शहरी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी गंभीर है.
इसी सिलसिले में गहलोत सरकार ने राजस्थान के युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए 5000 डेयरी बूथ के आवंटन की अहम घोषणा की थी.
अगर आप सरस दूध डेयरी लेना चाहते हैं तो हम आपको बताएगे कि कैसे आप सरस डेयरी खोल सकते हैं ? इसके लिए क्या नया योग्यता मापदण्ड है , नया आरक्षण नीति में क्या कुछ बदलाव आया है? आदि की जानकारी देंगे.
सरस डेयरी कैसे खोलें?
डेयरी बूथ लगाने के मापदंड
- मास्टर प्लान की सभी भू उपयोग वाली भूमि पर डेयरी बूथ लगाने की स्वीकृति दिया जाएगा.
- फुटपाथ की चौड़ाई के अंदर ही बूथ लगाने की स्वीकृति है.
- सड़क से लगती किसी भी भूमि पर अगर डेयरी बूथ लगाना है तो सड़क की चौड़ाई कितनी है , उसके मुताबिक बूथ लगाने की अनुमति दिया जाएगा.
- सड़क या फुटपाथ पर डेयरी बूथ लगाने की मंजूरी तभी दी जाएगी जब सड़क की चौड़ाई कम से कम 30 फ़ीट हो.
- 60 फ़ीट तक चौड़ी सड़को पर दो बूथों के बीच 360 फ़ीट की दूरी जरूरी है.
- 60 फ़ीट से अधिक चौड़ी सड़को पर दो डेयरी बूथों के बीच न्यूनतम दूरी का मापदंड लागू नही है.
- 30-40 फ़ीट तक चौड़ी सड़को के जंक्शन से 15 मीटर दूर बूथ लगाना होगा.
- 40-60 फ़ीट तक चौड़ी सड़को के जंक्शन 20 मीटर दूर बूथ लगाना होगा.
- 60-100 फ़ीट तक और उससे अधिक चौड़ी सड़को के जंक्शन से 25 मीटर दूर पर बूथ लगाना होगा.
- अगर फुटपाथ पर डेयरी बूथ लगाया जाता है तो कम से कम 1 मीटर चौड़ाई का स्थान छोड़ना होगा ताकि पैदल यात्री वहां से गुजर सके.
- संपत्ति परिसर या भवन के गेट से कम से कम 10 मीटर की दूरी पर बूथ लगाया जाएगा.
- साथ ही साथ ऐसी सड़को पर बूथ लगाने की सुविधा दी जाएगी जहां पर वहान को अस्थाई तौर पर पार्क किया जा सके.
आरक्षण
- पहले बेरोजगार और फिर भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
- महिलाओ के लिए आरक्षण – 30%
- विशेषयोग्य जन के लिए – 5%
- अनुसूती जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए शहर की जनसंख्या के अनुपात में दिया जाएगा.
सरस डेयरी कैसे खोलें? अन्य जानकारी
- 20 साल के लिए बूथ का आवंटन होगा, इसका एकमुश्त किराया जमा कराना होगा.
- आवंटी से 2 वर्ष के लिए बतौर सुरक्षा राशि अब केवल 1,000 रु. ही लिया जाएगा जबकि पहले तक यह राशि 5 हजार रु. ली जाती थी.
- वेंडिंग जोन में ही डेयरी बूथ आवंटन की बाध्यता खत्म कर दी , अब आवंटन समिति डेयरी बूथ लगाने का स्थान चयनित कर सकेगी.
- बूथ आवंटन समिति की आवश्यकता के आकलन के अनुसार बूथ आवंटन के स्थानों की अंतिम सूची जारी कर सकेगी.
- बूथ आवंटन के लिए उपलब्ध स्थानों के चार गुना की संख्या में आवेदकों की लॉटरी निकाली जाएगी.
अक्सर लोग इस तरह के प्रश्न पूछते हैं-
सरस बूथ डेयरी कैसे खोलें
नए नीति के मुताबकि बूथ आवंटन समिति की आवश्यकता के आकलन के अनुसार बूथ आवंटन के स्थानों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. और बूथ आवंटन के लिए उपलब्ध स्थानों के चार गुना की संख्या में आवेदकों की लॉटरी निकाली जाएगी.
महिलाओ के लिए कितना आरक्षण है.
सरस दूध डेयरी खोलकर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के सरकार ने उनके लिए 30% का आरक्षण रखा है.
डेयरी बूथ में कौन-कौन से प्रोडक्ट रख सकते हैं?
ब्रेड , टोस्ट , बिस्कुट , नमकीन , शेम्पू ,कॉपी , पेन डायरी ,दाल.नमक चीनी , रख सकते है.
किन प्रोडक्ट को रखने से हमारा लाइसेस निरस्त हो सकता है.
अगर आप तम्बाकू , बीड़ी जैसे नशीले पदार्थ रखते हैं तो आपका लाइसेस रद्द हो सकता है.