कर मे लिखा जाने वाला Management Funda देश भर मे पसंद किया जाता है जिसे हिन्दी ,मराठी और गुजराती भाषा मे रोजाना लगभग 3 करोड़ लोग पढ़ते हैं। 

श्री रघुरामन ओजस्वी, प्रेरक और प्रभावी वक्ता भी हैं; बहुत सी परिचर्चाओं और परिसंवादों के कुशल संचालक हैं।  

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

  • अगर आप नए-नए Business Idea के बारे मे जानना चाहते हैं तो आपको यह Book पढ़ना चाहिए। 
  • अगर आप Business मे अपने सोच को नई ऊंचाई देना चाहते हैं, जोखिम लेने की हिम्मत पैदा करना चाहते हैं तो यह Book आपके लिए है। 
  • अगर आप इस Book को पढ़ते हैं तो इससे आपकी निर्णय क्षमता बढ़ जाएगी और आप अपने Business को बढ़ा करने के लिए जल्द ही Action ले पाएगे। 

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आप Online shopping करते  है तो इस Book को भी आप Amazon से खरीद सकते हैं। 


3. How to Start a Business & 121 Business Ideas (Hindi)

Book NameHow to Start a Business & 121 Business Ideas (Hindi)
Author Name BIZCAR Business and Career 
Languageहिंदी
Subject/Genres———–
FormatEbook
Total Page128
RatingAmazon Rating- 4.0
Publisher————
Published27 May 2020
Best Seller Ranking171,277

Book के बारे में 

  • इस Book मे Business Startup के बारे मे Detail मे बताया गया है। 
  • यह Book आपको 121 Business Idea के बारे मे बताती है। 
  • इन सभी Business Idea की Full Detail भी इसमे दी गई है। 
  • किस Business मे किन Manufacturing Machines और License की जरूरत पड़ेगी इसकी जानकारी भी इस Book मे दी गई है। 
  • यह Book हिन्दी भाषा मे जिसे आपके जैसा कोई भी हिन्दी पाठक आसानी से समझ सकता है।  

Author के बारे मे 

इस Book के Author BIZCAR Business and Career  हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

  • अगर आप नए Business का Startup करने का सोच रहे हैं तो यह Book इसमे आपकी Help कर सकता है। 
  • इस Book से आपके Best Business Idea Book in Hindi की तलाश पूरी हो सकती है। 

यह Book कहाँ से खरीदे?

अगर आप  इस Book को पढ़ना चाहते है, तो इसे आप Amazon से घर बैठे खरीदकर पढ़ सकते हैं। 


4. Top 10 simple Business Ideas with Zero investment: in Hindi

Book NameTop 10 simple Business Ideas with Zero investment: in Hindi
Author Name Arya Veer 
Languageहिंदी
Subject/Genres———–
FormatEbook
Total Page33
RatingAmazon Rating- 5
PublisherDiesel press
Published5 August 2021
Best Seller Ranking67,310

Book के बारे मे 

  • इस Book मे ऐसे Simple Small Business Idea दिये गए हैं जिसे हर कोई Implement कर सकता है। 
  • इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक Student , दुकानदार , सुबह 9-शाम 5 बजे तक Job करने वाले हो। 
  • अगर आप इस Book मे बताई गई Business idea को Try करते हैं तो इसे करने के लिए आपको अपने Job , पढ़ाई या Small Business को छोड़ने की जरूरत नहीं हैं।  
  • इस Book मे दिये Business Idea के कुछ अंश इस तरह हैं- 
  1. Great gift idea-
  2. Birthday gifts
  3. Christmas gifts
  4. Friend gifts
  5. Teacher gifts
  6. Family gifts

Author के बारे मे 

इस Book के Author Arya veer जी हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

  • अगर आप simple Business Ideas with Zero investment: in Hind से Retated कोई Book पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए यह Best Business idea Book हो सकता है। 
  • आप इस Book को एक बार खुद ही पढ़कर देख लीजिये। और इनमे दिये गए Business idea के बारे मे सोचिए। 

यह Book कहाँ से खरीदे? 

इस Book की Hard Copy Available नहीं है। अगर आप इस Book को पढ़ना चाहते हैं तो यह आपको Amazon मे Ebook के रूप मे मिल जाएगी। आप यहाँ से खरीदकर इस Book को पढ़ सकते हैं। 


5. Online Business ideas in hindi by MoneylandYT: 25 best & Real online business ideas in hindi

Book NameOnline Business ideas in Hindi by MoneylandYT: 25 best & Real online business ideas in Hindi
Author Name Tarun Kumar
Languageहिंदी
Subject/Genres———–
FormatEbook
Total Page513 
RatingAmazon Rating- 5
PublisherDiesal press
Published7 November 2020
Best Seller Ranking254,481

Book के बारे मे 

  • जैसे कि Book के नाम से ही पता चलता है कि यह Book Online Business ideas in hindi के बारे मे है। 
  • यह Book उन Online Business Idea के बारे मे बताती है जिसे आप अपने Free समय मे और बेहद कम Investment के साथ शुरू कर सकते हैं।
  • इस Book मे बताए गए online Business Idea की मदद आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं। 

Author के बारे मे 

इस Book के Author Tarun Kumar जी हैं। 

यह Book आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

अगर आप Best Business Idea Book In Hindi के अंतर्गत Online Business Idea के बारे मे जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह eBook Helpful हो सकता है।  

यह Book कहाँ से खरीदे? 

अगर आप जानना चाहते हैं कि Online कमाई कैसे करे और आपके मन मे इस Book को पढ़ने की इच्छा हो रही है तो आप इसे अपने Mobile से Amazon के जरिये खरीदकर पढ़ सकते हैं। 


Best Business Ideas Book In Hindi [निष्कर्ष]

मुझे उम्मीद है कि ये 5 Business Ideas Books की लिस्ट आपके लिए मददगार साबित होंगे 

मुझे Comment करके बताइये कि आप सबसे पहले कौन सी Book पढ़ना पसंद करेगे

  1. 500+ बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
  2. नए-नए बिजनेस आइडिया: नया भारत 
  3. How to Start a Business & 121 Business Ideas (Hindi)
  4. Top 10 simple Business Ideas with Zero investment: in Hindi
  5. Online Business ideas in hindi by MoneylandYT: 25 best & Real online business ideas in hindi

और हाँ , अगर आपको इन 5 books के अलावा भी किसी और Business Ideas Books के बारे मे पता है तो कृपया मुझे comment करके जरूर बताए ताकि आपके जरिये दूसरे नए लोगो को भी इसका Benefit मिल सके।

Leave a Comment