कंफ्यूज हैं – 2023 में अपने कपड़े की दुकान का क्या नाम रखें? तो इसे पढ़िए

सो , आपने अपना कपड़े का बिजनेस शरू करने का मन बना लिया है. 

लेकिन अब आप इस Confusion में हैं कि अपने रेडीमेड कपड़े के दुकान का क्या नाम रखे?

तो आज हम आपके इसी Confusion को दूर करने वाले हैं. 

क्योकि इस आर्टिकल के साथ 1-2 मिनट तक बने रहने के बाद आगे बताए गए Cloth Shop Name Ideas In Hindi की लिस्ट में से आप खुद एक अच्छा-सा नाम ढूंढ लेगे-

अपने रेडीमेड कपड़े की दुकान का क्या नाम रखें? 2023

क्रमांक क्लॉथ शॉप नाम के लिए आईडिया
1.शबनम 
2.नूरजहां 
3.सोलह श्रृंगार 
4.परिधान 
5.वस्त्रम 
6.चुनरी 
7.मोनिका 
8.अंजलि फ़ैशन क्लब 
9.मयूरिका 
10.स्वस्तिक 
11.बंजारन 
12.नाफ़िज़ 
13.मल-मल 
14.श्रीमति 
15.लावण्या श्री 
16.जश्न-शादी 
17.किंजल 
18.राशि 
19.सौंदर्य 
20.अलंकार
21.हरि ओम स्टोर 
22.दुर्गा क्लॉथ 
23.ख्वाहिश बुटीक  
24.इंडियन बुटीक  
25.मेंम साब  
26.मिस इंडिया  
27.मुस्कान  
28.रमा फैशन  
29.श्री राधे  
30काजल बुटीक  
31.सहेली बुटीक  
32.पहनावा  
33.नंदिनी  
34.सहेली  
35.सखी-सहेली   
36.लालिमा  
37.श्रृंगार  
38.फ़ैशन पॉइंट  
39.कशिश  
40.महक  
41.श्री कृष्णा  
42.परिणीति  
43.दुल्हन बुटीक  
44.सिलाई सेंटर  
45.फैशन फैक्ट्री  
46. सुई-धागा  
47.टेलर मास्टर  
48.राजधानी बुटीक  

Best Cloth Shop Name Ideas In Hindi

  • परिधान 
  • सोलह श्रृंगार 
  • स्वस्तिक 
  • वस्त्रम 
  • श्रीमति 
  • बंजारन 
  • जश्न-शादी 
  • लावण्या श्री 
  • अलंकार
  • सौंदर्य 
  • मेंम साब  
  • इंडियन बुटीक  
  • सखी-सहेली   
  • मिस इंडिया  
  • फैशन फैक्ट्री  
  • राजधानी बुटीक  
  • फ़ैशन पॉइंट  
  • दुल्हन बुटीक  
  • चुनरी 
  • सहेली बुटीक  
  • परिणीति  
  • पहनावा  
  • मयूरिका
  • नंदिनी  
  • सहेली  
  • सिलाई सेंटर  
  • श्रृंगार  
  • सुई-धागा  
  • टेलर मास्टर

महिलाओ (Women) के नाम पर रेडीमेड कपड़ो के दुकान का नाम 

  • कशिश  
  • लालिमा  
  • ख्वाहिश बुटीक  
  • रमा फैशन  
  • मुस्कान  
  • काजल बुटीक  
  • शबनम 
  • महक    
  • नूरजहां 
  • अंजलि फ़ैशन क्लब 
  • मोनिका 
  • नाफ़िज़ 
  • किंजल 
  • मल-मल 
  • राशि 

भगवान (God) के नाम पर रेडीमेड कपड़ो के दुकान का नाम

  • हरि ओम स्टोर 
  • श्री राधे  
  • दुर्गा क्लॉथ 
  • श्री कृष्णा 

अपने कपड़ों के दुकान के लिए नाम कैसे रखे?

जब आप अपने कपड़ों की दुकान का नाम रख रहे हों , तो इन बातों का ध्यान रखे-

1.सोचिए एक अच्छा नाम कैसा होता है ?

अगर आप गूगल में सर्च करेगे Business Name Generator तो आपको कई वेबसाइट मिल जाएगे तो आपको शॉप name idea दे सकती है .लेकिन किसी भी वेबसाइट या लोगो के कहने पर आपको अपने शॉप का नाम फाइनल नहीं कर लेना चाहिए.

क्योकि ऐसी कई चीजे होती है जो किसी भी शॉप का नाम रखने से पहले जानना जरूरी होता है. और लोगो के कहने भर से अपने कपड़ों की दुकान का नाम न रख बल्कि खुद से सोचे कि अच्छा नाम कैसा होता है?

2. शॉप नेम आईडिया की लिस्ट बनाइए .

कपड़ों की दुकान का नाम रखने से पहले आपको जहां से जो शॉप नेम आईडिया मिले उन सबका एक लिस्ट बनाइए. आप ऊपर बताए गए लिस्ट में से भी कोई-सा चुन सकते है. और Internet की हेल्प से और भी Best Shop Name Ideas In Hindi में ढूंढ सकते है.

3. अलग-अलग शब्दों को मिलाइए

जब आपके पास कपड़ों की दुकान के लिए शॉप नेम आईडिया की लिस्ट तैयार हो जाए तो आप इन नामो से से अलग-अलग शब्दों को मिलाकर एक नया और यूनिक नाम बना सकते है.

यह काम आपको तब तक करते रहना है जब तक 2-4 यूनिक शॉप नेम आईडिया न तैयार हो जाए.

हो सकता है आपको ये काम थोड़ा बोरिंग लगे लेकिन अगर आप इस तरह से करेगे तो आपके पास अपने कपड़ों की दुकान के लिए best Cloth Shop Name Idea In hindi में मिल ही जाएगा.

4.सुनने और बोलने में कठिन लगने वाले शब्दों को हटाइए .

जरा सोचिए ,कैसा हो अगर आपने अपने कपड़ों की दुकान का नाम कुछ ऐसा रख लिया है , जो न तो बोलने में आसान हो और न ही सुनकर याद रखने में .

तो ऐसे में ये आपके बिजनेस के ग्रोथ के लिए अच्छा नहीं होगा .

अगर आपके कपड़े की दुकान का नाम बोलने और याद रखने में आसान होगा तो लोग एक-दूसरे से आपके दुकान के बारे में बड़ी आसानी से बता पाएंगे और आपके दुकान पर नए कस्टमर भी आएंगे.

5. दुकान का नाम कुछ ऐसा रखे जिसका कुछ मतलब समझ आए.

जी हाँ, आपके दुकान का नाम कुछ ऐसा होना चाहिए जिसे सुनते ही समझ आ जाए कि यह दुकान किस चीज का हो सकता है.

6. पता कीजिए यह नाम किसी ने पहले से तो नहीं ले रखा है.

जब आप अपने कपड़ों की दुकान के लिए कोई अच्छा-सा नाम सेलेक्ट कर रहे हो , और चलकर इस बिजनेस को पूरी दुनिया में फैलना चाहते हो तो इसके लिए आपको देखना होगा जो शॉप नेम आपने चुना है उसे पहले से किसी कंपनी ने तो नहीं रखा है , नहीं तो आपको बाद में दिक्कत आएगी.

यह पता करने के लिए आप USPTO.gov में जाकर वह नाम चेक कर सकते हैं.

7. Trademark रजिस्ट्रेशन

जब आप अपने शॉप के लिए बेस्ट नाम सेलेक्ट कर तो , आपके इस ब्रांड नाम से कोई दूसरा व्यक्ति दुकान न खोल सके इसलिए आपको इस नाम का ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए.

8. लोगो का फीडबैक ले

जब आप अपने दुकान के लिए नाम चुन ले तो इसका Test करने के लिए दो-चार अलग-अलग लोगो से फीडबैक लीजिए और उनसे पूँछिए कि

  • यह नाम आपको कैसा लग रहा है ,
  • सुनने और बोलने में आसान है या नहीं .
  • इस नाम को सुनने के बाद दिमाग में किस तरह के दुकान का ख्याल आता है?
  • क्या यह नाम कस्टमर को पसंद आएगा .

तो दोस्तों ,इस तरह से आप अपने कपड़ों की दुकान का नाम रखने के कोई अच्छा-सा Shop Name Ideas In Hindi में पता कर सकते है.

अगर आपको फिर भी कोई नाम न मिले तो आप ऊपर बताई गई कपड़ों की दुकान का नाम में से कोई-सा चुन सकते हैं.

उम्मीद करते हैं कि यहां तक बने रहने के बाद आपको आपके सवाल -अपने कपड़े की दुकान का क्या नाम रखें और कैसे रखे? का जवाब मिल गया होगा.

तो अब Earningmitra Team को दीजिए इजाजत , फिर मिलेंगे किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ .

तब तक के लिए धन्यवाद ………………………🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏.

Free join our 2k community

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

1 thought on “कंफ्यूज हैं – 2023 में अपने कपड़े की दुकान का क्या नाम रखें? तो इसे पढ़िए”

Leave a Comment