Qnet कंपनी क्या है और इसका बिजनेस कैसे काम करता है?

Free join our 2k community
3.8/5 - (13 votes)

क्यू नेट कंपनी के बारे में बताएं

यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है. जिसकी शुरुआत हांगकांग में साल 1998 में विजय एसवरण और जोशेप बिस्मार्क द्वारा की गई थी. 

इस कंपनी का पूर्व नाम GoldQuest और Questnet था.  

आज के टाइम पर यह कंपनी विहान डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से इंडिया में MCA के तहत रजिस्टर है.

कंपनी का नाम विहान डायरेक्ट सेलिंग (इंडिया)प्राइवेट लिमिटेड 
हेडक्वार्टर बैंगलोर  (कर्नाटक) 
डायरेक्टर दिलीप्रज पुक्केल्ला ,मुहम्मद इमथिआज 
रजिस्टर डेट 10 अक्टूबर 2011 
ऑफिसियल वेबसाइट www.qnetindia.in
ईमेल एड्रेस grievancecell@qnetindia.in

इन कामो में शामिल रह चुकी है यह कंपनी 

साल 2000, 2004 और 2008 में हुए ओलंपिक गेम की कॉइन डिस्ट्रीब्यूटर रह चुकी है. 

 इसके अलावा साल 2002 में हुए फीफा(FIFA) वर्ल्डकप में भी यह कंपनी कॉइन डिस्ट्रीब्यूटर थी. 

साथ में Qnet कंपनी साल 2009 में हुए एशियन फुटबॉल कॉन्फ़ेडरेशन की स्पोंशर भी रह चुकी है 

कई बार हो चुका है नाम बदनाम 

वैसे तो यह कंपनी इंडिया में कई सालों से अपना बिजनेस कर रही है. लेकिन इसके बारे में कई बार विवादास्पद बाते सामने आई है. 

सितम्बर 2019 की बात है जब साइबराबाद पुलिस ने Qnet के खिलाफ मामला दर्ज किया और 70 लोगो को पिरामिड स्कीम के नाम पर धोखाधड़ी करने के लिए हिरासत में लिया गया था। 

पुलिस ने इस कंपनी के एडवरटाइजमेंट से जुड़े अभिनेता अनिल कपूर, शाहरुख खान, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, विवेक ओबेरॉय, पूजा हेगड़े को नोटिस भेजा था,  

इसके अगले साल ही 2020 में ओढ़िशा राज्य में Qnet के खिलाफ एक नया मामला समाने आया जिसमें इन्वेस्टर्स ने 1.2 करोड़ रु. का फ़्रॉड होने का अनुमान लगाया था.  

ऐसा नहीं है इस कंपनी के खिलाफ इस तरह की कानूनी कार्यवाही का मामला सिर्फ 2-3 बार सामने आया हो, इससे पहले भी कई मुकदमा Qnet के खिलाफ चले है जिनमे बहुत महंगे प्रॉडक्ट को बेचकर, हाई-रिटर्न मिलने का झूठे वादे करना मुख्य आरोप रहे है. 

बैन कर दी गई थी कंपनी की वेबसाइट 

साल 2014 में मुंबई के कोर्ट ने CERT-In द्वारा इसकी वेबसाइट www.qnetindia.in ,www.questnet.net और www.qnet-india.com को इंडिया में बैन लगा दिया था.  

फिर भी कंपनी भारत में अपना वजूद कायम रखने में कामयाब रहा और यह Legal Direct Selling Company की लिस्ट में भी रह चुकी है. 

कैसे काम करता है QNET का बिजनेस ?

जैसा कि आपको पहले ही बता चुके हैं यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसलिए इस कंपनी से जुड़ने के लिए इनका प्रोडक्ट खरीदना होता है. 

जैसे ही कोई व्याक्ति प्रोडक्ट खरीदकर इनसे जुड़ जाता है तो Qnet में इन डायरेक्टर सेलर को IR यानी (Independent Representative) के नाम से जाना जाता है. 

Qnet business plan in Hindi

कंपनी से जुड़ने के बाद इन IR को 2 काम करने होते हैं- 

  1. प्रोडक्ट की खरीद और बिक्री 
  2. नए लोगो को जोड़ना. 

प्रोडक्ट की खरीद और बिक्री-  Qnet से जुड़ने के बाद कमाई करने के लिए कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा खरीदकर इन्हें अपने जान-पहचान के लोगो को बेचना होता है. Qnet में माल डायरेक्ट कंपनी से IR को मिलता है इसलिए उन्हें सस्ता पड़ता है फिर ये IR उस प्रोडक्ट को Market Retail Price पर बेचकर अपना प्रॉफिट कमाते हैं. 

नए लोगो को जोड़ना-  जब-जब आप IR कंपनी को प्रोडक्ट को खरीदकर बेचते रहेंगे उनका कमाई होता रहेगा. लेकिन अगर कोई IR चाहता है कि मैं काम न करूँ तो भी मुझे पैसे मिलते रहे तो इसके लिए अपने नए लोगो को इस बिजनेस में लाना होता है जिसे IR का डाउनलाइन कहा जाता है.  

कंपनी के इस बिजनेस प्लान को समझने के बाद यह जानना भी जरूरी है कि इस सिस्टम के जरिए किसको कितना पैसा मिलेगा? यह जाने के लिए आगे बढ़े. 

ये है कंपनी का इनकम प्लान 

Qnet कंपनी अपने IR यानी Independent Representative को 5 तरह का इनकम प्रोवाइड करता है. जो इस तरह से हैं – 

  1. रिटेल प्रॉफिट (Retail Profit)
  2. स्टेप सेल्स इंसेंटिव (Step Sales Incentive)
  3. रिपीट सेल्स पॉइंट इनकम (Repeat Sales Point Income)
  4. रैंक मेंटेनेंस इनकम (Rank Maintenance Income)
  5. मंथली रैंक अचीवमेंट (Monthly Rank Achievements)

रिटेल प्रॉफिट (Retail Profit)

जब कंपनी से प्रोडक्ट खरीदकर MRP में किसी कस्टमर को प्रोडक्ट सेल किया जाता है तो मिलने वाले प्रॉफिट को रिटेल प्रॉफिट कहते हैं. यह प्रॉफिट 10-20% तक होता है. 

स्टेप सेल्स इंसेंटिव (Step Sales Incentive)

जब IR अपने नीचे नया बंदा लाकर लेफ्ट राइट साइड का जोड़ा पूरा करते हैं तो ये इनकम दी जाती है.  

इसका रूल यह कि अगर IR 28 दिन के भीतर अपने लेफ्ट और राइट में एक-एक बंदा लाकर जोड़ा पूरा करता है तो उसके अकॉउंट में 3,550 रु. का प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर किया जाता है. 

इसके बाद 42 दिन के अंदर IR अपने आईडी के राइट और लेफ्ट साइड में 2 जोड़े बनाता है तो उसे फिर से 3550 रु. का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. 

इसी तरह जब लेफ्ट और राइट साइड में 3 जोड़े बनते हैं तो कंपनी के तरफ से 7100 रु. का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. 

रिपीट सेल्स पॉइंट इनकम (Repeat Sales Point Income)

जब किसी IR के द्वारा रिटेल प्रॉफिट कमाने के बार-बार प्रोडक्ट खरीद-बिक्री की जाती है तो हर बार कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने पर कुछ पॉइंट्स देती है. अगर यह पॉइंट्स 10,000 हो जाते हैं तो इसके बदले कंपनी 19,500 रू. का इनकम देती है. इसे ही रिपीट सेल्स इनकम कहते हैं. 

रैंक मेंटेनेंस इनकम (Rank Maintenance Income)

किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से जुड़ने पर जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ता जाता है लेवल भी बढ़ता रहता है. 

इसी तरह Qnet में भी कुछ लेवल निर्धारित किए गए हैं. इसलिए इस इनकम को पाने के लिए Diamond या Blue diamond Star रैंक पर होना जरूरी है. 

मंथली रैंक अचीवमेंट (Monthly Rank Achievements)

जैसे की नाम से ही साफ-साफ पता चलता है इस इनकम को कंपनी के तरफ से तब दिया जाता है जब कंपनी का कोई डायरेक्ट सेलर नए रैंक पर पहुँचता है.  

हर लेवल को अचीव करने पर होने वाली कमाई अलग-अलग शर्तों के अनुसार होती है. 

ये प्रोडक्ट बेचती है Qnet कंपनी

QNET उत्पादों: बिजनेस करने के लिए हर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कोई-न-कोई प्रोडक्ट बेचती है. अगर Qnet कंपनी के प्रोडक्ट की बात करें तो ये कंपनी अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बेचती है-

  • हॉलिडे से जुड़े प्रोडक्ट 
  • हेल्थ और वेलनेस से जुड़े प्रोडक्ट 
  • टेक्नोलॉजी से प्रोडक्ट 
  • एजुकेशन से संबंधित प्रोडक्ट 
  • होम & लिविंग से जुड़े प्रोडक्ट 
  • पर्सनल केयर से संबंधित प्रोडक्ट 
  • एजुकेशन से जुड़े प्रोडक्ट 

Qnet (क्यों नेट) कैसा बिजनेस है?

QNET business is good or bad:अगर Qnet के बिजनेस की बात करें तो इसको लेकर हमारा राय सही नहीं है क्योकि इस कंपनी से जुड़ने के लिए प्रोडक्ट को पैकेज में खरीदना होता है. जिसका कीमत लाखों रुपए पहुंच जाता है. 

हमारे इंडिया के ज्यादातर लोग लो क्लास या मिडिल क्लास फैमिली से आते नहीं और इनके जेब में इतना पैसा नहीं होता कि लाखो रु. का महंगा प्रोडक्ट खरीद सके. 

जब कोई प्रोडक्ट ही नहीं खरीदेगा तो कमाई कैसे होगा. और कमाई नहीं होगा तो सीधी सी बात है बिजनेस भी नहीं चलेगा यानी आपके पैसे-पैसे डूबने ही डूबने है. 

इसके अलावा Qnet के लीडर नए लोगो को कंपनी से जोड़ने के लिए अच्छी कमाई का वादा करते हैं लेकिन वास्तविकता कुछ और है. 

अक्सर लोग ये पूछते हैं-

क्यू नेट कंपनी क्या है?

लोगो का कहना है कि यह एक ऐसी e-commerce आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो 100 रु. के प्रोडक्ट को 1,500 रु. में बेचती और लोगो को लूटती है. 

QNET कितने देशों में संचालित होता है?

QNET दुनिया भर के 25 देशों में संचालित होता है.

QNET ज्वाइन करना चाहिए या नहीं?

इनके प्रोडक्ट महँगे होते हैं इसलिए सेलिंग में दिक्कत आ सकती है. अच्छा होगा कि Qnet को जॉइन नहीं करना चाहिए. 

Hi there! I'm a blogger and my main goal is to help people by sharing precise and valuable information through my blog.

17 thoughts on “Qnet कंपनी क्या है और इसका बिजनेस कैसे काम करता है?”

  1. मुझे इस कंपनी में 6 महीने हो चुके हैं क्या मुझे कंपनी से पैसा वापस मिल पाएगा अगर कोई तरीका हो तो बताए।
    और अभी तक मुझसे कोई बिजनेस नहीं हुआ

    Reply
    • Bhai mje एक sall हो गयी h koi मतलब नहीं ये सब गरीबो की रोटी से खिलवाड़ कर रहे h

      Reply
  2. Bhai mje एक sall हो गयी h koi मतलब नहीं ये सब गरीबो की रोटी से खिलवाड़ कर रहे h

    Reply
  3. काम करने वालो के लिए बैस्‍ट कम्‍पनी है केवल पैसा लगा कर बैठने से पेसा नही मिलता है मेरे कई जानकार है जो करोडो कमा रहे है। फैसला आपके हाथ में

    Reply
  4. Bohot best company h ,,,is business me ane k baad mere saare crisis khatam hogaye,,,or jo mere job se possible nehi Tha wo is business k mujhe diya h,,,I love this company

    Reply

Leave a Comment