ये 15 कंपनी दिलाती है घर बैठे लिखने का काम
क्या आप बेरोजगार है और आपको पैसों की सख्त जरूरत है.
मगर कमाई का कोई जरिए दिख रहा है.
क्या आपको लिखने का शौका है और आपके पास कंटेंट राइटिंग का हुनर है
क्या आप अपने इस हुनर से घर बैठे लिखने का काम करके पैसे कमाना चाहते हैं?
दोस्तों अगर आपके इन सभी सवालों का जवाब हैं हाँ , तो आप 100% सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं.
क्योकि आज के आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि कैसे आपको घर बैठे लिखने का काम मिल सकता है.
इस अर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको घर घर बैठे लिखने का काम मिल जाएगा जिससे आपकी बेरोजगारी, पैसों की समस्या तो दूर होगी ही आपको अपने हुनर और शौक के हिसाब से घर बैठे काम भी मिल जाएगा.
तो आइए शुरू करते हैं …………………..
ये कंपनी दिलाती है घर बैठे लिखने का काम
आगे आप जितने भी कंपनी के नाम जानने वाले हैं वो सब इंडिया की Best Job Providing Company है.
जिन भी लोगो को अपने किसी काम को करवाने के लिए आपके जैसे राइटर की जरूरत होती है. वे इन साइट में जॉब पोस्ट करते हैं. जो लोग जॉब पोस्ट करते हैं उनकी कुछ मांग जैसे कि कंटेंट राइटिंग में 2-4 साल का एक्सपीरियंस, कंटेंट राइटिंग से जुड़ी स्किल आदि.
अगर आप एकदम फ्रेशर हैं और आपको कंटेंट राइटिंग का कुछ भी एक्सपीरियंस नहीं है तो भी आपको इन साइट में ऐसे लोग मिल जाएगे जो फ्रेशर को भी कंटेंट राइटिंग के लिए हायर कर लेते हैं. ये कंपनी दिलाती है घर बैठे लिखने का काम.
- Naukri.com
- Indeed.com
- Glassdoor
- Monster.com
- Shine.com
- Google Jobs
- Times Jobs
- Quikr
- Apna
1. Naukri.com
नौकरी.कॉम इंडिया का ऑनलाइन जॉब सर्चिंग वेबसाइट है. इसकी शुरुआत मार्च 1197 में हुई थी ‘
naukari.com के जरिए घर बैठे लिखने का काम पाने हेतु यहां क्लिक करें
2. LinkedIn
LinkedIn अमेरिका का बिजनेस और एम्प्लॉयमेंट से जुड़ा ऑनलाइन सर्विस है. इसकी शुरुआत मई 2003 में हुई थी. इस वेबसाइट के जरिए जॉब ढूंढने वाले लोग अपने CV को पोस्ट। करते है और जॉब देने वाले लोग जॉब की इनफार्मेशन पोस्ट करते हैं.
Linkdln के माध्यम से घर बैठे कंटेंट राइटिंग का काम पाने हेतु यहाँ क्लिक करें.
3. Indeed.com
यह भी एक अमेरिकन वेबसाइट है जहां से लोग ऑनलाइन जॉब ढूढ़ते हैं. इस कंपनी की शुरुआत नवंबर 2004 में हुई थी.
Indeed.com के माध्यम से घर बैठे हिंदी कंटेंट राइटिंग का काम पाने हेतु यहाँ क्लिक करें.
4. Glassdoor
Glassdoor.com यह भी एक अमेरिकन वेबसाइट है. लेकिन इसका इंडियन के लिए अलग से साइट है जिसका नाम www.glassdoor.co.in है. इस साइट के जरिए किसी भी कंपनी के बारे में reiew देते हैं . मगर यहाँ पर जॉब भी पोस्ट की जाती है.
glassdoor.co.in वेबसाइट के जरिए घर बैठे कंटेंट राइटिंग काम पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
5. Monster.com
यह वेबसाइट भी पूरे दुनिया भर में लोगो को काम देने के लिए जानी जाती है. इसकी शुरुआत साल 1999 में हुई थी. इस कंपनी का अलग से इंडियन वेबसाइट है जिसका नाम Monsterindia.com है.
Monsterindia.com के जरिए आप घर बैठे लिखने का जॉब पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
6. Shine.com
यह इंडिया का सबसे नया और तेजी से ग्रो करने वाला ऑनलाइन जॉब पोर्टल है. इस साइट की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, इस पोर्टल पर आज 80 लाख से भी ज्यादा एक्टिव मेंबर हैं और यहाँ 3 लाख से भी ज्यादा लेटेस्ट जॉब वेकैंसी है.
Shine.com से घर बैठे लिखने का काम पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
7. Google Jobs
यह गूगल कंपनी का एक सर्च फीचर है जो लोगो को उनके आस-पास या घर बैठे काम ढूढ़ने में मदद करता है.
गूगल अपने सर्च रिजल्ट में जो भी जॉब की लिस्ट दिखाता है जो वो पूरे इंटरनेट से कलेक्ट करके दिखाता है.
अगर आप Google Job से घर बैठे कंटेंट राइटिंग का काम पाना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
8. Times Jobs
TimesJobs.com इंडियन एम्प्लॉयमेंट वेबसाइट है. इसका स्वामित्व और संचालन द टाइम्स ग्रुप के पास है. यह Naukri.com और Monster.com के बाद इंडिया का तीसरा प्रमुख जॉब पोर्टल है.
इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
9. QuikrJobs
Quikr इंडिया का ऑनलाइन मार्केटप्लेस और क्लासिफाइड एडवरटाइजिंग कंपनी है. यह कंपनी बेंगलुरु में स्थित है.
इनके पोर्टल में भी अलग-अलग तरह के ऑनलाइन जॉब देखने को मिल जाते हैं.
Quicker के जरिए घर बैठे हिंदी में ऑनलाइन लिखने का काम पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
10. Apna
apnaa.co वेबसाइट उन लोगो के लिए इंडिया का #1 प्रोफेसशनल प्लेटफॉर्म है जो अपने लिए काम ढूढना चाहते हैं और उनके लिए भी जो लोगो से काम करवाना चाहते हैं.
इस वेबसाइट का अपना नाम से ऐप भी है. Apna.co की शुरुआत साल 2019 में हुई थी.
इस साइट के माध्यम से घर बैठे लिखने का काम पाने लिए यहां क्लिक करें
घर बैठे लिखने का काम [निष्कर्ष]
दोस्तों , आज के इस पोस्ट में आपने उन वेबसाइट के बारे जाना है जो आपको घर बैठे लिखने का काम दे सकती है.
उम्मीद करत्ते हैं आपको जानकारी पसंद आई होगी. आगे मैं आपको कुछ ब्लॉग के नाम बता रहा हूँ जो जिन्हें अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटर की जरूरत है. आप इनके साइट में जाकर इनसे कांटेक्ट कर सकते हैं.
- hindi.boldsky.com (यह ब्लॉग लिखने के बदले पैसे देती है)
- astroupdate.com
- gyanchand.digital
- invajy.com/hindi
- hindipool.com
- tvhealth.in
- shoutmehindi.com
- hindimehelp.com
Thanks for sharing this