parle G agency kaise le : मात्र 3 स्टेप में ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

दोस्तों पार्ले कंपनी अपने parle g biscuit ,thumbs up और फ्रूटी जैसे प्रॉडक्ट के लिए बेहद मशहूर है। यही कारण है कि आज पार्ले-जी आज दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बिस्किट बन गई है।

अगर आप Parle Distributorship लेने की सोच रहे हैं तो आपका सोच एकदम सही है। क्योंकि Parle company के साथ हाथ मिलाकर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Parle g agency kaise le के अंतर्गत आवश्यक योग्यता ,घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस , आवश्यक इनवेस्टमेंट और एजेंसी लेने के बाद मिलने वाले प्रॉफ़िट मार्जिन की जानकारी प्रदान करेगे।

इसलिए आपसे निवेदन है कि Parle distributorship kaise le के बारे मे पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान और गौर से अंत तक पढ़ें।

 Parle company profile 

Company  Name:Parle 
NationalityIndian
Founded Year:1929
Founder:Chauhan family, Mohanlal Dayal Chauhan
Headquarters: Mumbai
Contact number:022-6713 0300
websiteParleproduct. com
E-mailcs@parle.biz 

parle g agency kaise le ? इसके लिए योग्यता

अगर आप पार्ले जी एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-

  1. आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  2. आवेदक कम से कम 10 वी तक की शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। 
  3. आवेदक को FMCG Distributorship business के बारे मे जानकारी होनी चाहिए।
  4. आवेदक के पास आंवश्यक investment और जगह होनी चाहिए।  
  5. मार्केट मे retailing work करने के लिए आवेदक के पास vehicle और staff होने चाहिए। 

Parle G Distributorship Cost

दोस्तों अगर बात करें कि Parle Distributorship लेने मे कितना खर्चा आएगा तो यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि जमीन खुद की है या नही। अगर खुद की जमीन नहीं है तो आपको जमीन खरीदना पड़ेगा जिससे इस बिजनेस को शुरू करने मे आने वाला लागत बढ़ जाएगा। 

वहीं अगर आपके पास खुद की जमीन है तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 15-16 लाख रूपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ेगा। अगर आप सोच रहे हैं कि भाई इतना सारा पैसा किन-किन चीजों मे लगेगा तो आपके इस सवाल का जवाब नीचे दिये गए इनवेस्टमेंट डीटेल में दिया गया है-

  • शुरुआती समय मे कंपनी से माल खरीदने के लिए के लिए आपको 10 लाख रूपये invest करने होगे। 
  • सेक्युर्टी फीस के तौर पर आपको कम से कम 2 लाख रूपये जमा करने होंगे  
  • शॉप कॉस्ट और गोडाउन कॉस्ट मे कुछ खर्चा करना पड़ेगा ( इसमे Rent cost आपके area पर निर्भर करेगा)
  • स्टाफ को सैलरी देने के लिए आपको कम से कम 3-5 लाख खर्च करना पड़ेगा।
  • vehicle यानि मालगाड़ी पर पैसे खर्च करने होंगे। ( यह खुद आपका हो सकता है या फिर आप रेंट पर ले सकते हैं।)

parle g ki agency लेने के लिए जमीन 

Parle g ki agency kaise le के लिए आपको कम से कम 800-1000 वर्ग फीट जमीन की जरूरत पड़ेगी। अगर आप छोटे लेवेल पर इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो कम जमीन की जरूरत होगी, वहीं अगर बड़े लेवेल पर इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो स्वाभाविक-सी बात है कि इसके लिए आपको अधिक जमीन की जरूरत होगी।

यदि आप parle के साथ FMCG products distributorship लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए और अधिक जगह की जरूरत पड़ेगी। Parle g ki agency kaise le के लिए आवश्यक जगह का विवरण इस प्रकार है-

  • Office: – 150 वर्ग फीट  से   200 वर्ग फीट 
  • Godown: – 1000 वर्ग फीट  से   1500 वर्ग फीट 
  • Other space:- 200 वर्ग फीट  से   400 वर्ग फीट 

Parle Ki Agency लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

अगर आप Parle Ki Agency लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पर्सनल डॉक्युमेंट्स , प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट्स और आवश्यक बिजनेस डॉक्युमेंट्स होने चाहिए। 

personal document के अंतर्गत आपके पास निम्न डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी-

  • ID Proof :-
    •  आधार कार्ड (Aadhaar Card) 
    • पैन कार्ड , वोटर कार्ड (Pan Card , Voter Card)
  • Address Proof :-
    •  राशन कार्ड (Ration Card) 
    • बिजली बिल (Electricity Bill)
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,

property document की बात करे तो इसके अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-

  • रेंट एग्रीमेंट (Rent agreement) 
  • शॉप एग्रीमेंट (Shop agreement) 
  • नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (No Objection Certificate)  

Business document के अंतर्गत निम्न document आते हैं। पार्ले जी एजेंसी लेने के लिए आपके पास निम्न document भी होने चाहिए-

  • GST Number
  • Outlet Trade licence
  • Food Licence

Parle Distributorship में Profit & Margin

parle company कई तरह के produrt का बिजनेस करती हैं। इसलिए प्रॉफ़िट इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के प्रॉडक्ट की एजेंसी ले रहे हैं। वैसे अगर Parle-g buiscuit पर मिलने वाले प्रॉफ़िट मरगिंग की बात करें तो इस पर कंपनी 8%-8.5%  तक प्रॉफ़िट मार्जिन देती है।

अगर आप पार्ले जी की एजेंसी लेते हैं तो इस बिजनेस में आपका मंथली प्रॉफ़िट आपके मंथली होने वाले टोटल सेल पर निर्भर करेगा। अगर आप हर महिना अधिक माल बेचते हैं तो तो आपको अधिक प्रॉफ़िट होगा , वहीं अगर किसी महीने कम माल बिकता है तो उस महीने कम प्रॉफ़िट होंगा।

बता दें कि बिजनेस के शुरुआती महीने मे आपको कंपनी के तरफ से कोई सेलिंग टार्गेट नहीं दिया जाएगा। इससे आप बिना किसी टेंशन के आराम से नए कस्टमर बना पाएगे। 

 जैसे ही इस बिजनेस को करते हुए आपको 5-6 महीने का समय हो जाएगा कंपनी आपको सेलिंग टार्गेट देने लग जाएगी। अगर आप इन सेलिंग टार्गेट को समय रहते पूरा कर लेते हैं तो आपको कंपनी के कई स्कीम का फायदा मिलेगा जिससे आप और ज्यादा प्रॉफ़िट कमा सकते हैं। 

parle g agency के लिए आवेदन कैसे करे? How to apply for the Parle Agency ?

अगर आप Parle G Agency के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आगे हम आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहें हैं। इन स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से parle g agency kaise le के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • स्टेप-1 सबसे पहले आपको google मे search करना है www.parleproducts.com और company के official site मे आ जाना है। पार्ले जी कंपनी का वेबसाइट आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
image
  • स्टेप-2 कंपनी के ओफिसियल वेबसाइट में पहुँच आने के बाद Home page के कोने में तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको contact us का option दिखाई देगा। अब आपको इस पर क्लिक करना है। 
image 1
  • स्टेप-3 Contact Us के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का form खुलकर आ जाएगा।
image 2

अगर आप Parle एजेंसी लेना चाहते हैं तो इस फॉर्म को भरकर Parle एजेंसी के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सभी जानकारी डालने के बाद submit करने से पहले एक बार चेक जरूर कर ले कि डाली गई जानकारी एकदम सही है या नहीं। 

इस form को भरने के 2 दिन बाद कंपनी के एजेंट आपसे कॉल या email के जरिये खुद संपर्क कर लेगे। 

यदि 2 दिन हो जाने के बाद भी कंपनी का कॉल नहीं आता है तो नीचे दिये गए नंबर या email के जरिये कंपनी से संपर्क कर सकते हैं-

  • Email: cs@parle.biz
  • Call: 02267130300

Parle Agency लेने का एक और तरीका 

अगर ऊपर दिये गए दोनों ही तरीको से Parle Agency लेने के लिए आप Company से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो parle g agency kaise le के लिए इस मेथड को अपनाए-

  • सबसे पहले अपने area के parle local area manager.से मिले। 
  • वो आपके एरिया का सर्वे करेगे और आपके लिए एक chart तैयार करेगे। 
  • अगर आप एजेंसी लेने के लिए एलिजीबल होगे तो कुछ दिन के बाद वो इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगे। 
  • आपके एजेंसी बिजनेस को सेटअप करने मे एरिया मैनेजर से आपको हेल्प मिलेगा।  
  • वो आपको ट्रेनिंग भी दिलवाएगे। 
  • इस तरह कुछ ही हफ़्तों के भीतर आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Parle G Agency Kaise Le से जुड़े कुछ प्रश्न जो आमतौर पर पूछे जाते हैं-

Q : parle Agency/distributership लेने में cost कितना आएगा?

Ans : parle distributorship cost 15-16 लाख रूपये के आसपास आयेगा।

Q :parle Agency/distributorship contact number क्या है?

Ans : आप इन number पर parle distributorship/agency के लिए संपर्क कर सकते हैं-
022-67130300
081167 23569

पारले जी के मालिक का क्या नाम है?

पारले जी के मालिक का नाम विजय चौहान है।

पारले पर दिखने वाली लड़की का नाम क्या है?

दैनिक भास्कर वेबसाइट के अनुसार पार्ले-जी बिस्किट के कवर पर जिस बच्ची का फोटो दिखाई देता है वो एक इलेस्ट्रेशन है। पार्ले प्रोडक्ट्स ग्रुप के Parle Product Group के प्रॉडक्ट मैनेजर मयंक शाह जी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि कवर पार्ले जी बिस्कुट के पैकेट पर दिखने वाली बच्ची सिर्फ इलेस्ट्रेशन है। इस इमेज को 60 के दशक में एवरेस्ट क्रिएटिव द्वारा बनाया गया था।

पारले का टर्नओवर कितना है?

आजतक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक पारले का टर्नओवर 9,030 करोड़ रुपये है।

Parle-G कौन सी कंपनी है?

Parle-G बिस्कुट को बनाने वाली कंपनी का नाम – पार्ले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड है।

क्या पारले एक भारतीय कंपनी है?

जी हाँ , पारले एक भारतीय कंपनी है।

Parle Agency/distributorship kaise le? (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल मे मैंने आपसे parle agency / distributorship kaise le के अंतर्गत आवश्यक योग्यता ,online apply process ,investment ,profit-margin और आवश्यक documents की जानकारी दे दी है।

इस जानकारी के आधार पर आप घर बैठे आराम से parle distributorship/agency के लिए apply कर सकते हैं।

9 thoughts on “parle G agency kaise le : मात्र 3 स्टेप में ऐसे करें घर बैठे अप्लाई”

  1. जबलपुर म प्र मे डिस्टीब्यूटर शिप लेना चाहता हूं

    Reply

Leave a Comment