किसी भी कंपनी की सरिया डीलरशिप लेकर Business कैसे करें

सरिया एक ऐसा चीज हैं जिसकी जरूरत हर तरह के Construction से जुड़े काम मे पड़ती है। चाहे बड़े-बड़े Buildings,ब्रिज बनाना हो या डैम्प-नाले या फिर नॉर्मल-सा एक पक्का घर ही , अपने जरूरत के हिसाब से मोटे या पतले Size के सरिया का Use तो किया ही जाता है।

सरिया की जरूरत इसलिए भी ज्यादा है क्योकि India को Developed County बनाने के लिए Havy Construcation करने की जरूरत है। इसके अलावा यहाँ पर Natural Disaster आते रहते हैं , जिससे चीजों को दोबारा बनाने के लिए Construction का काम करना पड़ता है। इसी वजह से सरिया का Business Grow करता ही रहा है। 

ऐसे मे अगर आप सरिया डीलरशिप लेकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए Best Business हो सकता है क्योकि India जैसे Developing Country मे इसका बहुत बड़ा  Scope है। लेकिन सरिया Dealership Business को शुरू करने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा और किन-किन चीजों की जरूरत होगी? डीलरशिप लेने का Process क्या होगा?

तो Earningmitra आपको हमेशा की तरह ही आज के इस Post मे भी Detail  मे बताएगा कि आप किसी भी कंपनी की सरिया डीलरशिप कैसे ले सकते हैं? इसके लिए इस Post के साथ लास्ट तक बने रहिए। तो चलिए शुरू करते हैं और स्टेप-बाई-स्टेप जानते हैं कि- 

सरिया डीलरशिप बिजनेस शुरू करने का Process क्या है?

स्टेप-1: अपने शॉप का Location चुनिए  

चाहे Business कोई-सा भी क्यों न हो उसके Successful होने या Fail होने मे Location बहुत मायने रखता है। क्योकि Business मे होने वाली Sell पर इसका सीधा असर पड़ता है। 

इसलिए सरिया डीलरशिप Business के लिए आपको कोई ऐसा Location चुनना होगा जहां Competition भी ज्यादा न हो और वह जगह Customer की पहुँच मे हो। 

अगर आप Market के आस-पास कोई बढ़िया-सी जगह मे सरिया का Dealership Business शुरू करेगे तो यह सही रहेगा। Market मे लोगो का आना जाना बना रहता है। अगर Construction के काम के लिए कभी किसी को सरिया की जरूरत भी पड़ेगी तो उन्हे आपके Shop का याद आएगा। क्योकि उन्होने आपके Shop को पहले देख रखा होगा। 

लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप बाजार के बीच मे Shop खोल ले , नहीं तो  माल की Unloading के Company के तरफ से आने वाले Truck को आने-जाने मे दिक्कत हो सकती है। क्योकि Market के अंदर भारी वाहन आने-जाने का Permission नहीं होता है। 

स्टेप-2: Investment का बंदोबस्त करिए। 

जब आप सरिया डीलरशिप बिजनेस शुरू करने के लिए Location चुन ले तो इसके बाद बारी आती है। Investmetn का बंदोबस्त करने की। 

वो इसलिए कि डीलरशिप बिजनेस शुरू करने के लिए आपको जमीन खरीदने से लेकर Godown , Office या Shop बनवाने तक मे पैसे खर्च करने होगे। 

इसके साथ ही किसी Company के सरिया का डीलरशिप लेने के लिए आपको कुछ Security Fees भी जमा करना होगा। 

इसके अलावा आपको 2-4 Worker भी तो रखने होगे तो सरिया डीलरशिप बिजनेस को शुरू करने मे जो Investment आएगा उसमे Worker की Monthly Salary भी Add कर लीजिए- 

सरिया डीलरशिप मे आने वाला Investment का Summary- 

Security Fees :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs

Shop & Godown Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs

Other Charges :- Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 20 Lakhs To Rs. 25 Lakhs

अगर आपके पास इतने पैसे हैं तो अच्छी बात है नहीं तो आप Bank Loan के लिए भी Apply कर सकते हैं। 

Note- सरिया Dealership के अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर Depend करता है क्योकि अगर आपके पास खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे लेकिन अगर जमीन नहीं है तो  खरीदनी पड़ जाएगी या फिर किराये पर लेनी पड़ेगी तो ऐसे मे बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी

स्टेप-3: Shop का Construction करवाए। 

अब आपने Location भी चुन लिया कि Business कहाँ करना है और Investment का भी जुगाड़ कर लिया। 

तो इसके बाद बारी आती है Shop/Office  और Godown बनवाने की। 

आप अपने हिसाब से किसी भी Size मे इसे बनवा सकते हैं लेकिन अगर आप मेरी सलाह जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप इतने जगह मे Construction करवा सकते हैं- 

Shop :- 200 स्क्वायर फीट से  500 स्क्वायर फीट

और Godown :- 1000 स्क्वायर फीट से 1500 स्क्वायर फीट 

Total Space– 1,200 स्क्वायर फीट से 2,000 स्क्वायर फीट

Note- इतने जगह मे से आपको , पार्किंग के लिए कुछ जगह छोड़नी होगी।  

स्टेप-4: Documents और Business License बनवाए। 

जब तक Shop और Godown के Construction का काम चल रहा है तब तक आप कुछ Important Documents और Business License बनवा लीजिए। 

क्योकि इनके बिना आपका Business Illegal माना जाएगा और ये Documents सरिया डीलरशिप के लिए Apply करते समय भी काम आएगे –     

क्योकि कोई भी Company अपने डीलरशिप देने से पहले ये Documents Check करती है- 

तो इसके लिए कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट करती है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

ID Proof :-Identity Proof के तौर पर आपके पास इनमे से कोई Document होना चाहिए  

  • Aadhaar Card , 
  • या Pan Card ,
  • या फिर Voter Card

Address Proof :- इसी तरह Address Proof के तौर पर इनमे से कोई भी चल जाएगा-

  • Ration Card 
  • या Electricity Bill ,

Bank Account With Passbook (जिसमे पिछले 6-12 महीने के लेन-दें का Statement हो)

Photograph Email ID , Phone Number ,

Other Document  

Property के Documents- 

जैसे कि-

  • Lease/Rent Agereent (अगर जमीन लीज पर लिया गया है तो)
  • NOC 
  • Property Ownership Documents (अगर जमीन खुद की है तो )

Business Documents 

  • GST Number- 

Government Of India  ने सभी Business के लिए Tax रूल  बनाया है। इस Rule के तहत अगर आपके Business की सालाना कमाई 20 लाख से ज्यादा है तो आपके पास GST Number होना चाहिए। GST लेने के लिए आपको सबसे पहले GST ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको इस पर अपने बिज़नस के लिए इस पर आवेदन कर सकते है.

लेकिन अगर आपको GST लेने में कोई परेशानी आ रही है तो आप Currencyinbox Blog के इस Post को पढ़ सकते है: GST क्या है – जीएसटी कितने प्रकार कि होती है ? – CGST ,SGST, IGST क्या है.

  • गुमास्ता License –

सरिया के Business के लिए आपके पास यह License भी होना चाहिए। क्योकि इसके बिना आप अपने बिज़नस को शुरू नहीं कर सकते है.

गुमास्ता लाइसेंस लेने के लिए आपको अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आपको वहा पर अपने बिज़नस के लिए आवेदन करना है. आप इसके लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है 

अगर आपको अपने बिज़नस लिए गुमास्ता लाइसेंस लेने में Problem आ रही है तो आप Currencyinbox Blog के पोस्ट को पढ़ सकते है. Gumasta License Kaise Banaye 

स्टेप-5: सरिया डीलरशिप देने वाली Company चुनिए।

लगभग अब सभी काम पूरे हो गए हैं। तो सरिया डीलरशिप लेने के लिए अब आपको Decide करना होगा कि आप किस Company की डीलरशिप लेना चाहते हैं। 

क्योकि आज Market मे कई Company के सरिया आते हैं । हर Company के सरिया का अपना-अपना Customer Base है । हो सकता है कि आपके Area मे जिस Brand की सरिया (Iron Rod) खूब बिकता हो ,उसी Brand का सरिया मेरे यहाँ के Market मे न चले, क्योकि यहाँ किसी और Company के Brand का नाम छाया हो। 

तो आपको किस Company के सरिया की डीलरशिप लेनी चाहिए? यह आपके Area के Market Demad पर Depend करता है। इसलिए किसी भी Company की डीलरशिप लेने से पहले एक बार सोच ले कि क्या इसका सरिया मेरे यहाँ चलेगा भी या नहीं?

मै यहाँ आपको कुछ जाने-माने सरिया Brand के नाम बता रहा हूँ- 

  • कामधेनु सरिया 
  • TATA Steal सरिया 
  • मोयरा सरिया 
  • SELL TMT Bar 

स्टेप-6: सरिया डीलरशिप के लिए Apply करिए। 

Finally अब हम पहुँच आए हैं Last और Important स्टेप मे कि सरिया Dealership के लिए Apply कैसे करे? 

वैसे अलग-अलग Company के लिए Apply करने का Process थोड़ा अलग हो सकता है। 

जैसे कि-

  •  Company के Official Email Address पर Mail भेजकर Dealership के लिए Apply करना। 
  • Company के Toll Free Number पर Call करके Apply करना 
  • और Official Website के लिए जरिए Online Apply करना। 

इनमे से Company के Official Website मे जाकर Online Apply करने का Process ज्यादा कॉमन और आसान है। इसलिए आप सरिया डीलरशिप के लिए Apply करने के लिए यही तरीका आजमाए- 

Iron Rod Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।  

सरिया Distributorship के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/Apply करने का Process कुछ ऐसा होता है-  

1. सबसे पहले Irod Rod Dealership देने वाली Company के ऑफिसियल वेबसाइट  के ऊपर जाये |

2. Home Page पर एक Contact Us का आप्शन मिलेगा फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. इस फॉर्म के अन्दर जो भी डिटेल पूछी गयी है अच्छे से भरे फिर फॉर्म को Submit कर दे |

4. जैसी ही Company को आपके Application की जानकारी मिलेगी उसके  कुछ दिन के भीतर Company ले Employee आपसे  कांटेक्ट करेगे। 

इसके बाद सरिया डीलरशिप कैसे लें ? के आगे का Process वो बताएगे कि क्या करना है। 

सरिया डीलरशिप बिजनेस मे प्रॉफ़िट 

इस Business मे Profit Margin आपके Shop से होने वाले सरिया के Sell पर  Depend करता है और साथ ही इस बात पर भी कि हर क्विंटल मे आप कितने रूपए की बचत करते हैं।  

अगर मानकर चले कि आप हर क्विंटल पर 1000 रूपए कमाते हैं। 

और शुरू-शुरू मे Daily 40-50 क्विंटल सरिया ही बेच पाते हैं तो आपकी कमाई होगी- 

40 या 50  X 1,000 = 40,000 से 50,000 रूपए Daily 

लेकिन अलग-अलग Company के डीलरशिप मे मिलने वाला Profit- Margin अलग-अलग हो सकता है। वैसे डीलरशिप देते समय इसके बारे Company खुद ही आपको बता देगी। जब सरिया डीलरशिप के लिए Company का कॉल आए तो आप अपने तरफ से भी पूछ सकते हैं। 

सरिया बिजनेस के नुकसान

वैसे इस Business से कुछ ज्यादा खास नुकसान तो नहीं है। लेकिन बरसात के सीजन मे सरिया मे जंग लगने का डर रहता है। 

अगर आप नमी से बचाने का बंदोबस्त कर लेते हैं तो इसके अलावा और कोई भी नुकसान है। 

Earningmitra के तरफ से कुछ Business Tips 

  • आप चाहे तो सरिया के साथ और चीजें भी साथ मे रख सकते है जैसे कि Cement , बालू , ईट वगैरा। क्योकि अगर कोई सरिया खरीदकर ले जा रहा है तो 100% गैरंटी कि उसे Cement ,बालू और ईट जैसे Construction Material की भी जरूरत पड़ेगी। इससे आपको डबल फायदा होगा।
  • अगर आप अपने Business का नाम-चार करना चाहते हैं तो शुरू के दिन तक Customer को Discount वगैरा भी दे सकते हैं।

FAQ: अक्सर लोग इस तरह के Questions पूछते हैं-

सरिया में कम से कम कितना रुपए किलो का मुनाफा होता है?

Ans: यह कह पाना संभव नहीं है क्योंकी सरिया की कीमत बढती और घटती रहती है। आप इसकी कमाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते है की इसमें आपके लगत के पैसे दुगने हो जाते है।

तो हम उम्मीद करते हैं की Business Searies पर बन रही जानकारी आपको बहुत पसंद आ रही है। और इस Post से किसी भी कंपनी की सरिया डीलरशिप कैसे ले? की पूरी Knowledge आपको मिल चुकी है। 

तो अब आप बताइये कि- ये जानकारी , ये post आपको कैसा लगा? साथ ही आगे किस Sector पर या किस चीज पर Post पढ़ना चाहते हैं। और जितने नए लोगो ने आज हमे Join किया है , उनसे Request है कि Please हमारे Blog के Push Notification को Press जरूर कर दे ताकि आप ऐसी कोई भी जानकारी Miss न कर पाए। 

Prakash मिलेगा आपसे ऐसी नई जानकारियों के साथ, तब तक के लिए कहूँगा- 

धन्यवाद। 

Note- आपको पूरी जानकारी एकदम Basic से Step By Step इसलिए दी गई है ताकि आपको सब कुछ अच्छे से समझ मे आ जाए कि सरिया डीलरशिप कैसे ले? लेकिन आप पहले से ही जमीन वगैरा न खरीद ले।  अगर आपको किसी वजह से सरिया डीलरशिप नहीं मिल पाया तो इसका जिम्मेदार Earningmitra Team नहीं होगा। इसीलिए अच्छा यही होगा कि आप पहले Company से संपर्क करके पक्का करके ले कि आपको डीलरशिप मिल सकता है या नहीं तभी आगे कोई कदम उठाए। 

7 thoughts on “किसी भी कंपनी की सरिया डीलरशिप लेकर Business कैसे करें”

Leave a Comment