सरकारी फ्रेंचाइजी की सूची : 2024

दोस्त , क्या आप सरकार की मदद से खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, अगर हाँ , तो आप एकदम सही जगह पर पहुँच आए हैं। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ सरकारी फ्रेंचाइजी की सूची शेयर करेगे। इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी सरकारी फ्रेंचाइजी को लेकर आप सरकार के साथ अपना फ्रेंचाइज शुरू कर सकते हैं।

तो बिना देरी किए चलिए आपको सीधे सरकारी फ्रेंचाइजी की सूची से रूबरू कराते हैं-

सरकारी फ्रेंचाइजी की सूची :

  1. Indian Railways
  2. Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)
  3. State Bank of India (SBI)
  4. Indian Oil Corporation Limited (IOCL)
  5. Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL)
  6. Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL)
  7. National Small Industries Corporation (NSIC)
  8. Food Corporation of India (FCI)
  9. Khadi and Village Industries Commission (KVIC)
  10. Life Insurance Corporation of India (LIC)
  11. National Thermal Power Corporation (NTPC)
  12. Central Warehousing Corporation (CWC)
  13. Security Printing and Minting Corporation of India Limited (SPMCIL)
  14. Airports Authority of India (AAI)
  15. Container Corporation of India (CONCOR)
  16. National Highways Authority of India (NHAI)
  17. Power Grid Corporation of India Limited (PGCIL)
  18. Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL)
  19. National Hydroelectric Power Corporation (NHPC)
  20. Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
  21. National High-Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL)
  22. National Buildings Construction Corporation Limited (NBCC)
  23. Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI)
  24. Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA)
  25. National Handloom Development Corporation (NHDC)
  26. Central Cottage Industries Corporation (CCIC)
  27. National Seeds Corporation (NSC)
  28. Telecommunications Consultants India Limited (TCIL)
  29. National Textile Corporation (NTC)
  30. Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)
  31. Electronics Corporation of India Limited (ECIL)
  32. National Dairy Development Board (NDDB)
  33. National Research Development Corporation (NRDC)
  34. National Film Development Corporation (NFDC)
  35. National Handicapped Finance and Development Corporation (NHFDC)
  36. National Skill Development Corporation (NSDC)
  37. Central Railside Warehouse Company Limited (CRWC)
  38. Security and Exchange Board of India (SEBI)
  39. National Jute Manufactures Corporation (NJMC)
  40. Bharat Earth Movers Limited (BEML)
  41. India Tourism Development Corporation (ITDC)
  42. Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
  43. National Fertilizers Limited (NFL)
  44. National Insurance Company Limited (NICL)
  45. Pawan Hans Limited
  46. National Aluminium Company Limited (NALCO)

सरकारी फ्रेंचाइजी की सूची : [

अगर आप ऊपर दिए गए सरकारी फ्रेंचाइजी के बारें में और जानकारी चाहते हैं तो आगे हम आपको सरकारी फ्रेंचाइजी की सूची में जिन franchise का नाम दिया है उसके बारे में संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं –

  1. NHDC: ये सरकारी ऑर्गेनाइजेशन है जो हथकरघा और हाथ से बने प्रोडक्ट्स की डेवलपमेंट और प्रोमोशन को सपोर्ट करता है। NHDC हैंडलूम प्रोडक्ट्स के मार्केटिंग और रिटेलिंग के लिए फ्रैंचाइज़ीज़ ऑफर करता है।
  2. CCIC: CCIC हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम प्रोडक्ट्स का प्रमोशन और मार्केटिंग करता है। साथ में CCIC इंडियन हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम प्रोडक्ट्स के लिए रिटेल आउटलेट्स के फ्रैंचाइज़ीज़ ऑफर करता है।
  3. NSC : NSC एक सरकारी एंटरप्राइज है जो इंडिया में सर्टिफाइड सीड्स प्रोड्यूस और मार्केट करता है। एनएससी सीड प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स के फ्रैंचाइज़ीज़ ऑफर करता है।
  4. TCIL: TCILएक सरकारी इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी है जो टेलीकॉम्युनिकेशंस फील्ड में काम करता है। TCILटेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और कंसल्टेंसी सेवाओं के फ्रैंचाइज़ी प्रदान करता है।
  5. IREDA: आईआरईडीए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को प्रमोट और फाइनेंशियल असिस्टेंस प्रोवाइड करता है। आईआरईडीए रिन्यूएबल एनर्जी इंस्टालेशन और कंसल्टेंसी सेवाओं के फ्रैंचाइज़ीज़ देता है।
  6. NTC: एनटीसी एक सरकारी-मालिकित टेक्स्टाइल कंपनी है जो टेक्स्टाइल प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर और मार्केट करता है। एनटीसी टेक्स्टाइल रिटेल आउटलेट्स और डिस्ट्रीब्यूशन सेंतर्स के फ्रैंचाइज़ीज़ ऑफ़र करता है।
  7. BHEL: बीएचईएल एक सरकारी-उद्यम है जो पावर जनरेशन इक्विपमेंट में विशेषज्ञता रखता है। बीएचईएल अपने पावर इक्विपमेंट के वितरण और सेवाओं के फ्रैंचाइज़ी की पेशकश करता है।
  8. ECIL: ईसीआईएल एक सरकारी-उद्यम है जो इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में शामिल है। ईसीआईएल इलेक्ट्रॉनिक सामान और सेवाओं के वितरण के फ्रैंचाइज़ी की पेशकश करता है।
  9. NDDB: एनडीडीबी एक स्टैच्यूटरी बॉडी है जो डेयरी डेवलपमेंट को प्रमोट और सपोर्ट करता है। एनडीडीबी डेयरी प्रोसेसिंग और वितरण सेंटर के फ्रैंचाइज़ी की पेशकश करता है।
  10. NRDC: एनआरडीसी साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च विभाग का एंटरप्राइज है जो टेक्नोलॉजी और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को कमर्शलाइज करने को प्रमोट करता है। एनआरडीसी टेक्नोलॉजी ट्रांस्फर और कमर्शलाइजेशन सेवाओं के फ्रैंचाइज़ी की पेशकश करता है।
  11. NFDC: एनएफडीसी एक सरकारी-ओन्ड कंपनी है जो इंडियन सिनेमा की डेवलपमेंट और प्रमोशन में इंवॉल्व्ड है। एनएफडीसी फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्सिबिशन के फ्रैंचाइज़ ऑफर करता है।
  12. NHFDC: एनएचडीसी पर्सन्स विथ डिसैबिलिटीज को उनकी इकोनॉमिक एम्पावरमेंट के लिए फाइनेंशियल असिस्टेंस और सपोर्ट प्रोवाइड करता है। एनएचडीसी डिसैबिलिटी-रिलेटेड प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के फ्रैंचाइज़ ऑफर करता है।
  13. NSDC: एनएसडीसी एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप कंपनी है जो इंडिया में स्किल डेवलपमेंट पर फोकस है। एनएसडीसी स्किल ट्रेनिंग सेंटर्स और वोकेशनल एजुकेशन प्रोग्राम्स के फ्रैंचाइज़ ऑफर करता है।
  14. CRWC: सीआरडब्ल्यूसी एक सरकारी एंटरप्राइज है जो रेल कार्गो के लिए वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सर्विसेज प्रोवाइड करता है। सीआरडब्ल्यूसी रेलसाइड वेयरहाउस ऑपरेशंस के फ्रैंचाइज़ ऑफर करता है।
  15. SEBI: एसईबीआई इंडिया में सिक्युरिटी मार्केट का रेगुलेटरी अथॉरिटी है। एसईबीआई स्टॉकब्रोकिंग, इन्वेस्टमेंट एड्वाइसरी, और रिलेटेड फाइनेंसियल सर्विसेज के फ्रैंचाइज़ ऑफर करता है।
  16. NJMC: एनजेएमसी एक सरकारी एंप्राइस है जो जूते प्रोडक्ट्स की डेवलपमेंट और प्रमोशन पर फोकस है। एनजेएमसी जूते गुड्स की मैन्युफैक्चरिंग और रिटेलिंग के फ्रैंचाइजे ऑफर करता है।
  17. BEML: बीईएमएल एक सरकारी-ओन्ड कंपनी है जो अर्थमूविंग इक्विपमेंट और हैवी मशीनरी मैन्युफैक्चर में इंवोल्व्ड है। बीईएमएल अपने मशीनरी के डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विसिंग के फ्रैंचाइजीज़ ऑफर करता है।
  18. ITDC: आईटीडीसी इंडिया में टूरिज्म की डेवलपमेंट और प्रमोशन रिस्पांसिबल है। आईटीडीसी होटल, रेस्टोरेंट्स, और टूरिज्म-रिलेटेड सर्विसेज के फ्रैंचाइजीज़ ऑफर करता है।
  19. HAL: एचएल एक सरकारी-ओन्ड एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है जो एयरक्राफ्ट और रिलेटेड कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चर में इंवोल्व्ड है। एचएल अपने एविएशन प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विसिंग के फ्रैंचाइजीज़ ऑफर करता है।
  20. NFL: एनएफएल एक सरकारी-ओन्ड कंपनी है जो इंडिया में फर्टिलाइजर प्रोड्यूस और मार्केट करता है। एनएफएल फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स और एग्रो-इनपुट स्टोर्स के फ्रैंचाइजीज़ ऑफर करता है।
  21. NICL: एनआईसीएल एक सरकारी-ओन्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी है। एनआईसीएल इंश्योरेंस सेल्स और कस्टमर सर्विस सेंटर्स के फ्रैंचाइजीज ऑफर करता है।
  22. Pawan Hans Limited: पवन हंस एक सरकारी-ओन्ड हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी है। पवन हंस हेलीकॉप्टर चार्टर सेवा और एविएशन-रिलेटेड ऑपरेशंस के फ्रैंचाइजीज ऑफर करता है।
  23. NALCO : नाल्को एक सरकारी-ओन्ड कंपनी है जो एल्युमिनियम और रिलेटेड प्रोडक्ट्स की प्रोडक्शन और सेल में इंवोल्व्ड है। नाल्को एल्युमिनियम प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई के फ्रैंचाइजीज ऑफर करता है।
  24. Indian Railways: भारत की नेशनल रेलवे सिस्टम है, जिसे रेल मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है। ये दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है और खाना, पर्यटन, खुदरा और अन्य क्षेत्रों में फ्रैंचाइज़ी अवसर प्रदान करता है।
  25. BSNL: बीएसएनएल भारत की एक स्टेट-ओव्ड टेलीकॉम्युनिकेशन कंपनी है, जो लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, मोबाइल और एंटरप्राइज सेवाएं प्रदान करती है। बीएसएनएल विभिन्न टेलीकॉम सेवाओं में फ्रैंचाइज़ी अवसर प्रदान करता है।
  26. SBI: एसबीआई एक पब्लिक सेक्टर बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस कंपनी है और भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल बैंक है। एसबीआई अपनी बैंकिंग सेवाओं, जैसे ब्रांच बैंकिंग और एटीएम ऑपरेशन के लिए फ्रैंचाइज़ी प्रदान करता है।
  27. IOCL: आईओसीएल एक स्टेट-ओव्ड ऑयल और गैस कंपनी है और भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल ऑयल कंपनी है। आईओसीएल अपने फ्यूल रिटेल आउटलेट्स, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशनशिप्स और लुब्रिकेंट रिटेलिंग के लिए फ्रैंचाइज़ी प्रदान करता है।
  28. HPCL: एचपीसीएल भारत की दूसरी स्टेट-ओव्हर्ड ऑयल एंड गैस कंपनी है। एचपीसीएल अपने फ्यूल रिटेल आउटलेट्स और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशनशिप्स के लिए फ्रैंचाइज़ी ऑप्पोर्ट्यूनिटी प्रदान करता है।
  29. BPCL: बीपीसीएल एक स्टेट-कंट्रोल्ड ऑयल एंड गैस कंपनी है, जो अपने फ्यूल रिटेल आउटलेट्स और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशनशिप्स के लिए फ्रैंचाइज़ी ऑप्पोर्ट्यूनिटी प्रदान करता है।
  30. NSIC: एनएसआईसी एक गवर्नमेंट एंटरप्राइज है, जो स्मॉल-स्केल इंडस्ट्रीज के विकास और समर्थन को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। एनएसआईसी विभिन्न स्मॉल-स्केल इंडस्ट्रियल वेंचर्स के लिए फ्रैंचाइज़ प्रदान करता है।
  31. FCI: एफसीआई भारत में फूड सिक्योरिटी का ध्यान रखने वाली गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन है। एफसीआई अपने फूड और ग्रेन स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स के लिए फ्रैंचाइज प्रदान करता है।
  32. KVIC: केवीआईसी एक स्टैच्यूटरी बॉडी है जो खादी (हैंडस्पन और हैंडवोवन कपड़े) और गाँव में इंडस्ट्रीज का विकास और विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। केवीआईसी विभिन्न खादी और गाँव उद्योगों के लिए फ्रैंचाइज प्रदान करता है।
  33. LIC: एलआईसी एक स्टेट-ओन्ड इन्शुरन्स और इन्वेस्टमेंट कंपनी है। एलआईसी अपने इन्शुरन्स प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए फ्रैंचाइज प्रदान करता है।
  34. NTPC: एनटीपीसी एक गवर्नमेंट-ओन्ड पावर जनरेशन कंपनी है। एनटीपीसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन और अन्य एनर्जी-रिलेटेड वेंचर्स के लिए फ्रैंचाइज प्रदान करता है।
  35. CWC: सीडब्ल्यूसी एक गवर्नमेंट एजेंसी है जो वेयरहाउसिंग सुविधाओं और लॉजिस्टिक सेवाओं प्रदान करना ज़िम्मेदार है। सीडब्ल्यूसी अपने वेयरहाउसिंग और स्टोरेज सुविधाओं के लिए फ्रैंचाइज़ प्रदान करता है।
  36. SPMCIL: एसपीएमसीआईएल एक गवर्नमेंट-ओव्हर्ड कॉर्पोरेशन है जो करेंसी नोट्स, कॉइन्स, स्टॅम्प और सिक्योरिटी डॉक्युमेंट प्रिंट करता है। एसपीएमसीआईएल करेंसी डिस्ट्रीब्यूशन और रिलेटेड सर्विसेज के लिए फ्रैंचाइजी प्रदान करता है।
  37. AAI: एएआई एक स्टॅचूटरी बॉडी है जो भारत में एयरपोर्ट्स के मॅनेजमेंट और डेवलपमेंट के ज़िम्मेदार है। एएआई वेरिअस एयरपोर्ट सर्विसेज, जैसे रिटेल आउटलेट्स, फूड और बेवरेज, और ग्राउंड हैंडलिंग के लिए फ्रैंचाइजी प्रदान करता है।
  38. CONCOR: कॉनकॉर एक गवर्नमेंट-रन लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो कंटेनराइज़्ड कार्गो मूवमेंट में स्पेशलाइज़ करती है। कॉनकॉर कंटेनर डिपो और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज के लिए फ्रैंचाइजी प्रदान करता है।
  39. NHAI: एनएचएआई भारत में नेशनल हाइवे के विकास, मेंटेनेंस और मॅनेजमेंट के ज़िम्मेदार है। एनएचएआई टोल कलेक्शन और रिलेटेड सर्विसेज ऑन हाइवे के लिए फ्रैंचाइजी प्रदान करता है।
  40. PGCIL: पीजीसीआईएल एक गवर्नमेंट-ओव्हर्ड इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में इंवोल्व है। पीजीसीआईएल ट्रांसमिशन लाइन ऑपरेशंस और मेंटेनेंस के लिए फ्रैंचाइजी प्रदान करता है।
  41. MTNL: एमटीएनएल एक स्टेट-ओव्न्ड टेलीकॉम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर है मेट्रोपोलिटन एरियाज ऑफ इंडिया में। एमटीएनएल अपने टेलीकॉम सर्विसेज, जैसे ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन, और मोबाइल के लिए फ्रैंचाइजी प्रदान करता है।
  42. NHPC: एनएचपीसी एक गवर्नमेंट-ओव्न्ड कंपनी है जो हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जनरेशन में इंवॉल्व्ड है। एनएचपीसी स्मॉल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट्स के लिए फ्रैंचाइजी प्रदान करता है।
  43. ONGC: ओएनजीसी एक गवर्नमेंट-ओव्न्ड ऑयल और गैस एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन कंपनी है। ओएनजीसी अपने पेट्रोलियम रिटेल आउटलेट्स और संबंधित सर्विसेज के लिए फ्रैंचाइजी प्रदान करता है।
  44. NHSRCL: एनएचएसआरसीएल भारत में हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट्स को इम्प्लीमेंट करने के ज़िम्मेदार है। एनएचएसआरसीएल वेरियस हाई-स्पीड रेल से जुड़ी सर्विसेज, जैसे रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, और ट्रांसपोर्टेशन के लिए फ्रैंचाइजी प्रदान करता है।
  45. NBCC: एनबीसीसी एक गवर्नमेंट-ओव्हर्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में इंवॉल्व है। एनबीसीसी कंस्ट्रक्शन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज के लिए फ्रैंचाइज़ प्रदान करता है।
  46. FSSAI: एफएसएआई एक रेगुलेटरी बॉडी है जो भारत में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड का ध्यान रखती है। एफएसएआई फूड टेस्टिंग लैबोरेटरीज़ और रिलेटेड सर्विसेज के लिए फ्रैंचाइज़ प्रदान करता है।
  47. IREDA: आईआरईडीए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को प्रोमोट करती है और रिन्यूएबल एनर्जी वेंचर्स के लिए फाइनेंशियल असिस्टेंस प्रदान करती है। आईआरईडीए रिन्यूएबल एनर्जी इंस्टॉलेशन और कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए फ्रैंचाइज प्रदान करता है।

तो दोस्तों ये थे सरकारी फ्रेंचाइजी की सूची। उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको वो जानकारी मिल चुकी है , जिसकी आप तलाश कर रहे हैं। अगर आप किसी और टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बेझिझक हमे कमेंट करके बताए। हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेगे।

Leave a Comment