ऐसे ले सकते हैं आप Haldiram की Franchise? यहां जाने कौन-से हैं वो 2 तरीके

Free Join Our Telegram

Haldiram मिठाई और नमकीन के मामले मे आज एक बहुत बड़ा brand बन चुका है। Haldiram के बनाए product लोगों को बहुत पसंद आते हैं। लोगों को Haldiram के जैसा स्वाद और कहीं नहीं मिलता है।

Haldiram के मिठाई और नमकीन खाने के लिए लोग खुद-ब-खुद खीचे चले आते हैं । ऐसे मे अगर आप haldiram की franchise लेते हैं तो यह मार्केट मे खूब चलेगा।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Haldiram franchise kaise le तो इसके लिए इस आर्टिकल को ध्यान और गौर से अंत तक पढ़िएगा जिससे आपको सबकुछ अच्छे से समझ मे आ जाए। 

किसी भी कंपनी से हाथ मिलाने से पहले company के बारे मे कुछ basic जानकारी होनी चाहिए। आइये एक नजर Haldiram company profile पर डालते हैं-

Haldiram company profile 

Company name (कंपनी का नाम)Haldiram
Nationality (राष्ट्रियता)Indian 
Contact  number (संपर्क सूत्र)0712-2779451.  
Headquarters  (मुख्यालय)Nagpur             
Founder (संस्थापक)Shivkishan agrawal 
Founded (स्थापना वर्ष)1937 ,Bikaner
evenue (सालाना आय)93.81 crores USD (2019)
Official Websitewww.haldiramsonline
www.haldiramfrachise.com
Email support@haldirams.com 

Haldiram distributorship के लिए कौन-कौन से राज्य उपलब्ध हैं?

Haldiram distributorship निम्न राज्यों मे  उपलब्ध है। इस सूची मे देखे कि आपके राज्य का नाम है अथवा नहीं –

क्रमांक लोकेशन राज्य 
1पूर्वी भारत असम ,मेघालय ,मिजोरम ,त्रिपुरा ,अरुणाचलप्रदेश ,मणिपुर ,नागालैंड ,पश्चिम बंगाल ,सिक्किम ,उड़ीसा 
2पश्चिमी भारत गुजरात,राजस्थान ,महाराष्ट्र ,गोवा 
3उत्तर भारत दिल्ली ,जम्मू-कश्मीर ,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,पंजाब,उत्तरांचल 
4दक्षिण भारत केरल,कर्नाटक ,तमिलनाडु ,आंध्रप्रदेश
5मध्य भारत छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश ,बिहार ,झारखण्ड 
केंद्रशासित प्रदेश पांडेचरी ,चंडीगढ़ ,लक्ष्यद्वीप ,दमन और diu 

हल्दीराम फ्रेंचाईजी कैसे ले? How to get haldiram franchise in hindi 

अगर आप haldiram franchise लेने के इच्छुक हैं तो आप दो तरीके से haldiram की franchise ले सकते हैं-

एक तो  online apply करके और दूसरा company के toll-free number पर कॉल करके। 

# 1.Haldiram franchise apply online कैसे करे

अगर आप haldiram की franchise लेने के लिए online apply करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न step को follow करे-

स्टेप-1 आज google का जमाना है। आपको google मे search करना है haldiram.com और company के official site मे आ जाना है। company का website कुछ इस तरह से दिखाई देगा। 

image 5

स्टेप-2 company के official site मे पहुँच आने के बाद Home page मे आपको contact us का option दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है। 

image 6

स्टेप-3 click करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का form खुलकर आ जाएगा।

image 7

अगर आप haldiram की franchise लेना चाहते हैं तो इस form को भरकर haldiram franchise के लिए online apply कर सकते हैं। सभी जानकारी डालने के बाद submit करने से पहले एक बार चेक जरूर कर ले कि डाली गई जानकारी एकदम सही है अथवा नहीं। 

इस form को भरने के कुछ दिन बाद कंपनी के agent आपसे कॉल या email के जरिये खुद contact कर लेगे। 

अगर आप online apply करने के तरीके को नहीं अपना चाहते हैं तो आप सीधे company के toll-free number पर कॉल करके franchise लेने के लिए बात कर सकते हैं। वो आपको पूरी जानकारी बता देगे कि आप haldiram ki agency kaise le सकते हैं?

# 2. Haldiram franchise contacts number क्या है?

haldiram dealership लेने के लिए आप निम्न number मे से किसी  पर भी contact कर सकते हैं-

  • 0712-2779451
  • 094774 76988
  • 022 – 26130771
  • 797147966
  • 011-47685219 

Haldiram कितने तरह की franchise देती है?

Haldiram प्रमुख रूप से तीन तरह की franchise देती है-

1. Casual Dining franchise (आकस्मिक भोजन फ्रेंचाईजी)  

अगर आप Casual Dining franchise (आकस्मिक भोजन फ्रेंचाईजी) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बढ़िया सा रेस्टोरेन्ट खोलना होगा और custormer को आकर्षित करने के लिए अच्छी डेकोरेशन भी करनी होगी। अगर आपके पास मोटी रकम है तो आप Haldiram की Casual Dining franchise ले सकते हैं। 

Casual Dining franchise लेने मे आने वाले investment (haldiram agency price) का विवरण इस प्रकार है-

  • डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस :-  10 लाख से 15 लाख रूपये (यह फीस कंपनी द्वारा ली जाती है ) 
  • जमीन का कॉस्ट :-   50 लाख से 1 करोड़ रूपये  (यदि जमीन खुद की  है तो जमीन नहीं खरीदनी पड़ेगी जिससे ये पैसे नहीं लगेगे)
  • रेस्टोरेन्ट कॉस्ट :-  20 लाख से 50 लाख रूपये
  • कर्मचारियो का वेतन:-  2 लाख से 5 लाख रूपये
  • अन्य कॉस्ट:- 10 लाख रूपये 

2. Kiosk franchise  (कियोस्क फ्रेंचाईजी)

Casual Dining franchise लेने के लिए अगर आपके पास बहुत बड़ी invetment नही है तो आपके पास दूसरा विकल्प यह है कि आप Haldiram Kiosk franchise ले सकते हैं।  

Casual Dining franchise के मुक़ाबले Haldiram Kiosk franchise को आप बहुत कम invetsment मे ले सकते हैं। 

Haldiram Kiosk franchise लेने मे आने वाले investment का विवरण इस प्रकार है-

  • डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस :-  5 लाख से 10 लाख रूपये (यह फीस कंपनी द्वारा ली जाती है ) 
  • जमीन का कॉस्ट :-  20 लाख से 50 लाख रूपये  (यदि जमीन खुद की  है तो जमीन नहीं खरीदनी पड़ेगी जिससे ये पैसे नहीं लगेगे)
  • कर्मचारियो का वेतन:-  1 लाख से 3 लाख रूपये
  • अन्य कॉस्ट:- 5 लाख रूपये 

3. Quick Service Restaurants franchise (त्वरित सेवा भोजनालय फ्रेंचाईजी)

 यदि किस भी सिटी के अन्दर Quick Service Restaurants franchise लेते हैं तो आपको इसके अन्दर ज्यादा invetsment करनी पड़ती है।  

Quick Service Restaurants franchise लेने मे आने वाले haldiram franchise cost का विवरण इस प्रकार है-

  • डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस :-  20 लाख से 40 लाख रूपये (यह फीस कंपनी द्वारा ली जाती है ) 
  • जमीन का कॉस्ट :-  80 लाख से 1 करोड़ रूपये  (यदि जमीन खुद की  है तो जमीन नहीं खरीदनी पड़ेगी जिससे ये पैसे नहीं लगेगे)
  • रेस्टोरेन्ट कॉस्ट :-  20 लाख से 50 लाख रूपये
  • कर्मचारियो का वेतन:-  5 लाख से 10 लाख रूपये
  • अन्य कॉस्ट:- 10 लाख रूपये 

Haldiram agency लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है?

अगर आप Haldiram डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास personal documents ,property document और business document होने चाहिए। 

personal document के अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-

ID Proof :-

  •  Aadhaar Card , 
  • Pan Card , Voter Card

Address Proof :-

  •  Ration Card , 
  • Electricity Bill ,

Bank Account With Passbook

Photograph Email ID , Phone Number ,

property document की बात करे तो इसके अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-

  • Rent agreement 
  • Shop agreement 
  • NOC 

Business document के अंतर्गत निम्न document आते हैं। Haldiram agency लेने के लिए आपके पास निम्न document भी होने चाहिए-

  • GST number 
  • Business pan card 
  • FSSAI licence

Haldiram agency खोलने के लिए कितने जमीन की जरूरत पड़ेगी 

Haldiram dealership लेने के लिए कितने जमीन की आवश्यकता होगी। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप Haldiram की कौन-सी franchise लेते हैं। यहाँ पर तीनों ही प्रकार की franchise के लिए आवश्यक जमीन की जानकारी दी जा रही है-

1. Casual Dining franchise (आकस्मिक भोजन फ्रेंचाईजी)  

अगर आप Casual Dining franchise लेते हैं तो इसके लिए 1000 वर्ग फीट – 1500 वर्ग फीट जमीन की जरूरत होगी। 

2. Kiosk franchise  (कियोस्क फ्रेंचाईजी)

वहीं अगर आप Haldiram Kiosk franchise लेते हैं तो इसके लिए आपको 1500 वर्ग फीट से लेकर  2000 वर्ग फीट जमीन की आवश्यकता होगी। 

3. Quick Service Restaurants franchise (त्वरित सेवा भोजनालय फ्रेंचाईजी)

यदि आप इस franchise को लेते हैं तो इसके लिए आपको 2000 वर्ग फीट से लेकर 2500 वर्ग फीट तक के जमीन की जरूरत होगी। 

Haldiram dealership लेने के लिए कितना investment चाहिए?

हर निवेशक का एक आम प्रश्न होता है कि अगर वह कोई business शुरू करता है तो उसे उस business मे कितना investment करना पड़ेगा।  Haldiram dealership को लेकर अगर आपका भी कुछ इसी तरह का प्रश्न है तो आपको इस business मे कितना investment आएगा। यह इस बात पर depend करता है कि आप  Haldiram की कौन-सी franchise लेते हैं। 

साथ उस franchise को लेने के बाद shop और godown बनवाने के लिए जमीन आपकी खुद की है या फिर आप जमीन खरीदकर shop बनवा रहे हैं। 

Haldiram franchise business को शुरू करने के लिए खुद की जमीन के होने और न होने  आने वाले investment पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। 

Haldiram distributorship लेकर कितना मुनाफा कमा सकते हैं?

Haldiram company कई तरह के food product बनती है और अलग-अलग तरह के franchise देती है। जिसमे सभी product के लिए अलग-अलग profit margin फिक्स किया गया है। 

Haldiram franchise लेने के लिए online apply करने के बाद जब company का कॉल आए तो संबंधित franchise लेने पर haldiram distributorship margin कितना दिया जाएगा आप इसके बारे मे पूछताछ कर सकते हैं। 

Haldiram franchise से जुड़े कुछ प्रश्न जो आमतौर पर पूछे जाते हैं-

Q : Haldiram franchise cost कितनी है?

Ans : Haldiram company कई तरह के product की franchise देती है। जिससे अलग-अलग product की Haldiram franchise cost अलग-अलग निर्धारित की गई। इस लेख मे तीन तरह के Haldiram franchise और उनके cost की जानकारी दी गई है। 

Q :हल्दीराम वितरक संपर्क नंबर क्या है?

Ans : हल्दीराम वितरक संपर्क नंबर है-0712-2779451

Q :हल्दीराम कंपनी कितने साल पुरानी है?

Ans : हल्दीराम कंपनी 98 साल पुरानी है।

Q :हल्दीराम कंपनी का मालिक कौन है?

Ans :हल्दीराम कंपनी का मालिक शिवकिशन अग्रवाल हैं।

Q :हल्दीराम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें?

Ans : हल्दीराम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आपके पास दो विकल्प है-
1.online apply करके आप हल्दीराम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लें सकते हैं। 
2. company के toll-free number पर कॉल करके भी आप हल्दीराम की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेंने से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

Haldiram की franchise कैसे ले? (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल में मैंने आपको Haldiram की franchise कैसे ले? के बारे पूरी जानकारी दे दी है और मुझे यकीन है कि इस artical को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह जान चुके हैं कि Haldiram की franchise कैसे ले सकते हैं?

इस लेख मे मैंने आपको वो दो तरीके बताए हैं जिनसे आप बहुत ही आसानी से Haldiram की franchise ले?

इस लेख मे मैंने आपको ये भी बताया कि haldiram कितने तरह की franchise देती है। आप इनमे से किसी भी प्रकार की franchise के लिए apply कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी आपको कैसी लगी? 

comment के माध्यम से मुझे अपने विचार साझा करे। 

4.4/5 - (7 votes)

Table of Contents

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

5 thoughts on “ऐसे ले सकते हैं आप Haldiram की Franchise? यहां जाने कौन-से हैं वो 2 तरीके”

  1. मुझे हल्दीराम फ्रँचाईसी लेनी हैं नवी मुंबई में मुझे इस जाणकारी की पुरी मदत चाहिये

    Reply
    • मुझे लातूर मे नमकीन की फ्रेंचाईजी लेणी है होलसेल करिता

      Reply

Leave a Comment

x